आज के मुख्य समाचार

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र सीएम के रूप में ली शपथ, भावुक होकर पीएम मोदी को गले लगाया
Posted Date : 12-Jun-2024 10:48:31 pm

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र सीएम के रूप में ली शपथ, भावुक होकर पीएम मोदी को गले लगाया

विजयवाड़ा। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भावुक हो गए। लाखों लोगों और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया।
दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 वर्षीय नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया।
नायडू इस दौरान काफी भावुक दिखाई दिए, जब उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाया। फिर वो अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के बगल में अपनी कुर्सी पर वापस आकर बैठ गए।
2021 में नायडू ने अपनी पत्नी का वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा कथित रूप से अपमान किए जाने के बाद विधानसभा से वॉकआउट किया था और तभी उन्होंने कसम खाई थी कि वो एक दिन फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जन सेना नेता पवन कल्याण अपने बड़े भाई मेगास्टार चिरंजीवी के पास गए और उनके पैर छुए। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने मंत्री पद की शपथ ली। टीडीपी महासचिव लोकेश ने अपने पिता, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल का आशीर्वाद लिया।
विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित समारोह में एनडीए के कुल 24 मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्रियों में जन सेना के तीन और भाजपा का एक मंत्री है।
इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा, नितिन गडकरी, राम मोहन नायडू, पेम्मासनी चंद्रशेखर, चिराग पासवान, किशन रेड्डी, रामदास आठवले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी मौजूद थे।
मंच पर सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, लोकप्रिय अभिनेता और टीडीपी विधायक एन. बालकृष्ण भी मौजूद थे।

 

मोहन चरण माझी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद
Posted Date : 12-Jun-2024 10:48:16 pm

मोहन चरण माझी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद

भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ग्रहण की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है. इसके साथ ही 24 साल बाद राज्य में कोई नया मुख्यमंत्री आने वाला है. इससे पहले आंध्र प्रदेश में  टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी राज्य के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी शपथ ली है.
मोहन चरण माझी के साथ ओडिशा के मनोनीत उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा के साथ अन्य नेताओं ने भी शपथ ली. माझी के शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत कई केंद्रीय नेता भी मौजूद रहे. ओडिशा शपथ ग्रहण समारोह में सुरेश पुजारी, रबिनारायण नाइक, नित्यानंद गोंड और कृष्ण चंद्र पात्रा ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ कुछ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ लेने वाले विधायकों में मुकेश महिलांग, बिभूति जेना, पृथ्वी राज हरिश्चंदन, कृष्ण चंद महापात्रा, सूर्यबंसी सूरज, नित्यानंद गोंड, संपद स्वाई और प्रवी नायक आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने 147 विधानसभा सीटों में 78 सीटें जीती हैं. हालांकि पहले मुख्यमत्री पद के लिए धर्मेंद्र प्रधान का नाम आगे चल रहा था. धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से सांसद चुने गए हैं, जिनकों केंद्र में शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

बालू से भरा ट्रक पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
Posted Date : 12-Jun-2024 10:48:03 pm

बालू से भरा ट्रक पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बालू से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा मंगलवार देर रात हुआ। ट्रक पलटने के बाद सडक़ किनारे रह रहा पूरा परिवार बालू के नीचे दब गया।
जब तक बालू और ट्रक को हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी थी।
हरदोई के जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने बताया कि ट्रक गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई जा रहा था। बालू ज्यादा होने के चलते ट्रक मोड़ पर पलट गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक बच्ची को छोडक़र सभी की मौत हो चुकी थी।
जिलाधिकारी ने बताया, मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है। नवासी बिट्टू (4) घायल हो गई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

 

जम्मू में दो मुठभेड़ों में एक आतंकवादी ढेर, सीआरपीएफ जवान शहीद, छह घायल
Posted Date : 12-Jun-2024 10:47:45 pm

जम्मू में दो मुठभेड़ों में एक आतंकवादी ढेर, सीआरपीएफ जवान शहीद, छह घायल

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में 24 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ हुई, जिनमें एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सेडा सोहल गांव में आतंकवादियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया, मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 121 बटालियन के कांस्टेबल कबीर दास शहीद हो गए। वह कल सेडा सोहल गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के दौरान आज अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
दूसरे आतंकी की तलाश के लिए सेडा सोहल गांव में तलाशी अभियान जारी है। आतंकी कल गांव में घुसे थे और ग्रामीणों से पानी तथा गाड़ी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी की और आतंकियों पर लगातार गोलीबारी की। कल एक आतंकी मारा गया और दूसरे की तलाश की जा रही है। गांव में आतंकियों की गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया।’’
एक अन्य मुठभेड़ में आतंकवादियों ने बुधवार तडक़े करीब 1.45 बजे डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त नाका (चेकपोस्ट) पर गोलीबारी की।
आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में सेना के पांच जवान और पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकवादियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है और अब वहां तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले जम्मू संभाग के रियासी में रविवार को आतंकवादियों ने एक बस पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।

