आज के मुख्य समाचार

पंजाब पुलिस ने लगाए आतंकी जाकिर मूसा के पोस्टर, हाई अलर्ट
Posted Date : 16-Nov-2018 8:25:07 am

पंजाब पुलिस ने लगाए आतंकी जाकिर मूसा के पोस्टर, हाई अलर्ट

अमृतसर ,16 नवंबर । जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन अल-कायदा के कमांडर जाकिर मूसा को अमृतसर में देखे जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उसके पोस्टर रिलीज किए हैं। हाल ही में पुलिस को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के राज्य में घुसने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट है। नवंबर की शुरुआत में आई इंटेलिजेंस रिपोर्ट ने कश्मीर घाटी में जाकिर औरर हिज्बुल के मिलकर हमला करने की योजना से संबंधित इनपुट दिया था। हिज्बुल के आतंकी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में देखे गए थे।
गुरदासपुर के एसएसपी स्वरनदीप सिंह ने बताया, हमें अमृतसर के पास उसके होने के इनपुट मिले थे। इसलिए हमने लोगों को सतर्क करने के लिए उसके पोस्टर रिलीज किए हैं और लोगों से अपील की है कि उनके पास कोई इन्फर्मेशन हो तो हमें दें। हमें इनपुट मिले थे कि जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी फिरोजपुर के रास्ते पंजाब में दाखिल हो रहे हैं। इसलिए हमने एहतियातन यह कदम उठाया था। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। चेकिंग जारी है।
पंजाब के डीजीपी ने पंजाब पुलिस को सारी अहम रास्तों पर नाकाबंदी करने और गाडिय़ों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि अपने-अपने इलाके में संवेदनशील जगहों पर जरूरी कदम उठाए जाएं। उधर, भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ और दूसरी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर नजर रखी जाएगी। डीजीपी ने किसी अनहोनी से बचने के लिए पहले ही जरूरी इंतजाम करने को कहा है।
उधर, पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने गुरुवार को हाई-अलर्ट जारी कर दिया। इनपुट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं और वह राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। काउंटर इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कम से कम 6-7 आतंकी फिरोजपुर से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।

 

सुप्रीम कोर्ट : CBI निदेशक आलोक वर्मा पर फैसला शुक्रवार को सुनाएगा
Posted Date : 15-Nov-2018 6:25:03 pm

सुप्रीम कोर्ट : CBI निदेशक आलोक वर्मा पर फैसला शुक्रवार को सुनाएगा

सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर लगाये गए आरोपों की जांच की रिपोर्ट केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में क्या है उस पर फैसला सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनाया जाएगा. गौरतलब है कि राकेश अस्थाना ने आलोक कुमार वर्मा पर आरोप लगाए थे कि जब आलोक दिल्ली पुलिस कमिश्नर थे, तब उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात एसीपी राजकुमार को दुबई से आने वाले सौरभ शर्मा नाम के शख्स को प्रोटोकाल एरिया से लाने के लिये कहा था. दरअसल, सौरभ शर्मा नाम का शख्स अपने साथ दुबई से सोना तस्करी कर के ला रहा था. सौरभ को बाद में दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने गिरफ्तार कर लिया था.  उस समय दिल्ली एयरपोर्ट के एसएचओ को भी इस बात की जानकारी थी कि सौरभ नाम का शख्स दुबई से सोना तस्करी कर ला रहा है. जिसके प्रोटोकाल का जिम्मा तत्कालीन कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा ने दिया था. एचएसओ ने इस बात की जानकारी अपने डीसीपी को और कस्टम को दी थी. बाद में एसएचओ ने इस बात की जानकारी लिखित में तत्कालीन डीसीपी एयरपोर्ट, स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन को भी दी थी. जिन्होंने ये लिखित जानकारी तत्कालीन कमिश्नर आलोक वर्मा को दी थी. लेकिन, उस शिकायत पर कुछ नहीं हुआ.

