आज के मुख्य समाचार

लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होगा
Posted Date : 10-Nov-2018 11:26:27 am

लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होगा

लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होगा. उस दिन व्रती नहाय-खाय का अनुष्ठान करेंगे. 12 नवंबर को खरना, 13 नवंबर को सायंकालीन अर्घ्य और 14 अक्टूबर को प्रात:कालीन अर्घ्य दिया जाएगा. शहर में पूजा सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं. खासतौर से मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी, नारियल, सूप, दउरा आदि की बिक्री शुरू है. रविवार को नहाय-खाय के दिन छठव्रती नियम-संयम के साथ स्नान कर शुद्ध आहार लेंगे.  बता दें कि छठ के पहले दिन यानि नहाय-खाय के दिन को ही कद्दू भात कहा जाता है. इस दिन मुख्य रूप से व्रती कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात, चने की दाल, आंवले की चटनी, लौकी का बजका आदि ग्रहण करेंगे. व्रतियों के बाद श्रद्धालु भी नहाय-खाय का प्रसाद खाने व्रतियों के घर जुटेंगे. उधर छठ गीतों के कई नए गीत बाजार में खूब पसंद किए जा रहे हैं. लेकिन, शारदा सिन्हा के गीतों की आज भी सबसे ज्यादा डिमांड है. इसके अलावा डॉ. नीतू कुमारी नूतन, देवी, मनोज तिवारी, पवन सिंह आदि के गीत भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. छठ पर्व के दूसरे दिन खड़ना मनाया जाता है. बता दें कि इस दिन छठ व्रती खीर पुरी, या रसिया और रोटी बनाते हैं. इसे प्रसाद रूप में ग्रहण कर सबमें बांटा जाता है. इतना ही नहीं इस दिन ठेकुआ और अन्य तरह के प्रसाद बनाए जाने का नियम है. तीसरे दिन शाम को पहली अर्घ दी जाती है. इस दिन छठ व्रती पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर के डूबने के बाद अर्घ देते हैं. और भगवान से कामना करते हैं कि भगवान उनकी सब कामनाओं को पूरी करें. और छठ के अंतिम दिन यानि चौथे दिन सुबह को भगवान को सुबाह को अर्घ दी जाती है. कुल इस प्रकार छठ का महापर्व मनाया जाता है.

यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन का 70 प्रतिशत सरकार खरीदती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं की चर्चा विदेशों में भी होती है :केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
Posted Date : 10-Nov-2018 10:59:51 am

यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन का 70 प्रतिशत सरकार खरीदती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं की चर्चा विदेशों में भी होती है :केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

 कुम्हारी. केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहिवारा से भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची . सुषमा स्वराज ने कहा  मुझे यह देखकर देखकर बेहद खुशी हुई कि वर्तमान अहिवारा विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी भी हैं, वे सरकार की योजना को अमल करते हुए एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अपने घर से ही इसकी शुरुआत की है. उन्होंने अपनी चारों बेटियों को पढ़ा-लिखा कर अपने पैरों पर खड़ा किया. यह बात अहिवारा से भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कही.  सुषमा स्वराज ने भाजपा के तमाम योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन का 70 प्रतिशत सरकार खरीदती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं की चर्चा विदेशों में भी होती है. उन्होंने तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए अहिवारा के भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे को जिताने और पुनः छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

दिवाली से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट
Posted Date : 06-Nov-2018 8:12:32 am

दिवाली से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती लगातार जारी है। आज भी कंपनियों ने तेल की कीमतें घटाई हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता किया गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल 78.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

PunjabKesari
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42  रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 83.92 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.33 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 77.24 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 77.08 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 81.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

 

शहर   पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)  डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 78.42 73.07
हिमाचल प्रदेश  77.08 70.78
मुंबई  83.92 76.57
कोलकाता 80.33 74.93
चेन्नई 81.46 77.24

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 76.57 रुपए, कोलकाता में 74.93  रुपए, हरियाणा में 71.98 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 70.78 रुपए और चेन्नई में 77.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 83.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 84.24 रुपए, लुधियाना में 84.11 रुपए और पटियाला में 84.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

PunjabKesari

 

कवर्धा: पति ने पत्नी को दे दी दर्दनाक मौत, आरोपी पति गिरफ्तार
Posted Date : 05-Nov-2018 9:00:50 am

कवर्धा: पति ने पत्नी को दे दी दर्दनाक मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

कवर्धा. यह मामला कवर्धा जिले के खैरबना कला का है। एक पति ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर उसकी हत्या कर दी। कसूर बस इतना था कि पति को नशे के लिए पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने मिट्टी तेल डालकर जिन्दा जला दिया। जिसके कारण पत्नी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को भरत छेदावी पिता बैसाखु छेदावी(28) द्वारा अपने अद्र्ध जली पत्नी जलेश्वरी छेदावी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा लाया। अधिक जलने के कारण कॉलरा हास्पिटल रायपुर रिफर किया गया, जिसकी ईलाज के दौरान १६ जुलाई को मौत हो गई।

दिवाली के दीपक को दरवाजे के बाहर क्यों रखा जाता है
Posted Date : 05-Nov-2018 8:31:26 am

