आज के मुख्य समाचार

अमृतसर रेल हादसा: पुलिस कमिश्नर ने कहा- जांच के लिए एसआईटी का किया गठन
Posted Date : 22-Oct-2018 9:59:10 am

अमृतसर रेल हादसा: पुलिस कमिश्नर ने कहा- जांच के लिए एसआईटी का किया गठन

नई दिल्ली। दशहरे के दिन अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे में 61 लोगों की जान चली गई जबकि 72 लोग घायल हो गए। इस भीषण रेल हादसे के बाद जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। जबकि इस मामले से जुड़ी हर चीज पर ADGP रैंक अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने रेल हादसे के बाद आगे की जांच के संदर्भ में बताया कि पहले से मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। इसके अलावा एसआईटी भी गठित की गई है। इसके पहले, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट 4 हफ्ते में आएगी। हालांकि 4 हफ्ते में रिपोर्ट आने के सीएम के बयान पर अकाली दल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था।

अभिजीत यादव हत्याकांड: आरोपी मां मीरा यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
Posted Date : 22-Oct-2018 9:58:33 am

अभिजीत यादव हत्याकांड: आरोपी मां मीरा यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

यूपी विधान परिषद सभापति के बेटे अभिजीत यादव की हत्या मामले में आरोपी मां को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा।अभिजीत यादव मर्डर केस में गिरफ्तार मां मीरा यादव ने अपने पति व विधान परिषद के सभापति रमेश यादव पर बेटे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस हिरासत में कोर्ट ले जाते वक्त मीरा यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे को मारने की साजिश की गई है. यह साजिश मेरे पति रमेश यादव ने रची है. बता दें कि मां मीरा यादव को पुलिस ने बेटे अभिजीत यादव की हत्या करने के आरोपों में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मां ने हत्या की बात कबूली है. लेकिन मीडिया के सामने बयान देकर मीरा यादव ने मामले की गुत्थी को और उलझा दिया है.

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की मौत की गुत्थी सुलझकर भी उलझी हुई दिख रही है. शुरुआती दौर में पुलिस के लिए अभिजीत की हत्या का खुलासा जितना आसान लग रहा था, वैसा है नहीं. मां ने बेटे की हत्या की बात कबूली है और पुलिस ने मां मीरा यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है. विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के पुत्र अभिजीत का शव रविवार सुबह दारुलशफ़ा के सरकारी फ्लैट में मिला था. रमेश यादव ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी प्रेमा अपने बेटे आशीष के साथ एटा में रहती हैं. दूसरी पत्नी मीरा यादव दो बेटों के साथ लखनऊ के सरकारी आवास में रहती हैं. कहा जा रहा है कि रमेश यादव की दूसरी पत्नी से बातचीत नहीं थी.सरी पत्नी से बातचीत नहीं थी.

यहां पक्षियों की तरह सीटी बजाकर बात करते हैं लोग, मोबाइल से इसके लुप्त होने का खतरा
Posted Date : 21-Oct-2018 8:22:53 am

यहां पक्षियों की तरह सीटी बजाकर बात करते हैं लोग, मोबाइल से इसके लुप्त होने का खतरा

अपनी बात कहने के लिए दुनियाभर में लोग तरह तरह की भाषाओं और बोलियों का इस्तेमाल करते हैं। पशु, पक्षी और परिंदे भी अलग अलग तरह की आवाजें निकालकर आपस में संवाद करते हैं, लेकिन दुनिया का एक हिस्सा ऐसा है, जहां लोग सीटी बजाकर अपनी बात कहते हैं। संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने पिछले बरस तुर्की के एक हिस्से में बोली जाने वाली 'बर्ल्ड लैंग्वेज को अपनी धरोहर सूची में शामिल किया और इसके संरक्षण की जरूरत बताई, जिसके बाद पूरी दुनिया का ध्यान इस अनोखी भाषा की ओर आकर्षित हुआ। 

उत्तरी तुर्की में बोली जाती है ये भाषा
उत्तरी तुर्की के गिरेसुन प्रांत के गांवों में रहने वाले करीब दस हजार लोग आज भी इस बेहद खूबसूरत भाषा को जीवित रखे हुए हैं। यूनेस्को ने इस बेहद सुरीली भाषा को अपनी हेरिटेज सूची में शामिल करने के मौके पर जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ऊंची ऊंची दुर्गम पहाड़ियों वाले इन इलाकों में रहने वाले लोग अपनी बात को दूर तक पहुंचाने के लिए सीटी के जरिए संवाद करते हैं।
    
मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल से इस बोली को खतरा
एक जमाने में ढोल बजाकर अपनी आवाज पहुंचाने का चलन हुआ करता था। लेकिन आज संचार के आधुनिकतम माध्यमों के बीच काला सागर के तट पर बसे पर्वतीय इलाके में सीटी बजाकर छोटे छोटे संदेश दूर तक पहुंचाने की इस खूबसूरत बोली को बचाने की कोशिश हो रही है। यूनेस्को का कहना है कि मोबाइल फोन का बढ़ता इस्तेमाल पहाड़ी इलाकों में तीन से पांच किलोमीटर से अधिक दूर से भी सुनाई देने वाली हवा में गूंजती इस बोली का सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन तरह तरह के उपाय करके इस धरोहर के संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है।
     
चरवाहों ने इस बोली को जिंदा रखा
तुर्की के हुर्रियत डेली न्यूज का कहना है कि 50 बरस पहले तक आसपास के कई इलाकों में परिंदों की तरह बोली जाने वाली इस बोली का खासा प्रचलन था, लेकिन मोबाइल के बढ़ते प्रसार के कारण अब यह बहुत छोटे इलाके में सिमटकर रह गई है। यहां भी मुख्यत: चरवाहों ने इस बोली को जिंदा रखा। हालांकि अब आधुनिक संचार माध्यमों के बीच भी लोग इस बोली के जरिए बात करते दिखाई देते हैं।

बोली को जिंदा रखने के लिए किए जा रहे हैं कई प्रयास
एक अन्य अखबार मिलियत का कहना है कि स्थानीय लोग इस बोली को विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने से बहुत उत्साहित हैं और बर्ड लैंग्वेज सांस्कृतिक एसोसिएशन के जरिए तरह तरह के उपायों से इसे संरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है। हालांकि बोली को संरक्षित रखने के प्रयास पिछले काफी समय से किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने 2014 से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यह बोली सिखाने की व्यवस्था की है। समय समय पर बर्ल्ड लैंग्वेज उत्सवों का आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया जाता है। 
     
इसलिए पैदा हुई थी इस भाषा की जरूरत
एक समय में पर्वतीय इलाकों में रहने वालों के लिए संवाद करना मुश्किल होता होगा। किसी काम से घर से निकले व्यक्ति को अगर किसी कारणवश देर हो जाए तो वह कैसे बताए कि वह सुरक्षित है, पहाड़ी के दूसरी तरफ रहने वालों को कोई संदेश देना हो तो क्या करें, कहीं कोई भटक गया हो तो अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचे, कोई आपदा हो तो बचाव के लिए कैसे पुकारें? इन तमाम सवालों का एक आसान सा जवाब था सीटी बजाकर बोली जाने वाली यह अनोखी भाषा।

400 से ज्यादा शब्द और वाक्यांश
विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के कई हिस्सों में सदियों से सीटी की भाषा बोलने का चलन रहा है। तुर्की के अलावा स्पेन, मैक्सिको और यूनान में भी यह बोली प्रचलित रही, लेकिन तुर्की की बर्ल्ड लैग्वेज सबसे समृद्ध है। इसमें 400 से ज्यादा शब्द और वाक्यांश हैं। 

अमृतसर रेल हादसा : प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल
Posted Date : 21-Oct-2018 8:19:52 am

अमृतसर रेल हादसा : प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल

अमृतसर में जोड़ा फाटक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई जिसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। दरअसल रेल हादसे के बाद से स्थानीय लोग जोड़ा फाटक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाने पहुंची तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिससे स्थिती तनावपूर्ण हो गई। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

हेड कॉन्सटेबल अमृतपाल सिंह ने बताया कि प्रदर्शकारी पत्थर फेंक रहे थे जो हमारे एक जवान के आंख में जा लगी। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बातें दें कि शुक्रवार को अमृतसर के जोड़ा फाटक पर एक बड़ा हादसा हो गया। रेल की पटरी पर खड़े होकर दशहरा देख रहे लोगों के ऊपर से ट्रेन निकल गई। जिसमें 61 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग घायल हो गए।

