आज के मुख्य समाचार

ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाई 2 महिलाएं
Posted Date : 10-Jun-2018 5:06:37 pm

ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाई 2 महिलाएं

रायपुर। पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ अलग-अलग स्थानों से 2 महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं के पास से ब्राउन शुगर के सैकड़ों पैकट जब्त किए है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस के मुताबिक एक महिला रायपुर के नेहरूनगर से और दूसरी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीम लाखों में आंकी गई है। खबर यह भी है कि आरोपियों के पास से 27 हजार रुपए नगदी भी जब्त किया गया है। फिलहाल पकड़ी गई महिलाओं के संबंध में विस्तृत खबर नहीं मिल पाई है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए !
Posted Date : 10-Jun-2018 3:34:47 am

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए !

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जो लोग मोदी जी की हत्या करने की साजिश रच रहे हे , वो लोग एक बार मेरे बारे में जाने ले :- किम जोंग
Posted Date : 09-Jun-2018 9:08:33 am

जो लोग मोदी जी की हत्या करने की साजिश रच रहे हे , वो लोग एक बार मेरे बारे में जाने ले :- किम जोंग

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने जब मोदी जी की हत्या की साजिश करने वालो के बारे में सूना तो उन्हें बहुत ही बुरा लगा , जब प्रेस कांग्रेस में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही बड़ा बयान दे डाला हे उन्होंने अपने बयान में कहा कि जो लोग मोदी जी की हत्या के बारे में सोच रहे हे वो लोग एक बार मेरे बारे में जान ले कि उनका क्या हर्ष होगा , मोदी हमारे बहुत ही करीबी दोस्त हे , हम उनके लिए कुछ भी करने को तैयार |

एयर इंडिया ने बैंकों से मांगा 1,000 करोड़ का शॉर्ट टर्म लोन, जानें क्या है वजह
Posted Date : 09-Jun-2018 9:03:31 am

एयर इंडिया ने बैंकों से मांगा 1,000 करोड़ का शॉर्ट टर्म लोन, जानें क्या है वजह

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: एयर इंडिया अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रहा है. एयर इंडिया ने एक हज़ार करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन का प्रस्ताव रखा है. कंपनी के दस्तावेज़ के मुताबिक, लोन इसी महीने एक या ज़्यादा खेप के माध्यम से निकाला जाएगा, जिसकी अवधि एक साल की होगी. इसके कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है.

कंपनी के निविदा दस्तावेज के अनुसार, एक हजार करोड़ रुपए का ऋण जून में एक या अधिक खेप के माध्यम से निकाला जाएगा. कंपनी ने बैंकों से 13 जून तक प्रस्ताव रखने को कहा है. दस्तावेज में कहा गया है कि इस अल्पकालिक ऋण की अवधि (नवीकरणीय) एक साल की होगी.

उल्लेखनीय है कि कोष की कमी के बीच एयरलाइन ने पिछले साल सितंबर से इस साल जनवरी के बीच 6,250 करोड़ रुपए कर्ज लिया. यह कार्यशील पूंजी तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये लिया गया.

झूठा निकला रेप केस, कोर्ट ने कहा- मिलनी चाहिए सजा
Posted Date : 09-Jun-2018 9:00:59 am

झूठा निकला रेप केस, कोर्ट ने कहा- मिलनी चाहिए सजा

 दिल्ली की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने कथित रेप पीड़िता को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर उसे यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाने के लिए सजा क्यों न दी जाए। कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद शुक्रवार को कहा कि युवती और आरोपी के बीच हुआ सेक्शुअल ऐक्ट सहमति से हुआ था। जज अनु ग्रोवर बलिगा ने कहा कि कथित क्राइम सीन की सीसीटीवी फुटेज पूरे मामले में नतीजे तक पहुंचने के लिए सबसे अहम फैक्टर रहा है। जज ने कहा, ‘फुटेज में युवती आरोपी को हग करती और किस करती हुई दिख रही है। यही नहीं वह आरोपी के कपड़े उतारते हुए भी नजर आ रही है।’ जज ने कहा, ‘तस्वीरें बताती हैं कि दोनों के बीच सहमति से सेक्शुएल ऐक्ट हुआ था। यह साइंटिफिक एविडेंस बताता है कि महिला ने खुद के साथ रेप होने का गलत आरोप लगाया।’ अदालत ने युवक पर आरोपों को खारिज करते हुए बरी कर दिया। यही नहीं कोर्ट ने कहा कि रेप का गलत आरोप लगाने के लिए महिला को सजा दी जानी चाहिए।

महिला के मुताबिक 2007 में तलाक लेने के कुछ दिनों के बाद ही मैट्रिमॉनियल पोर्टल पर उसका एक युवक से संपर्क हुआ था। इसके कुछ दिनों के बाद महिला ने उस व्यक्ति के नाम पर एक फ्लैट पर लीज पर लिया, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ रहने लगी। 19 मार्च, 2013 को उसे मकान खाली करने के लिए मकान मालिक की ओर से नोटिस मिला।

बिना उकसावे के हर हमले की जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट रक्षा बलों को
Posted Date : 07-Jun-2018 12:17:20 pm

बिना उकसावे के हर हमले की जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट रक्षा बलों को

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सीमा पार से होने वाले बिना उकसावे के हर हमले का जवाब दिया जाना चाहिए और रक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी जा रही है। सीतारमण, युद्धविराम पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति के बावजूद भारत-पाक सीमा पर जारी गोलीबारी से संबंधित सवालों के जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे, बलों को किसी भी बिना उकसावे की गोलीबारी का जवाब देने के लिए छूट दी गयी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना उकसावे के किए गए किसी भी हमले का जवाब दिया जाए। रक्षामंत्री ने कहा कि यह तय करना उनके मंत्रालय का काम नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में जारी रमजान संघर्षविराम सफल रहा है या नहीं। बिना उकसावे का हमला होने पर उसका जवाब देने के लिए हमें छूट दी गयी है । जम्मू – कश्मीर में संघर्ष विराम सफल रहा है या नहीं , यह आकलन करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है। काउंटरिंग अमेरिकाज एडवसरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट के कारण भारत – रूस रक्षा संबंधों पर असर पड़ने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह बता दिया गया है कि नयी दिल्ली रक्षा उपकरणों और स्पेयर पार्टस की खरीद मास्को से करता है। ।उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों का इस पर असर नहीं पड़ सकता क्योंकि ये संबंध काफी पुराने हैं।