आज के मुख्य समाचार

इस साल भिखारियों से मुक्त हो गई पूरी राजधानी
Posted Date : 27-Nov-2018 12:36:36 pm

इस साल भिखारियों से मुक्त हो गई पूरी राजधानी

नई दिल्ली ,27 नवंबर । आम आदमी पार्टी सरकार के राज में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भिखारियों से आजाद हो गई है। यह दावा दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग का है। उसके मुताबिक पिछले दो सालों से लगातार यहां भिखारियों की संख्या शून्य है।
सरकार की ओर से यह दावा उस वक्त किया गया है जब यहां भीख मांगना अपराध नहीं रहा है। हाई कोर्ट ने इसी साल 8 अगस्त को एक मामले में अपना फैसला सुनाते हुए भीख मांगने को अपराध के दायरे से बाहर करते हुए बॉम्बे प्रिवेंशन ऑफ बेगिंग एक्ट, 1959 के अंतर्गत दिल्ली में लागू कानून के उन सभी प्रावधानों को रद्द कर दिया था जो ऐसा करने को अपराध और इसके लिए अभियोजन और दंड की प्रक्रिया तय करती है। आप सरकार ने ऐडवोकेट कुश कालरा के जरिए दायर आरटीआई के जवाब में यह दावा किया है।
कालरा ने बताया कि हाई कोर्ट के संबंधित फैसले के मद्देनजर उन्होंने दिल्ली सरकार से पूछा था कि पिछले 10 सालों में कितने भिखारियों को पकड़ा गया और पकड़े गए भिखारियों को कहां पर रखा जाता है। जवाब में यहां 11 बेगर्स होम होने और उनमें से सिर्फ एक के चालू होने की जानकारी दी गई। इस जानकारी से असंतुष्ट होकर कालरा ने दोबारा से आरटीआई लगाई, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार से यहां भिखारियों की संख्या से जुड़ा पिछले 10 सालों का आंकड़ा देने के लिए कहा। 
जवाब में सरकार ने उन्हें अप्रैल 2005 से लेकर अभी तक की जानकारी मुहैया कराई। वित्तीय वर्ष के आधार पर दी गई जानकारी के मुताबिक यहां भिखारियों की संख्या ने कभी भी 300 तक का आंकड़ा पार नहीं किया और यह आंकड़ा भी तब का है, जब दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी। अप्रैल 2011 से लेकर मार्च 2015 के बीच भिखारियों की संख्या में और कमी आई और आंकड़ा 50 के आसपास ही सिमट गई। आप सरकार के राज में इनकी संख्या में तो इतनी तेजी से गिरावट आई कि साल 2018 के आते-आते भिखारियों से मुक्त हो गई और यह स्थिति साल 2018 के खत्म होते-होते भी बरकरार है।

सुको ने बिहार सरकार को लगाई फटकार, दी चेतावनी
Posted Date : 27-Nov-2018 12:35:52 pm

सुको ने बिहार सरकार को लगाई फटकार, दी चेतावनी

0-मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस
नई दिल्ली ,27 नवंबर । मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडऩ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज नीतीश सरकार अच्छी खासी क्लास लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सरकारी नाकामी को लेकर फटकार लगाते हुए अफआईआर कॉपी सही करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने कॉपी को सही करने लिए बिहार सरकार को 24 घंटे की समय-सीमा तय कर दी है। 
साथ में एफआईआर में आईपीसी और पोक्सो एक्ट के साथ धारा 377 यानि दुष्कर्म के चार्ज जोडऩे का हुक्म दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि अगर हमने पाया कि केस में धारा 377 आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत अपराध थे और आपने प्राथमिकी दर्ज नहीं की तो हम सरकार के खिलाफ आदेश पारित कर देंगे। 
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को चिंहित करते हुए कहा कि आप क्या कर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह शर्मनाक है। अगर बच्ची के साथ लागातार दष्कर्म हुआ है और आप कहते हैं कि यह कुछ भी नहीं है? भला आप ये कैसे कर सकते हैं? यह अमानवीय है। हमें बताया गया कि मामला बड़ी गंभीरता से देखा जाएगा, यह है आप की गंभीरता? हर बार जब मैं इस फाइल को पढ़ता हूं तो महसूस करता हूं कि ये दुखद है। 