लोगों में अब इस बात का गुस्सा है कि ट्रेन के ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों की राज्य सरकार से मांग है कि ट्रेन के ड्राइवर पर कार्रवाई की जाए। लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह दावा किया कि कुछ लोग अब भी लापता हैं। उनकी मांग है कि लापता लोगों का पता लगाया जाए और पीड़ितों के परिवार को पर्याप्त मुआवजा भी दिया जाए। 

जोड़ा फाटक के पास एक इलाके के रहने वाले कमल ने कहा, मेरे इलाके में रहने वाले दो मजदूर अब भी लापता हैं। कमल ने आशंका जताई कि सरकार ने मृतकों की जो संख्या बताई है वह उससे अधिक हो सकती है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को घटनास्थल तथा अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि 59 लोगों की मौत हुई है और 57 घायल हैं। हालांकि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे में 61 लोगों ने जान गंवाई और 72 लोग घायल हैं।

 

प्रदर्शन में एक अन्य स्थानीय निवासी राजू ने कहा कि एक व्यक्ति घटना में मारे गए अपने पिता के शव की अब भी तलाश कर रहा है।    राजू ने कहा, वह अपने पिता के शव को ढंकने के लिए कपड़ा लेने गया था लेकिन जब लौटा तो उसे शव नहीं मिला। एक अन्य स्थानीय निवासी राम कुमार ने दावा किया कि सब्जी बेचने वाले काजल के परिवार के चार सदस्य गायब हैं। घटना में अपने भाई विकास और निंदरपाल को खो चुकी अंजू ने आरोप लगाया कि नेता इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं।

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दी सफाई, कहा- लोगों से कई बार धोबी घाट ग्राउंड के भीतर आने की अपील की थी
Posted Date : 20-Oct-2018 11:07:12 am

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दी सफाई, कहा- लोगों से कई बार धोबी घाट ग्राउंड के भीतर आने की अपील की थी

अमृतसर  रावण दहन के दौरान हुए हादसे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए हैं। दशहरा के जिस कार्यक्रम के दौरान हादसा हुआ उसमें नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर मुख्य अतिथि थीं। इसके बाद बीजेपी और अकाली दल ने उन्हें घेरते हुए आरोप लगाया था कि हादसे दौरान भी नवजोत भाषण देती रहीं। अब इस मामले में नवजोत कौर का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि लोगों से कई बार धोबी घाट ग्राउंड के भीतर आने की अपील की थी।

शुक्रवार रात जब पूरा देश दशहरा के सेलिब्रेशन में मगन था तो अमृतसर में मौत का कहर टूट पड़ा। अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास रावण दहन देखने के लिए भीड़ रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन पूरे रफ्तार में गुजरी और 59 लोगों की जिंदगी की डोर टूट गई।

भारत और श्रीलंका के बीच विकास में सहयोग के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की वार्ता आज
Posted Date : 20-Oct-2018 11:06:35 am

भारत और श्रीलंका के बीच विकास में सहयोग के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की वार्ता आज

नई दिल्ली: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे आज को पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे. विक्रमसिंघे की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करना है. विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न क्षेत्रों पर वृहत वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच विकास सहयोग बातचीत के मुख्य एजेंडों में से एक होगा. उन्होंने कहा, कि श्रीलंका में सभी तरह की राजनीतिक विचारधाराओं को मानने वाले लोगों का संबंध भारत से गहरा है. हमारे बीच मजबूत मित्रता है.

पीएम मोदी और विक्रमसिंघे भारत के सहयोग से जाफना में बन रही आवासीय परियोजना की स्थिति पर भी चर्चा कर सकते हैं. इस दौरान तमिल मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. खासतौर पर तमिल वर्चस्व वाले क्षेत्र में सत्ता के विकेंद्रीकरण पर चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष श्रीलंका के घाटे में चल रहे मट्टाला राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रभार भारत के हाथ में लेने की रूपरेखा पर भी चर्चा कर सकते हैं.विमानों की कमी की वजह से उक्त हवाई अड्डे को ‘दुनिया का सबसे खाली हवाई अड्डा’ कहा जाता है. ऐसी संभावना है कि भारत श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस हवाईअड्डे को चलाए. सूत्रों के मुताबिक दोनों देश समुद्री सुरक्षा सहयोग की दिशाओं पर भी चर्चा करेंगे.