आज के मुख्य समाचार

रिश्वतखोरी केस में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को मिली जमानत
Posted Date : 14-Nov-2018 3:54:37 pm

रिश्वतखोरी केस में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को मिली जमानत

 कर्नाटक के पूर्व मंत्री और अरबपति खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर उन्हे जमानत दे दी है। रेड्डी को 11 नवंबर को बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।  कर्नाटक के पूर्व मंत्री पर मनी लॉन्ड्रिंग और मुख्य आरोपी की पैसों के गैर-कानूनी लेन-देन में मदद करने का आरोप है। 3 दिन तक गायब रहने के बाद रेड्डी बीते शनिवार को 600 करोड़ रुपए के कथित पोंजी भ्रष्टाचार मामले में क्राइम ब्रांच के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इससे पहले उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी।  अपराध शाखा ने कथित धोखाधड़ी मामले में उन्हें 11 नवंबर तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड्डी की गिरफ्तारी के लिए बेल्लारी स्थित उनके आवास पर छापेमारी भी की थी।  क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि रेड्डी और खान ने एम्बिडेंट मार्केटिंग से 18 करोड़ रुपए की कीमत का 57 किलो सोना लिया। यह सोना प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से एम्बिडेंट के प्रमोटर सैयद अहमद फरीद को ‘ढील’ देने की बात करने के बदले लिया गया था। क्राइम ब्रांच ने रेड्डी और खान को रविवार को पूछताछ का नोटिस दिया था।

राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाएंगे, लेक‍िन तारीख राहुल गांधी बताएंगे-यूपी ड‍िप्टी सीएम मौर्य
Posted Date : 14-Nov-2018 3:53:18 pm

राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाएंगे, लेक‍िन तारीख राहुल गांधी बताएंगे-यूपी ड‍िप्टी सीएम मौर्य

डेप्युटी CM उत्तर प्रदेश  केशव प्रसाद मौर्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बयां दिया , कहा –   राम जन्मभूमि पर बनेगा राम मंदिर, बाबर की इमारत नहीं, मंदिर वहीं बनेगा जहां राम का जन्म हुआ था। वहां बाबर के नाम से कोई इमारत नहीं बनेगी। मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए मैं कहता हूं, ‘मंदिर भव्य बनाएंगे लेकिन तारीख राहुल गांधी बनाएंगे’:

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 31 प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की
Posted Date : 14-Nov-2018 3:47:00 pm

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 31 प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 31 प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की|

डोनाल्ड ट्रंप ने जी-20 बैठक से पहले की PM मोदी की तारीफ, कही यह बात….
Posted Date : 14-Nov-2018 3:44:14 pm

डोनाल्ड ट्रंप ने जी-20 बैठक से पहले की PM मोदी की तारीफ, कही यह बात….

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे. खास बात यह  है कि ट्रंप का यह बयान जी-20 की होने वाली बैठक से कुछ दिन पहले आया है. ट्रम्प और मोदी 30 नवम्बर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि व्हाइट हाउस ने इस संबंध में अब तक कोई घोषणा नहीं की है. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा कि मैं जल्द उनसे बातचीत करूंगा. शुक्रिया. सरना ने ट्रम्प की बातों का जवाब देते हुए कहा कि वह भी आपसे मिलना चाहते हैं. व्हाइट हाउस के दिवाली के जश्न में विशेष रूप से आमंत्रित सरना से ट्रम्प ने कहा कि उन्हें भारत से लगाव है.

इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमें आपका देश पसंद है. जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के लिये मेरे मन में बेहद सम्मान है. कृपया मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीजिये. ट्रम्प और मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये प्रचार के दौरान देश में (भारत में) आर्थिक और नौकरशाही में सुधारों के लिए मोदी की प्रशंसा भी की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले साल जून में व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी भी की थी.गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की हो. इससे पहले पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदेश दौरे के दौरान भारत का जिक्र किया और पीएम मोदी की तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को एक साथ लाने की दिशा में काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने शानदार ग्रोथ हासिल की है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं.

काहिरा : 6 हजार साल पुराने कब्रों में मिले बिल्लियों के ममीज,विशेषज्ञ देखकर हैरान
Posted Date : 14-Nov-2018 3:39:16 pm

काहिरा : 6 हजार साल पुराने कब्रों में मिले बिल्लियों के ममीज,विशेषज्ञ देखकर हैरान

काहिरा: इजिप्ट के काहिरा में करीब 6 हजार साल पुराने कब्रों में बिल्लियों के ममीज (परिरक्षित शव) मिलने से पुरातत्व विशेषज्ञ हैरान रह गए। बिल्लियों के ममीज की संख्या करीब आधा दर्जन हैं। इसे एक ऐतिहासिक खोज माना जा रहा है।काहिरा के सक्कारा के एक पिरामिड कॉम्पलेक्स में ये अवशेष हासिल हुए हैं। यह खोज इजिप्ट के आर्कियोलॉजिकल मिशन की ओर से किया गया है।  इसका काम अप्रैल में शुरू हुआ था।  बिल्लियों के शव  तीन कब्रों में मिले हैं। बिल्लियों की इन ममीज को काफी रेयर माना जाता है।आने वाले दिनों में विशेषज्ञ इस क्षेत्र में अपना खोज अभियान आगे बढ़ा सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रचानी इजिप्ट में बिल्लियों को खास स्थान हासिल था. यही वजह  है कि बिल्लियों के ममीज धार्मिक कारण से बनाए गए होंगे। इसी क्षेत्र से शेर और गाय के स्टैट्यू भी मिले हैं।

भारत सरकार को एमएफएन का दर्जा देने के साथ शांति वार्ता शुरू करने पर विचार करेगी पाकिस्तान
Posted Date : 14-Nov-2018 3:37:47 pm

भारत सरकार को एमएफएन का दर्जा देने के साथ शांति वार्ता शुरू करने पर विचार करेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान का कहना है कि उसका भारत को व्यापार में सबसे पसंदीदा राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने की तत्काल कोई योजना नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के वाणिज्य, कपड़ा, उद्योग और निवेश मामलों के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद से पूछा गया कि क्या सरकार भारत को एमएफएन का दर्जा देने और भारत सरकार के साथ शांति वार्ता शुरू करने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।’ भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को यह दर्जा पहले ही दे चुका है।दाऊद ने कहा कि पाकिस्तान कई देशों खासकर चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता पर काम कर रहा है। ऐसी उम्मीद है कि चीन के साथ दूसरा मुक्त व्यापार समझौता अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा। पाकिस्तान ने भारत को अब तक व्यापार में सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा नहीं दिया है।इतना ही नहीं, पाकिस्तान की 1209 उत्पादों की नकारात्मक सूची है, जिनका आयात भारत से नहीं किया जा सकता। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के अनुसार, डब्ल्यूटीओ के प्रत्येक सदस्य को अन्य सदस्य देशों को यह दर्जा देना होता है। पाकिस्तान सहित अन्य सभी सदस्य देशों को भारत यह दर्जा दे चुका है।