आज के मुख्य समाचार

बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती, हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त
Posted Date : 12-Jan-2024 4:27:17 am

बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती, हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गईं जब उनका वाहन राज्य के अनंतनाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुश्री मुफ्ती अनंतनाग में अग्निपीडि़तों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान संगम बिजबेहरा के समीप उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की रिपोर्टें नहीं है। पीडीपी प्रमुख एवं उनके सुरक्षा अधिकारी सकुशल हैं।
सुश्री मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा , खुदा की रहमत से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए। सडक़ हादसे के बाद सुश्री मुफ्ती ने अनंतनाग में अग्निकांड पीडि़तों से मुलाकात की। गौरतलब है कि अनंतनाग में खानबल के बोट कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से 10 से अधिक मकानें जलकर राख हो गयी।

 

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में बढ़ा भारत का कद, शीर्ष पायदान पर 6 देश काबिज
Posted Date : 12-Jan-2024 4:26:43 am

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में बढ़ा भारत का कद, शीर्ष पायदान पर 6 देश काबिज

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी हो गई। इस बार शीर्ष पायदान पर एक नहीं बल्कि 6 देश काबिज हैं। ये देश अपने नागरिकों को 194 स्थानों पर वीजा फ्री एंट्री की ताकत रखते हैं। वहीं, इस लिस्ट में अब भारत का कद भी बढ़ा है। भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है। 2023 में भारत लिस्ट में 83वें स्थान पर था। लिस्ट में भारत के साथ 80वें स्थान पर उज्बेकिस्तान का नाम भी शामिल है। वहीं, लिस्ट में भारत का पड़ोसी पाकिस्तान शीर्ष 100 देशों में भी शामिल नहीं है। जबकि चीन को 62वीं रैंकिंग मिली है और उसके साथ पपुआ न्यू गिनी भी इसी पायदान पर है। 104 देशों की सूची में अंतिम स्थान पर अफगानिस्तान है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के अनुसार पहले पायदान पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन हैं। दूसरे स्थान पर फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं। इन तीन देशों के पासपोर्टधारकों को 193 स्थानों पर वीजा फ्री एंट्री मिलती है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड्स हैं। चौथा स्थान पांच देश मिलकर साझा कर रहे हैं। इनमें बेल्जियम, लक्समबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल और ब्रिटेन का नाम शामिल है। पांचवें स्थान में ग्रीस, माल्टा और स्विट्जरलैंड हैं।
ताकतवर पासपोर्ट्स के लिहाज से 2024 यूरोपीय देशों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। कहा जाता है कि सूची में पहले स्थान के लिए जापान और सिंगापुर के बीच जंग छिड़ी रहती है, लेकिन इस बार कई यूरोपीय देशों ने छलांग लगाने में सफलता हासिल की है। पहले स्थान पर दो एशियाई देशों के साथ चार यूरोपीय देश शामिल हैं।

 

फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले ही केबिन का दरवाजा खोलकर कूदा पैसेंजर, मचा हडक़ंप
Posted Date : 12-Jan-2024 4:26:19 am

फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले ही केबिन का दरवाजा खोलकर कूदा पैसेंजर, मचा हडक़ंप

टोरंटो  । एयर कनाडा की उड़ान भरने के दौरान एक अजीब मामला सामने आया है। जब यात्रियों से भरी फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी। तब फ्लाइट के टेक ऑफ करने से पहले ही एक यात्री अचानक केबिन का दरवाजा खोलकर नीचे कूद गया। यात्री के कूदने की इस घटना से विमान में हडक़ंप मच गया है। वह यात्री केबिन का दरवाजा खोलकर करीब 20 फीट की हाइट से कूदा। इस हादसे में उसे हल्की चोटें आई हैं।
 एयर कनाडा की उड़ान के दौरान विमान से यात्री कूदने का यह मामला 8 जनवरी का है, जब यात्री टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ा। लेकिन बाद में अपनी सीट पर बैठने की बजाय केबिन का दरवाजा खोलकर उसमें से बाहर कूद गया। हादसे के बाद क्षेत्रीय पुलिस और आपातकाल सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया। एयर कनाडा वेबसाइट के अनुसार, इस घटना के कारण बोइंग 747 के उड़ान भरने में छह घंटे की देरी हुई।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मामले की जांच जारी है। जांच के दौरान सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। उनकी चोट कितनी गहरी है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।’ फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यात्री की इस हरकत के कारण उसे गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं।
इस हादसे के कुछ दिन पहले ही एक एयर कनाडा की फ्लाइट में 16 वर्षीय यात्री ने एक परिवार पर हमला किया था। इस घटना के कारण अन्य यात्रियों को 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। रॉयल कैनेडियन पुलिस ने बताया कि जब विमान टोरंटो से कैलगरी जा रही थी, तब यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय यात्री को अन्य यात्रियों और स्टाफ ने रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि इस हमले में परिवार के सदस्यों को चोटें भी आई थी।

 

गाजा में इजरायल ने बरपाया कहर: एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
Posted Date : 12-Jan-2024 4:25:42 am

गाजा में इजरायल ने बरपाया कहर: एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा  । फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 90 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए। रिपोर्ट के अनुसार गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी के केंद्र में एक आवासीय क्षेत्र पर हुए हवाई हमले में 58 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस बीच बचावकर्मियों ने नवाफ़ल परिवार के एक घर के मलबे से 15 शवों को बाहर निकाला, जो मिस्र की सीमा के पास, राफ़ा के पश्चिम में एक इजरायली हमले के कारण नष्ट हो गया था।
मंत्रालय ने कहा कि एक अलग इजरायली हमले में दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर खान यूनिस में 14 अन्य फिलिस्तीनी मारे गए। गाजा पट्टी के उत्तर में, नागरिक सुरक्षा ने कहा कि उसके दल ने गाजा शहर के उत्तर में स्थित जबालिया शहर में असालिया परिवार के एक घर के मलबे से पांच मृतकों और दर्जनों घायलों को बरामद किया।
फि़लिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इजऱाइल ने गाजा पट्टी के अधिकांश हिस्सों, विशेष रूप से दीर अल-बलाह और खान यूनिस के मध्य व दक्षिण को निशाना बनाते हुए, हवा, जमीन और समुद्र से अपनी बमबारी तेज कर दी है।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी पर इजरायल के बढ़ते हमलों में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए और हजारों नागरिक विस्थापित हो गए, जो गाजा शहर और उसके उत्तरी उपनगरों से भागकर पट्टी के केंद्र और दक्षिण में चले गए।

 

पानी नहीं जहर पी रहे हम .. एक लीटर बोतलबंद पानी में 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े; शोध में हुआ बड़ा खुलासा
Posted Date : 11-Jan-2024 5:00:15 am

पानी नहीं जहर पी रहे हम .. एक लीटर बोतलबंद पानी में 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े; शोध में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली ।  बोतलबंद पानी को लेकर खतरनाक और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाला खुलासा हुआ है। एक नई स्टडी में यह पता चला है कि एक लीटर बोतलबंद पानी में औसत 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े मिल रहे हैं। ये पिछली स्टडी की तुलना में 10 से 100 गुना ज्यादा बताए जा रहे हैं। माइक्रोप्लास्टिक एक माइक्रोमीटर यानी एक मीटर का 10 लाखवां हिस्से जितने आकार के हो सकते हैं। या फिर 5 मिलिमीटर तक के. नैनोप्लास्टिक माइक्रोमीटर से भी छोटे होते हैं। यानी एक मीटर का 100 करोड़वां हिस्सा। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अमेरिका में बिकने वाले टॉप ब्रांड्स के बोतलबंद पानी की जांच की।
पता चला कि हर बोतल में 100 नैनोमीटर के प्लास्टिक पार्टिकल मौजूद हैं। उन्हें हर एक लीटर में 1.1 से 3.7 लाख नैनोमीटर प्लास्टिक मिले। जबकि बाकी माइक्रोप्लास्टिक. 2.4 लाख माइक्रोप्लास्टिक का 90 फीसदी हिस्सा नैनोप्लास्टिक है। ये खुलासा प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस जर्नल में छपा है। कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल के लैमोंट-डोहर्टी अर्थ ऑब्जरवेटरी के एनवायरमेंटल केमिस्ट और इस स्टडी के सह-लेखक बीझान यान ने कहा कि पहले हम इस तरफ ध्यान ही नहीं देते थे। लेकिन अब पानी के जहरीले होने पर स्टडी मौजूद है। फैक्ट मौजूद है। हम इस तरह की स्टडी से दुनिया के उस हिस्से में झांक सकते हैं, जहां पहले कभी नहीं सोचा था।
पिछले कुछ सालों में जो स्टडीज हो रही है, उनमें इस बात का खुलासा हुआ है कि मिट्टी, पीने के पानी, खाना और यहां तक की ध्रुवों पर मौजूद बर्फ में भी माइक्रोप्लास्टिक मिल रहा है। ये तभी होता है जब प्लास्टिक का बड़ा टुकड़ा टूटकर छोटे टुकड़ों में बंटता है। फिर वह टूट-टूट कर फैलते रहते हैं। फिर ये प्लास्टिक इंसानों और अन्य जीवों के शरीर में जाते हैं। प्लास्टिक के शरीर में जाने की वजह से सेहत बिगड़ती है। खुले में रहने से पर्यावरण खराब होता है। इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने जिन प्लास्टिक सैंपल की स्टडी की है, उनमें से सात प्लास्टिक के टुकड़े बेहद सामान्य प्लास्टिक के हैं। सबसे कॉमन प्लास्टिक है पॉलीइथालीन टेरेफथैलेट मिनरल वाटर की बोतलें तो इसी से बनी होती हैं।
दूसरा प्रकार मिला है पोलीएमाइड यानी एक खास तरह का नाइलॉन प्लास्टिक क्कश्वञ्ज के बाद सबसे ज्यादा यही पाया जाता है. ये प्लास्टिक फाइबर से निकलता है। इसका इस्तेमाल बोतलबंद पानी बनाने वाली फैक्ट्री में पानी को साफ करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा पॉलीस्टीरीन, पॉलीविनाइल क्लोराइड और पॉलीमेथाक्रिलेट जैसे इंड्स्ट्रियल प्लास्टिक बोतलबंद पानी में मिले हैं।
इस स्टडी में एक लीटर बोतलबंद मिनरल वाटर में जो सात प्रकार के कॉमन प्लास्टिक मिले हैं। वो नैनोप्लास्टिक का सिर्फ 10 फीसदी है। वैज्ञानिकों ने डरते हुए कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं है कि बाकी के प्लास्टिक किस प्रकार के हैं। वो कहां से आए हैं। उनसे सेहत को कितना और किस तरह का नुकसान हो रहा है।
वैज्ञानिकों बोतलबंद पानी में प्लास्टिक की स्टडी के लिए नई तकनीक विकसित की। ये है सिमुलेटेड रमन स्कैटरिंग माइक्रोस्कोपी , इसमें दो लेजर बीम एकसाथ छोड़ी जाती हैं तो पानी के अंदर मौजूद कणों को रेजोनेट करती हैं। यानी उन्हें कांपने पर मजबूर कर देती हैं। इसके बाद एल्गोरिदम और डेटा से इनका पता किया गया। अब ये टीम बोतलबंद पानी के अलावा अन्य स्रोतों की स्टडी करने जा रही है। कोलंबिया के बायोफिजिसिस्ट और माइक्रोस्कोपी तकनीक के को-इनवेंटर वी मिन ने कहा कि एक लीटर बोतलबंद पानी में नैनोप्लास्टिक की पूरी दुनिया है। इनका वजन माइक्रोप्लास्टिक से कम होता है। आकार फिक्स नहीं होता। लेकिन छोटे आकार के इन जहरीले पदार्थों की भारी संख्या सेहत और पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है।

 

श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बड़ी खुशखबरी, राम मंदिर गर्भगृह में लगा सोने का दरवाजा, 3 दिन में लगेंगे सोने के 13 और दरवाजे
Posted Date : 11-Jan-2024 4:59:52 am

श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बड़ी खुशखबरी, राम मंदिर गर्भगृह में लगा सोने का दरवाजा, 3 दिन में लगेंगे सोने के 13 और दरवाजे

अयोध्या । श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला के भक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार सोने से बनाया गया है। इसे मंदिर के मुख्य द्वार के तौर पर स्थापित कर दिया गया है। इस दरवाजे की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि ऐसे करीब 13 सोने के दरवाजे अभी मंदिर परिसर में लगाए जाने बाकी हैं।
गर्भगृह के मुख्य द्वारों की पूजा हो गई है, तो वहीं गर्भगृह के दोनों ओर लगने वाले दरवाजों पर काम जारी है। मंदिर निर्माण स्थल के पास बने कार्यशाला में इन दरवाजों को देखा जा सकता है। दरवाज़ों पर हाथी, कमल दल, झरोखे जैसे डिजाइन इसको भव्यता प्रदान कर रहे हैं।
हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर राम मंदिर के लकड़ी के दरवाजों को तैयार कर रही है। मगर, खास बात ये है कि ये दरवाजे अयोध्या में अस्थाई वर्कशॉप में बनाकर तैयार किए जा रहे हैं। दरवाजों पर नागर शैली के निर्माण की झलक साफ दिख रही है। इन दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज (हाथी), खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं।