आज के मुख्य समाचार

ट्रंप चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो - व्हाइट हाउस
Posted Date : 10-May-2025 9:47:18 am

ट्रंप चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो - व्हाइट हाउस

वाशिंगटन  । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह संदेश विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा दोनों पक्षों को दिया गया है, जो अस्थायी रूप से राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस तनाव को जल्द से जल्द कम होते देखना चाहते हैं।
वह समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से। हालांकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं से बात करने की योजना बना रहे हैं, लेविट ने कहा कि ऐसा होने पर वह पत्रकारों को बताएंगी।
वर्तमान में, विदेश मंत्री रुबियो इस क्षेत्र में अमेरिकी भागीदारी का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश में दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं।
विदेश मंत्री रुबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की।
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान स्थित एक संगठन द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में आम नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, मंत्री रुबियो ने भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति तथा सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
शरीफ को दिए गए संदेश में उन्होंने तनाव कम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों के लिए किसी भी तरह का समर्थन बंद करने की आवश्यकता है, जो भारत के इस रुख का समर्थन करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक रहा है।

 

फगवाड़ा के गांव में मिसाइल गिरने से बना 10 फुट गहरा गड्ढा, खेत में लगी आग
Posted Date : 10-May-2025 9:45:33 am

फगवाड़ा के गांव में मिसाइल गिरने से बना 10 फुट गहरा गड्ढा, खेत में लगी आग

फगवाड़ा। पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती राज्यों में पिछले तीन दिनों से सांसद किए जा रहे ड्रोन हमलों के बाद अब पाकिस्तान ने ज्यादा मार्क क्षमता वाले मिसाइलों से हमले करना शुरू कर दिया है, जिनमें विस्फोट होने से कई फुट लंबे गहरे गड्ढे बनने के साथ ही इसका प्रभाव कई किलोमीटर तक देखने को मिल रहा है।
पंजाब में फगवाड़ा के निकट गांव खालयान में शनिवार तडक़े एक संदिग्ध ड्रोन या मिसाइल गिरने से जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना गांव के निवासी मेजर सिंह के खेत में तडक़े करीब 2:40 बजे घटी। गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से कुछ समय पहले आदमपुर की दिशा में दो ड्रोन उड़ते हुए देखे गए थे। माना जाता है कि इनमें से एक ड्रोन गांव खलियान के खेतों में गिरा, जिससे आग लग गयी और विस्फोट हुआ, जिससे स्थानीय समुदाय में हडक़ंप मच गया। विस्फोट से आठ से 10 फुट गहरा और 12 से 15 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके आग को और फैलने से पहले ही बुझा दिया। बाद में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने का काम किया। विस्फोट की तीव्रता के बावजूद, किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
फगवाड़ा के निवासियों ने भी रात के समय जोरदार धमाके की आवाज सुनी और आसमान में ड्रोन की रोशनी देखी। हवाई गतिविधि के जवाब में एहतियात के तौर पर फगवाड़ा में करीब 2:15 बजे ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। रावलपिंडी पुलिस स्टेशन से स्थानीय पुलिस घटना के एक घंटे से अधिक समय बाद घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि संदिग्ध ड्रोन या मिसाइल की प्रकृति और उत्पत्ति का पता लगाने के लिये आगे की जांच चल रही है। क्षेत्र निगरानी में है, और अधिकारी किसी भी आगे की घटना पर नजऱ रख रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और उडऩे वाली वस्तुओं के संभावित स्रोत के बारे में चिंतायें बढ़ा दी हैं।

 

अफवाहों पर ध्यान न दें, केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं जारी : सीएम धामी
Posted Date : 10-May-2025 9:43:56 am

अफवाहों पर ध्यान न दें, केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं जारी : सीएम धामी

देहरादून । उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ यात्रा के लिए देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवाएं लगातार मिलती रहेंगी। इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। इसके साथ ही सीएम धामी ने बताया कि अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलाई जा रही थीं, जिसमें दावा किया गया था कि उत्तराखंड सरकार ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर अगले आदेश तक हेली सेवाएं बंद कर दी हैं। हालांकि, इस दावे को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बयान सामने आया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रिय श्रद्धालुगण, प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं।
उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।
इससे पहले सीएम पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देवभूमि उत्तराखंड में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण चारधाम यात्रा हेतु पधारते हैं, हमारी सरकार द्वारा यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। यह बेहतर हो रही व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि मात्र 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं।
00

