आज के मुख्य समाचार

अयोध्या में आतंकी अलर्ट, साधु के भेष में आ सकते हैं आतंकी, ट्रेन यात्रियों पर कड़ा पहरा
Posted Date : 25-Nov-2018 12:30:21 pm

अयोध्या में आतंकी अलर्ट, साधु के भेष में आ सकते हैं आतंकी, ट्रेन यात्रियों पर कड़ा पहरा

नई दिल्ली ।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर उमड़े जनसैलाब के बीच आतंकी खतरा भी है। इसे लेकर आइबी के अलर्ट पर यूपी पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है। खासकर 25 नवंबर को संतों की धर्मसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के दौरान अधिक खतरे की बात कही गई है। आशंका है कि आतंकी भीड़भाड़ में साधु की वेशभूषा में भी घुसपैठ कर सकते हैं।
आतंकी खतरा, ट्रेन यात्री पर कड़ी नजर 
आतंकी खतरे की वजह से अयोध्या में खासकर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं। साथ ही, खुफि या तंत्र को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है। आइबी ने करीब एक सप्ताह पहले अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद से ही यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। विशेषकर ट्रेनों से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
धर्मसभा में दो लाख लोगों के जुटने का अनुमान
बताया गया कि 25 नवंबर को अयोध्या में करीब दो लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का दावा एक लाख लोगों के जुटने का है। वहीं, स्टेट इंटेलीजेंस ने धर्मसभा में यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों से जुट रहे लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई है। किस जिले से कितने लोग आ रहे हैं और उनमें शामिल प्रमुख लोगों के नाम व मोबाइल नंबर तक जुटाए गए हैं और उन्हें अयोध्या में तैनात पुलिस अफसरों से साझा किया गया है। प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों पर भी खुफि या एजेंसियों की कड़ी नजर है।
होटल-धर्मशालाओं की बढ़ाई गई चेकिंग
आइबी की टीम के अलावा अयोध्या व आसपास के जिलों में खुफि या इकाई की टीमों लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही हैं और होटल व धर्मशालाओं में चेकिंग बढ़ा दी गई है। अयोध्या में आतंकी साजिश की आशंका को देखते हुए कई संभावित व संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें के जरिये भी खुफि या एजेंसियां निगरानी का काम कर रही हैं। सर्विलांस यूनिट सोशल मीडिया के जरिये चल रही गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रख रही है। एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार का कहना है कि आइबी के अलर्ट के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
गोधरा की घटना को देखते हुए भी सतर्कता
डीजीपी मुख्यालय ने गोधरा कांड के दृष्टिगत एडीजी रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेनों में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैदी बरते जाने को कहा है। अयोध्या से वापस जाने वाली ट्रेनों में यूपी के हर स्टेशन पर चेकिंग बढ़ाने के साथ ही ट्रेन के भीतर भी सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद रखने को कहा गया है। अयोध्या में सुरक्षा के दृष्टिगत चार कंपनी आरएएफ और तैनात की गई है। कुल नौ कंपनी आरएएफ को मुस्तैद किया गया है।
विहिप की धर्मसभा में जुड़ेंगे दो लाख से ज्यादा रामभक्त
विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा रविवार को बड़ा भक्तमाल की बगिया में सुबह 11 बजे से होगी। धर्मसभा में दो लाख से ज्यादा रामभक्तों के जुटने का अनुमान है। धर्मसभा में उप्र के 50 से ज्यादा जिलों से रामभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। करीब पांच सौ बसें रामभक्तों को लाने व पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की फ ौज व्यवस्थाओं के मद्देनजर तैनात की गई है। मंच पर करीब सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। विहिप की धर्मसभा में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, हरिद्वार के जगतगुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य, महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत रङ्क्षवद्रपुरी, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, जगतगुरु रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य, महामंडलेश्वर उड़ीसा के स्वामी ज्ञानानंद गिरी समेत करीब सौ संत व विशिष्टजन शामिल होंगे। इनके साथ ही आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल समेत संघ व विहिप के कुछ अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है। शनिवार को भी संघ के क्षेत्र प्रचारक स्तर के कई नेता अयोध्या में डेरा डाले रहे। पूरे दिन बड़े भक्तमाल की बगिया व कारसेवकपुरम में हलचल बढ़ी रही। विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह समेत अन्य बड़े नेता बड़ा भक्तमाल में डेरा डाले रहे। वाहन पार्किग के लिए परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर की विभिन्न दिशाओं के 13 स्टैंड बनाए गए हैं। सभास्थल से एक किलोमीटर दूर ही वाहन रोक दिए जाएंगे। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि धर्मसभा ऐतिहासिक होगी।

