आज के मुख्य समाचार

हेडक्वार्टर में तैनात दिल्ली पुलिस के एसीपी ने की खुदकुशी
Posted Date : 29-Nov-2018 11:05:09 am

हेडक्वार्टर में तैनात दिल्ली पुलिस के एसीपी ने की खुदकुशी

0-10वीं मंजिल से लगाई छलांग 
नई दिल्ली ,29 नवंबर । दिल्ली पुलिस हेडच्ॉर्टर की दसवीं मंजिल से रहस्यमय हालात में गिरने से एसीपी की मौत हो गई। मिली खबर के अनुसार प्रथम दृष्टि में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
पुलिस जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि एसीपी प्रेम वल्लभ (55)का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। वह लगभग 28 दिन जीटीबी अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। वह दिल्ली पुलिस के क्राइम ऐंड ट्रैफिक सेक्शन में तैनात थे। जांच की जा रही है कि खुदकुशी की क्या वजह है? मौके से कोई स्यूसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेम वल्लभ का ऑफिस पीएचक्यू की दसवीं मंजिल पर था। सुबह 10 बजे वह ऑफिस आए और कुछ देर बाद ऑफिस की खिडक़ी से अचानक नीचे कूद गए। ऑफिस में मौजूद उनका स्टाफ एकाएक कुछ समझ नहीं पाया। उधर पीएचक्यू के मेन गेट से जो गैलरी पार्किंग की ओर जा रही है, वहां बल्लभ गिरे और उनकी मौत हो गई। सुबह हर कोई ऑफिस पहुंच रहा था तो पार्किंग की ओर बड़ी संख्या में लोग थे। शव देख सब अवाक रह गए। मामले की जानकारी पीसीआर को दी गई। आईपी एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, एसीपी मिनिस्टीरियल कैडर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। 2016 में वह एसीपी रैंक पर प्रमोट हुए थे। स्पेशल सीपी आर्म्ड पुलिस के ऑफिस में पीए के तौर पर भी रह चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने खुदकुशी क्यों की, यह अभी जांच का विषय है। तनाव का कारण पारिवारिक है या विभागीय, इस विषय पर भी जांच की जा रही है। 
खबरों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसीपी दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और करीब 10 बजे उन्होंने खुदकुशी कर ली थी।

अर्जेंटीना में अलग मीटिंग करेंगे मोदी, ट्रंप और आबे
Posted Date : 28-Nov-2018 1:07:14 pm

अर्जेंटीना में अलग मीटिंग करेंगे मोदी, ट्रंप और आबे

0-जी20 शिखर सम्मेलन
नईदिल्ली,28 नवंबर । ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले 13वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. इस बैठक में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने दी.
उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्यूनस आयर्स में जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मिलेंगे, जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह वहां दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई एवं आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
रवाना होने से पहले जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर एवं सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है. उन्होंने कहा, यह लक्ष्य विकासशील देशों और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए खास तरह का महत्त्व रखता है जो आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही विशाल अर्थव्यवस्था है.

राज्य सरकार को झटका, सभी मामलों की सीबीआई करेगी जांच
Posted Date : 28-Nov-2018 1:05:54 pm

राज्य सरकार को झटका, सभी मामलों की सीबीआई करेगी जांच

0-शेल्टर होम्स मामले पर सुको का आदेश
नई दिल्ली ,28 नवंबर । सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम्स से जुड़े सभी 17 मामलों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार द्वारा सभी मामलों की जांच सीबीआई से नहीं कराने की अपील को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। बिहार सरकार को झटका देते हुए कोर्ट ने साथ ही आदेश दिया कि जांच के दौरान किसी भी जांच अधिकारी का तबादला भी नहीं किया जाएगा।
कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस अपना काम नहीं कर रही है। सीबीआई सभी मामलों की जांच के लिए तैयार है अब वही सभी मामलों की जांच करेगी। 
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में राज्य सरकार को मंगलवार को सुनवाई के दौरान जमकर फटकार लगाई थी। शेल्टर होम मामले में सही तरीके से एफआईआर दर्ज नहीं होने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए शीर्ष अदालत ने बिहार सरकार के रवैये को अमानवीय और शर्मनाक बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने 14 शेल्टर होम्स मे नाबालिगों के यौन उत्पीडऩ की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई न करने पर बिहार सरकार को लगाई कड़ी फटकार थी। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार की मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण है। कोर्ट ने कहा कि बच्चों के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ और सरकार कुछ कर नहीं रही है। 
कड़ी टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि एफआईआर में यौन शोषण और वित्तीय गड़बड़ी का जिक्र ही नहीं किया गया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार 24 घंटे के भीतर एफआईआर में नई धाराएं जोड़े। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार की कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। एफआईआर में सेक्शन 377 नहीं लगाने पर नाराजगी जताते हुए शीर्ष अदालत ने मुख्य सचिव को बुधवार दो बजे तक गलती को सुधारने का आदेश दिया।

