आज के मुख्य समाचार

कांग्रेस ने हिमाचल-उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
Posted Date : 17-Jun-2024 9:39:19 am

कांग्रेस ने हिमाचल-उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

नई दिल्ली।  कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी।
उन्होंने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आगामी विधानसभा उपचुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के रूप में इन नामों को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला को उपचुनाव में टिकट दिया गया है। वहीं, काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से उम्मीदवार गया बनाया है।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा ने हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। 24 जून को मतपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। चुनाव आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।

 

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया, दो को लिया हिरासत में
Posted Date : 17-Jun-2024 9:38:17 am

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया, दो को लिया हिरासत में

रांची।  झारखंड रांची के चाईबासा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गुवा थान अन्तर्ग के लीपुंगा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली मारा गया है। वह घटना सोमवार सुबह की है। सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकडऩे में भी कामयाबी हासिल करने की सूचना मिल रही है। जिसमें एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है। जबकि मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक सबजोनल कमांडर के अलावा एक महिला नक्सली भी शामिल है। घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी आशुतोष शेखर करने बताया है, कि मुठभेड़ में चार मारे गए नक्सली में 10 लाख का इनामी जॉनल कमांडर सिंगराय उर्फ मनोज,5 लाख का इनामी सब्जॉनल कमांडर कांडे होनाहगा, उर्फ दृसुन उर्फ कांडे दा, 2 लाख का इनामी एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम,महिला नक्सली जंगा पूर्ति उर्फ मेरला मारा गया है,जब कि टाइगर उर्फ पांडु हांसदा एवं बातरी देवगम को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि गुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसके बाद सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार नक्सली मारे गये। वहीं बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ लिया है।

 

पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में 50 हजार किसानों से करेंगे संवाद
Posted Date : 17-Jun-2024 9:37:10 am

पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में 50 हजार किसानों से करेंगे संवाद

वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने वाराणसी दौरे पर 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रमुख दिलीप पटेल ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मेहंदीगंज क्षेत्र में किसान सम्मेलन स्थल पर 21 किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके कृषि उत्पादों को भी देखेंगे।
किसानों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री 30 हजार कृषि सखियों को सम्मानित भी करेंगे। इनमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश की पांच महिला किसानों को वह मंच पर प्रमाणपत्र सौंपेंगे।
पीएम मंगलवार दोपहर यहां पहुंचने के बाद मेहंदीगंज में किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
बुधवार सुबह वह दिल्ली लौट जाएंगे।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का हर-हर महादेव के नारे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। दूरदराज के गांवों से किसान बसों, ट्रैक्टरों और चार पहिया वाहनों से सम्मेलन में पहुंचेंगे, जबकि आसपास के इलाकों से किसान ढोल-नगाड़ों के साथ पैदल मार्च कर किसान सम्मेलन में शामिल होने आएंगे।

 

वायुसेना की टुकड़ी ने अलास्का में एक्सरसाइज रेड फ्लैग में लिया हिस्सा
Posted Date : 16-Jun-2024 8:44:14 pm

वायुसेना की टुकड़ी ने अलास्का में एक्सरसाइज रेड फ्लैग में लिया हिस्सा

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने 4-14 जून तक अमेरिकी वायु सेना के ईल्सन एयर फोर्स बेस, अलास्का में आयोजित एक्सरसाइज रेड फ्लैग 2024 में भाग लिया। यह एक्सरसाइज रेड फ्लैग 2024 का दूसरा संस्करण था। यह एक उन्नत हवाई युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास है, जिसे अमेरिकी वायु सेना साल में चार बार आयोजित करती है।
इस एक्सरसाइज में भारतीय वायु सेना के साथ-साथ रिपब्लिक ऑफ़ सिंगापुर एयर फ़ोर्स (आरएसएएफ), ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ), रॉयल नीदरलैंड एयर फ़ोर्स (आरएनएलएएफ), जर्मन लूफ़्टवाफे़ और यूएस एयर फ़ोर्स (यूएसएएफ) ने भाग लिया।
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया, भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने राफेल विमान और कर्मियों के साथ भाग लिया जिसमें वायुसेना दल, तकनीशियन, इंजीनियर, नियंत्रक और विषय विशेषज्ञ शामिल थे। राफेल लड़ाकू विमानों की ट्रान्साटलांटिक उड़ान को आईएल-78 के एयर टू एयर रिफ्यूलर (एएआर) ने संभव किया। कर्मियों और उपकरणों का परिवहन सी-17 ग्लोबमास्टर विमान द्वारा किया गया था।
भारतीय वायुसेना की यह टुकड़ी 29 मई 2024 को अलास्का में ईल्सन बेस में पहुंची।
रेड फ्लैग एक हवाई युद्ध अभ्यास है, जिसे यथार्थवादी युद्ध जैसी परिस्थितियां प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए कई परिदृश्यों के साथ आयोजित किया जाता है। वांछित वातावरण तैयार करने के लिए बलों का सीमांकन किया जाता है। रेड फोर्स पर वायु रक्षा की जिम्मेदारी होती है और ब्लू फोर्स आक्रामण करता है। इस एक्सरसाइज के दौरान, रेड फोर्स का गठन मुख्य रूप से एफ-16 और एफ-15 विमानों की उड़ान वाले अमेरिकी एग्रेसर स्क्वाड्रन द्वारा किया गया था।
भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों ने पहली बार एक्स रेड फ्लैग में भाग लिया। उन्होंने सिंगापुर और अमेरिका के एफ-16 तथा एफ-15 और अमेरिका के ए-10 विमानों के साथ सैन्य अभ्यास किया। एक्सरसाइज के दौरान बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) लड़ाकू अभ्यास शामिल रहे। भारतीय वायुसेना चालक दल ने मिशन योजना में सक्रिय रूप से भाग लिया और अभ्यास के दौरान नामित मिशनों के लिए अग्रणी नेतृत्व की भूमिका भी निभाई।
चुनौतीपूर्ण मौसम और लगभग शून्य से नीचे के तापमान के बावजूद, भारतीय वायुसेना के रखरखाव दल ने एक्सरसाइज के दौरान सभी विमानों की सेवा क्षमता सुनिश्चित करने के लिए लगन पूर्वक काम किया। एक्सरसाइज के दौरान 100 से अधिक उड़ानें भरी गईं तथा सभी निर्धारित मिशन सफलतापूर्वक पूरे किए गए।
इस सैन्य अभ्यास की मुख्य उपलब्धियों में अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ अंतर-संचालन की अंतर्दृष्टि रही। लंबी दूरी की यात्रा करने और रास्ते में हवा से हवा में ईंधन भरने का अनुभव, विशेष रूप से युवा चालक दल के लिए एक समृद्ध और रोमांचकारी अनुभव था।
भारतीय सैन्य टुकड़ी की 24 जून को भारत वापस आने से पहले ग्रीस और मिस्र की वायु सेनाओं के साथ एक्सरसाइज में भाग लेने की योजना है।
रेड फ्लैग एक्सरसाइज के अनुभव से समृद्ध, भारतीय वायुसेना एक्सरसाइज तरंग शक्ति-2024 के दौरान अन्य देशों के प्रतिभागी दलों की मेजबानी करने हेतु उत्साहित है, जो इस वर्ष के अंत में आयोजित होने वाला पहला भारतीय बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास है।

 

भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
Posted Date : 16-Jun-2024 8:43:56 pm

भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

नईदिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्समें अपना नाम दर्ज कराया है। रेलवे को यह उपलब्धि कई स्थानों पर सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सबसे ज्यादा लोगों की मौजूदगी के लिए हासिल हुई है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम का आयोजन 2140 जगहों पर हुआ और इसमें 40,19,516 लोगों ने हिस्सा लिया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन  रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सडक़ के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। भारतीय रेलवे के इस बड़े प्रयास में लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। इस उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि एक बार फिर से अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। वैष्णव को रेल मंत्रालय के साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी मिला है। 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस दूसरे कार्यकाल में उनकी प्राथमिकता वेटिंग टिकट की समस्या को दूर करने की होगी। वह जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना चाहते हैं। रेल मंत्रालय भी इस कोशिश में जुट गया है कि सभी को कंफर्म टिकट मिले। 
एक अनुमान के मुताबिक अगर रेलवे रोजाना तीन हजार अतिरिक्त ट्रेन चलाए तो वेटिंग टिकट की समस्या से निजात मिल सकती है। 

 

पानी संकट पर जबरदस्त घमासान, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, द्वारका में 3 लोग घायल
Posted Date : 16-Jun-2024 8:43:33 pm

पानी संकट पर जबरदस्त घमासान, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, द्वारका में 3 लोग घायल

नईदिल्ली। दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ. पार्टी के सांसद, नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में पानी के संकट को लेकर एएपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बीजेपी दिल्ली के कई इलाकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, एएपी विधायकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने उनके आवास पहुंचे, लेकिन उनकी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. इस बीच, छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ऑफिस में अज्ञात हमलावरों ने तोडफ़ोड़ की. 
अज्ञात हमलावरों ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस की खिड़कियों को तोड़ दिया. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजेपी के ऑफिस के अंदर चारों ओर कांच बिखरे हुए पड़े हैं. साथ ही फर्श पर मिट्टी के टूटे हुए बर्तनों के टुकड़े भी दिखते हैं. वहीं द्वारका में नल से पानी लेने को लेकर में हुए विवाद में तीन लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में हुई तोडफ़ोड़ की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने पानी की कमी से परेशन लोगों के गुस्से के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति में तोडफ़ोड़ किए जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘जब लोग गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने लोगों को कंट्रोल किया. यह सरकार और लोगों की संपत्ति है. इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं.’
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा, ‘...यह भ्रष्ट सरकार है. दिल्ली जल बोर्ड में कोई ऑडिट नहीं हुआ है. यह 70,000 करोड़ रुपये के घाटे में है. यह भ्रष्ट सरकार है.’ 
वहीं, एएपी के विधायक दिलीप पांडे दिल्ली में बढ़ते पानी के संकट को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. उनके साथ विधायक राजेंद्र पाल गौतम, विधायक राखी बिड़ला और अन्य एएपी नेता थे. आप विधायक दिलीप पांडे ने बताया, ‘हम दिल्ली में जल संकट के मुद्दे का समाधान खोजने के लिए मंत्री सीआर पाटिल से मिलने आए थे. हमें पता चला कि वह यहां नहीं हैं और हम आज उनसे नहीं मिल पाएंगे. अगर जल शक्ति मंत्री अंतरराज्यीय समन्वय करते हैं, तो पानी की कमी की समस्या कम हो जाएगी.’
दिल्ली में पानी के सकंट को लेकर बीजेपी ने सुबह से आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. बीजेपी ने दिल्ली में जगह-जगह ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन कर रहे हैं. नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि, ‘दिल्ली में पानी कमी कोई नेचुरल प्रोब्लम नहीं है, इसे आप ने पैदा किया है. दिल्ली में पर्याप्त पानी है, और हरियाणा सहमति से अधिक पानी छोड़ रहा है. केवल 10 वर्षों में, आप ने दिल्ली जल बोर्ड को 2013 में 600 करोड़ रुपये के मुनाफे से 2024 में 73000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंचा दिया है.’