आज के मुख्य समाचार

चीन मे दुनिया के सबसे लंबे सी लिंक का किया उद्घाटन
Posted Date : 25-Oct-2018 8:31:48 am

चीन मे दुनिया के सबसे लंबे सी लिंक का किया उद्घाटन

चीन ने हांगकांग को मकाऊ और झुहेई शहर से जोड़ने वाले, समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे पुल को मंगलवार को आधिकारिक रूप से खोल दिया। समुद्र पर बना यह पुल 55 किलोमीटर लंबा है. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन के दक्षिणी ग्वांगदोंग प्रांत में झुहेई में आयोजित एक विशेष समारोह में 20 अरब डॉलर की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में हांगकांग और मकाऊ के नेताओं समेत करीब 700 मेहमान शामिल हुए. हांगकांग स्थित साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, शी ने एक वाक्य बोलकर इस पुल का उद्घाटन किया.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पर्ल नदी के मुहाने पर लिंगदिंगयांग जल क्षेत्र में बना यह पुल समुद्र पर बना दुनिया का सबसे लंबा पुल है. पुल को सामान्य यातायात के लिए बुधवार से खोला जाएगा. इस पुल के निर्माण से हांगकांग और झुहेई के बीच यात्रा करने में लगने वाला तीन घंटे का समय घटकर 30 मिनट रह जाएगा. चीन के उप प्रधानमंत्री हान झेंग ने कहा कि यह पुल हांगकांग तथा चीन के मुख्य भूभाग को आर्थिक तथा व्यापार गतिविधियों के लिहाज से और करीब लाएगा. इस पुल से हांगकांग और मकाऊ को चीन के मुख्य भूभाग से जोड़ने में मदद मिलेगी.गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने विश्व का सबसे लंबा शीशे के पुल का भी उद्घाटन किया था. चीन के हुनान प्रांत में विश्व का सबसे लंबा और बड़ा शीशे का पुल सैलानियों के लिए खोला गया था. प्रबंधन समिति ने बताया था कि यह पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है. इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं. इस पुल को जमीन से 300 मीटर ऊपर दो चट्टानों के बीच बनाया गया है. समिति के मुताबिक, पुल ने अपने अद्भुत डिजाइन और निर्माण की वजह से विश्व रिकॉर्ड बनाए था. खास बात यह है कि  इस पुल पर प्रतिदिन अधिकतम 8,000 यात्रियों को आने की मंजूरी है और इसके लिए एक दिन पहले आरक्षण करवाना पड़ता है

काम की जगहों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट को रोकने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हुआ का गठन
Posted Date : 24-Oct-2018 11:44:45 am

काम की जगहों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट को रोकने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हुआ का गठन

 #Mee Too के माध्‍यम से हाल ही में आए यौन शोषण के मामले के बाद काम की जगहों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट को रोकने के लिए सख्त कानून बने उसके लिए सरकार ने गृह मंत्री की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया है. इस टीम में कई केंद्रीय मं‍त्री हैं. जिनमें सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं.यह ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स 3 महीने में अपना काम पूरा करेगा. साथ ही सभी परिस्थितियों की जांच करेगा कि देश में इससे निपटने के लिए क्या लीगल फ्रेमवर्क है और क्या कानून हैं.

IT क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी
Posted Date : 24-Oct-2018 11:44:04 am

IT क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी

IT क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी

IT क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी
Posted Date : 24-Oct-2018 11:44:03 am

IT क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी

IT क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी

दिन में चोरी करने वाले ‘अंधविश्वासी’ चोर गिरफ्तार, 21 लाख का सोना बरामद`
Posted Date : 23-Oct-2018 12:42:47 pm

दिन में चोरी करने वाले ‘अंधविश्वासी’ चोर गिरफ्तार, 21 लाख का सोना बरामद`

हैदराबाद में पुलिस ने एक ऐसे ‘अंधविश्वासी’ चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. साधारण सा दिखने वाला यह शख्स हफ्ते में केवल एक दिन, मंगलवार को ही चोरी करता था. यह केवल दिन में ही चोरी करने निकलता था. इसकी वजह है कि दिन ढलने के बाद इसे कम दिखाई देता है.  पुलिस ने मोहम्मद समीर खान नाम के इस शख्स को उसके साथी मोहम्मद शोएब के साथ धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों चोरों के पास से 700 ग्राम सोना, जिसकी मार्केट में 21 लाख रुपए कीमत है, बरामद किया है. उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद समीर खान के पूर्वज अफगानिस्तान से थे. उस आंखों की रोशनी कमजोर है. इस वजह से वो केवल दिन में ही चोरी करता था. उसे लगता था कि यदि वो केवल मंगलवार को चोरी करेगा तो कभी पकड़ा नहीं जाएगा. इसलिए वो अपने साथी, जो हैदराबाद का ही रहने वाला है, के साथ मंगलवार को चोरियां करता था.’

कुमार ने यह भी बताया कि कैसे वो दोनों मोटरसाइकिल पर बैठकर रेकी करते थे और किसी बंद घर को तलाशते थे. फिर दोनों में से एक घर के बाहर इंतजार करता था और दूसरा शख्स ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरी करता था. महज 5 से 10 मिनट के अंदर इन्हें जो कुछ मिलता था उसे लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.  पुलिस ने बताया कि यह दोनों चोर पहली बार हैदराबाद में जेल में मिले थे. इनपर तेलंगाना और बेंगलुरु में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

 आसाराम को जोधपुर हाईकोर्ट से मिली जमानत
Posted Date : 23-Oct-2018 12:41:37 pm

आसाराम को जोधपुर हाईकोर्ट से मिली जमानत

यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम को आईटी एक्ट मामले में जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जोधपुर की अदालत ने तत्कालीन उदयमंदिर थानाधिकारी हरजीराम को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आसाराम को जमानत दे दी है. इस मामले में आसाराम के खिलाफ जोधपुर की अदालत में मामला दर्ज कराया गया था.

जानकारी के अनुसार, उदयमंदिर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी हरजीराम ने 15 नवम्बर 2014 को एफआईआर दर्ज कर असाराम और उसके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने को आरोप लगाया था. इसी के साथ आसाराम पर आरोप है कि उन्‍होंने हरजीराम का कार्टून बनाकर उन्‍हें रावण की तरह पेश किया और सोशल मीडिया पर इस कार्टून को वायरल भी कर दिया. इस मामले में आसाराम और उसके साधकोंं को आरोपी बनाया गया था. मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए जोधपुर की अदालत ने आसाराम को जमानत दे दी.