पत्रकार बुखारी का हत्यारा एनकाउंटर में ढेर
Posted Date : 28-Nov-2018 1:05:17 pm

पत्रकार बुखारी का हत्यारा एनकाउंटर में ढेर

0-अस्पताल से हुआ था फरार
श्रीनगर ,28 नवंबर । कश्मीर के स्वनामधन्य वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर के आतंकी नवीद जट्ट को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। बता दें कि श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने हमला कर इसी वर्ष फरवरी महीने में अबु हंजूला उर्फ नवीद जट को छुड़ा लिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। उधर, बुखारी हत्याकांड में शामिल आतंकी अजाद मलिक पहले ही अनंतनाग में एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
ज्ञात हो कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट को साल 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। नवीद श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। तब सुनियोजित हमले के तहत नवीद ने पेट दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि पुलिस ने कहा था कि 6 बंदियों को सेंट्रल जेल से अस्पताल लाया गया था। इन्हीं में से एक बंदी ने पुलिसवाले से हथियार छीन उनपर फायरिंग शुरू कर दी थी और नवीद को छुड़ाने में सफल रहे थे।
कमांडर कासिम का दायां हाथ था नवीद 
साल 2011 में लश्कर में शामिल होने के बाद से नवीद घाटी में सक्रिय था। वह श्रीनगर के हैदरपुरा में सेना और साउथ कश्मीर में पुलिस व सीआरपीएफ कैंपों पर हमले आदि मामलों में शामिल था। साल 2014 में उसे कुलगाम से पकड़ा गया था। नवीद को लश्कर कमांडर अबु कासिम का दायां हाथ बताया जाता है। कासिम को सुरक्षाबलों ने 2015 में कुलगाम में ही मार गिराया था। 
बडगाम में मुठभेड़ जारी 
उधर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को बडगाम के चाटेरगाम में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इससे पहले मंगलवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। वहीं दो अन्य जवान घायल हो गए। कुलगाम मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

 विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी
Posted Date : 28-Nov-2018 1:01:42 pm

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी

0-मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
0-सीमावर्ती राज्यों के मुख्य सचिवों, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों, डीजीपी, गृह, आबकारी एवं आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों साथ तेलंगाना में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की
0-छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने पर जताई खुशी

रायपुर, 28 नवंबर ।  भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए तेलंगाना में विधानसभा निर्वाचन के दौरान अंतर्राज्यीय सीमा पर चौकसी तथा नगद राशि, शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन को रोकने की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में तेलंगाना सहित पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, गृह एवं आबकारी विभाग के सचिव तथा अर्धसैनिक बलों के महानिरीक्षक शामिल हुए। वहीं नई दिल्ली में निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा सहित भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत ने छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इसका असर मध्यप्रदेश सहित निर्वाचन वाले अन्य राज्यों पर भी देखने मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के प्रभारी मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में बताया कि छत्तीसगढ़ से तेलंगाना की करीब 150 किलोमीटर सीमा लगती है। राज्य का बीजापुर एवं सुकमा जिला तेलंगाना से लगा हुआ है। सीमावर्ती क्षेत्र में तेलंगाना प्रशासन के साथ समन्वय में लगातार निगरानी की जा रही है। शराब के अवैध परिवहन को रोकने आबकारी विभाग द्वारा सीमा पर दो चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। कुजूर ने बताया कि मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले दोनों जिलों में पुलिस द्वारा 11 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे जो लगातार लोगों की आवाजाही और माल परिवहन की निगरानी करेंगे। तेलंगाना के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं।  
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, नक्सल आपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्त-वार्ता अशोक जुनेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, आबकारी विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सी.आर.पी.एफ. के महानिरीक्षक विवेक वैद और आयकर विभाग के महानिदेशक भी उपस्थित थे।

कांग्रेसी नेता दीपक की नक्सलियों ने कर दी हत्या, कारण अज्ञात
Posted Date : 27-Nov-2018 12:45:05 pm

कांग्रेसी नेता दीपक की नक्सलियों ने कर दी हत्या, कारण अज्ञात

बीजापुर , 27 नवंबर । नक्सलियों ने बीते सोमवार को कांग्रेसी नेता दीपक फरसा की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है, घटना स्थल के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है । इस हत्या के कारणों का खुलासा अभी नही हो पाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ तहसील के आंदावाड़ा के इंगुम निवासी कांग्रेसी नेता दीपक फरसा की सोमवार रात को नक्सलियों ने हत्या कर दी है । दीपक भोजन करने के बाद सोने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान नक्सली वहाँ पहुंच कर निर्ममता पूर्वक दीपक की हत्या कर वहाँ से चले गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने का फरमान जारी किया हुआ था , इसके बावजूद युवा नेता दीपक ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिये जी जान लगाकर काम किया था, जिसके कारण नक्सली नाराज थे , ऐसे भी आंदावाड़ा का क्षेत्र नक्सलियों का प्रभाव वाला क्षेत्र है । भैरमगढ़ से घटना स्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है, उनके लौटने के बाद ही दीपक के हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा ।