आज के मुख्य समाचार

जिला स्तरीय वित्तीय समावेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Posted Date : 22-Jun-2018 3:27:43 pm

जिला स्तरीय वित्तीय समावेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़. जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा आज कलेक्ट्रेट सृजन सभाकक्ष में बैंकर्स के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत जिला स्तरीय वित्तीय समावेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, जनपद सीईओ, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण, एनएआएलएम समन्वयक एपीओ श्री विरेन्द्र सिंह राय, बैंक मित्र आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन डीएवाय, एनआरएलएम के प्रमुख श्री डी.डी.मिश्रा के द्वारा डीएवाय एनआरएलएम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें इसके ऐतिहासिक पृष्टभूमि कार्यशाला के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूह और उनके फेडरेशन, स्व-सहायता समूह हेतु बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। बैंकों के माध्यम से एसएचजी और उनके फेडरेशन के बचत खाते खोले जाने की प्रक्रिया उनके खाते में लेनदेन की प्रक्रिया, समूहों के अपने आंतरिक व्यवहार और सामाजिक आर्थिक समूह वित्तीय सहायता, रिवाल्विंग फंड सामुदायिक निवेश, ब्याज, ऋण राशि, नगदी ऋण सीमा, सीसीएल, मीयादी ऋण, ऋण का उद्देश्य, क्रेडिट लक्ष्य प्लानिंग, क्रेडिट उपरांत फालोअप, योजना की निगरानी, समुदाय आधारित वसूली तंत्र, सर्वव्यापी सामाजिक जागरण, गरीबों की सहभागिता, जनसंस्थाओं को बढ़ावा देना और उन्हें सुदृढ़ करना, कौशल निर्माण पर बल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
कार्यशाला में बैंक के नियमों और व्यवहारिक तौर पर आने वाली समस्याओं पर खुली चर्चा की गई। जिमसें सभी बैंकर्स कृषि विस्तार अधिकारी, बैंक मित्र आदि सभी ने अपने-अपने विचार रखें।  इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम श्री उपेन्द्र वासनिक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस.के.शर्मा, लीड बैंक अधिकारी श्री एक्का, सभी बैंकर्स के प्रबंधक आदि उपस्थित थे। 
रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Posted Date : 20-Jun-2018 11:20:24 pm

रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेलवे स्टेशन के शौचालय में भारतीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. बीडीन्यूज24 के मुताबिक, रुखसाना अख्तर (30) और नवजात बच्चे को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कमलपुर रेलवे स्टेशन के प्रभारी अधिकारी यासीन फारूक ने कहा कि जन्म देने के बाद सोमवार रात को महिला और बच्चे को पहले मुगदा अस्पताल ले जाया गया था. घटना इसी रेलवे स्टेशन की है. रुखसाना के पति अब्दुल भारत में फर्नीचर के व्यापारी थे. अब्दुल बांग्लादेशी नागरिक हैं.

दाती मदन महाराज पैसों की खातिर मुझे फंसाया गया
Posted Date : 20-Jun-2018 11:19:11 pm

दाती मदन महाराज पैसों की खातिर मुझे फंसाया गया

 अपनी ही शिष्या के बलात्कार के आरोप में फंसे सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और शनि उपासक दाती मदन महाराज ने 20 जून को दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की। दाती ने कहा कि 19 जून को दिल्ली पुलिस ने मुझ से कोई सात घंटे तक पूछताछ की और सभी सवालों के जवाब ईमानदारी के साथ दिए। अब यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी साबित करें।
मुझे पैसों की खातिर नवीन जैन और उसके साथियों ने बालात्कार के आरोप में फंसाया है। गत 5 मई को ही मुझे जैन ने बर्बाद करने की धमकी दी थी। जब मैंने पैसा नहीं दिया तो मुझ पर मेरी ही शिष्या से रेप का आरोप लगवा दिया। जबकि मैंने इसी शिष्या को दस वर्ष तक अपने राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में पढ़ाया है। मैं तो नारी का सम्मान करता हंू। बालात्कार जैसा घिनौना कृत्य कैसे कर सकता हंू। मैं राष्ट्र का दास हंूं।
मुझे इसी राष्ट्र ने मान सम्मान दिया है। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि मेरा ट्रस्ट बालिका शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे न्यायपालिका और पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं कहीं भी भाग कर नहीं जा रहा। मैं पुलिस की हर जांच से गुजरने को तैयार हंू। 19 जून को भी सात घंटे की पूछताछ की वीडियो ग्राफी करवाई गई है। मैं चाहता हंू कि भविष्य में भी राष्ट्र को अपनी सेवाएं देता रहंू।मेरे दिल्ली स्थित शनि धाम से लाखों लोगों का फायदा हुआ है। लोगों में शनि देवता (ग्रह) को लेकर जो भय और भ्रांति थी उसे मैंने काफी हद तक दूर किया है। मैं तो शनि महाराज का उपासक हंू। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने 21 जून को दोबारा से पूछताछ के लिए दाती महाराज को बुलाया है। दाती पर गिरफ्तारी का तलवार इसलिए भी लटक रही है कि पीड़िता ने धारा 164 में मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान भी दर्ज करवा दिए हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में दाती और उसके दो साथियों ने किन किन स्थानों पर बालात्कार किया।

