आज के मुख्य समाचार

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने की 22 जजों का स्थानांतरण
Posted Date : 26-Nov-2018 11:50:35 am

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने की 22 जजों का स्थानांतरण

प्रयागराज ,26 नवंबर । इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जिला स्तर के 22 जजों का स्थानांतरण किया गया है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित अयोध्या प्रकरण के लिए बनी स्पेशल कोर्ट में तैनात सुरेंद्र कुमार यादव को जिला जज लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सहारनपुर जिला जज  अजय कुमार श्रीवास्तव आगरा, कासगंज के जिला जज राजीव शर्मा सहारनपुर, मिर्जापुर के जिला जज नवीन श्रीवास्तव अलीगढ़, अलीगढ़ के जिला जज प्रेम कुमार सिंह को गौतमबुद्ध नगर, औरैया के जिला जज राजीव गोयल को बस्ती, बस्ती के जिला जज जयशील पाठक को वाराणसी, चंदौली के जिला जज दिलीप सिंह यादव को इटावा तथा अंबेडकर नगर के जिला जज अशोक कुमार सिंह को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
सिद्धार्थ नगर के जिला जज गौरी शंकर गुप्ता को सीतापुर का जिला जज, सीतापुर के जिला जज राजेंद्र कुमार को फिरोजाबाद का जिला जज, फिरोजाबाद के जिला जज गोविंद बल्लभ (शर्मा) को गोरखपुर का जिला जज, गोरखपुर के जिला जज विनोद कुमार श्रीवास्तव को कानपुर नगर का जिला जज, इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल दिनेश कुमार शर्मा को गाजियाबाद का जिला जज, गाजियाबाद के जिला जज गिरजेश कुमार पांडे को फैजाबाद का जिला जज बनाया गया है। 
इसी प्रकार फैजाबाद के जिला जज सैयद आफताब हुसैन रिजवी को इलाहाबाद में स्पेशल ऑफिसर विजिलेंस, लखनऊ स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल सेकंड ऐंड थर्ड की मेंबर अलका श्रीवास्तव को शामली का जिला जज, शामली के जिला जज कौटिल्य गौर को लखनऊ स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल सेकंड ऐंड थर्ड का मेंबर, सोनभद्र के जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी को जौनपुर का जिला जज, जौनपुर के जिला जज अजय त्यागी को बरेली का जिला जज, संभल के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश को बदायूं का जिला जज और बिजनौर के जिला जज रमेश तिवारी को लखनऊ स्थित कमर्शल कोर्ट में प्रॉसिडिंग ऑफिसर बनाया गया है।

कश्मीर में हड़ताल से हो रहा जन-जीवन प्रभावित
Posted Date : 26-Nov-2018 11:49:41 am

कश्मीर में हड़ताल से हो रहा जन-जीवन प्रभावित

श्रीनगर ,26 नवंबर । अलगाववादियों के आह्वान पर कश्मीर घाटी में पिछले दिनों कुछ लोगों के मारे जाने की घटनाओं के विरोध में की गई हड़ताल की वजह से सोमवार को कश्मीर में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ। मिली खबर के मुताबिक राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में ज्यादातर दुकान और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के दौरान सडक़ों से वाहन नदारद रहे लेकिन निजी वाहन, ऑटोरिक्शा और कैब शहर के कुछ इलाकों में चल रहे हैं। घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी आम जनजीवन प्रभावित होने की खबरें हैं। अलगाववादी सैय्यद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर के तले कश्मीर में हाल में कुछ लोगों के मारे जाने के खिलाफ रविवार को लोगों से सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया था।

छह घंटे के लिए रात से बंद रहेगा सिग्नेचर ब्रिज
Posted Date : 26-Nov-2018 11:45:50 am

छह घंटे के लिए रात से बंद रहेगा सिग्नेचर ब्रिज

0-दिल्ली सरकार का फैसला
नई दिल्ली ,26 नवंबर । सिग्नेचर ब्रिज पर होने वाले हादसों को रोकने और शेष कार्य पूरा करने के लिए ब्रिज को दिल्ली सरकार सोमवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि ब्रिज के मुख्य पिलर के ऊपर 22 मीटर के अंतिम सेगमेंट पर काम होना बाकी है, जिसके लिए ब्रिज को बंद किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस समेत अन्य विभागों से अनुमति मांगी गई है, इजाजत मिलते ही ब्रिज को रात के समय बंद कर दिया जाएगा। 
इस संबंध में पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिग्नेचर ब्रिज का मुख्य आकर्षण 154 मीटर ऊंचाई वाला पिलर है। इस पिलर के अंतिम 22 मीटर के सेगमेंट पर काम बाकी है। साथ ही लिफ्ट लगाने की दिशा में भी काम बांकी है। इन दोनों कामों को रात के समय में किया जाएगा। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि यह कार्य कब शुरू होगा। अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक व अन्य विभागों से मंजूरी मिलने के साथ ही विभाग विकास कार्य शुरू कर देगा। बता दें कि 154 मीटर में से 132 मीटर ऊंचाई तक का काम पूरा हो गया है जबकि 22 मीटर पर काम चल रहा है। ऊपरी हिस्से में ग्लास सहित अन्य खास चीजें लगाई जा रही है। 
गौरतलब है बीते एक सप्ताह में हुई हादसों के बाद से दिल्ली सरकार सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की सोच रही है। बीते दिनों स्टंट करने के चक्कर में दो युवकों की मौत सिग्नेचर ब्रिज पर हुई थी। शनिवार को भी तेज रफ्तार के चलते एक युवक की मौत सिग्नेचर ब्रिज पर हो गई थी। इससे पहले देर रात किन्नरों ने सिग्नेचर ब्रिज पर जमकर अभद्रता की थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई थी। 

