आज के मुख्य समाचार

संयुक्त अरब के व्यापारी ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल की आर्थिक सहायता के लिए 26 लाख डॉलर का दान दिया
Posted Date : 19-Aug-2018 3:28:39 pm

संयुक्त अरब के व्यापारी ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल की आर्थिक सहायता के लिए 26 लाख डॉलर का दान दिया

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक व्यापारी ने भारत के बाढ़ प्रभावित राज्य केरल की आर्थिक सहायता के लिए 26 लाख दिरहम (707, 837 डॉलर) का दान दिया है। भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह दान 4,94,03,483 रुपए का है।खलीज टाइम्स’ के अनुसार, फातिमा हेल्थकेयर ग्रुप के अध्यक्ष के.पी. हुसैन के अनुसार, राशि का लगभग आधा हिस्सा केरल के मुख्यमंत्री राहत निधि जबकि शेष चिकित्सा सहायता के लिए आवंटित किया जाएगा। हुसैन ने कहा कि समूह ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव के साथ समन्वय किया है ताकि राहत शिविरों तक मेडिकल संकाय से अपने स्वयंसेवकों को भेजा जा सके जिसमें डॉक्टर और पैरामेडिक्स शामिल हैं। इससे पहले यूएई के अन्य व्यापारी भी केरल में राहत अभियानों में दान देने की बात कह चुके हैं।

मुजफ्फरपुर कांड: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को सौंपा इस्तीफा
Posted Date : 08-Aug-2018 12:31:05 pm

मुजफ्फरपुर कांड: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को सौंपा इस्तीफा

बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मंजू वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफा सौपा है। बताया जा रहा है कि मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आ रहा था। जिसके चलते विपक्ष विपक्ष लगातार मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहा था और नीतीश सरकार पर दबाव बना रहा था। 

इस केस की जांच कर रही सीबीआई ने ये खुलाशा किया था कि 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीडऩ के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं। जिससे बाद से विपक्ष के नेता लगाता मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जिस पर मंजू वर्मा ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि हम कुशवाहा समाज के लोग हैं और ये कुकृत्य यादव समाज और आरजेडी के लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस्तीफा नहीं देंगी। जाति कार्ड खेलते हुए उन्होंने कहा कि मैं कुशवाहा समाज से हूं इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है।

आपको बता दें की मंजू वर्मा बिहार सरकार की इकलौती महिला मंत्री थीं, वहीं अब इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा के घर पर सन्नाटा पसर गया है। जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो मंजू वर्मा के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ मंजू वर्मा को टारगेट क्यों किया जा रहा, ब्रजेश ठाकुर के फोन रिकार्ड की सीडीआर सार्वजनिक हो ताकि वह जिससे बातचीत करता हो सभी के नाम सामने आए।

चेंबूर: भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के संयंत्र में आग लगी, 43 घायल, 1 की हालत नाजुक
Posted Date : 08-Aug-2018 12:26:29 pm

चेंबूर: भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के संयंत्र में आग लगी, 43 घायल, 1 की हालत नाजुक

मुंबई के चेंबूर इलाके में आज अपराह्न भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) के संयंत्र आग लग गई है। सूत्रों के अनुसार दोपहर तीन बजे बॉयलर के फटने के कारण आग लगी। इस दुर्घटना में 43 लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें एक की हालत नाजुक है। घटनास्थल पर दमकल की सात गाडियां और दो पानी के बड़े टैंकर आग बुझाने में लगे हुए हैं। अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं हो सका है। बॉयलर फटने की आवाज देवनार तक सुनाई दी।

ऑफिस में ज्‍यादा मेहनती लोगों को नहीं मिलता प्रमोशन
Posted Date : 08-Aug-2018 12:23:56 pm

