आज के मुख्य समाचार

सुबह-सुबह गोलीबारी से दहला ओक्लाहोमा, एक की मौत दो घायल
Posted Date : 02-Nov-2018 9:15:44 am

सुबह-सुबह गोलीबारी से दहला ओक्लाहोमा, एक की मौत दो घायल

अमेरिका में पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र ओक्लाहोमा में गोलीबारी में 18 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लड़कियां घायल हो गईं. पीड़ितों में से एक की मां बताई जा रही एक महिला को हिरासत में लिया गया है. ओक्मुलगी काउंटी शेरिफ एडी राइस ने बताया कि तुल्सा से करीब 35 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में नुयाका इलाके में एक मकान में गुरुवार को स्थानीय समायानुसार सुबह साढ़े छह बजे गोलीबारी हुई. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटनास्थल पर युवक मृत पाया गया, एक लड़की की हालत गंभीर है और दूसरी की हालत स्थिर है.राइस ने बताया कि पीड़ितों में से एक की जैविक मां बताई जा रही 38 वर्षीय एमी लीन हॉल हिरासत में है. उसपर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या के इरादे से गोलियां चलाने के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस घरेलू मुद्दों को लेकर कई बार इस मकान में जा चुकी है. इससे पहले हॉल साल 2014 में चोरी के आरोप को स्वीकार कर चुकी है. शेरिफ ने बताया कि अधिकारियों का मानना है कि कोई और इस गोलीबारी में शामिल नहीं था और समुदाय को कोई खतरा नहीं है. एक स्कूल के अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित भाई-बहन थे और स्कूल के छात्र थे. आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को एक यहूदी उपासनागृह में अंधाधुंध गोलीबारी की गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर गोलीबारी की गई, उनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल होने के बाद हमलावर रॉबर्ट बोवर्स (46) ने आत्मसमर्पण कर दिया. खबरों के अनुसार हमलावर दाढ़ी वाला और श्वेत व्यक्ति थे.

पाकिस्तान की महिला ऑफिसर्स ने इस तरह से ली सेल्फियां, इंटरनेट पर लग गई आग
Posted Date : 01-Nov-2018 10:07:22 am

पाकिस्तान की महिला ऑफिसर्स ने इस तरह से ली सेल्फियां, इंटरनेट पर लग गई आग

पाकिस्तान में गत दिनों ड्रग बर्निंग सेरेमनी मनाई गई। इस दौरान एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) ने 4 क्विंटल से ज्यादा जब्त की गई ड्रग्स को आग लगा दी। यह ड्रग बर्निंग सेरेमनी एंटी नारकोटिक्स फोर्स की महिला सैनिकों और अधिकारियों के लिए सेल्फी सेरेमनी में तब्दील हो गई। महिलाओं ने करोड़ों रुपए की धू-धू जलती ड्रग्स को बैकग्राउंड में रखते हुए ढेरों सेल्फियां खीचीं। इन पाकिस्तानी महिलाओं की सेल्फियां जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड हुईं तो उन्होंने इंटरनेट पर आग लगा दी। एएनएफ की महिलाओं की तस्वीरें आते ही वायरल होने लगीं। इन महिलाओं की वायरल होतीं सेल्फियों और तस्वीरों को देखकर लगता है कि वे किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई हों। इसके अलावा, इन तस्वीरों में दिख रहीं महिला सैनिक भी फिल्म की हीरोइनों से कम नजर नहीं आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरों की फिल्मों से तुलना कर रहे हैं। एएनएफ की महिलाओं की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान में एएनएफ के द्वारा आग के हवाले की गई ड्रग्स की कीमत 1 अरब डॉलर के करीब बताई जा रही है। डॉन की खबर के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने 403.9 किलोग्राम ड्रग्स को आग के हवाले किया। ड्रग्स बर्निंग सेरेमनी में पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड कैप्टन और नारकोटिक्स कंट्रोल सेक्रेटरी आरिफ नवाज खान बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे।

केंद्रीय कैबिनेट ने ओडिशा के झारसुगुड़ा एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सुरेन्द्र साई एयरपोर्ट रखने को मंजूरी दी
Posted Date : 01-Nov-2018 10:06:30 am