 

कठुआ में दूसरा आतंकी भी ढेर, बैग से मिली चपाती चॉकलेट और चौंकाने वाली चीजें
Posted Date : 12-Jun-2024 10:47:30 pm

कठुआ में दूसरा आतंकी भी ढेर, बैग से मिली चपाती चॉकलेट और चौंकाने वाली चीजें

0-सेना को बड़ी कामायबी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. सुबह यहां पर गोलीबारी में एक आंतकी को मौत के घाट उतारा गया है था, हालांकि इसके बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी था. दोपहर तक सेना के जवानों को एक और सफलता मिली. मुठभेड़ में दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया गया. बता दें कि कठुआ जिले के एक गांव में सुबह हुए आतंकी हमले के बाद से ही सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी और लुका-छिपी चल रही थी. जंगलों में आतंकी छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें घेरने की पुख्ता तैयारी कर ली. खास बात यह है कि मारे गए आतंकियों के बैग से चौंकाने वाली चीजें सामने आ रही हैं. 
आतंकियों के बैग से दहशत फैलाने के सामानों को बरामद किया गया है. यही नहीं कुछ चौंकाने वाली चीजें भी हैं जो बताता है कि आतंकी लंबे वक्त यहां रहने का प्लान बनाकर आए थे. मारे गए आतंकी के बैग से पाकिस्तान की चॉकलेट, चपातियां और चना जैसे खाने की चीजें मिली हैं. ये बताती हैं कि उनकी आगे तक रुकने की तैयारी थी. 
आतंकी के बैग से मिले दहशत के सामान की बात करें तो इसमें तीन ग्रेनेड, कारतूस, ए4 बैटरी के दो पैक जिससे धमाका करने में मदद मिलती है. एक हैंडसेट एंटिना और कई राउंड गोलियां मिली हैं. बैग में  एक लाख रुपए नकद भी मिला है जो इनके सामान खरीदने में मदद कर सकता था. इसके साथ ही  पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, चना और कुछ चपातियां भी मिलीं. इसके अलावा पाकिस्तान में ही बनी दवाइयां और कुछ इंजेक्शन भी इनके बैग से मिले हैं. 
बता दें कि बीते कुछ समय से आतंकी जम्मू को अपना निशाना बना रहे हैं. बीते तीन दिन में ही तीन आतंकी हमले हो चुके हैं. पहला रियासी फिर कठुआ और तीसरा डोडा में हुआ. इन हमलों में जहां अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं वहीं पांच जवान समेत 6 घायल भी हुए हैं. एक जवान के शहीद होने की भी खबरें हैं.

 

पश्चिम बंगाल में 4 वर्षीय बच्चे को हुआ बर्ड फ्लू, डब्ल्यूएचओ ने पुष्टि की
Posted Date : 12-Jun-2024 10:46:53 pm

पश्चिम बंगाल में 4 वर्षीय बच्चे को हुआ बर्ड फ्लू, डब्ल्यूएचओ ने पुष्टि की

कोलकाता। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पश्चिम बंगाल में 4 वर्षीय बच्चे में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि की है। भारत में किसी इंसान में बर्ड फ्लू संक्रमण का यह दूसरा मामला है।डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, फरवरी में बच्चा बर्ड फ्लू से एच9एन2 वायरस की चपेट में आया था। उसे सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार और पेट में ऐंठन की शिकायत थी।इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल के बाल चिकित्सा गहन इकाई में भर्ती कराया गया था।
बच्चे का 3 महीने तक लंबा इलाज चला, जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के परिवार के अन्य लोगों की भी जांच की गई, लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखे।स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा घर के पास पोल्ट्री फॉर्म के संपर्क में था, जिसकी वजह से उसे बीमारी हुई। डब्ल्यूएचओ के पास बच्चे के इलाज और टीकाकरण का विवरण उपलब्ध नहीं है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
डब्ल्यूएचओ ने पश्चिम बंगाल के मामले को भारत में बर्ड फ्लू का दूसरा मामला बताया है। पहला मामला 2019 में सामने आया था। हाल में अमेरिका में भी बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण का दूसरा मामला मिला था।पिछले दिनों मेक्सिको में बर्ड फ्लू से एक इंसान की मौत हो गई थी, जिसे दुनिया में वायरस से पहली मौत बताई गई थी।बता दें, स्वास्थ्य विशेषज्ञ बर्ड फ्लू को हल्का संक्रमण मानते हैं, जो अभी तक इंसानों से दूर था।