ऑफिस में ज्‍यादा मेहनती लोगों को नहीं मिलता प्रमोशन

ऑफिस में बड़ी मेहनत से दिनभर काम करते रहते हैं, फिर भी प्रमोशन मिलने की जगह परफॉर्मेंस और खराब बता दी जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो इस अध्‍ययन पर आपको जरूर गौर फरमाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि क्‍यों ज्‍यादा मेहनत करना आपके लिए अच्‍छा कम नुकसानदायक ज्‍यादा हो सकता है। यह अध्‍ययन यूनीवर्सिटी ऑफ लंदन और ईएससीपी यूरोप बिजनेस स्‍कूल ने किया है। इसमें विशेषज्ञों ने देखा कि बहुत ज्‍यादा मेहनत करने वाले कर्मचारियों को न तो प्रमोशन मिलता है और उनका प्रदर्शन भी काफी खराब रहता है। अक्‍सर कहा जाता है कि मेहनत करने वालों को जल्‍दी प्रमोशन मिलता है और उनके वेतन में भी अच्‍छी बढ़ोतरी होती है। ऐसे कर्मचारी अपने सहकर्मियों की अपेक्षा अधिक खुशहाल रहते हैं। मगर इस नए अध्‍ययन में कहा गया है कि ऑफिस में बहुत ज्‍यादा मेहनत करना न केवल आपकी सेहत के लिए अच्‍छा नहीं होता है, बल्‍कि करियर के लिहाज से भी नुकसानदेह है। शोधकर्ताओं ने अध्‍ययन के दौरान देखा कि ऑफिस में अत्‍यधिक मेहनत करने वाले कर्मचारी अन्‍य साथियों के मुकाबले असंतुष्‍ट रहते हैं और उन्‍हें नौकरी की सुरक्षा व प्रमोशन की चिंता ज्‍यादा सताती रहती है। शोधकर्ता टीम का सुझाव है कि अगर नियोक्‍ता अपने कर्मियों को कब और कैसे काम करने की आजादी देते हैं तो इससे उनके ऊपर से प्रेशर कुछ कम किया जा सकता है। कंपनी की प्रोडक्‍टिविटी में भी इजाफा होगा और कर्मचारी की निष्‍ठा भी बनी रहेगी। इस अध्‍ययन के लिए 36 यूरोपीय देशों के 52000 कर्मचारियों के आंकड़ों का आकलन किया। इन कर्मचारियों ने यूरोपियन वर्किंग कनडीशन्‍स सर्वे में हिस्‍सा लिया था। यह सर्वे 1990 लांच किया गया था। इसमें विभिन्‍न हालात में काम करने के तरीकों से जूझने वाले कर्मियों और उसके जोखिम पर चर्चा की गई थी।

मछली पकड़ रहा था शख्स, अचानक पैर खाने उछल पड़ी शार्क
Posted Date : 08-Aug-2018 12:21:58 pm

मछली पकड़ रहा था शख्स, अचानक पैर खाने उछल पड़ी शार्क

शार्क को समुद्र का सबसे खतरनाक जीव माना जाता है और अगर ये आपके सामने आ जाए तो आपकी भी सिट्टी-बिट्टी गुल हो जाएगी।  यूएस के मैसाचुसेट्स में ऐसे ही एक शख्स मछली पकड़ रहा था कि अचानक समुद्र से एक शार्क उसे खाने के लिए उछल पड़ी। इस वीडियो को एटलांटिक व्हाइट शार्क कॉन्सरवेंसी ने शेयर किया है।

दरअसल हुआ यूं कि बायोलॉजिस्ट ग्रेग कोमल बोट के पल्पिट पर खड़े थे औऱ पीछे उनके पीछे एक कैमरा लगा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक एक शार्क उछलकर उनके पास आती है। शार्क ने उनका पैर देखकर उसे खाने की कोशिश की। इस वीडियो को करीब 3 हजार शेयर्स मिल चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो पर रिएक्ट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को करीब 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार
Posted Date : 06-Aug-2018 4:31:19 pm

दिल्ली एयरपोर्ट पर लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को लश्कर ए तैयबा का आतंकी हबीबुर रहमान को गिरफ्तार किया है। एनआईए के अनुसार हबीब वर्ष 2007 में गिरफ्तार लश्कर आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी का हैंडलर था। रहमान को सऊदी अरब से पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि रहमान भारत आ रहा है। जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।रहमान लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी का कथित हैंडलर है। नईम को 2007 में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह एक कश्मीरी और दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को बांग्लादेश की सीमा के जरिए भारत में घुसपैठ कराने में मदद की कोशिश कर रहा था। नईम अगस्त 2014 में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर तब हिरासत से फरार हो गया था जब उसे कोलकाता से महाराष्ट्र में अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। हबीबुर ओडिशा के केंद्रपाड़ा का रहने वाला है और फिलहाल सऊदी अरब के रियाद में रह रहा है। वह लगभग तीन साल तक सुरक्षा एजेंसियों के साथ चूहा-बिल्ली का खेल खेलता रहा। सरकारी एजेंसियों ने कहा कि, हबीब को उसके हैंडलरों ने भारत में ऐसी जगहों को चिन्हित करने के लिए भेजा था जहां हमले में अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके।एक अधिकारी के मुताबिक, नईम ने कई फर्जी पहचान पत्र बनवाए और जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों का दौरा किया और आतंकी हमलों के लिए संभावित ठिकानों का ब्लू प्रिंट तैयार किया।