सिग्नेचर ब्रिज पर 24 घंटे के अंदर फिर दर्दनाक हादसा
Posted Date : 24-Nov-2018 9:08:46 am

सिग्नेचर ब्रिज पर 24 घंटे के अंदर फिर दर्दनाक हादसा

0-बाइक फिसलने से सेल्समैन की मौत
नई दिल्ली । दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज 24 घंटे के भीतर तीन मौतों का गवाह बना है। शुक्रवार की घटना के बाद शनिवार को फिर उसी जगह एक बाइक सवार को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि बाइक के पीछे बैठा एक लडक़ा घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सिग्नेचर ब्रिज से गिर जाने पर मेडिकल के दो स्टूडेंट की मौत हो गई थी।
हादसे के संबंध में तिमारपुर पुलिस थाने को सुबह 8.20 बजे कॉल आई। दो लोग स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे और नांगलोई से उत्तर-पूर्व जिले की तरफ जा रहे थे। गाजियाबाद के रहने वाले शंकर (24) मोटरसाइकल चला रहे थे जबकि पीछे बैठा उनका कजिन दीपक (17) शालीमार बाग का रहने वाला है। उनकी बाइक सिग्नेचर ब्रिज पर फिसल गई। बाइक फिसलने के बाद शंकर का सिर डिवाइडर से जा टकराया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शंकर को मृत घोषित कर दिया गया। शंकर सेल्समैन का काम करता था और अविवाहित था।
दीपक को घुटने में चोट लगी है। उसने बताया कि बाइक फिसल गई। उसने कहा कि उन्होंने हेलमेट पहनी हुई थी लेकिन शंकर की हेलमेट फिसलने के बाद खुल गई और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया।
उल्लेखनीय है कि युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुके सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार को भी दर्दनाक हादसा हुआ था। शुक्रवार सुबह रेसर बाइक पर सवार 2 मेडिकल स्टूडेंट डिवाइडर से टकराते हुए ब्रिज से 30 फुट नीचे जा गिरे। हादसे में 25 वर्षीय डॉक्टर सत्यविजय शंकरन और 23 साल के चंद्रशेखर की मौत हो गई।

मिजोरम चुनाव के लिए मोदी ने लगाया सलमान खान पर दांव!
Posted Date : 23-Nov-2018 1:46:17 pm

मिजोरम चुनाव के लिए मोदी ने लगाया सलमान खान पर दांव!

