आज के मुख्य समाचार

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन !
Posted Date : 21-Jul-2018 5:04:11 am

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन !

मुंबई में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है। स्थानीय लोगों को कहना है कि इस हड़ताल की वजह से उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत हो रही है। ट्रक और बस ऑपरेटर्स संगठन अपनी पुरानी मांगों के साथ 20 जुलार्इ से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं। ट्रक और बस ऑपरेटर डीजल की कीमतों में कटौती, ई-वे बिल में बदलाव, थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम कम करने और टीडीएस कटौती जैसे नीतिगत बदलावों की मांग कर रहे हैं।

प्रमुख मांगें:

  • डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
  • इसके अलावा सभी राज्यों में डीजल की दरें एक समान की जाएं।
  • टोल कलेक्शन सिस्टम को बदला जाए।
  • टोल के मौजूदा सिस्टम से टोल प्लाजा पर ईंधन और समय का नुकसान होता है।
  • इससे ट्रक ऑपरेटरों को हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होता है।
  • थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम से जीएसटी को हटाया जाए।
  • इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 44AE में प्रिजेंप्टिव इनकम के तहत लगने वाले टीडीएस को बंद किया जाए।
  • ट्रक ऑपरेटरों को राहत देने के लिए ई-वे बिल में बदलाव किया जाए।
अमेरिका में नौका पलटने से 17 की मौत, नाव में 31 लोग थे सवार !
Posted Date : 21-Jul-2018 4:59:48 am

अमेरिका में नौका पलटने से 17 की मौत, नाव में 31 लोग थे सवार !

वाशिंगटन। अमेरिका के मिसौरी में नाव पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई। मिसौरी राज्य की एक झील में गुरुवार को तेज तूफान की चपेट में आने की वजह से नाव डूब गई, जिसकी वजह से हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय नाव में 31 लोग सवार थे। सभी टेबल रॉक झील में घूमने आए थे। नाव में पहले ही क्षमता से अधिक लोग सवार थे और फिर मौसम बिगड़ने से हालात और बिगड़ गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त मिसौर में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं एक चश्मदीद के द्वारा बनायी गई वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि मिसौरी में खराब मौसम के बावजूद लोग नाव में सवार होकर झील में घूमने निकल गए। चश्मदीद ने इस वीडियो ‘केवाई 3’ ने ऑनलाइन पोस्ट की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ‘डक बोट’ तेज लहरों में फंस गईं। इनमें से एक किनारे पहुंच गई, लेकिन दूसरी बोट डूब गई। हादसे में 17 लोग डूब गए। हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

चीनी सैनिकों का भारत से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास
Posted Date : 21-Jul-2018 4:58:03 am

चीनी सैनिकों का भारत से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास

चीन की सेना के विशेष बल ने तिब्बत में अपनी मिलिट्री क्षमता को परखने के लिए अभ्यास किया। इसमें हेलीकॉप्टर पायलट को जमीनी प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उनकी क्षमता को परखा गया। यह खबर चीन की एक सरकारी मीडिया संस्थान ने दी।
पीएलए डेली के मुताबिक सेना के जवानों ने गुरुवार को तिब्बत में सीमा के पास 4000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में यह अभ्यास किया। पायलट और विशेष बल के जवानों ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई और एक साथ मिशन को पूरा किया।  बीते 15 दिनों में तिब्बत में यह इस तरह का दूसरा अभ्यास किया गया।बीते 29 जून को चीनी सैनिक तिब्बत में भारत से सटे इलाके इस अभ्यास के लिए तैनात हुए थे। सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के मिलिट्री विशेषज्ञ सौंग झोंगपिंग ने कहा कि ताजा मिलिट्री अभ्यास ने सैनिकों को भारत से मुकाबला करने के लायक बनाया है। भारत और चीन के बीच मौजूद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सीमा 3,488 किलोमीटर में फैली है। इसमें अरुणाचल प्रदेश का क्षेत्र भी शामिल है जिसे चीन दक्षिण चीन का हिस्सा बताता है। सौंग कहते हैं कि यह किसी भी सेना के लिए अभ्यास की सामान्य गतिविधि है।

अफगानिस्तान में तालिबान-आईएस में संघर्ष, 10 लोग मारे गए
Posted Date : 17-Jul-2018 9:39:44 am

अफगानिस्तान में तालिबान-आईएस में संघर्ष, 10 लोग मारे गए

 अफगानिस्तान के उत्तरी जोजजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष में कम से कम 10 आतंकी मारे गए, जिनमें छह तालिबान लड़ाके थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा कि यह संघर्ष ताशजाज इलाके में हुआ और मृतकों में चार आईएस आतंकवादी शामिल हैं.अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ के आठ अन्य लड़ाके घायल हुए हैं.यह पिछले पांच दिनों के दौरान दूसरा मौका है, जब तालिबान और आईएस के बीच जोजजान प्रांत के दरजाब और कुश टेपा जिले में मुठभेड़ हुई है.इसके पहले गुरुवार को कुश टेपा जिले में तालिबान और आईएस के बीच हुई मुठभेड़ में कई मारे गए थे और घायल हुए थे.

राहुल गांधी बोले- मेरे लिए जाति और धर्म के खास मायने नहीं
Posted Date : 17-Jul-2018 9:38:27 am

राहुल गांधी बोले- मेरे लिए जाति और धर्म के खास मायने नहीं

हिंदू Vs मुस्लिम पार्टी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए धर्म और जाति का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने एक उर्दू अखबार में छपी खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद कहा कि मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं.कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ”मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं. शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए गए लोगों के साथ हूं. उनका धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए खास मायने नहीं रखती. जिन्हें भी दर्द है, पीड़ा है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं. मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं. मुझे सभी जीवों से प्यार है. मैं कांग्रेसी हूं.”

इंसान नहीं अब रोबोट करेंगे सीवर की सफाई By
Posted Date : 17-Jul-2018 9:35:53 am

इंसान नहीं अब रोबोट करेंगे सीवर की सफाई By

किसी इंसान को गटर में उतार कर सफाई कराना आम बात है. हर थोड़े दिन पर गटर के गैस की वजह से मजदूरों के मरने की खबरें आती रहती हैं. आप अगर इन सब खबरों से परेशान होते हैं तो कोई बात नहीं अब जल्दी ही इस समस्या का समाधान आने वाला है. सरकार ने तो नहीं, पर तकनिकी ने जरुर इस समस्या का निदान ढूंढ लिया है. खबर यह है कि अब रोबोट गटर में उतरा करेंगे.

इसकी शुरुआत केरल से होने वाली है जहां सीवेज साफ़ करने की जिम्मेदारी अब रोबोट उठाने वाले हैं और इस तरह इंसानों का गटर में उतरना बंद हो जाएगा. समाचार के मुताबिक ‘बंडीकूट’ नाम के रोबोट का ईजाद जेन रोबोटिकस ने किया है. ये रोबोट सीवर में उतर कर गन्दगी साफ़ करेंगे.

केरल वाटर अथॉरिटी (KWA) और केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) ने हाल ही में एक एमओयु पर हस्ताक्षर किया है जिसमें तकनिकी हस्तांतरण की बात की गयी है और इसमें रोबोट का इस्तेमाल भी शामिल है. मुख्यमंत्री निवास पर इस एमओयु पर हस्ताक्षर किया गया है.