 

भारत ने दिया पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब, एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए
Posted Date : 09-May-2025 9:02:29 pm

भारत ने दिया पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब, एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए

नई दिल्ली । भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के अनुसार, 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने कई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया।
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर यह जानकारी दी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोस्ट में आगे लिखा गया है- भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि जब पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की तो भारत ने उसे करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए। गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा ने उनके भेजे गए ड्रोन को भी गिरा दिया। भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उड़ रहे उनके एयरबोर्न वार्निंग और कंट्रोल सिस्टम को भी गिरा दिया।
उधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ड्रोन हमले नाकाम किए गए। जम्मू के अखनूर में एक ड्रोन गिराया गया। पूंछ में दो ‘कामिकाजे’ ड्रोन भी गिराए गए। सूत्रों के अनुसार, भारत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान सरगोधा एयरबेस के पास गिरा दिया। एफ-16 पाकिस्तान के सबसे अहम लड़ाकू विमानों में से एक है, जिसे उसने अमेरिका से लिया था। इसके साथ जेएफ-17 भी एक अहम विमान है।
गुरुवार रात को पाकिस्तान ने राजस्थान के जैसलमेर में मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने तुरंत जवाब दिया। सूत्रों के अनुसार, अब तक 70 से ज्यादा मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी गईं, जिससे जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ।
तनाव बढऩे पर पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में एक साथ हमला किया, जिनमें एयरपोर्ट भी शामिल था। गुरुवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से जम्मू पर रॉकेट दागे गए। भारतीय वायु रक्षा ने इन रॉकेटों को रास्ते में ही रोक लिया।
पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पूंछ, सांबा और उरी में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने जम्मू एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अर्निया और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को हवा में ही रोक लिया। जम्मू विश्वविद्यालय के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन भी गिराए गए।
एक संयुक्त रक्षा बयान में कहा गया, जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में स्थित सेना के ठिकानों पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सेना ने तय प्रक्रिया के अनुसार इन खतरों को खत्म किया।
यह सब कुछ भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई करने के 48 घंटे के भीतर हुआ।

 

जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की,7 आतंकी ढेर
Posted Date : 09-May-2025 9:02:05 pm

जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की,7 आतंकी ढेर

सांबा । भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों भारी तनाव देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि हमले की नाकाम कोशिश कर रहा है. 8 और 9 मई 2025 की दरमियानी रात को जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में एक बड़े आतंकवादी समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. क्चस्स्न ने यहां पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया की 8-9 मई 2025 को, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कम से कम सात आतंकवादियों को मारकर और पाकिस्तान पोस्ट ढांढर को व्यापक नुकसान पहुंचाकर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

 

दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ाई गई सुरक्षा, लाल किला और कुतुब मीनार के बाहर अतिरिक्त बलों की तैनाती
Posted Date : 09-May-2025 9:01:27 pm

दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ाई गई सुरक्षा, लाल किला और कुतुब मीनार के बाहर अतिरिक्त बलों की तैनाती

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद देश भर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने लाल किला और कुतुब मीनार के पास सुरक्षा में इजाफा करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। पुलिस के मुताबिक, एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आमतौर पर ऐतिहासिक इमारतों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है, लेकिन बॉर्डर पर तनाव देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी सुरक्षा को और बढ़ाया गया है।
बता दें कि दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और इसी के चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए।
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) का भी सहारा लिया।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से खदेड़ दिया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
भारतीय सेना ने कहा कि सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य स्टेशनों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया।
नई दिल्ली की जवाबी कार्रवाई में न केवल ड्रोन और मिसाइलें नष्ट हुईं, बल्कि इस्लामाबाद के एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम विमान को भी मार गिराया गया, जो पाकिस्तान की हवाई निगरानी और युद्धक्षेत्र समन्वय क्षमताओं के लिए एक बड़ा झटका है।