आज के मुख्य समाचार

नीट परीक्षा रद्द करने और हुई गड़बड़ी के आरोपों की जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
Posted Date : 10-Jun-2024 11:01:11 am

नीट परीक्षा रद्द करने और हुई गड़बड़ी के आरोपों की जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

नईदिल्ली। नीट परीक्षा का रिजल्ट इस बार काफी विवादित रहा. एनटीए की ओर से जारी परिणाम के बाद स्टूडेंट्स, टीचर और शिक्षण संस्थान की ओर से उठ रहे सवाल के बाद एनटीए ने सफाई थी, लेकिन एनटीए की सफाई से स्टूडेंट्स बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हुए हैं. वहीं कई जगहों पर स्टूडेंट्स प्रोस्टेस्ट कर रहे हैं. इसी बीच एग्जाम के नतीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि रिजल्ट को रद्द घोषित कर दोबारा परीक्षा की मांग की गई है. नीट परीक्षा को लेकर ये याचिका तेलंगाना के अब्दुल्ला मोहम्मद फैज ने दाखिल की है.
साथ ही इस परीक्षा के बाद होने वाली कांउसलिंग को रोकने की भी मांग की गई है. नीट 2024 की परीक्षा में 23 लाख 33 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नीट परीक्षा पहले 14 जून को जारी किया जाना था लेकिन इसे 10 पहले ही बिना जानकारी के लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन जारी कर दिया गया. नीट परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. इस याचिका में एसआईटी की मांग और काउंसलिंग रोकने की मांगी की गई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर सुनवाई की जाएगी.
नीट एग्जाम में हुए गड़बड़ी को लेकर कई नेताओं ने रिएक्शन दिया था, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं ने भी इस पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. वहीं एनटीए ने भी मामले को देखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेस किया था, जिसमें एनटीए ने सभी सवालों का जवाब दिया था. लेकिन इन जबाव से न तो स्टूडेंट्स संतुष्ट हुए न तो टीचर. अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का इंतजार है. 
इस बार नीट यूजी रिजल्ट में 67 स्टूडेंट्स ने रैंक 1 हासिल किया था. इसके अलावा एक ही सेंटर की 6 7 स्टूडेंट्स को एक जैसै नंबर मिले. 

 

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखा विचित्र जानवर, सोशल मीडिया पर चर्चा
Posted Date : 10-Jun-2024 11:00:42 am

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिखा विचित्र जानवर, सोशल मीडिया पर चर्चा

नईदिल्ली। केंद्र में नई सरकार के गठन के लिए रविवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक विचित्र घटना सामने आई।सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शपथ मंच के पीछ एक जानवर दिखा है, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।कुछ लोग इसे तेंदुआ तो कुछ लोग राष्ट्रपति भवन की पालतू बिल्ली बता रहे हैं। हालांकि, जानवर देखने में बिल्ली जैसी लग रही है, लेकिन इसका आकार बड़ा है।
वीडियो में यह जानवर उस समय दिखा जब मध्य प्रदेश के बैतूल से भाजपा सांसद दुर्गादास उइके अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे। इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नमस्कार करने के लिए बढ़ते हैं।इस दौरान जानवर राष्ट्रपति भवन की सीढिय़ों के पास आराम से चलता दिख रहा है। उस समय मौके पर कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं।बता दें कि वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

 

द ट्रायल की अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव
Posted Date : 10-Jun-2024 10:59:44 am

द ट्रायल की अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

मुंबई। मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल की अभिनेत्री नूर मालाबिका ने आत्महत्या कर ली है।बताया जा रहा है कि नूर ने महाराष्ट्र के लोखंडवाला में स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।31 वर्षीय अभिनेत्री की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
पुलिस ने 6 जून को लोखंडवाला स्थित उनके फ्लैट से उनका शव बरामद किया. नूर ने बेडरूम के पंखे से लटककर खुदकुशी की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बारे में तब पता चला जब पड़ोसियों ने फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस को सूचना दी. जब ओशिवारा पुलिस ने नूर के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह सड़ी-गली अवस्था में पंखे से लटकी हुई पाई गईं।पुलिस को नूर के कमरे से उनकी दवाइयां, मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया।नूर के परिवार से उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसलिए पुलिस ने 9 जून को एक गैर सरकारी संगठन की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया। परिवार का कोई सदस्य मुंबई में नहीं है.
नूर असम की रहने वाली थीं। अभिनेत्री बनना उनका बचपन का सपना था, इसलिए वह मुंबई में रहने लगीं।नूर ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था, जिनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल जैसी फिल्में शामिल हैं।वह आखिरी बार काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ भी हुई।यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका ने की मुलाकात
Posted Date : 10-Jun-2024 10:59:13 am

