आज के मुख्य समाचार

हाईटेक सेक्स रैकेट पकड़ाया, कोलकाता-मुंबई से बुलाई जा रहीं कालगर्ल
Posted Date : 11-Jun-2018 9:04:28 am

हाईटेक सेक्स रैकेट पकड़ाया, कोलकाता-मुंबई से बुलाई जा रहीं कालगर्ल

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। ये हाईटेक रैकेट मोबाइल और व्हाट्सएप से संचालित होता था। मोबाइल पर फोटो देखकर लड़कियां पसंद की जातीज्.व्हाट्सएप पर ही कीमत और जगह तय होती और फिर ये पूरा जिस्मफरोशी का रैकेट संचालित होता। रायपुर पुलिस ने बोरियाकला इलाके से सेक्स रैकेट में शामिल 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लड़कियां कोलकाता से आयी हुई है। बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ये देहव्यापार का काम हो रहा था।
पुलिस को इस जिस्मफरोशी के गिरोह से पुछताछ में कई चौकाने वाले भी खुलासे हुए है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ये लड़कियां पिछले करीब एक महीने से बोरियाकला इलाके में सक्रिय थी। इन लड़कियों की बुकिंग ज्यादातर बाहर के लिए ही किया जाता था। ज्यादातर ये लड़कियां फार्म हाउस और आउटिंग के एरिया में जाती थी, जिसके एवज में ये हजारों से रुपये वसूला करती थी। लड़कियां इसके एवज में ग्राहक से एक वक्त का 4 से 5 हजार रुपये वसूलती थी। इन लड़कियों के ग्राहक में ज्यादातर वो लोग शामिल थे, जो दो दिन का वीकंड मनाते हैं या फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी मनाने में बाहर आउटिंग पर जाते हैं वो ज्यादातर इन लड़कियों को लेकर जाया करते थे।
एडिश्नल एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद स्थानीय एक युवक को प्वाइंटर बनाकर भेजा गया था। 2 हजार रुपये देकर भेजे गये उस प्वाइंटर से लड़कियों ने प्री बुकिंग कर ली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उस रैकेट को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और लड़कियों को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस टीम में आईपीएस प्रो.त्रिलोक बंसल, प्रधान आरक्षक सुभान खान एवं हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही की गयी थी। जहां 01 महिला दलाल एवं 04 लड़कियों को गिरफ्तार कर 8 मोबाईल फोन,61000 रूपये के साथ-साथ हिसाब किताब की डायरी एवं अन्य आपत्ति जनक सामग्री जप्त कर थाना मुजगहन में पीटा एक्ट की धारा 3,4,5 के तहत कार्यवाही की गयी है ।

5.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपी असम की जमीन
Posted Date : 11-Jun-2018 9:00:45 am

5.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपी असम की जमीन

असम में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए।  बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। खबरों के अनुसार, सूबे की राजधानी गुवाहाटी में लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस सूचा की पुष्टि कर दी।अधिकारियों ने यहां बताया कि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। शिलांग स्थित क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्यम तीव्रता के भूकंप का केंद्र नागांव जिले के धींग से 22 किमी दूर था।

इससे पहले 9 मई को राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा के पांच राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कजाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में था। इस दिन भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई थी। हालांकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

आज सुबह जापान के तट के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
Posted Date : 11-Jun-2018 8:58:32 am

आज सुबह जापान के तट के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

 जापान के दक्षिणी तट के नजदीक अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पायलट विमान में से निकलने में कामयाब रहा और जापानी बलों ने उसे बचा लिया।
रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है ।क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अमेरिकी विमान नाह के नजदीक आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नाह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप की क्षेत्रीय राजधानी है।

बिहार में नीतीश सरकार शराब सूंघकर जगह बताने वाले कुत्ते मंगाएगी
Posted Date : 10-Jun-2018 5:11:26 pm

बिहार में नीतीश सरकार शराब सूंघकर जगह बताने वाले कुत्ते मंगाएगी

पटना. बिहार में शराब का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की तेलंगाना से 20 विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते को लाने की योजना है जो सूंघ कर शराब का पता लगायेंगे. बिहार के अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) के अपर पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि तेलंगाना के एकीकृत खुफिया प्रशिक्षण अकादमी (आईआईटीए) में 20 ऐसे पिल्लों को प्रशिक्षित करवाकर बिहार लाया जाएगा जो शराब के अवैध भंडारण को सूंघकर पता लगा लेंगे. उन्होंने कहा कि विस्फटकों को सूंघकर उनकी पहचान किए जाने के तर्ज पर शराब के भंडारण को सूंघकर पता लगा सकने वाले कुत्ते तैयार किए जाने के लिए सेना के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों से भी संपर्क साधा गया, पर ऐसे कुत्ते उपलब्ध नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि शराब की गंध को सूंघकर पहचान कर पाने वाले ऐसे 20 प्रशिक्षित कुत्तों को​ बिहार के चारों पुलिस जोन पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में वितरित किया जाएगा. विनय ने बताया कि अगर यह शुरूआती परियोजना सफल होती है तो तेलंगाना से और भी ऐसे कुत्ते मंगाये जायेंगे. नीतीश कुमार अब शराबबंदी के बाद तंबाकू खैनी पर भी प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने इसके लिए एक प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया है.
ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाई 2 महिलाएं
Posted Date : 10-Jun-2018 5:06:37 pm

ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाई 2 महिलाएं

रायपुर। पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ अलग-अलग स्थानों से 2 महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं के पास से ब्राउन शुगर के सैकड़ों पैकट जब्त किए है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस के मुताबिक एक महिला रायपुर के नेहरूनगर से और दूसरी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीम लाखों में आंकी गई है। खबर यह भी है कि आरोपियों के पास से 27 हजार रुपए नगदी भी जब्त किया गया है। फिलहाल पकड़ी गई महिलाओं के संबंध में विस्तृत खबर नहीं मिल पाई है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए !
Posted Date : 10-Jun-2018 3:34:47 am

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए !

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.