आज के मुख्य समाचार

महाराष्ट्र: पालघर में भूकंप के झटके, 3.2 मापी गई तीव्रता
Posted Date : 11-Nov-2018 5:15:58 pm

महाराष्ट्र: पालघर में भूकंप के झटके, 3.2 मापी गई तीव्रता

महाराष्ट्र के पालघर में रविवार शाम भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। ये झटके रविवार शाम 6 बजकर 25 मिनट पर लगे। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

आतंकवादियों ने आग के आदान-प्रदान के दौरान अपनी पहचान पाकिस्तान के रूप में की
Posted Date : 11-Nov-2018 5:14:38 pm

आतंकवादियों ने आग के आदान-प्रदान के दौरान अपनी पहचान पाकिस्तान के रूप में की

J. K : आज आतंकवादियों और पुलिस के बीच आग के आदान-प्रदान के दौरान आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान से ईश्तियाक के रूप में की गई है। वह आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध था। केस पंजीकृत और जांच चल रही है: जम्मू-कश्मीर पुलिस

मिजोरम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए जमा किए गए नामों की समीक्षा की करेंगे बैठक
Posted Date : 11-Nov-2018 5:06:51 pm

मिजोरम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए जमा किए गए नामों की समीक्षा की करेंगे बैठक

भारत के निर्वाचन आयोग मिजोरम के मुख्य सचिव से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए जमा किए गए नामों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक आयोजित करेंगे।

मिशेल ओबामा ने बेटियों के जन्म का खोले राज, सांझा की जिंदगी की निजी बातें
Posted Date : 11-Nov-2018 5:05:13 pm

मिशेल ओबामा ने बेटियों के जन्म का खोले राज, सांझा की जिंदगी की निजी बातें

अमेरिका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने खुद की बारे में कुछ ऐसी बातें साझा कीं जो उनके संघर्ष को दिखाती हैं। कहते हैं कि इंसान चाहे किसी भी मुकाम पर हो कभी न कभी उसे दुखों का सामना करना ही पड़ता है। मिशेल भी एक समय ऐसे ही समय का सामना कर रही थीं। मिशेल के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्हें गर्भपात का सामना करना पड़ा और इसके बाद वह निराश हो गईं। 2 बच्चियों के जन्म के लिए उन्हें विट्रो फर्टिलाइजेशन का सहारा लेना पड़ा।  अमेरिका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में  मिशेल ओबामा ने  ने बताया, ‘मुझे लगा कि मैं फेल हो चुकी हूं क्योंकि गर्भपात के बारे में पता ही नहीं था। इस बारे में लोग ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे।’54 वर्षीय मिशेल ने बताया कि साशा और मालिया के जन्म के लिए उन्हें IVF का सहारा लेना पड़ा था। अब साशा 17 साल और मालिया 20 साल की हैं। अपने संस्मरण ‘बिकमिंग’ में उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर लिखा है। उन्होंने शिकागो में रहने से लेकर नस्लवाद का सामना करने तक सभी बातें इसमें दर्ज की हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि जब उनके पति ओबामा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत की तो शादीशुदा जिंदगी में उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अफगानिस्तान : आतंकवादियों ने जांच चौकियों पर किये हमले ,1 दर्जन लोगो की मौत
Posted Date : 11-Nov-2018 5:01:48 pm

अफगानिस्तान : आतंकवादियों ने जांच चौकियों पर किये हमले ,1 दर्जन लोगो की मौत

काबुल| अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत के बुरका जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा जांच चौकियों पर धावा बोल दिया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने फलूल इलाके में स्थित जांच चौकियों पर शनिवार रात हमला किया और एक दर्जन से अधिक लोगों को मार डाला। मृतकों में अधिकांश सुरक्षाकर्मी शामिल थे।अधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त अवधि तक चली मुठभेड़ में तालिबान आतंकवादी भी हताहत हुए हैं।

लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होगा
Posted Date : 10-Nov-2018 11:26:27 am

लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होगा

लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होगा. उस दिन व्रती नहाय-खाय का अनुष्ठान करेंगे. 12 नवंबर को खरना, 13 नवंबर को सायंकालीन अर्घ्य और 14 अक्टूबर को प्रात:कालीन अर्घ्य दिया जाएगा. शहर में पूजा सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं. खासतौर से मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी, नारियल, सूप, दउरा आदि की बिक्री शुरू है. रविवार को नहाय-खाय के दिन छठव्रती नियम-संयम के साथ स्नान कर शुद्ध आहार लेंगे.  बता दें कि छठ के पहले दिन यानि नहाय-खाय के दिन को ही कद्दू भात कहा जाता है. इस दिन मुख्य रूप से व्रती कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात, चने की दाल, आंवले की चटनी, लौकी का बजका आदि ग्रहण करेंगे. व्रतियों के बाद श्रद्धालु भी नहाय-खाय का प्रसाद खाने व्रतियों के घर जुटेंगे. उधर छठ गीतों के कई नए गीत बाजार में खूब पसंद किए जा रहे हैं. लेकिन, शारदा सिन्हा के गीतों की आज भी सबसे ज्यादा डिमांड है. इसके अलावा डॉ. नीतू कुमारी नूतन, देवी, मनोज तिवारी, पवन सिंह आदि के गीत भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. छठ पर्व के दूसरे दिन खड़ना मनाया जाता है. बता दें कि इस दिन छठ व्रती खीर पुरी, या रसिया और रोटी बनाते हैं. इसे प्रसाद रूप में ग्रहण कर सबमें बांटा जाता है. इतना ही नहीं इस दिन ठेकुआ और अन्य तरह के प्रसाद बनाए जाने का नियम है. तीसरे दिन शाम को पहली अर्घ दी जाती है. इस दिन छठ व्रती पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर के डूबने के बाद अर्घ देते हैं. और भगवान से कामना करते हैं कि भगवान उनकी सब कामनाओं को पूरी करें. और छठ के अंतिम दिन यानि चौथे दिन सुबह को भगवान को सुबाह को अर्घ दी जाती है. कुल इस प्रकार छठ का महापर्व मनाया जाता है.