दिवाली के दीपक को दरवाजे के बाहर क्यों रखा जाता है

 दिवाली के दिन आप सभी के घर दीपक को से जगमगा उठते हैं और घर के बड़े आपको हमेशा यह सलाह देते हैं कि दीपक को रखने की शुरुआत मंदिर के बाद घर के दरवाजे से की जाती है और घर के हर एक कोने में दीपक को रखा जाता है लेकिन क्या आपको पता है यह दीपक रखना का तरीका क्या होता है आखिर दीपक दरवाजे के बाहर दोनों हिस्सों में क्यों रखा जाता है आज इसी के बारे में हम बात करेंगे। दिवाली के दिन आपको आपके घर के बड़े कहते हैं दीपक को दरवाजे के बाहर रख दिया जाए जी हाँ जो आपका घर का दरवाजा होता है उसके दोनों इस समय आप दीपक को रख देते हैं इसके अलावा घर के हर एक कोने में जहां पर भी अंधेरा होता है दीपक को को रख दिया जाता है दीपक को इस तरह से रखने का कारण होता है दिवाली के दिन लक्ष्मी जी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि घर में सुख शांति धन संपत्ति बनी रहे और एक हिन्दू धारणा होती है कि घर के दरवाजे पर अच्छे से रोशनी होगी तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर उस घर में प्रवेश करेगी। आपको बता दें दिवाली का दिन अमावस्या का दिन होता है इस जन्मदिन की तुलना में अधिक अंधेरा होता है इसके लिए हर एक अंधेरे वाली जगह पर भी दीपक को रखा जाता है जिसे उस जगह का अंधेरा खत्म हो जाए और लक्ष्मी जी को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो और जब लक्ष्मी जी प्रवेश करती हैं तो उस घर की धनसंपदा बढ़ती है। उम्मीद करते हैं आप को यह बात पहले से पता होगा लेकिन यदि नहीं पता था तो ध्यान रखें दीपक रखना भी अपने आप में एक तरीका होता है यदि आप इसे सही तरीके से रखेंगे तो आपके घर की धन संपत्ति पड़ेगी कोशिश करें घर के दरवाजे से लेकर आपके घर के उन सभी हिस्सों में दीपक को रखा जाए जहां पर किसी भी प्रकार से अंधेरा हो रहा और ऐसी जगह रखने के बाद आपका घर जगमगा उठेगा और लक्ष्मी जी की आपके घर में बढ़ोतरी होगी लक्ष्मी का निवास रहेगा। आज के आर्टिकल में इतना ही दोस्तों जय हिंद जय भारत दिवाली की आप सभी को शुभका मनाएं।

MeToo- एमजे अकबर पर पत्रकार ने लगाया रेप का आरोप
Posted Date : 02-Nov-2018 9:18:47 am

MeToo- एमजे अकबर पर पत्रकार ने लगाया रेप का आरोप

नई दिल्ली नैशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की चीफ बिजनस एडिटर पल्लवी गोगोई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद एमजे अकबर पर रेप का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक 23 साल पहले जब वह ‘एशियन एज’ में काम करती थीं तो तब संपादक रहे एमजे अकबर ने उनका रेप किया। आपको बता दें कि तमाम महिलाओं की तरफ से यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद एमजे अकबर को विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वरिष्ठ पत्रकार पल्लवी गोगोई ने वॉशिंगटन पोस्ट में एक लेख कर विस्तार से बताया है कि 1994 में अकबर ने कैसे उनका यौन शोषण किया। वॉशिंगटन पोस्ट ने इस संबंध में एमजे अकबर के वकील संदीप कपूर से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे मुवक्किल (अकबर) ने इन आरोपों को झूठा बताया है।  पल्लवी ने अपने लेख में लिखा है कि जब वह एक ओप-एड पेज तैयार कर अकबर को दिखाने ले गईं तो उन्होंने तारीफ की। इसके बाद अचानक वह उन्हें किस करने के लिए पकड़ने लगे। पल्लवी ने लिखा कि वह अकबर के केबिन से शर्मिंदगी और दर्द की स्थिति में बाहर निकल गईं। वरिष्ठ पत्रकार के आरोपों के मुताबिक यह कोई आखिरी बार नहीं था।

उन्होंने आगे लिखा है कि इस घटना के कुछ महीनों बाद अकबर ने उन्हें एक मैगजीन लॉन्च करने के लिए बॉम्बे (मुंबई) बुलाया। इसके बाद फिर उन्होंने वहां होटल में पल्लवी को किस करने की कोशिश की, तब वह उन्हें धक्का देकर रोते हुए बाहर आ गईं। इसके बाद अकबर ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी।

पल्लवी ने लिखा है कि इन सबके बावजूद उन्होंने काम जारी रखा। इसी कड़ी में आगे उन्होंने बताया है कि ऑफिस के एक असाइनमेंट में उन्हें जयपुर जाना पड़ा। वहां अकबर ने स्टोरी के सिलसिले में उन्हें होटल के अपने कमरे पर बुलाया। पल्लवी लिखती हैं कि उस होटल रूम में उनके साथ रेप हुए। आरोपों के मुताबिक अकबर ने उनके कपड़े फाड़े, रेप किया। पल्लवी ने लिखा कि मैंने लड़ने की कोशिश की लेकिन अकबर शारीरिक रूप से ज्यादा ताकतवर थे। पल्लवी ने बताया है कि वह इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट कराने की बजाय शर्मिंदगी से भर उठी थीं। प्रताड़ना का सिलसिला चलता रहा। बाद में पल्लवी ने नौकरी छोड़ दी।