केंद्रीय कैबिनेट ने ओडिशा के झारसुगुड़ा एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सुरेन्द्र साई एयरपोर्ट रखने को मंजूरी दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिशा के झारसुगुडा हवाई अड्डे का नाम ‘वीर सुरेंद्र साईं हवाई अड्डे, झारसुगुडा’ किए जाने को मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वीर सुरेंद्र साईं ओडिशा के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। झारसुगुडा हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखे जाने से ओडिशा सरकार की काफी समय से लंबित पड़ी मांग पूरी होगी। यह फैसला संबंधित क्षेत्र की स्थानीय जनता की भावनाओं को दर्शाता है। राज्य से जुड़े सम्मानित व्यक्तित्व को उनके योगदान के लिए यह एक उचित श्रद्धांजलि भी होगी।

 
 
अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये पहुंचा: अरुण जेटली
Posted Date : 01-Nov-2018 10:05:47 am

अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये पहुंचा: अरुण जेटली

नयी दिल्ली।अक्टूबर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा जीएसटी की कम दरें, कर चोरी में कमी, जीएसटी अनुपालन बढ़ने, देश भर में समान कर और अधिकारियों का हस्तक्षेप नगण्य रह जाने के परिणाम स्वरूप अक्टूबर में जीएसटी कर संग्रह एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। देश में पिछले साल 30 जून की मध्य रात्रि से जीएसटी लागू किया गया था।

पराली पर पंजाब-हरियाणा सरकार के बयान गैरजिम्‍मेदारी भरे :CM केजरीवाल
Posted Date : 01-Nov-2018 10:02:24 am

पराली पर पंजाब-हरियाणा सरकार के बयान गैरजिम्‍मेदारी भरे :CM केजरीवाल

पंजाब और हरियाणा सरकार का दावा कि वहां पराली नहीं जला रही पूरी तरह गलत है। सेटेलाइट की तस्वीरों में साफ दिखता है कि खासकर पंजाब में पराली जल रही है। मैं अपील करता हूं कि नेता को गैर-जिम्मेदार बयान नहीं दें, बल्कि इस मुद्दे को हल करने में मदद करें|

काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला,7 लोगों की मौत
Posted Date : 31-Oct-2018 6:26:17 pm

काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला,7 लोगों की मौत

राजधानी काबुल में स्थित देश के सबसे बड़े कारागार के बाहर हुए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में सुरक्षाकर्मी और जेलकर्मी शामिल हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि बुधवार तड़के हमलावर ने जेल में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाया. गौरतलब है कि पुल-ए-चरखी जेल में सैकड़ों कैदी बंद हैं, जिनमें बड़ी संख्या में तालिबान भी हैं.

जेल के अधिकारी अब्दुल्ला करीमी के मुताबिक, हमला जेल के द्वार के पास हुआ, वहां बड़ी संख्या में आगंतुक जेल में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिए इंतजार कर रहे थे. फिलहाल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.आपको बता दें काबुल में सोमवार (29 अक्टूबर) को अफगान निर्वाचन कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. पुलिस प्रमुख बिस्मिल्लाह तबन ने बताया कि बम हमलावर भारी सुरक्षा से घिरे चुनाव आयोग के कार्यालय के दरवाजे की ओर बढ़ रहा था जब पुलिस को उसके इरादों पर संदेह हुआ और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद हमलावर ने अपने कपड़ों में लगे विस्फोटकों में विस्फोट कर दिया था. तालिबान और आईएस दोनों ने अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी है. अधिकांश प्रांतों में चुनाव 20 अक्टूबर को हुआ था. दक्षिणी कंधार प्रांत में चुनाव पिछले शनिवार को हुआ था. पहले की खबरों में कहा गया था कि सोमवार को हुए हमले में हमलावर विस्फोटकों से लदा वाहन चलाकर गया था, जबकि तालिबान ने बाद में कहा कि वह पैदल चलकर वहां पहुंचा था. हमले में प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दल रजीक की मौत हो गई जबकि कई अन्य प्रांतीय अधिकारी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.