नई दिल्ली ,23 नवंबर । मिजोरम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी  ने बॉलीवुड के दंबग अभिनेता सलमान खान दांव लगाया है। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मिजोरम विधानसभा चुनाव में के भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। सलमान के प्रचार के लिए मिजोरम में 28 नवंबर की तारीख तय की गई है। 
हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को दी गई पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सलमान खान का नाम नहीं है लेकिन राज्य में भाजपा की कमजोर स्थिति को देखते हुए पार्टी को मिजोरम में सलमान खान की लोकप्रियता का ही आसरा है। सलमान खान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और अपने दोस्त किरण रिजिजू के साथ असाम रवाना हो गए और डिब्रूगढ़ से हेलीकॉप्टर के द्वारा मिजोरम जाएंगे।सलमान खान की फिल्म भारत की लुधियाना में शूटिंग चल रही है और गुरुवार को सुबह अचानक सलमान खान हलवारे के एयरफोर्स स्टेशन से असम के लिए रवाना हुए। सलमान को लेने के लिए किरण रिजिजू भी हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे थे।
मिजोरम कांग्रेस के लिए क्यों है महत्वपूर्ण
मिजोरम कांग्रेस के लिए भी महत्वपूण है क्योंकि उसके शासन वाला यह पूर्वोत्तर का अंतिम राज्य है। केवल दो साल पहले कांग्रेस की असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर सहित इस क्षेत्र के पांच राज्यों में सरकार थी। कांग्रेस 2008 से मिजोरम में सत्ता में हैं और वह लगातार तीसरी जीत पर नजर बनाए हुए है। निवर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के 34 विधायक हैं जबकि एमएनएफ के पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस का एक विधायक है। कांग्रेस ने 2013 में अपनी सीटों में इजाफा किया था। वर्ष 2008 में उसके पास 32 सीटें थीं लेकिन भाजपा इस बार सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इससे पहले पूर्वोत्तर के दो अन्य ईसाई बहुल राज्यों मेघालय और नगालैंड में भाजपा ने दूसरे स्थान पर रहीं पार्टियों के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली और सर्वाधिक सीटों वाली पार्टी (मेघालय में कांग्रेस सहित) सरकार नहीं बना पाई।

गोला-बारूद के साथ इनामी अपराधी गिरफ्तार
Posted Date : 23-Nov-2018 1:43:17 pm

गोला-बारूद के साथ इनामी अपराधी गिरफ्तार

0-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई
प्रयागराज ,23 नवंबर । उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल व शहर के विभिन्न इलाकों से भारती मात्रा में बम-बारूद बरामद किया है। गुरुवार की देर रात पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ही ताराचंद्र हॉस्टल में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। साथ ही जिंदा बम, कारतूस एवं पिस्टल भी बरामद किए गए। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनामी छात्र नेता आकाश भी धर दबोची। 
पुलिस के मुताबिक, आकाश पर 20,000 का इनाम था। इलाहाबाद में बुधवार को भाजपा नेता व पूर्व पार्षद राजू शुक्ला के घर हुई बम-बाजी में भी वह नामजद किया गया था। बताया जा रहा है कि जहां बम बनाने की सामग्री मिली, वहीं ढाई किलो बारूद भी बरामद किया गया।
आकाश सिंह पर कर्नलगंज थाने में ही 6 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। छात्र राजनीति में अपना सिक्का चलाने वाले आकाश सिंह की भी गिनती उन आपराधिक नेताओं में से की जाती थी जो यूनिवर्सिटी की राजनीति में मठाधीश के रूप में राजनीति को प्रभावित करते हैं। आकाश सिंह, जेल से चुनाव लडऩे वाले जेल से चुनाव जीतने वाले अभिषेक सिंह माइकल का बेहद करीबी है। बुधवार रात सलोरी में राजू शुक्ला के घर फायरिंग-बमबाजी में भी उस पर व उसके पांच करीबी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है।
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचंद छात्रावास में छापेमारी की गई थी हॉस्टल से आकाश को पिस्टल, दो मैगजीन व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आकाश के साथ उसका अपराधिक साथी भाष्कर भी पकडा गया है। जबकि हॉस्टल से ही 10 बम व ढाई किलो बारूद भी मिला। बम डिस्पोजल स्च्ॉड की टीम ने बमों को निष्क्रिय कर दिया है।

स्टैचू ऑफ यूनिटी से ज्यादा ऊंची होगी आंध्र प्रदेश की नई विधानसभा बिल्डिंग
Posted Date : 23-Nov-2018 1:41:37 pm

