आज के मुख्य समाचार

किसानों ने संसद की ओर शुरु की पदयात्रा, सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात
Posted Date : 30-Nov-2018 10:41:39 am

किसानों ने संसद की ओर शुरु की पदयात्रा, सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात

0-कर्जमाफी की मांग
नयी दिल्ली,30 नवंबर । राजधानी के रामलीला मैदान में गुरुवार से डेरा डाले देशभर से आए हजारों किसानों ने शुक्रवार को भारी-भरकम सुरक्षा के बीच संसद की ओर पदयात्रा शुरू कर दिया है। कर्ज राहत और उपज का उचित मूल्य देने समेत उनकी कई मांगें हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के मार्ग पर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों को मध्य जिले में तैनात किया गया है। उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी। प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं। नयी दिल्ली जिले में उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 346 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अन्य जिलों के 600 पुलिसकर्मी भी उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त डीसीपी रैंक तक के 71 अधिकारियों के साथ-साथ 9 पुलिस कंपनियां भी मौजूद हैं। आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देशभर से आए किसान गुरुवार को रामलीला मैदान में इक_े हुए थे।

आत्मघाती बम हमले में 15 की मौत, 29 घायल
Posted Date : 30-Nov-2018 10:39:26 am

आत्मघाती बम हमले में 15 की मौत, 29 घायल

काबुल ,30 नवंबर । अफगानिस्तान स्थित ब्रिटेन की एक सुरक्षा कंपनी के परिसर में हुए धमाके में तालिबान के पांच हमलावरों सहित 15 लोग मारे गये और 29 अन्य घायल हो गये। आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजीब दानिश ने गुरुवार को इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को यह घटना काबुल से पूर्वी अफगानिस्तान की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर औद्योगिक पार्क के निकट स्थित ब्रिटेन की सुरक्षा अनुबंध कंपनी समूह जी4एस के पास हुई। 
संगठन के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को बताया कि उसके एक आत्मघाती हमलावर ने कंपनी परिसर के पास विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया।इससे पहले एक व्यक्ति के मरने एवं 11 अन्य के घायल होने की खबरें आई थीं। जी4एस कंपनी ने उसकी शाखा पर हुए आत्मघाती हमले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

हवाई हमले में 10 आतंकवादियों की मौत
Posted Date : 30-Nov-2018 10:38:57 am

हवाई हमले में 10 आतंकवादियों की मौत

त्रिपोली ,30 नवंबर । लीबिया में दक्षिणी घाट शहर के नजदीक अज्ञात लड़ाकू विमानों के हमले में 10 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने यह जानकारी दी है। सैन्य सूत्रों बताया अल्जीरियाई सीमा के पास घाट के अवेनात क्षेत्र में पांच सशस्त्र वाहनों के काफिले को लक्षित करके अज्ञात लड़ाकू विमानों द्वारा हमला किया गया। स्थानीय मीडिया ने घाट के नजदीक रेगिस्तान क्षेत्र में सशस्त्र वाहनों में पूरी तरह से जले हुए लोगों के फोटो जारी किए हैं। 
सूत्रों ने बताया, सैन्य बल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और हमें वीरान रेगिस्तान में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पांच कारें मिलीं, जिसमें 10 जली हुई लाशें मिली हैं, जो संभवत: अल-कायदा के आतंकवादियों की हो सकती हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि लीबिया सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। माना जा रहा है कि यह हमला विदेशी विमानों द्वारा किया गया तथा यह अमेरिका द्वारा किया गया ड्रोन हमला हो सकता है। अमेरिकी सेना ने भी अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

योग से जुड़ रहा भारत और अर्जेंटीना : मोदी
Posted Date : 30-Nov-2018 10:38:23 am

योग से जुड़ रहा भारत और अर्जेंटीना : मोदी

ब्यनूस आयस,30 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि योग अर्जेंटीना और भारत के बीच विशाल दूरी को पाट रहा है और दोनों देशों के लोगों को जोड़ रहा है। एक योग कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि योग स्वास्थ्य और शांति के लिये भारत की ओर से दुनिया को तोहफा है। प्रधानमंत्री ने हिंदी में कहा, ‘‘मैं 24 घंटे से ज्यादा समय में 15000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके महज कुछ घंटे पहले यहां पहुंचा हूं। आपके प्रेम और उत्साह की वजह से मैं महसूस कर रहा हूं कि मैं भारत के बाहर नहीं हूं।’’ ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम के आयोजकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बेहतर नाम के बारे में सोचना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘योग आपके शरीर और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है। यह आपके शरीर को मजबूत बनाता है और आपके मस्तिष्क को शांत रखता है।’’ उन्होंने कहा कि अगर दिमाग शांत होगा तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में भी शांति रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘योग स्वास्थ्य, तंदरुस्ती और शांति के लिये भारत की ओर से दुनिया को तोहफा है। यह तंदरुस्ती और खुशी से हमें जोड़ता है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘योग भारत और अर्जेंटीना के बीच विशाल दूरी को पाट रहा है। यह दोनों देशों और उनके लोगों को जोड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जहां अर्जेंटीना की भारत की कला, संगीत और नृत्य में गहरी दिलचस्पी है, वहीं हमारे देश में अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाडिय़ों के लाखों प्रशंसक हैं। माराडोना का नाम हमारी दैनिक बातचीत का हिस्सा बन गया है। उन्होंने ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप के पहले मैच में जीत के लिये अर्जेंटीना की हॉकी टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये गर्व और खुशी की बात है कि अर्जेंटीना जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और भगोड़े आर्थिक अपराधियों जैसे मुद्दों पर शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा होगी। ये न सिर्फ भारत और अर्जेंटीना बल्कि समूची दुनिया के हित में हैं।’’

