आज के मुख्य समाचार

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
Posted Date : 11-Nov-2018 5:17:51 pm

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा

नई दिल्लीः   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को सोमवार को 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी के रिंग रोड तिराहे पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गंगा नदी पर बने पहले मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के बाबतपुर से वाराणसी तक चार लेन चौड़ीकरण के कार्य, वाराणसी रिंग रोड फेज-1, आईडब्ल्यूटी, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट समेत अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.  प्रधानमंत्री जिस मल्‍टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. वह परिवहन के सस्‍ते और पर्यावरण के प्रति मित्रवत साधन के रूप में अन्‍तर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा देने की महत्‍वाकांक्षी परियोजना का हिस्‍सा है. यह गंगा नदी पर बने पहले तीन ऐसे टर्मिनल में से है.

‘जल मार्ग विकास परियोजना’ के तहत बने इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्‍ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. विश्‍व बैंक के वित्‍तीय और तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी.  आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री कोलकाता से गत 30 अक्‍टूबर को पेप्‍सीको का माल लेकर वाराणसी आने वाले देश के पहले कंटेनर जहाज की आमद के गवाह भी बनेंगे.  एक दूसरे कार्यक्रम में मोदी बाबतपुर-वाराणसी हवाई अड्डा मार्ग और वाराणसी रिंग रोड का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा वह शहर में सीवरेज सम्‍बन्‍धी कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के तहत एक परियोजना का शिलान्‍यास भी करेंगे.   वाराणसी रिंग रोड के पहले चरण की करीब साढ़े 16 किलोमीटर लम्‍बी सड़क का निर्माण 759.36 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. वहीं, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-56 पर 17.25 लम्‍बे फोरलेन बाबतपुर-वाराणसी मार्ग के निर्माण पर करीब 813 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

महाराष्ट्र: पालघर में भूकंप के झटके, 3.2 मापी गई तीव्रता
Posted Date : 11-Nov-2018 5:15:58 pm

महाराष्ट्र: पालघर में भूकंप के झटके, 3.2 मापी गई तीव्रता

महाराष्ट्र के पालघर में रविवार शाम भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। ये झटके रविवार शाम 6 बजकर 25 मिनट पर लगे। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

आतंकवादियों ने आग के आदान-प्रदान के दौरान अपनी पहचान पाकिस्तान के रूप में की
Posted Date : 11-Nov-2018 5:14:38 pm

आतंकवादियों ने आग के आदान-प्रदान के दौरान अपनी पहचान पाकिस्तान के रूप में की

J. K : आज आतंकवादियों और पुलिस के बीच आग के आदान-प्रदान के दौरान आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान से ईश्तियाक के रूप में की गई है। वह आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध था। केस पंजीकृत और जांच चल रही है: जम्मू-कश्मीर पुलिस

मिजोरम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए जमा किए गए नामों की समीक्षा की करेंगे बैठक
Posted Date : 11-Nov-2018 5:06:51 pm

मिजोरम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए जमा किए गए नामों की समीक्षा की करेंगे बैठक

भारत के निर्वाचन आयोग मिजोरम के मुख्य सचिव से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए जमा किए गए नामों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक आयोजित करेंगे।

मिशेल ओबामा ने बेटियों के जन्म का खोले राज, सांझा की जिंदगी की निजी बातें
Posted Date : 11-Nov-2018 5:05:13 pm

मिशेल ओबामा ने बेटियों के जन्म का खोले राज, सांझा की जिंदगी की निजी बातें

अमेरिका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने खुद की बारे में कुछ ऐसी बातें साझा कीं जो उनके संघर्ष को दिखाती हैं। कहते हैं कि इंसान चाहे किसी भी मुकाम पर हो कभी न कभी उसे दुखों का सामना करना ही पड़ता है। मिशेल भी एक समय ऐसे ही समय का सामना कर रही थीं। मिशेल के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्हें गर्भपात का सामना करना पड़ा और इसके बाद वह निराश हो गईं। 2 बच्चियों के जन्म के लिए उन्हें विट्रो फर्टिलाइजेशन का सहारा लेना पड़ा।  अमेरिका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में  मिशेल ओबामा ने  ने बताया, ‘मुझे लगा कि मैं फेल हो चुकी हूं क्योंकि गर्भपात के बारे में पता ही नहीं था। इस बारे में लोग ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे।’54 वर्षीय मिशेल ने बताया कि साशा और मालिया के जन्म के लिए उन्हें IVF का सहारा लेना पड़ा था। अब साशा 17 साल और मालिया 20 साल की हैं। अपने संस्मरण ‘बिकमिंग’ में उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर लिखा है। उन्होंने शिकागो में रहने से लेकर नस्लवाद का सामना करने तक सभी बातें इसमें दर्ज की हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि जब उनके पति ओबामा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत की तो शादीशुदा जिंदगी में उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अफगानिस्तान : आतंकवादियों ने जांच चौकियों पर किये हमले ,1 दर्जन लोगो की मौत
Posted Date : 11-Nov-2018 5:01:48 pm

अफगानिस्तान : आतंकवादियों ने जांच चौकियों पर किये हमले ,1 दर्जन लोगो की मौत

काबुल| अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत के बुरका जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा जांच चौकियों पर धावा बोल दिया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने फलूल इलाके में स्थित जांच चौकियों पर शनिवार रात हमला किया और एक दर्जन से अधिक लोगों को मार डाला। मृतकों में अधिकांश सुरक्षाकर्मी शामिल थे।अधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त अवधि तक चली मुठभेड़ में तालिबान आतंकवादी भी हताहत हुए हैं।