स्टैचू ऑफ यूनिटी से ज्यादा ऊंची होगी आंध्र प्रदेश की नई विधानसभा बिल्डिंग

0-नायडू ने फाइनल किया डिजाइन
विजयवाड़ा,23 नवंबर । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की राजनीतिक महत्वाकांक्षा सिर्फ देशभर में ऐंटी-बीजेपी गठबंधन का विस्तार करने और सीबीआई को राज्य में प्रवेश से रोकने तक ही नहीं सीमित है। अब उन्होंने बताया है कि अमरावती में प्रस्तावित आंध्र प्रदेश विधानसभा बिल्डिंग विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी से 68 मीटर ज्यादा ऊंची होगी। एक बार तैयार होने के बाद यह देश की सबसे ऊंची इमारत होगी। बता दें, स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है।
नायडू ने नई विधानसभा का डिजाइन लगभग फाइनल कर लिया है, जिसमें कुछ छोटे बदलाव कर इसका ब्लूप्रिंट राज्य सरकार यूके बेस्ड नॉर्मा फॉस्टर्स ऑर्कीटेक्ट्स को देगी। नई विधानसभा में तीन मंजिलें होंगी और एक 250 मीटर ऊंचा आसमान छूता टावर लगाया जाएगा। नायडू ने उस समय यह घोषणा की है जब स्टैचू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में (कथित 201 मीटर ऊंची) भगवान राम की प्रतिमा बनाने का दावा कर चुके हैं।
कर्नाटक में मां कावेरी की 125 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी 
कर्नाटक सरकार भी मां कावेरी की 125 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी में है। राज्य मंत्री पी नारायण ने कहा कि नायडू द्वारा प्रस्तावित विधानसभा भवन का ढांचा किसी उल्टे लिली के फूल जैसा लगेगा। सरकार इसके लिए नवंबर में टेंडर निकालेगी और पूरी प्रक्रिया दो साल में पूरी होने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें दो गैलरीज होंगी जिसमें एक की लंबाई 80 मीटर तो वहीं दूसरी की लंबाई 250 मीटर होगी। यहां से अमरावती शहर की झलक देखने को मिलेगी। 
पी. नारायण ने बताया कि सीएम नायडू में इसमें कुछ बदलाव करने को कहा है, जिसके बाद अगले कुछ दिन में मॉडल तैयार हो जाएगा। नायडू ने भवन की पांच अन्य इमारतों के मॉडल भी फाइनल कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि सीआरडीए अधिकारियों को टेंडर का ड्रॉफ्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

सिग्नेचर ब्रिज से नीचे गिरे दो बाइकसवार, मौत
Posted Date : 23-Nov-2018 1:40:15 pm

सिग्नेचर ब्रिज से नीचे गिरे दो बाइकसवार, मौत

नई दिल्ली ,23 नवंबर । दिल्ली में सेल्फीबाजों के लिए हॉटस्पॉट बने सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार को दो बाइकर्स की नीचे गिरने से मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाइक बेहद तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई, जिससे दोनों बाइकर्स नीचे जा गिरे। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह एक हादसा लग रहा है। बता दें कि पहले ऐसी खबर आई थी कि युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक केटीएम ड्यूक बाइक पर सवार थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि तिमारपुर पुलिस स्टेशन की पीसीआर वैन को सुबह करीब साढ़े आठ बजे इस हादसे की सूचना मिली। यह हादसा सिग्नेचर ब्रिच के लेफ्ट टर्न लूप पर हुआ। बाइकसावर काफी तेज रफ्तार में थे, जिसका कारण बाइक डिवाइडर से टकरा गई और दोनों बाइकर्स ब्रिज से नीचे गिर गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पाई है।
मृतकों में से एक की पहचान 23 साल के डॉ. सत्य विजय के रूप में हुई है, जो रांची के रहने वाले थे। वह हिंदू राव अस्पतला में इंटर्नशिप कर रहे थे। दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस इस घटना को हादसा ही मान रही है। पुलिस ने कहा कि हादसा ब्रिज के लेफ्ट टर्न पर हुआ, इसलिए यह स्टंट का मामला नहीं लग रहा है। पुलिस ने कहा कि यह हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुआ भी नहीं लग रहा है, क्योंकि हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। दोनों काफी ऊंचाई से नीचे गिरे।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों से सुबह तक यह पता चला था है कि जिस बाइक से हादसा हुआ है, वह किसी सत्या विजय शंकरण के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो किसी अस्पताल में काम करता है। बाइक पर सत्या ही सवार था, या कोई और, इस बारे में दोपहर तक जानकारी सामने आ सकती है।