मुंबई आतंकवादी मामले में न्याय दिलाने भारत के साथ खड़ा है अमेरिका:ट्रंप
Posted Date : 27-Nov-2018 12:29:58 pm

मुंबई आतंकवादी मामले में न्याय दिलाने भारत के साथ खड़ा है अमेरिका:ट्रंप

वॉशिंगटन ,27 नवंबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर अमेरिका इस मामले में न्याय पाने की भारत की इच्छा के साथ खड़ा है। ट्रंप ने ट्वीट कर यह बात कही है। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए इस हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तय्यबा और उससे जुड़े संगठन व आतंकवादियों पर प्रतिबंध लागू करने को कहा है। बता दें कि इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान के संरक्षण में है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्ती दिखाते हुए कहा, इस हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 निर्दोष लोग मारे गए थे। हम आतंकवादियों को कभी जीतने या जीत के करीब नहीं आने देंगे। इन हमलों में अपने पति और 13 साल की बच्ची को गंवाने वाली महिला किआ चेर ने ट्वीट के लिए राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, यह दिन हमें घृणा पर प्यार की जीत की याद दिलाता रहे। यह ऐसी ताकत है जिसे गोली मार नहीं सकती। यह हमारी असली ताकत है। शुक्रिया। यहां पर भारतीय दूतावास में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के पीडि़तों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अमेरिका के आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम के एक शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा तथा अन्य आतंकवादियों को न्याय के दायरे में लाने की मांग की।
विदेश मंत्रालय के आतंकवाद निरोधक समन्वयक नाथन सेल्स ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा, हम सभी देशों खासतौर पर पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वे दोषियों को सजा दिलाने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सभी देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों और इसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को निभाएं। 
विदेश मंत्रालय के इस हमले को अंजाम देने वाले या इसमें किसी प्रकार की सहायता करने वाले के बारे में कोई सुराग देने वाले व्यक्ति को 50 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, इसके साथ हम विश्व को यह याद दिलाते हैं कि हम 10 वर्ष पहले मारे गए लोगों को भूले नहीं हैं और हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे जब तक कि दोषियों को सजा नहीं मिल जाती। 
अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन हमलों में भारतीयों के अलावा 14 अन्य देशों के नागरिक भी मारे गए थे। उन्होंने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की आलोचना की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने की पाकिस्तान से मांग करने को कहा। सरना ने विदेश मंत्रालय को रिवॉर्ड फॉर जस्टिस जैसे कदम उठाने के लिए शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर परमार्थ संस्था वन लाइफ अलायंस की सह संस्थापक चेर द्वारा लिखे गए एक लेख के कुछ अंश भी पढ़ कर सुनाए गए। कार्यक्रम के अंत में एचबीओ की डॉक्युमेंट्री टेरर इन मुंबई भी दिखाई गई।

तस्करी करके लाए गए कछुओं को वापस भारत भेजा गया
Posted Date : 27-Nov-2018 12:29:17 pm