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उड़ते विमान में मचा हडक़ंप
Posted Date : 26-Nov-2018 11:44:47 am

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उड़ते विमान में मचा हडक़ंप

कोलकाता,26 नवंबर । जेट एयरवेज की फ्लाइट को एक यात्री ने बम से उड़ाने की धमकी दी, इस सूचना पर यात्रियों के बीच हडक़ंप मच गया। कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में धमाके की धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार की सुबह जेट एयरवेज के विमान ने कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरी। विमान की सीट संख्या (9डब्ल्यू0472) पर बैठे शख्स ने टेकऑफ के तुरंत बाद किसी को फोन किया और बम से उड़ाने की बात कही। आरोपी विमान में बैठकर किसी से फोन पर प्लेन में बम धमाके का जिक्र कर रहा था। तभी उसके साथ बैठे एक यात्री ने उसकी बातें सुन ली और क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही विमान को वापस उतारा गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद फ्लाइट को मुंबई रवाना किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

बीते 72 घंटों में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 16 आतंकी
Posted Date : 25-Nov-2018 12:32:30 pm

बीते 72 घंटों में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 16 आतंकी

0-ऑपरेशन ऑलआउट
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के सामने आतंकियों के हौसले पस्त हो गए हैं। हर दूसरे दिन छुपकर वार करने वाले आतंकियों को सुरक्षा बलों के जवान अब घेरकर और चुन-चुनकर मौत के घाट उतार रहे हैं। इससे आतंकी बुरी तरह बौखलाए हुए हैं और स्थानीय लोगों पर हमले करने से भी बाज नहीं आ रहे। बीते 72 घंटों में ही सुरक्षा बलों ने अलग-अलग एनकाउंटर्स में कुल 16 आतंकियों को ढेर किया है।
रविवार की सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर ढेर किया। जब पहले कुलगाम और फिर शोपियां जिले में आतंकी ढेर किए गए। कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि चारों आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के हिपुरा बाटागुंड क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। एक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था।
शोपियां में भी सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी 
इसी समय शोपियां में जारी एनकाउंटर में भी सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली। शोपियां जिले के कपरान बटागुंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया है, वहीं एक जवान भी यहां शहीद हो गया। लगातार कार्रवाई में साथियों की मौत के बाद आतंकी बौखलाए हैं। इसी के चलते आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर में भी सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में दो लोगों की हत्या कर दी थी।
अनंतनाग में ढेर किए थे 6 हिज्बुल आतंकी 
वहीं, राज्य के अनंतनाग में बीते शुक्रवार को सेना के ऑपरेशन ऑलआउट के तहत बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए थे। बिजबेहरा के सेकिपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट्स मिलने के बाद सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। मारे गए आतंकियों के लिंक लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल से जुड़े बताए जा रहे थे और इनमें से एक आतंकी अजाद मलिक पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में वॉन्टेड था।
सर्च ऑपरेशन के लिए गैजेट्स का इस्तेमाल 
आतंकवादी ऐसी कार्रवाई के चलते खीझकर छुपकर गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन बदले में सेना की मुस्तैदी उनपर भारी पड़ रही है। घने जंगलों में और आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य निगरानी गैजेट्स का इस्तेमाल कर रही है। 
ठंड और धुंध बढऩे से पहले तेज होगी कार्रवाई 
साथ ही कहीं आतंकियों के छुपे होने के इनपुट्स मिलते ही इलाके की घेराबंदी पहला कदम होती है और आतंकी बचकर नहीं निकल पाते। सुरक्षा बलों का कहना है कि ठंड और धुंध बढऩे से पहले कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी, जिससे आतंकियों को संभलने का मौका न मिले।

चक्रवाती तूफान गज से हुए नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय टीम तमिलनाडु पहुंची
Posted Date : 25-Nov-2018 12:31:09 pm

चक्रवाती तूफान गज से हुए नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय टीम तमिलनाडु पहुंची

चेन्नई, 25 नवंबर । केंद्र सरकार द्वारा गठित टीम तमिलनाडु में चक्रवाती तूफ ान गज से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए तमिलनाडु के दौरे पर है। केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डेनियल ई रिचर्ड की अगुवाई में सात सदस्यों के टीम बनाई है। केंद्रीय टीम ने चेन्नई स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री ई पालनीस्वामी से मुलाक़ात की। इस मीटिंग के दौरान तमिलनाडु सरकार के मंत्री डी जयकुमार, सीवी षणमुगम, आरबी उदयकुमार सहित तमिलनाडु की मुख्यसचिव गिरिजा वैद्यनाथन सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय टीम में वित्त, बिजली और कृषि मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। केंद्रीय टीम अगले तीन दिन तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों का दौरा करके नुक्सान का आंकलन करेगी। केंद्रीय टीम सबसे पहले त्रिचिरापल्ली में नुक्सान का जायज़ा लेगी। इसके पहले पिछले दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलनीस्वामी के दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर चक्रवाती तूफ़ान गज से हुए नुक्सान के लिए 15,000 करोड़ रुपए की राहत राशि की मांग की थी। 1500 करोड़ रूपये की मांग अंतरिम राहत के तौर मांगे गए थे। 16 नवंबर को चक्रवाती तूफ ़ान गज तमिलनाडु के तटीय इलाको से गुजऱा था। इस दौरान तेज़ बारिश और हवा के चलते काफी नुक्सान हुआ था। चक्रवाती तूफ़ान ने सबसे ज़्यादा तबाही नागपट्टिनम, तिरुवरुर और पुडुकोटई जि़लों में हुई थी। तूफ़ान से पूरे तमिलनाडु में 63 लोगो की मौत हो गई थी।