आज के मुख्य समाचार

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी, न्योता ठुकराया
Posted Date : 11-Jan-2024 4:59:35 am

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी, न्योता ठुकराया

नई दिल्ली । 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी नहीं जाएंगे। हालांकि कांग्रेस ने प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया गया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भगवान राम हमारे देश में लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा पूजे जाते हैं। धर्म एक व्यक्तिगत मामला है। लेकिन आरएसएस/बीजेपी ने लंबे समय से अयोध्या में मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाया है। बीजेपी और आरएसएस के नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है, जोकि स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने सम्मानपूर्वक निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है जो स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम है।

 

मंदिरों में हिंदू भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू, केवल भारतीय पारंपरिक  ड्रेस में मिलेगी एंट्री
Posted Date : 11-Jan-2024 4:59:07 am

मंदिरों में हिंदू भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू, केवल भारतीय पारंपरिक ड्रेस में मिलेगी एंट्री

बेंगलुरु ।  बेंगलुरु में मंदिर प्रबंधन बुधवार से एक ड्रेस कोड लागू कर रहा है। अब भक्तों को केवल भारतीय पारंपरिक ड्रेस में ही मंदिरों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। कर्नाटक देवस्थान महासंघ और हिंदू जनजागृति समिति इस संबंध में मंदिरों के सामने बोर्ड लगाएगी और बुधवार से इस संबंध में सख्त नियम लागू करने को कहा है।
ड्रेस कोड के अनुसार, पुरुषों को शॉर्ट्स, बरमूडा, फटी जींस, सीना दिखाने वाली टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है। वहीं, महिलाओं को शॉर्ट्स, मिडी, फटी जींस में मंदिरों के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि वे अशोभनीय, अश्लील पोशाक पहनकर मंदिरों में प्रवेश न करें। इसमें यह भी कहा गया है कि मंदिर की पवित्रता की रक्षा करना परम धार्मिक कर्तव्य है।
कर्नाटक मंदिर-मठ और धार्मिक संस्थान संघ ने पिछले महीने सभी मंदिरों के पुजारियों और ट्रस्टियों की बैठक बुलाई थी और जनवरी में नियम लागू करने का फैसला किया था। पहले अपील की गई थी और हिंदू संगठनों ने फैसले का समर्थन किया था। बेंगलुरु के वसंत नगर में श्री लक्ष्मी वेंकटरमण मंदिर के सामने इस संबंध में एक बोर्ड लगाकर मंदिरों के लिए ड्रेस कोड अभियान भी चलाया जाएगा।

 

 

अयोध्या में राम मंदिर के लिए सौंपा गया 2,400 किलो का घंटा, 10 किमी  दूर तक जाएगी आवाज
Posted Date : 11-Jan-2024 4:59:01 am

अयोध्या में राम मंदिर के लिए सौंपा गया 2,400 किलो का घंटा, 10 किमी दूर तक जाएगी आवाज

अयोध्या ।  यूपी के एटा के जलेसरवासियों की तरफ से बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 2,400 किलो का घंटा सौंपा गया। दावा किया जा रहा है कि एक ही ढलाई में बने इस घंटे की आवाज दस किलोमीटर तक जाएगी। इसके साथ ही 51 किलो के सात और घंटे भी सौंपे गए। पांच सौ रामभक्तों के साथ आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि अयोध्या पहुंचे।
इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राजेन्द्र सिंह पंकज आदि को सभी घंटे मंदिर के निमित्त सौंपे। दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लेकर देशभर में उल्लास है। श्रीराम के भव्य मंदिर में उत्तर प्रदेश के एटा की पहचान भी दिखेगी।
घंटा अष्टधातु का है, जिसमें पीतल, कांस्य, तांबा, एल्युमिनियम, लोहा, स्वर्ण, चांदी और जस्ता शामिल हैं। एक निश्चित मात्रा में इन अष्टधातुओं का उपयोग किया गया है। 2,400 किलो का घंटा बनने में 21 दिन लगे। पीतल पिघलाकर सांचे में डालने का काम एक दिन में हुआ।

 

ओजोन ग्रुप ने वैश्विक दर्द प्रबंधन का नेतृत्व करने के विजन का किया अनावरण, मॉलिक्यूल पहल शुरू की
Posted Date : 11-Jan-2024 4:58:04 am

ओजोन ग्रुप ने वैश्विक दर्द प्रबंधन का नेतृत्व करने के विजन का किया अनावरण, मॉलिक्यूल पहल शुरू की

  • ओजोन-दर्द प्रबंधन में ओजोन का जुनून नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में किया गया लॉन्च 
  • क्वालिनॉमिक्स के द्वारा  ओजोन का लक्ष्य दुनिया भर में दर्द से लडऩे के लिए स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना है।