तस्करी करके लाए गए कछुओं को वापस भारत भेजा गया

सिंगापुर ,27 नवंबर । सिंगापुर में तस्करी के जरिए लाए गए 51 इंडियन स्टार कछुओं को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से वापस भेज दिया गया है। इंडियन स्टार टॉरटॉइज कछुओं की एक संकटग्रस्त प्रजाति है। जिनकी तस्करी महंगे विदेशी पालतू पशु (एक्जोटिक पेट) के रूप में की जाती है। एक्जॉटिक पेट ऐसे जीव होते हैं जो आमतौर पर जंगलों में रहते हैं लेकिन उन्हें कुछ लोग शौकिया तौर पर अपने घरों में रख लेते हैं। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने मंगलवार को अपनी खबर में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में इंडियन स्टार टॉरटॉइज को वापस भेजे जाने की यह पहली घटना है। भूरे खोल के ऊपर पीले रंग के बड़े-बड़े स्टार वाले ये कछुए भारत में सूखे स्थानों में पाए जाते हैं आकर्षक रंग रूप के कारण विदेशों में इनकी मांग होने के चलते से तस्करों के निशाने पर होते हैं। सिंगापुर से साढ़े चार घंटे की यात्रा के बाद बेंगलूरू पहुंचने पर इन कछुओं को वाइल्ड लाइफ एसओएस इंडिया के सुपुर्द किया जाना है। इसके बाद इनकी जांच की जाएगी, टैग किया जाएगा और कर्नाटक के संरक्षित रिजर्व में छोड़ दिया जाएगा। समाचारपत्र में वाइल्ड लाइफ एसओएस के सीईओ और सह संस्थापक कार्तिक सत्यनारायणन ने कहा, ‘‘ इस बात से मुझे राहत मिली है कि ये उस स्थान पर वापस लौट रहे हैं जहां के ये हैं।’’

चांपा के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम को तोडक़र तीन युवक पैसा चुराने का प्रयास
Posted Date : 26-Nov-2018 12:00:34 pm

चांपा के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम को तोडक़र तीन युवक पैसा चुराने का प्रयास

० 15 सौ नगद, पेचकस, चाकू व अन्य सामान जब्त
जांजगीर-चांपा 26 नवम्बर । चांपा के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम को तोडकर तीन युवक पैसा चुराने का प्रयास कर रहे थे। सूचना पाकर ऐनवक्त पर चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचा और उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस के अनुसार आरक्षक परदेशी कंवर अपने निजी काम से कोरबा से वापस आ रहा था। बीती रात करीब 2 बजे शहर के बिर्रा फ ाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में दो युवक व एक नाबालिग घुसे थे और उनकी गतिविधि संदिग्ध थी। यह देखकर आरक्षक ने तुरन्त चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी को फोन से सूचना दी। आरक्षक तिवारीे तुरंत मौके पर पहुंचा। उसे देखकर तीनो भागने लगे, तब दौडाकर एक युवक को आरक्षक ने पकडा। वहीं दो युवक भाग निकले। आरक्षक ने घटना की जानकारी अपने उधा अधिकारियों को दी। इधर, मामले की सूचना पाकर एसडीओपी उदयन बेहार मौके पर पहुंचे। उसी समय दोनों युवक संदिग्ध रूप से घूमते मिले। उनके हाव भाव से पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीम तोडना स्वीकार किया। आरोपी युवक राहुल चौहान, आंनद दास उर्फ एडी चांपा नयापारा तालाब के पास रहते है। उनके द्वारा एटीएम का स्क्रीन, कीपैड भी निकाल लिया गया था। युवकों के पास से स्क्रू ड्राइवर, पाना, पेचकस और तीन नग चाकू तथा 500 रुपए के तीन नोट कुल 15 सौ रुपए जब्त किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380, 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस तोडफ़ोड़ में एसबीआई को लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, एक नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 26-Nov-2018 11:52:10 am

मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, एक नक्सली गिरफ्तार

० सुकमा जिले में दो स्थानों पर हुयी मुठभेड़ 
सुकमा, 26 नवंबर ।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के  मध्य दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुयी मुठभेड़ में 8 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनकी शिनाख्त की जा रही है, एक घायल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान शहीद हो गए हैं। मौके से पुलिस ने गोला बारूद समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रिस्टारम थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम साकलेर के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से 8 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं। 
इधर चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम एलमागुड़ा के समीप हुयी दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया है। 
मुठभेड़ों की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान बंदूकें, विस्फोटक सामग्रियां, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि_ïू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।