आज के मुख्य समाचार

पूर्व सीएम शिवराज चौहान, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ीं: एमपी-एमएलए कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
Posted Date : 21-Jan-2024 9:03:12 pm

पूर्व सीएम शिवराज चौहान, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ीं: एमपी-एमएलए कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश

जबलपुर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। जबलपुर की एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। विशेष कोर्ट की न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने यह निर्देश राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा की ओर से तीनों नेताओं के खिलाफ किए गए 10 करोड़ रुपये की मानहानि के दावे पर दिया है।
दरअसल, जबलपुर की विशेष अदालत ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के वकील एचएस छाबड़ा ने बताया कि सांसद-विधायक मामलों से संबंधित न्यायिक दंडाधिकारी विश्वेश्वरी मिश्रा (प्रथम श्रेणी) की विशेष अदालत ने अपने आदेश में प्रथम दृष्टया मुकदमे के लिए पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के बाद मानहानि का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
बता दें कि पंचायत चुनाव में रोटेशन का पालन न होने पर चुनाव प्रक्रिया निरस्त हुई थी। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने की व्यवस्था दे दी थी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ व तन्खा सहित अन्य के विरुद्ध विवादास्पद बयान दिए थे। पंचायत चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तन्खा के विरुद्ध की गई टिप्पणी को गंभीरता से लेकर प्रकरण दायर किया गया था।

 

म्यांमार से भारत में आसान आवाजाही होगी बंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
Posted Date : 21-Jan-2024 5:46:52 am

म्यांमार से भारत में आसान आवाजाही होगी बंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार म्यांमार के साथ सीमा पर फेंसिंग (बाड़) लगाएगा। यह कदम दोनों देशों के बीच आसान आवाजाही को रोकने के लिए उठाया गया है। शाह का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब बड़ी संख्या में म्यांमार के सैनिक जातीय संघर्ष से बचने के लिए वहां से भागकर भारत आ रहे हैं।
अमित शाह ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब म्यांमार के तमाम सैनिक जातीय संघर्ष से बचने के लिए भारत में शरण ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते तीन महीने में म्यांमार के करीब 600 सैनिक भारत में दाखिल हुए। इनमें से कुछ घायल थे। जिन्हें इलाज की व्यवस्था भारतीय सैनिकों ने मुहैया कराई।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी म्यांमार राज्य रखाइन में एक जातीय सशस्त्र समूह अराकन आर्मी (एए) के उग्रवादियों द्वारा सैनिकों के कैंपों पर कब्जा किया जा रहा है। सैनिकों ने भागकर मिजोरम के लांग्टलाई जिले में शरण ली। सीमा पर बाड़ लगाकर भारत दोनों देशों के बीच फ्री मूवमेंट रिजीम (एफएमआर) को खत्म कर देगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जल्द ही दूसरे देश में प्रवेश के लिए वीजा की आवश्यकता होगी। एफएमआर को 1970 के दशक में लाया गया था क्योंकि भारत-म्यांमार सीमा पर रहने वाले लोगों के बीच पारिवारिक और जातीय संबंध हैं।

 

बंगाल राशन वितरण मामला : ईडी ने विदेशी मुद्रा लेनदेन को लेकर आरबीआई से मांगी मदद
Posted Date : 21-Jan-2024 5:46:39 am

बंगाल राशन वितरण मामला : ईडी ने विदेशी मुद्रा लेनदेन को लेकर आरबीआई से मांगी मदद

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले में किए गए विदेशी मुद्रा विनिमय लेनदेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मदद मांगी है।
ईडी ने पहले ही कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत में विस्तार से बताया है कि कैसे मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आध्या ने कथित घोटाले की कई करोड़ रुपये की रकम को पहले विदेशी मुद्रा में और बाद में हवाला मार्ग से विदेश मुख्य रूप से दुबई और बांग्लादेश में भेजा।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी अब इस मामले में देश के शीर्ष बैंक के साथ अपने पहले से ही सुरक्षित निष्कर्षों की पुष्टि करना चाहते हैं, यह देखते हुए कि विदेशी मुद्रा लेनदेन बाद के नियमों के तहत नियंत्रित होते हैं।
सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने पहले ही राशन वितरण मामले की जांच के दौरान सामने आए करोड़ों विदेशी मुद्रा लेनदेन में मानदंडों के उल्लंघन की पहचान कर ली है।
मानदंडों के अनुसार जो व्यक्ति इस विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए जा रहे हैं, उन्हें विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत भारतीय रुपये को विदेशी मुद्रा में परिवर्तित करते समय यात्रा विवरण प्रस्तुत करना होगा।
हालांकि सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि आध्या से जुड़ी विदेशी मुद्रा लेनदेन करने वाली संस्थाओं द्वारा ऐसे बुनियादी मानदंडों का पालन नहीं किया गया था।
सूत्रों ने कहा कि उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना ऐसे रूपांतरण तब होते हैं जब परिवर्तित धन गलत तरीके से कमाया गया और बेहिसाब होता है, और इस मामले में परिवर्तित धन मुख्य रूप से राशन वितरण मामले की आय थी।
शनिवार को विशेष अदालत के आदेश के अनुसार, आद्या फिलहाल ईडी की हिरासत में है। उन्हें पश्चिम बंगाल के वन मंत्री और राज्य के पूर्व माल एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का बेहद करीबी विश्वासपात्र माना जाता है, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

 

फिरोजपुर में पाक ड्रोन द्वारा गिराए हथियार बरामद
Posted Date : 21-Jan-2024 5:46:23 am

फिरोजपुर में पाक ड्रोन द्वारा गिराए हथियार बरामद

जालंधर । पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा पार से आतंक फैलाने वालों के नापाक मंसूबों को सफलतापूर्वक विफल करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि फिरोजपुर में गिराए हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में 18-19 जनवरी 2024 की रात के दौरान एक ड्रोन गतिविधि के बारे में जागरूकता के परिणामस्वरूप बीएसएफ सैनिकों द्वारा एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई।
बीएसएफ जवानों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान शाम को एक खेत से एक बड़ा पैकेट जिसे सावधानीपूर्वक सफेद रंग की बोरी रेत की थैली में लपेटा गया था, बरामद हुआ। पैकेट को सावधानी से खोलने पर उसके अंदर से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन , चालीस कारतूस और चालीस हजार रूपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है।

 

गैंगवार में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार; कपिल मान गैंग के बदमाश हैं दोनों
Posted Date : 21-Jan-2024 5:45:13 am

गैंगवार में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार; कपिल मान गैंग के बदमाश हैं दोनों

नोएडा । नोएडा सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की 5 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई। नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान मन्नू और धीरज मान के रूप में हुई है।
धीरज गैंगस्टर कपिल मान का भाई बताया जा रहा है। कपिल के जेल जाने के बाद वही गिरोह को ऑपरेट करता था। क्रू मेंबर की हत्या में धीरज नामजद भी है। कपिल की ही सूरज मान के भाई प्रवेश मान के साथ रंजिश है। प्रवेश मान भी एक गिरोह का गैंग लीडर है और मकोका के तहत जेल में बंद है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से 1 पिस्टल .32 बोर लाइसेन्सी, 1 तमन्चा .315 बोर, एक कार महिन्द्रा थार बरामद हुई है। पुलिस ने बताया है की इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर धीरज, शक्तिमान, संजीत और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
जांच में पुलिस को पता चला की मृतक सूरज मान मूल रूप में जनपद आउटर दिल्ली के नरेला क्षेत्र स्थित खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला है, जो कि वहां के कुख्यात गैंग लीडर प्रवेश मान उर्फ सागर मान का सगा छोटा भाई है तथा आपसी रंजिश के कारण मृतक अपने गांव को छोडक़र सेक्टर-110 नोएडा में काफी समय से निवास कर रहा था। इसी के घर के बगल इसी के गांव में रहने वाला इसका प्रतिद्वंदी गैंग लीडर जिसका नाम कपिल मान उर्फ कल्लू है, उसके द्वारा यह घटना कराई गई है। दोनों गैंग एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों गैंग लीडर प्रवेश मान और प्रतिद्वंदी कपिल मान इस समय मंडोली जेल दिल्ली में बंद है।
दोनों की पारिवारिक रंजिश विगत लगभग 15 वर्षों से चली आ रही है। जिनका इस गांव में एक 100 गज जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था एवं यह विवाद इनके वर्चस्व में परिवर्तित हो गया और इसी क्रम में एक-दूसरे के परिवारों के साथ कई घटनाएं दिल्ली में की गई। कपिल मान गैंग के द्वारा प्रवेश मान के चचेरे भाई अनिल मान की हत्या 2019 में की गई। प्रवेश मान के चाचा वीरेंद्र मान की भी हत्या 2019 में की गई एवं प्रवेश मान के मित्र मनीष मान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उसे 19-20 गोलियां लगी थी, वह बच गया था। जबकि, प्रवेश मान पक्ष के द्वारा कपिल के पिता की हत्या 2022 में करा दी गई थी।
उसके पूर्व 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्या की गई थी। अब तक की जांच में पता चला है कि सूरज की हत्या कपिल मान उर्फ कल्लू गैंग द्वारा अपने पिता की हत्या के बदले के रूप में कराई गई है। इस मामले के खुलासे में पुलिस की 4 टीमों ने दिल्ली एनसीआर में लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
इसके बाद धीरज मान और अरूण उर्फ मन्नू मान को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है। जिनको जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा। पूछताछ के दौरान कपिल के भाई अभियुक्त धीरज ने बताया कि मृतक सूरज के द्वारा प्रवेश की पैरवी की जा रही थी एवं उसे आर्थिक मदद की जाती थी एवं कई बार कपिल का उपहास उड़ाया गया कि तुम अपने पिता की मौत का बदला नहीं ले पाये।
इसके अतिरिक्त मन्नू ने भाई के ऊपर प्रवेश के द्वारा हमला कराया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था, जिससे वह इससे दुश्मनी रखता था। पूछपाछ के दौरान ये भी पता चला कि पेशी के दौरान दिल्ली में कपिल के साथ मिलकर वार्ता हुई थी जिसमें हत्या की योजना कपिल ने बनायी थी और कहा थी कि नवीन को भी उसने कुछ काम दिया है। हत्या करने के लिए बदमाशों ने रेकी की थी। मृतक सूरज मान सेक्टर-104 नोएडा हाजीपुर एनीटाईम फिटनस जिम में जिम करने अपनी गाड़ी से आया था। शुक्रवार करीब 1.40 बजे सूरज मान जिम से निकलने के बाद अपने गाड़ी में बैठ रहा था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

 

अयोध्या पहुंची दुनिया की सबसे महंगी खास लकड़ी से बनी रामायण, चार पीढिय़ों तक पहुंचाएगी आस्था का संदेश
Posted Date : 21-Jan-2024 5:44:19 am

अयोध्या पहुंची दुनिया की सबसे महंगी खास लकड़ी से बनी रामायण, चार पीढिय़ों तक पहुंचाएगी आस्था का संदेश

अयोध्या । 22 जनवरी को लेकर देश में काफी उत्साह है। देश के कोने-कोने से राम मंदिर के लिए कुछ न कुछ आ रहा है। चाहे वह लड्डू हों, इत्र हो या दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती हो। वहीं, अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुनिया की सबसे महंगी रामायण में से एक अयोध्या पहुंच गई है और इसकी कीमत एक लाख पैंसठ हजार रुपये है।
राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामायण लेकर अयोध्या पहुंचे पुस्तक विक्रेता मनोज सती ने एएनआई से रामायण को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम अपनी खूबसूरत रामायण के साथ यहां अयोध्या के टेंट सिटी में पहुंचे हैं। इस रामायण में कई खासियत हैं और यह दुनिया की सबसे महंगी रामायण है। उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि सबसे सुंदर रामायण अयोध्या में है। इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है।
उन्होंने आगे कहा कि बाहरी बॉक्स का डिजाइन और कागज इसे काफी खूबसूरत बनाता है। जैसे राम मंदिर तीन मंजिलों में बनाया जा रहा है, इसलिए इसे भी उसी तरह डिजाइन किया गया है। इसमें एक स्टैंड है जिस पर रखकर आप रामायण पढ़ सकते हैं।
मनोज सती ने आगे बताया कि बॉक्स के लिए अमेरिकी अखरोट की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, पुस्तक के लिए स्याही जापान से आयात की गई है। यह एक जैविक स्याही है। उन्होंने कहा कि किताब का कागज फ्रांस में बनाया गया है। यह एक एसिड-मुक्त कागज है। यह पेटेंट कागज है। कागज का उपयोग केवल इस पुस्तक में किया जाएगा। यह बाजार में कहीं भी उपलब्ध नहीं है।
आगे रामायण की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि किताब 400 साल तक चल सकती है। इसका खूबसूरत कवर भी बनाया गया है। इसलिए यह सुरक्षित रह सकती है। किताब को चार पीढिय़ां पढ़ सकती हैं। सती ने बताया कि खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन के पीछे मकसद यह है कि आपको हर पेज पर एक अलग डिजाइन देखने को मिलेगा। हर पेज पर कुछ नया देखने को मिलेगा।