नई दिल्ली। दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में  बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ओजोन ने दुनिया की अग्रणी दर्द प्रबंधन कंपनी बनने की दृष्टि से अपनी मॉलिक्यूल पहल शुरू की, जो दर्द को खत्म करने के लिए कंपनी के समर्पण को रेखांकित करते हुए मील का पत्थर साबित होगी।ओजोन फार्मास्यूटिकल्स के समूह निदेशक श्री सौरव बनर्जी ने कंपनी के मिशन को व्यक्त करते हुए जीवन में वर्ष और जीवन में वर्ष जोडऩे की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने  श्री एस सी सहगल के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत और विदेशों में दस लाख से अधिक रोगियों को आर्थिक रूप से गुणवत्तापूर्ण दवा प्रदान करने के लिए क्वालिनॉमिक्स के द्वारा  ओजोन  का लक्ष्य दुनिया भर में दर्द से लडऩे के लिए स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना है।  लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल की वरिष्ठ निदेशक डॉ. निवेदिता मुर्कुटे ने उद्योग की उभरती जरूरतों के अनुरूप, दर्द प्रबंधन के लिए ओजोन के अपरंपरागत दृष्टिकोण की सराहना की। ओजोन - दर्द प्रबंधन में ओजोन का जुनून को स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सराहा गया। डीएफओ के साथ अपनी सफलता पर गर्व करते हुए ओजोन अपनी विशिष्टता को अपनाता है और उद्योग की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक के रूप में उभर रहा है। कार्यक्रम में वैश्विक स्तर पर नंबर 1 दर्द प्रबंधन कंपनी बनने के कंपनी के दृष्टिकोण पर जोर दिया गया।भंवरे की परंपराओं को तोडऩे की भावना से प्रेरित होकर ओजोन का लक्ष्य दुनिया भर में अग्रणी दर्द प्रबंधन कंपनी बनने की अपनी यात्रा में उम्मीदों पर खरा उतरना है। ओजोन ग्रुप के सीएमडी श्री एस सी सहगल ने अपने वर्तमान व्यवसाय से परे बहुआयामी विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। क्वालिनॉमिक्स के तहत कैंसर प्रबंधन और रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करने वाली पहलों पर प्रकाश डाला गया।ओजोन की पहल में एक उल्लेखनीय अतिरिक्त मॉलिक्यूल प्रभाग की शुरूआत है, जिसमें भंवरा प्रतीक चिन्ह को अपनाया गया है। यह विभाजन वैश्विक स्तर पर दर्द को कम करने और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के कंपनी के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।ओजोन के दर्द प्रबंधन समाधानों के लाभार्थी अजय रस्तोगी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ओजोन ने वास्तव में मेरे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। दर्द को खत्म करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है और मैं उनके उत्पादों की प्रभावशीलता का एक जीवित प्रमाण हूं। तीन दशकों से ओजोन जीवन में वर्ष और जीवन में वर्ष जोडऩा मंत्र के लिए प्रतिबद्ध है। दर्द से राहत प्रदान करने के अलावा, ओजोन के उत्पादों का लक्ष्य जीवन को शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्तरों पर सकारात्मक रूप से प्रभावित करना है। ओजोन - दर्द प्रबंधन में ओजोन का जुनून का लॉन्च दुनिया की अग्रणी दर्द प्रबंधन कंपनी बनने के  कंपनी के दृष्टिकोण को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

न्यायालय में जहर भरा लिफाफा पहुंचने से हडकंप, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 11-Jan-2024 4:57:18 am

न्यायालय में जहर भरा लिफाफा पहुंचने से हडकंप, आरोपी गिरफ्तार

रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम जिला न्यायालय की एक अदालत में आज दोपहर जहर भरा लिफाफा पहुंचने से हडकंप मच गया। न्यायिक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शाम होने तक लिफाफा भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार की न्यायालय में दोपहर डाक के द्वारा एक लिफाफा पहुंचा। जब न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र के साथ जहर की पुडिय़ा भी थी। पत्र लिखने वाले ने न्यायाधीश को लिखा था कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा।
व्यवहार न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने इस घटना की सूचना तत्काल जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। सूचना मिलते ही जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार की न्यायालय में जा पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को भी दी गयी। सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने जहर की पुडिया और पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है।
न्यायालय में जहर भरा लिफाफा पहुंचने से पूरे न्यायालय में हडक़ंप मच गया। मुग्धा कुमार के न्यायालय के सामने अभिभाषकों की भीड़ जमा हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जहर भरा लिफाफा रिंगनिया निवासी दशरथ शर्मा ने भेजा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने दशरथ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दशरथ को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि दशरथ के किसी पारिवारिक विवाद का प्रकरण व्यवहार न्यायाधीश मुग्धा कुमार के न्यायालय में प्रचलित है। इसी प्रकरण को जल्दी निपटाने के लिए दशरथ द्वारा यह हरकत की गयी थी।

 

बेगूसराय : रील्स बनाने से मना करने पर पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार
Posted Date : 11-Jan-2024 4:56:59 am

बेगूसराय : रील्स बनाने से मना करने पर पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार

बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय जिले में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फकौत गांव में रील्स बनाने और अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
मंझौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) श्याम किशोर रंजन ने बताया कि समस्तीपुर जिले में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी महेश्वर राय फकौत गांव अपने ससुराल आया था, जहां इस वर्ष 07 जनवरी की रात में उसकी हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में खोदावंदपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
रंजन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मृतक महेश्वर राय की पत्नी रानी कुमारी उर्फ रानी राज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने पति की हत्या के मामले अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि वह वर्ष 2021 से ही रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करती थी और व्हाट्सप पर अन्य लडक़ों से चैटिंग किया करती थी।
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार रानी ने बताया कि चैटिंग के क्रम में नरहन वार्ड नंबर छह के मो. शहजाद उर्फ टेनी से जान पहचान हुई और उससे अवैध संबंध स्थापित हुआ। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद चलने लगा। इस क्रम में उसने अपने पति महेश्वर राय को फकौत बुलाया और रात में सोने के बाद अपने प्रेमी शहजाद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
रंजन ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद रानी की छोटी बहन को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार शहजाद की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।