केजरीवाल की तबियत बिगड़ी,बेंगलुरु के नेचरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए जाएंगे केजरीवाल
Posted Date : 20-Jun-2018 11:17:45 pm

केजरीवाल की तबियत बिगड़ी,बेंगलुरु के नेचरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए जाएंगे केजरीवाल

 नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार से बेंगलुरु के नेचरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए जाएंगे. केजरीवाल की ब्लड शुगर 400 तक पहुंच गई है. इसकी वजह से बुधवार को उनकी तबियत नासाज़ रही.

अरविंद केजरीवाल दस दिन की प्राकृतिक चिकित्सा के लिए गुरुवार को बेंगलुरु रवाना हो सकते हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक उप राज्यपाल के कार्यालय पर नौ दिन के धरने के बाद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं रह रही है. प्रदर्शन के दौरान उनके शर्करा का स्तर बढ़ गया था और उन पर इंसुलिन लेने का भी कोई असर नहीं हो रहा है. अधिकारियों ने बताया, ‘‘शर्करा के स्तर पर नियंत्रण के लिए उनके दस दिन के लिए बेंगलुरु रवाना होने की संभावना है.’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खांसी की समस्या के लिए पहले भी बेंगलुरु में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार करा चुके हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि शर्करा के स्तर के कारण केजरीवाल को दिक्कत हो रही है. हालांकि केजरीवाल के बेंगलुरु जाने से आईएएस अधिकारियों के साथ उनकी बैठकों में विलंब हो सकता है.

साक्षी धौनी को चाहिए बंदूक, कहा- घर में अकेले रहती हूं, जान को खतरा रहता है
Posted Date : 20-Jun-2018 6:48:17 am

साक्षी धौनी को चाहिए बंदूक, कहा- घर में अकेले रहती हूं, जान को खतरा रहता है

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने आर्म्स लाइसेंस की मांग की है। साक्षी ने कहा कि वो ज्यादातर समय घर में अकेली होती हैं और ऐसे में उनकी जान को खतरा है। साक्षी ने पिस्टल या फिर 0.32 रिवॉल्वर के लिए आवेदन दिया है। आपको बता दें कि करीब नौ साल पहले महेंद्र सिंह धौनी ने भी लाइसेंसी पिस्टल खरीदी थी, जिसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी थी।

साक्षी ने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन देते हुए कहा कि वो घर में ज्यादातर समय अकेले रहती हैं और निजी कामों के लिए उन्हें अकेले इधर-उधर भी जाना पड़ जाता है। लिहाजा उन्हें जल्द से जल्द हथियार खरीदने का लाइसेंस दिया जाए। साक्षी ने लाइसेंस के लिए मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसे अरगोड़ा थाना भेज दिया गया।

जांच के बाद पता चला कि साक्षी के खिलाफ कोई केस नहीं चल रहा है, तो उनके आवेदन को डीएसपी विकास पांडे के पास भेज दिया गया। अब उनका आवेदन एसएसपी कार्यालय तक पहुंच चुका है। अब देखते हैं कि साक्षी का आवेदन स्वीकार किया जाता है या नहीं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का ब्लड शुगर बढ़ा, आज अधिकारियों के साथ बैठक रद्द !
Posted Date : 20-Jun-2018 6:44:42 am

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का ब्लड शुगर बढ़ा, आज अधिकारियों के साथ बैठक रद्द !

दिल्ली में पिछले लगभग 10 दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा मंगलवार को खत्म हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से तबीयत खराब हो गई है. आज की सारी मीटिंग रद्द की गई. बताया जा रहा है कि 9 दिन के धरने में सुबह शाम का वाक और खानपान बिगड़ने से शुगर बढ़ गई है. यानी अब अधिकारियों के साथ ‘सुरक्षा मुद्दे’ की अब कोई बैठक आज नहीं होगी.