दिल्ली में हल्की बारिश होने से प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट आई
Posted Date : 15-Nov-2018 6:23:11 pm

दिल्ली में हल्की बारिश होने से प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट आई

 नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बाद दिवाली के बाद गुरुवार को पहली बार प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट आई और वायु की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में आ गई जो एक दिन पहले ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 213 दर्ज किया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

गुरुवार को दिल्ली में पीएम 2.5 (2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास के कण) का स्तर 95 और पीएम 10 (10 माइक्रोमीटर से कम व्यास के कण) का स्तर 177 दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘सामान्य’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.

बारिश ने हालात हुए बेहतर 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिवाली के बाद ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों के बीच घटती-बढ़ती रही है. लेकिन मंगलवार को बारिश के बाद वायु की गुणवत्ता सुधरी, परंतु वह ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई.  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियोरोलॉजी के अनुसार पीएम 2.5 सांद्रता में अगले दो दिनों में सुधार आएगा.

उसने कहा,‘दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन में वायु की गुणवत्ता सुधरने की संभावना है लेकिन वह ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ के बीच रहेगी. उत्तरी पश्चिम भारत में बायोमास के जलाने का प्रभाव दिल्ली में आंशिक है.’

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 : बीजेपी ने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी
Posted Date : 15-Nov-2018 6:21:42 pm

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 : बीजेपी ने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तेलंगाना एस्परप्लेस चयन 2018 के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.

चीन : उइगर मुस्लिमों के मसले पर अमेरिका के 15 देशो ने बीजिंग को घेरने का कर रहे है प्लानिंग
Posted Date : 15-Nov-2018 6:16:56 pm

चीन : उइगर मुस्लिमों के मसले पर अमेरिका के 15 देशो ने बीजिंग को घेरने का कर रहे है प्लानिंग

बीजिंग । चीन के झिंजियांग क्षेत्र में उइगर मुस्लिमों के मानवाधिकार हनन के मसले पर अमेरिका और 15 अन्य पश्चिमी देश बीजिंग को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। कनाडा के नेतृत्व में 15 पश्चिमी देशों के राजदूतों ने झिंजियांग में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख चेन क्वांगुओ के नाम एक पत्र लिखकर मुलाकात का अनुरोध किया है। इस बैठक का उद्देश्य उइगर मुस्लिमों के कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर स्पष्टीकरण की मांग करना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पत्र भेज दिया गया है अथवा नहीं। वहीं, इसी मुद्दे पर अमेरिका में सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों के दर्जनभर से अधिक सीनेटरों और दस सांसदों के शक्तिशाली समूहों ने चीन के खिलाफ विधेयक पेश किए हैं। इनमें चीन के खिलाफ कुछ प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया गया है।

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट मुद्दे पर घमासान जारी,इसी बीच दो और मंत्रीयो ने दिया इस्तीफा
Posted Date : 15-Nov-2018 6:14:03 pm

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट मुद्दे पर घमासान जारी,इसी बीच दो और मंत्रीयो ने दिया इस्तीफा

 लंदनः ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट मुद्दे पर चल रहा घमासान जारी है। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बनने के बाद बुधवार को जब इसकी समीक्षा के लिए कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई तो इसमें काफी गहमागहमी का माहौल रहा। पांच घंटे चली मैराथन बैठक के बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे को सांसदों की आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने अपनी कुर्सी और कैबिनेट को बचा लिया है।इस बैठक में डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी काफी उग्र दिखाई दी। पार्टी की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने तक की बात कह डाली। आलम ये है कि ईयू ड्राफ्ट के खिलाफ ब्रेक्जिट सेक्रेट्री डोमेनिक राब, सेक्रेट्री ऑफ स्टेयट फॉर वर्क एंड पेंशन ईस्थ र मेकवे समेत दो और जूनियर मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले दो और मंत्री भी इसी मुद्दे पर इस्तीफा दे चुके हैं।लेबर पार्टी के नेताओं ने भी यह साफ कर दिया कि सरकार साफ करे कि वह किसके पक्ष में है। जेरेमी कॉरबेन ने यहां तक कहा कि उन्हें इस समझौते में कोई विश्वास नहीं है।