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका ने की मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। सोनिया गांधी और शेख हसीना के बीच मुलाकात नई दिल्ली में हुई।
इस मुलाकात में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। कांग्रेस ने मुलाकात की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में सोमवार दोपहर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की है। कांग्रेस ने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की। मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने गर्मजोशी से शेख हसीना को गले लगाया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आई थीं। वह रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के नेता, अक्षय कुमार, शाहरुख, रजनीकांत जैसे फिल्म स्टार तो दूसरी और श्रमिक व सफाई कर्मचारी भी अतिथि थे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कई विदेशी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मौजूद थे। इनमें नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के प्रधानमंत्री व मालदीव के राष्ट्रपति शामिल थे। सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति, अहमद अफीफ व मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी यहां पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल रविवार को नरेंद्र मोदी व उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।

 

सुप्रीम कोर्ट ने आप को 10 अगस्त तक कार्यालय खाली करने का दिया आदेश
Posted Date : 10-Jun-2024 10:58:14 am

सुप्रीम कोर्ट ने आप को 10 अगस्त तक कार्यालय खाली करने का दिया आदेश

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को अंतिम अवसर देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ पार्टी को दिल्ली उच्च न्यायालय को आवंटित भूमि पर अतिक्रमण कर बने उसके ऑफिस को 10 अगस्त तक खाली करने का आदेश दिया।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली अवकाश पीठ ने आप की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया जिसमें शीर्ष अदालत द्वारा 4 मार्च को निर्धारित 15 जून की समयसीमा को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। पीठ में न्यायमूर्ति संदीप मेहता भी शामिल थे।
अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली राजनीतिक पार्टी को आदेश दिया कि वह एक सप्ताह के भीतर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के समक्ष एक अंडरटेकिंग दाखिल करे कि वह इस साल 10 अगस्त को या उससे पहले विचाराधीन परिसर को खाली कर कब्जा सौंप देगी।
उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इससे पहले राउज एवेन्यू में भूखंड के एक हिस्से पर अतिक्रमण करने के लिए आप को कड़ी फटकार लगाई थी। यह जमीन जिला न्यायपालिका की बुनियादी ढांचा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च न्यायालय को आवंटित की गई है।
सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने आम चुनावों के मद्देनजर परिसर खाली करने के लिए 15 जून की समयसीमा तय की थी और आप को वैकल्पिक कार्यालय स्थान प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के भूमि एवं विकास कार्यालय (एलएंडडीओ) से संपर्क करने को कहा था।
पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को निर्देश दिया था कि वह छह सप्ताह के भीतर आप के अस्थायी कार्यालय पर निर्णय ले।
आप ने तर्क दिया था कि एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उसे तब तक अस्थायी कार्यालय स्थान प्राप्त करने का अधिकार है, जब तक कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए स्थायी भूमि आवंटित नहीं हो जाती।

18 जून से शुरू हो सकता है लोकसभा का सत्र, 20 जून को स्पीकर का चुनाव संभव
Posted Date : 10-Jun-2024 10:57:38 am

18 जून से शुरू हो सकता है लोकसभा का सत्र, 20 जून को स्पीकर का चुनाव संभव

नईदिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए 543 नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए 18 जून से लोकसभा का सत्र शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि सत्र के पहले दो दिनों के दौरान यानी 18 और 19 जून को नवनिर्वाचित सांसदों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जा सकती है।
सांसदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सदन को नए अध्यक्ष का भी चयन करना पड़ेगा। स्थापित राजनीतिक परंपरा के अनुसार, सरकार की तरफ से लोकसभा के अध्यक्ष के पद के लिए सांसदों में से ही एक सांसद का नाम प्रस्तावित किया जाएगा।
अगर विपक्ष, सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष के चयन के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो फिर चुनाव की नौबत नहीं आएगी। अगर विपक्ष अपनी तरफ से भी उम्मीदवार खड़ा करता है तो फिर 20 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदन में वोटिंग हो सकती है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 जून को दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकती हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए केंद्र की मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे को सदन और सांसदों के सामने पेश करेगी। सत्र की तारीखों को लेकर अभी औपचारिक घोषणा होनी है।
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को सुबह कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। उनके साथ ही 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 30 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री, 5 ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली।