आज के मुख्य समाचार

उत्तर कश्मीर के बारामुला में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार
Posted Date : 17-Jul-2018 9:33:30 am

उत्तर कश्मीर के बारामुला में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार

 उत्तर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन सक्रिय आतंकियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार व गोलाबारुद बरामद कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग नाका के दौरान जैश के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सोपोर पुलिस, सेना के 52 आर.आर. और सी.आर.पी.एफ. की 177वीं व 179वीं बटालियन द्वारा सोपोर के बाहरी हरीतार इलाके में संयुक्त नाका लगाया जिसके दौरान जैश के कुख्यात सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया। जांच पड़ताल के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार व्यक्ति ने उसकी पहचान को बिलाल अहमद कलु पुत्र अब्दुल रहमान कलु निवासी तकीबल सोपोर के रुप में बताई। उन्होंने कहा कि बिलाल अहमद कलु जैश संगठन का सक्रिय सदस्य हैं। उसके कब्जे से दो ग्रेनेड और मैट्रिक्स शीट बरामद किया गया।

नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है या नहीं, आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट !
Posted Date : 13-Jul-2018 8:19:21 am

नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है या नहीं, आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट !

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या मामले पर सुनवाई करेगा. तीन न्यायधिशों की बेंच इस बात पर विचार कर रही है कि अयोध्या मामले से जुड़े एक अहम सवाल को संविधान पीठ में भेजा जाए या नहीं. जिस सवाल पर पेंच फंसा हुआ है वो ये है कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद का होना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है या नहीं. मुस्लिम पक्ष ने एक पुराने फैसले के आधार पर इस सवाल को संविधान पीठ के पास भेजने की मांग की है, जबकि हिंदू पक्ष और यूपी सरकार इसे मुख्य अयोध्या मामले की सुनवाई टलवाने का हथकंडा बता कर इसका विरोध कर रहे हैं.

बीती छह जुलाई को चीफ जस्टिस दीपक मिश्र की इस बेंच ने इस्माइल फारुकी मामले पर फिर से सुनवाई शुरू की थी. कोर्ट को ये फैसला करना है कि इसे बड़ी संवैधानिक पीठ को भेजा जाए या नहीं.1994 में ऐसे ही एक मामले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने ये फैसला दिया था कि नमाज अदा करने के लिए मस्जिद का होना जरूर नहीं है. फैसले में कहा गया था कि नमाज दूसरी जगहों पर भी अदा की जा सकती है. इसी वजह से मुस्लिम समाज के कई समूह मामले की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच की मांग कर रहे हैं.

17 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ से निपटने के लिये देश भर में 100 टीमें तैनात !
Posted Date : 13-Jul-2018 8:17:51 am

17 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ से निपटने के लिये देश भर में 100 टीमें तैनात !

नई दिल्ली: लखनऊ के मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को अगले तीन घंटों में (दोपहर 12:55 बजे तक) मुरादाबाद, रामपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर जिलों तथा सटे हुए इलाकों में बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के कई रिहायशी और निचले इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूरत शहर के कई हिस्सों में भी जलभराव हुआ है. राज्य के राहत आयुक्त मनोज कोठारी ने कहा कि जून से राज्य में वर्षाजनित विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 4500 कर्मियों वाली लगभग 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर बाढ़ एवं भारी वर्षा से निपटने के लिए तैनात किया गया है.
13 जून को मौसम का हाल

भारी बारिश : गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाण, दिल्ली और चंडीगढ़, महाराष्ट्र.
14 जून को मौसम का हाल
भारी बारिश : छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, सौराष्ट्र, कच्छ.
15 जून को मौसम का हाल
भारी बारिश : झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा
16 जुलाई को मौसम का हाल 
भारी बारिश : मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र
कमजोर मॉनसून का टेंशन, औसत से 9% कम बारिश​ 

17 जुलाई को मौसम का हाल 
भारी बारिश : मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र

ट्विटर ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बंद होंगे इन लोगों के अकाउंट, फॉलोवर की संख्या में होगी भारी गिरावट !
Posted Date : 12-Jul-2018 5:36:08 am

ट्विटर ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बंद होंगे इन लोगों के अकाउंट, फॉलोवर की संख्या में होगी भारी गिरावट !

नई दिल्ली। अगले कुछ दिनों में दुनियाभर में ट्विटर यूजर्स के फॉलोवर्स की संख्या में गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल ट्विटर उन तमाम ट्विटर अकाउंट को बंद करने जा रहा है जो काफी लंबे समय से सक्रिय नहीं हैं और लॉक हो चुके हैं। ट्विटर की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि जो ट्विटर अकाउंटर लॉक हो चुके हैं और उनका सत्यापन नहीं किया गया है हम उन्हें बंद करने जा रहे हैं। ऐसे में इन ट्विटर अकाउंट के बंद होने से दुनियाभर में लोगों के फॉलोवर की संख्या में गिरावट आ सकती है।

फॉलोवर्स की संख्या का सटीक होना अहम

ट्विटर की ओर से कहा गया है कि हम लोगों के बीच भरोसे को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही हम ट्विटर पर लोगों को स्वस्थ्य बातचीत के लिए बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में ट्विटर पर लोगों के फॉलोवर की संख्या सही और सटीक होना जरूरी है। लिहाजा हम लोगों के अकाउंट को डिलीट कर रहे हैं जिनका अकाउंट लॉक हो चुका है। ट्विटर ने आगे इस बात को विस्तार से समझाया है कि आखिर लॉक अकाउंट क्या है।

क्या है लॉक अकाउंट

लॉक अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर की ओर से कहा गया है कि जब हम एकदम से लोगों के व्यवहार में बदलाव देखते हैं, तो हम ऐसे अकाउंट को लॉक कर देते हैं। हम ट्विटर हैंडल के मालिक को संपर्क करते हैं और जबतक वह अपने ट्विटर हैंडल का सत्यापन नहीं करते हैं और अपना पासवर्ड रिजेट नहीं करते हैं तबतक हम उनके अकाउंट को लॉक रखते हैं, ऐसे में वह ट्विटर पर लॉग इन नहीं कर सकते हैं। इससे ट्विटर पर फॉलोवर की संख्या पर होने वाले असर के बारे में भी ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई है।

क्या होगा असर

ट्विटर की ओर से कहा गया है कि कई लोगों के फॉलोवर की संख्या में बदलाव देखने को मिलेगा, अधिकतर लोगों के फॉलोवर की संख्या में बदलाव आएगा, मुमकिन है कि चार या चार से कम फॉलोवर कम होंगे, लेकिन जिन लोगों के फॉलोवर की संख्या बहुत अधिक है उनके फॉलोवर की संख्या में बढ़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ट्विटर की ओर से यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब मई और जून के बीच ट्विटर अकाउंट की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले पिछले हफ्ते ट्विटर ने फर्जीवाड़े और संदिग्ध अकाउंट पर नजर रखने के लिए कदम उठाया था।

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा के दौरान उधमपुर में खड़े ट्रक से मिनी बस की टक्कर में 13 यात्री घायल !
Posted Date : 12-Jul-2018 5:33:53 am

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा के दौरान उधमपुर में खड़े ट्रक से मिनी बस की टक्कर में 13 यात्री घायल !

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान उधमपुर में खड़े ट्रक में यात्रियों से भरी बस ने टक्कर मार दी, जिससे 13 श्रद्धालु घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया है. 

पानी बचाओ प्रतियोगिता में भाग लो और पहला स्थान आने पर 25,000 रूपए तक का इनाम
Posted Date : 11-Jul-2018 5:05:07 pm

पानी बचाओ प्रतियोगिता में भाग लो और पहला स्थान आने पर 25,000 रूपए तक का इनाम

पानी की बचत अब आपके लिए हर तरफ से फायदे मंद बनने वाली है. पानी बचाकर आप पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे ही, साथ ही इस कोशिश के जरिए आप एक बड़ी रकम भी कमा सकते हैं. जी हां, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय की अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल को ‘जल बचाओ, वीडियो बनाओ और पुरस्‍कार पाओ’ स्‍कीम का नाम दिया गया है. इस पहल के जरिए देश का कोई भी नागरिक जल संरक्षण को लेकर किए गए अपने प्रयासों का वीडियो बनाकर 25,000 रूपए तक का इनाम जीत सकता है.   मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस स्‍कीम का मकसद देश के सभी नागरिकों को जल संरक्षण तथा जल प्रबंधन के बाबत न केवल जागरूक करना है, बल्कि उन्‍हें जल संरक्षण से संबंधित प्रयासों से जोड़ना है. अपने इसी मकसद के तहत, जल संसाधन मंत्रालय ने ‘जल बचाओ – वीडियो बनाओ – पुरस्‍कार पाओ’ प्रतियोगिता शुरू की है. माई जीओवी पोर्टल (My Gov Portal) के साथ मिलकर शुरू की गई यह प्रतियोगिता पाक्षिक होगी.

मंत्रालय के अनुसार, इस पाक्षिक प्रतियोगिता की शुरूआत mygov.in के माध्‍यम से शुरु कर दी गई है. यह प्रतियोगिता 4 नवम्‍बर, 2018 तक जारी रहेगी. प्रतियोगिता का हिस्‍सा बनने के लिए प्रतियोगी को अपना वीडियो यू-ट्यूब (You Tube) पर अपलोड करना होगा. जिसके बाद, यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के लिंक को www.mygov.in  पर मौजूद का माई जीओवी प्रतियोगिता पृष्‍ठ के वीडियो लिंक सेक्शन पर डालना होगा.   मंत्रालय के अनुसार, प्रविष्टियों को सृजनात्‍मकता, मौलिकता, संरचना, तकनीकी उत्‍कृष्‍टता, कलात्‍मक योग्‍यता, वीडियो की गुणवत्ता, विषय और प्रभाव के आधार पर आंकलन किया जाएगा. प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक पखवाड़े में तीन विजेताओं को चुना जाएगा. जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्‍थानों के लिए क्रमश: 25000 रुपए, 15000रुपए, और 10000 रुपए की पुरस्‍कार राशि दी जाएगी.