आज के मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच किए जारी
Posted Date : 13-Jun-2024 10:50:12 pm

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच किए जारी

जम्मू। डोडा जिले में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। साथ ही इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम का ऐलान भी किया है।
पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में ठोस जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये (प्रत्येक पर पांच लाख रुपये) का इनाम देने की भी घोषणा की।
बुधवार को करीब 1.45 बजे आतंकवादियों ने डोडा जिले के भद्रवाह इलाके के चत्तरगल्ला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग कर दी।
एक अन्य घटना में, आतंकवादियों ने गंडोह इलाके में एक तलाशी दल पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। माना जा रहा है कि ये आतंकी भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में छिपे हो सकते है।
प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया गया है। पुलिस ने लोगों से इन आतंकवादियों की मौजूदगी और गतिविधियों के बारे में सूचना देने की अपील की है।
इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को रियासी जिले में यात्री बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया था और उसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि जम्मू के रियासी में रविवार 9 जून को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था। यह बस शिवखोड़ी से वापस आ रही थी। गोलीबारी के चलते बस सडक़ से उतरकर गहरी खाई में गिर गई।

 

राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला
Posted Date : 13-Jun-2024 10:49:35 pm

राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला

0-बताया- सुरक्षा के अलावा अर्थव्यवस्था में कैसे देंगे योगदान
नईदिल्ली। देश की 18वीं संसद के गठन के बाद राजनाथ सिंह ने एक बार फिर रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल ली है। गुरुवार के दिन दिल्ली में उन्होंने अपना कार्यभार संभाला। उन्हें लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी दी गई है। 2014 में गृहमंत्री की जिम्मेदारी उठाने वाले राजनाथ सिंह 2019 से रक्षा मंत्रालय संभाल रहे हैं। लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्रालय मिलने पर उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में उनका लक्ष्य देश को सुरक्षित रखने के अलावा आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाना होगा। इस तरह से वह देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देने का लक्ष्य बना चुके हैं।
दूसरी बार रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा पीएम मोदी ने एक बार फिर मुझे रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। हमारी प्राथमिकताएं पहले की तरह ही रहेंगी। देश की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रहेगा। हम एक मजबूत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं। रक्षा विनिर्माण में हम आत्म निर्भर होना चाहते हैं। हम 21,000 करोड़ से ज्यादा हथियार-सुरक्षा उपकरण का निर्यात कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में इस आंकड़े को 50,000 करोड़ तक ले जाना है। हमें अपनी तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना पर गर्व है।
राजनाथ सिंह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान ने भी शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है। मामला कोर्ट में है और जांच हो रही है। मैं सभी बच्चों और उनके अभिवावकों को निश्चिंत करना चाहूंगा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। हम लोग कोर्ट के आदेश को स्वीकार करेंगे। धर्मेंद्र प्रधान के साथ राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को भी शित्रा मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, जयंत चौधरी का काम धर्मेंद्र प्रधान की मदद करना होगा।

 

अपने घर पर मृत पाए गए साउथ अभिनेता प्रदीप के विजयन, जांच में जुटी पुलिस
Posted Date : 13-Jun-2024 10:48:31 pm

अपने घर पर मृत पाए गए साउथ अभिनेता प्रदीप के विजयन, जांच में जुटी पुलिस

पलवक्कम। साउथ अभिनेता प्रदीप के विजयन 12 जून को अपने पलवक्कम स्थित घर में मृत पाए गए थे। अभिनेता के दोस्त पिछले दो दिनों से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, जब उनका फोन नहीं उठा तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें मृत पाया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप ने हाल ही में सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की शिकायत की थी। दो दिन तक कई बार फोन करने के बाद भी प्रदीप की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उनका एक दोस्त उन्हें देखने गया। जब कई बार खटखटाने के बाद भी अभिनेता ने दरवाजा नहीं खोला तो दोस्त ने पुलिस से संपर्क किया गया।
नीलंकरई पुलिस और दमकल विभाग ने घर में घुसकर प्रदीप को मृत पाया, उनके सिर पर चोट के निशान थे। अभिनेता के शव को रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। माना जा रहा है कि प्रदीप की मौत दो दिन पहले सिर में चोट लगने और दिल का दौरा पडऩे से हुई है। हालांकि, नीलंकरई पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गायिका और अभिनेत्री सौंदर्या बाला नंदकुमार ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ दुखद समाचार की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ठीक है, यह एक चौंकाने वाली बात है। एक भाई के रूप में उनसे बहुत प्यार करती थी। नहीं, हम कभी भी हर रोज बात नहीं करते थे, लेकिन जब भी कभी-कभार हम बात करते थे तो स्नेह बहुत बरकरार रहता था। आपको बहुत याद किया जाएगा प्रदीप के विजयन अन्ना। आपकी आत्मा को शांति मिले।
प्रदीप, जिन्हें प्यार से पप्पू कहा जाता था। उन्होंने 2013 में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने जननी-स्टारर थीगिडी और हे सिनामिका सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार एस कथिरेसन की फिल्म रुद्रन में राघव लॉरेंस के साथ देखा गया था। प्रदीप विजय सेतुपति की महाराजा में भी सहायक भूमिका निभा रहे थे, जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश
Posted Date : 13-Jun-2024 10:47:44 pm

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश

मुंबई। शिल्पा शेट्टी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खयों में रहती हैं। पिछले कुछ समय में कई विवादों से भी उनका नाम जुड़ा है। अब उन्हें लेकर एक नई खबर सामने आ रही है।दरअसल, अभिनेत्री और उनके पति राज कुंद्रा पर एक सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके चलते अब कोर्ट ने दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।हालांकि, इस मामले में अभी शिल्पा या राज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कोर्ट में दायर धोखाधड़ी के मामले में प्रथम दृष्ट्या संज्ञेय अपराध बनता है। कोर्ट ने मामले में कहा है कि शिल्पा और उनके पति राज के खिलाफ एक सर्राफा व्यापारी द्वारा कोर्ट में दायर धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिक रूप से देखकर लगता है कि यह मामला सही है।कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपियों द्वारा कोई संज्ञेय अपराध किया गया है तो पुलिस दोनों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई कर सकती है।
इस पूरे मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट के जज एनपी मेहता ने सर्राफा व्यापारी पृथ्वीराज सरेमल कोठारी की शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए बीकेसी को निर्देश दिया है।कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपियों द्वारा ऐसा कोई भी गंभीर अपराध किया गया है तो पुलिस उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर सकती है।
सर्राफा कारोबारी कोठारी ने बताया था कि शिल्पा-राज ने 2014 में एक स्कीम शुरू की थी, जिसके तहत निवेश करने वाले को आवेदन करते समय रियायती दर पर सोना दिया जाना था और उसे मैच्योरिटी तारीख पर तय मात्रा में सोना उपलब्ध कराने की बात कही गई थी।दलील में कहा गया कि दंपत्ति और कंपनी के निदेशकों ने छल और धोखाधड़ी के इरादे से कारोबारी द्वारा निवेश की गई केवल मूल राशि वापस करने का फैसला किया है।
शिल्पा और राज पर भरोसा करके सर्राफा व्यापारी कोठारी ने स्कीम में 90 लाख रुपये निवेश किए थे, जिसके बाद 5 साल पूरे होने पर उन्हें 5,000 ग्राम 24 कैरेट सोना देने का वादा भी किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।उन्होंने बताया था कि बाजार में कीमत कुछ भी हो, उनको सोना दिया जाएगा, लेकिन जब 5 साल पूरे होने पर शिल्पा और राज अपना वादा नहीं पूरा कर पाए, तब कारोबारी ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, दोनों सदनों में पीएम मोदी का भी होगा संबोधन
Posted Date : 12-Jun-2024 10:49:54 pm

24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, दोनों सदनों में पीएम मोदी का भी होगा संबोधन

नई दिल्ली । लोकसभा के नए चुने गए सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा। दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी।
सत्र के दौरान, जहां लोकसभा में अपने सांसदों की संख्या बढऩे से उत्साहित विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश करते नजर आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे को संसद के जरिए देश की जनता के सामने रखने के साथ-साथ विरोधी दलों पर भी तीखा हमला बोलते नजर आएंगे।
सत्र के दौरान लोकसभा अपने स्पीकर का चुनाव भी करेगी। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में अलग-अलग चर्चा भी होगी।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब भी देंगे।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद सत्र की तारीखों की घोषणा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया, नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/पुष्टि, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक बुलाया जा रहा है। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा।
आपको बता दें कि 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने के पहले दो दिन यानी 24 और 25 जून को लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद संसद सदस्यता की शपथ लेंगे। सांसदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संपन्न हो जाने के बाद सदन को नए अध्यक्ष का भी चयन करना पड़ेगा।
स्थापित परंपरा के अनुसार, सरकार की तरफ से लोकसभा के अध्यक्ष के पद के लिए सांसदों में से ही एक सांसद का नाम प्रस्तावित किया जाएगा। अगर विपक्ष, सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष के चयन के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो फिर चुनाव की नौबत नहीं आएगी। लेकिन अगर विपक्ष अपनी तरफ से भी उम्मीदवार खड़ा करता है तो फिर 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदन में वोटिंग हो सकती है।
दोनों ही सूरतों में लोकसभा के नए अध्यक्ष 26 जून को अपना कार्यभार संभाल लेंगे। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर सकती हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे को जनता के सामने रखेगी।
परंपरा के मुताबिक, नई सरकार के गठन होने के कारण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के मंत्रियों का परिचय भी सदन से करवाएंगे। सत्र के बाकी बचे हुए दिनों के दौरान, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अपनी-अपनी बात रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग हुई इस चर्चा का जवाब देंगे।

 

नीट-यूजी 2024: दिल्ली हाईकोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया
Posted Date : 12-Jun-2024 10:49:32 pm

नीट-यूजी 2024: दिल्ली हाईकोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को चार नई याचिकाओं पर नोटिस जारी किए। याचिकाओं में ग्रेस मार्क्स दिए जाने को चुनौती दी गई है और 5 मई को आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाया गया है।
वेकेशन बेंच की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने याचिकाओं पर नोटिस जारी कर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जवाब मांगा है।
स्टूडेंट्स आदर्श राज गुप्ता, केया आजाद, मोहम्मद फ्लोरेज और अनावद्या वी. की ओर से दायर याचिकाओं पर सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया, परीक्षा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट समेत विभिन्न अदालतों में कई रिट याचिकाएं दायर की गई हैं।
तुषार मेहता ने कहा कि इन याचिकाओं में उठाए गए मुद्दे तीन श्रेणियों में आते हैं। पेपर लीक होने, प्रश्नों में विसंगति और ग्रेस मार्क आदि हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एनटीए सुनवाई के लिए सभी संबंधित याचिकाओं को एकत्रित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की प्रक्रिया में है।
इस बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने नई याचिकाओं पर नोटिस जारी किए और उन्हें रोस्टर बेंच के सामने 5 जुलाई को सुनवाई के लिए निर्धारित किया।
इस हफ्ते की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के कारण नीट (यूजी) परीक्षा रद्द करने की मांग वाली एक अलग याचिका पर भी नोटिस जारी किया था, जिसकी सुनवाई 8 जुलाई को निर्धारित की गई है।
पिछले हफ्ते 17 साल के एक युवक ने नीट (यूजी) 2024 परीक्षा में कथित विसंगतियों को लेकर एनटीए को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था।
स्टूडेंट की ओर से उसकी मां द्वारा दायर याचिका में आयोजित परीक्षा की आंसर की की सत्यता को चुनौती दी गई है।
यह मुद्दा टेस्ट बुकलेट कोड आर5 के प्रश्न संख्या 29 के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां 3 जून को जारी अंतिम आंसर की में कथित तौर पर दो सही उत्तर सूचीबद्ध किए गए थे।
यह परीक्षा पुस्तिका में दिए गए निर्देशों के विपरीत है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सेक्शन ए में प्रत्येक मल्टीपल च्वाइस प्रश्न के लिए केवल एक ही विकल्प सही हो सकता है।
याचिका में कहा गया है कि एनटीए ने 30 मई को प्रोविजनल आंसर की प्रकाशित की थी और छात्रों को 31 मई तक आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था।
विवादित प्रश्न के लिए क्रमांक 4 को सही माना गया। इस विसंगति का परीक्षार्थियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। इसके बावजूद, फाइनल आंसर की में विवादित प्रश्न के लिए विकल्प 2 और 4 दोनों को सही माना गया।
याचिकाकर्ता का तर्क है कि एनटीए द्वारा दो विकल्पों में से किसी एक को चुनने वाले छात्रों को अंक देने का निर्णय उन लोगों को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाता है जिन्होंने सही उत्तरों में से किसी एक का अनुमान लगाया या अनजाने में उसे मार्क कर दिया।
याचिका में दावा किया गया है कि यह उन उम्मीदवारों के साथ भेदभाव करता है जिन्होंने निर्देशों का पालन किया और अस्पष्टता के कारण उत्तर को मार्क करने से परहेज किया।