बस पांच रुपये में मिल सकता है पीएम मोदी से मिलने का मौका!
Posted Date : 29-Nov-2018 11:13:16 am

बस पांच रुपये में मिल सकता है पीएम मोदी से मिलने का मौका!

नई दिल्ली ,29 नवंबर । ई-कॉमर्स या ट्रैवल वेबसाइटों पर आपको रेफरल कोड के जरिए बड़ी डिस्काउंट मिल जाती है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के निजी मोबाइल ऐप्लिकेशन से जेनरेट हुए रेफरल कोड से आपके पास खुद प्रधानमंत्री से फेस-टु-फेस मुलाकात का मौका मिल सकता है!
नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) पर एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके जरिए कोई भी रेफरल कोड पाने के लिए 5 रुपये से लेकर 1,000 रुपये बीजेपी को डोनेट कर सकता है। रेफरल कोड पाने के बाद शख्स को अपने कॉन्टैक्ट्स के पास ई-मेल, एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिए इसे भेजना होगा। 
बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने बताया, अगर किसी शख्स द्वारा भेजे गए रेफरल कोड या ऐप के जरिए फंड डोनेट करने वाले लिंक का इस्तेमाल 100 लोगों ने कर लिया तो उस शख्स को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है। 
अगर किसी भी शख्स के रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए कम से कम 10 लोगों ने बीजेपी को डोनेट किया तो उस शख्स को नमो टी-शर्ट, कॉफी मग जैसे सामान मिलेंगे।

30 को किसान मुक्ति मार्च में शामिल होंगे देश के हजारों किसान
Posted Date : 29-Nov-2018 11:06:35 am

30 को किसान मुक्ति मार्च में शामिल होंगे देश के हजारों किसान

0-ट्रैफिक पर पड़ सकता है असर
नई दिल्ली ,29 नवंबर । अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले देशभर के हजारों किसान गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। 30 नंवबर को ये किसान रामलीला मैदान से संसद तक मार्च करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता और नवगठित स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में रामलीला मैदान तक पैदल मार्च करेंगे। इसे किसान मुक्ति मार्च का नाम दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अगुवाई कर रहे नेताओं के सामने पहले ही साफ कर दिया है कि जंतर-मंतर और बोट क्लब पर धरना-प्रदर्शनों की इजाजत नहीं है और संसद मार्ग पर भी सीमित संख्या में ही लोग इक_ा हो सकते हैं।
पड़ोसी राज्यों के किसान जहां निजी वाहनों से दिल्ली की बॉर्डर पर पहुंचेंगे, तो वहीं दूरदराज के राज्यों से बड़ी तादाद में किसान ट्रेनों से भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी व्यापक इंतजाम कर रही है। करीब 180 संगठनों ने इसके लिए दिल्ली में 1 लाख किसानों को जुटाने की योजना बनाई है। इन संगठनों ने इसी साल नासिक से मुंबई तक की लंबी किसान यात्रा को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। ऑल इंडिया किसान महासभा ने कहा कि उसने देश भर से 20,000 किसान संगठनों को दिल्ली बुलाया है, जिसमें से एक चौथाई महाराष्ट्र से हैं।
ट्रैफिक डाइवर्जन भी किया जा सकता है 
स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष अनुपम का कहना है कि बिजवासन से किसान मुक्ति यात्रा शुरू होकर लिंक रोड, एनएन-8, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तालकटोरा और कनॉट प्लेस से होते हुए रात को रामलीला मैदान पहुंचेगी। इस यात्रा में 8 से 10 हजार के करीब किसानों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि आयोजकों ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक पर ज्यादा असर ना पड़े, फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने सुबह के वक्त साउथ दिल्ली में एनच-8 और बिजवासन बॉर्डर के आस-पास के रास्तों पर, दोपहर में सरदार पटेल मार्ग और उसके आस-पास के इलाकों में और शाम के वक्त कनॉट प्लेस और रामलीला मैदान के आस-पास ट्रैफिक डिस्टर्ब होने की संभावना जताई है। जरूरत पडऩे पर ट्रैफिक डाइवर्जन भी किया जा सकता है। 
एकमुश्त लोन माफ करे 
अनुपम ने बताया कि देशभर के किसानों की मुख्य रूप से दो मांगे हैं। एक तो केंद्र सरकार एकमुश्त लोन माफ करे और दूसरा फसल की लागत से 50 प्रतिशत अधिक मूल्य के हिसाब से एमएसपी तय किया जाए। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर उस बिल को पास करे, जिसका मसौदा खुद योगेंद्र यादव और उनके सहयोगियों ने किसानों की सहमति से तैयार किया है।