आज के मुख्य समाचार

जापान, अमेरिका और भारत मतलब ‘जीत’
Posted Date : 01-Dec-2018 1:39:04 pm

जापान, अमेरिका और भारत मतलब ‘जीत’

0-जी-20 में पीएम मोदी
ब्यूनस आयर्स ,01 दिसंबर । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी-2- शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की गई।
मोदी ने साझा मूल्यों पर साथ मिलकर काम जारी रखने पर जोर देते हुए कहा , जेएआई (जापान, अमेरिका, भारत) की बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित है...‘जेएआई’ का अर्थ जीत शब्द से है।’ इस त्रिपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने भारत के विकास और उसकी गाथा की तारीफ की। तीनों नेताओं ने संपर्क, स्थायी विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री और साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक व बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब चीन दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय विवाद और पूर्वी चीन सागर में जापान के साथ विवाद में उलझा हुआ है। ये दोनों ही क्षेत्र खनिज , तेल और अन्य प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न हैं। 
चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना हक जताता है और दावा करता है, जबकि वियतनाम, फिलीपींस, मलयेशिया, ब्रुनेई और ताइवान इसके जलमार्गों पर अपना दावा करते हैं। इसमें वे समुद्री मार्ग भी शामिल हैं जिनसे होकर हर साल करीब 3 हजार अरब डालर का वैश्विक व्यापारिक परिवहन होता है। मोदी, ट्रंप और आबे बहुपक्षीय सम्मेलनों में त्रिपक्षीय प्रारूप में बैठक करने के महत्व पर भी सहमत हुए। 
आतंकवाद, वित्तीय अपराध दुनिया के लिए खतरनाक 
इसके अलावा, जी-20 समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर भी चर्चा की और उसके खिलाफ दुनियाभर के सभी विकासशील देशों से एकजुट होने की अपील की। साथ ही मोदी ने उन खतरों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिनका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है। मोदी के मुताबिक, इनमें आतंकवाद और वित्तीय अपराध दो सबसे बड़े खतरे हैं।

निजी विमान हादसे में कई लोगों ने गंवाई जान
Posted Date : 01-Dec-2018 1:38:30 pm

निजी विमान हादसे में कई लोगों ने गंवाई जान

शिकागो,01 दिसंबर । अमेरिका के इंडियाना राज्य में शुक्रवार को शिकागो जाने वाले एक छोटा जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई लोगों की मौतें हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सेस्ना सिटेशन सी 525 नाम का निजी विमान का इंडियाना के क्लार्क क्षेत्रीय हवाई अड्डे से शिकागो मिडवे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के बाद लगभग पूर्वाह्न 11:30 (स्थानीय समय) बजे हवाई यातायात रडार से संपर्क टूट गया।
क्लार्क काउंटी शेरिफ जैमी नोएल ने बोर्डन में घटनास्थल के पास पत्रकारों को बताया कि दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई। कई खबरों में बताया गया है कि विमान में तीन लोग थे। हवाई फोटो में वन्य क्षेत्र में फैले विमान के छोटे मलबे दिखाई दिये है, जिससे माना जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा होगा। क्लार्क काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए इंडियाना पुलिस एवं संघीय विमानन प्राधिकरणों को सौंप दिया गया है।

किसानों की पदयात्रा से वीवीआईपी एरिया प्रभावित
Posted Date : 30-Nov-2018 10:52:16 am

किसानों की पदयात्रा से वीवीआईपी एरिया प्रभावित

0-संसद भवन के आसपास और लुटियन क्षेत्र में यातायात बाधित
नयी दिल्ली,30 नवंबर । शुक्रवार को संसद भवन की ओर हजारों किसानों की पदयात्रा से मध्य और लुटियन दिल्ली में यातायात व्यवस्था प्रभावित है। हजारों किसान गुरुवार से ही रामलीला मैदान में रूके हुए थे और शुक्रवार की सुबह उन्होंने संसद भवन की ओर मार्च शुरू किया। किसान कर्ज माफी और फसलों की अधिक कीमतों की मांग सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था जवाहरलाल नेहरू मार्ग, गुरू नानक आई हॉस्पिटल, महाराजा रंजीत सिंह फ्लाइओवर, बाराखम्बा चौक और जनपथ पर आज सुबह से प्रभावित है। राहगीरों को इन मार्गों से नहीं जाने की सलाह दी गई है। राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए करीब 1,000 यातायात पुलिस कर्मी रामलीला मैदान से संसद भवन के बीच तैनात किए गए हैं। यातायात पुलिस के अनुसार इस मार्च की वजह से कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जनपथ, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, अशोक रोड, जय सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस का इनर और आउटर सर्किल प्रभावित रहेगा। हमारे वरिष्ठ यातायात अधिकारी अन्य यातायात अधिकारियों के साथ इसका प्रबंधन कर रहे हैं। नागरिकों को यातायात से संबंधित अपडेट जानकारी के लिए दिल्ली यातायात पुलिस फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, व्हाट्सऐप और ट्रैफिक हेल्पलाइन की मदद लेने की सलाह दी गई है। मध्य और नयी दिल्ली पुलिस जिलों में 3,500 से ज्यादा कर्मी मार्च के मार्ग में तैनात हैं और विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं उप-निरीक्षक रैंक तक के 850 पुलिसकर्मी मध्य जिले में तैनात किए गए हैं। आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों से गुरुवार को ही किसान रामलीला मैदान पहुंचे।

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को जारी किया नोटिस
Posted Date : 30-Nov-2018 10:50:07 am

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को जारी किया नोटिस

0-किताब प्रकाशन विवाद
नईदिल्ली,30 नवंबर । सुप्रीम कोर्ट ने पुस्तक गॉडमैन टू टाइकून के प्रकाशन पर हाईकोर्ट की रोक को लेकर दायर की गई याचिका पर बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है. बाबा रामदेव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुस्तक में आपत्तिजनकर सामग्री होने के आधार पर इसके प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगवाई थी. याचिका पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर किसी जीवित व्यक्ति की प्रतिष्ठा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. मामले की अगली सुनाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी गई है.
बाबा रामदेव के जीवन पर लिखी गई पुस्तक गॉडमैन टू टाइकून को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है. बाबा रामदेव के मुताबिक पुस्तक में उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पेश की गई थी. बाबा रामदेव ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में रखा, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुस्तक की बिक्री और प्रकाशन पर रोक लगा दी. इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2019 निर्धारित की है.

केंद्र ने मदद के लिए ढाई हज़ार करोड़ की दी मंजूरी
Posted Date : 30-Nov-2018 10:49:20 am

केंद्र ने मदद के लिए ढाई हज़ार करोड़ की दी मंजूरी

0-केरल बाढ़
नईदिल्ली,30 नवंबर । केंद्र सरकार ने केरल को राहत और पुनर्वास हेतु ढाई हज़ार करोड़ और देने का निर्णय लिया है. तीन महीने पहले केरल के 14 जि़लों में भयानक बाढ़ आई थी जिसमें 483 लोगों की मौत हो गई थी. इस फंड को हरी झंडी मिल गई है.
इससे पहले केद्र सरकार ने केरल को राहत और पुनर्वास के लिए 600 करोड़ रुपये दिए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक ढाई हज़ार करोड़ रुपये के नए फंड के साथ-साथ अब तक कुल साढ़े आठ हज़ार करोड़ रुपये केरल को मिल चुके हैं. हालांकि अब भी ये फंड केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की उम्मीदों से काफी कम है. केरल के सीएम ने सितंबर में केद्र सरकार से 4,800 करोड़ रुपये की और मांग की थी.
राहत और पुनर्वास फंड को गृह सचिव राजीव गुहा ने आगे बढ़ा दिया है और अब इसे हाई लेबल कमेटी के पास भेज दिया गया है. इस कमेटी के मुखिया गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ गृह मंत्री इस पैकेज की अधिकारीक घोषणा करेंगे.
आपको बता दें कि बाढ़ के दौरान यूएई की सरकार ने राहत के नाम पर केरल को 700 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. उसी वक्त केद्र सरकार ने केरल को 600 करोड़ देने का ऐलान किया था. शुरुआत में अनुमान लगाया गया कि बाढ़ से केरल को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. लेकिन उन्होंने  कहा था कि इससे काफी ज़्यादा का नुकसान हुआ है.
गुरुवार को विधानसभा में सीएम ने कहा कि चीफ मिनिस्टर फंड में अब तक 2700 करोड़ रुपये आए हैं जोकि काफी कम हैं.

शाहरुख से नाराज है सिख समुदाय?
Posted Date : 30-Nov-2018 10:46:13 am

शाहरुख से नाराज है सिख समुदाय?

0-हाईकोर्ट में आज जीरो पर होगी सुनवाई
नईदिल्ली,30 नवंबर । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो ट्रेलर लॉन्च के बाद विवादों में फंसी हुई है. सिख समुदाय ने इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया. शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगी.
ज्ञात हो कि यह पूरा मामला सिख समुदाय के एक धार्मिक प्रतीक से जुड़ा हुआ है. फिल्म के पोस्टर एवं ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख खान को कृपाण लिए हुए दिखाया गया है. इस दृश्य में निकर और बनियान पहने शाहरुख नोटो के हार के साथ गले में कृपाण पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. सिख समुदाय की नाराजगी इस दृश्य को लेकर है. सिख समुदाय इसे अपने धार्मिक प्रतीक का अपमान बता रहा है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डीएसजीपीसी) के धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमेन परमजीत सिंह राणा के अनुसार कृपाण सिखों का धार्मिक चिन्ह है, जो केवल दिखाने के लिए नहीं है बल्कि इसके साथ मानवीय भावनाएं और संकल्प भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्मों में धार्मिक चिन्हों का मजाक उड़ाना ट्रेंड सा बन गया है.
ज्ञात हो कि अधिवक्ता अमृत सिंह खालसा ने इस महीने की शुरूआत में जीरो के खिलाफ याचिका दायर की थी. याचिका में फिल्म के कृपाण वाले सभी सीन्स को हटाने की मांग की गई है. याचिका में कोर्ट से अपील की गई है कि फिल्म के निर्माताओं को कृपाण वाले सीन फिल्म से हटाने की के आदेश दिए जाएं. इसके साथ याचिकाकर्ता ने सेंसर बोर्ड से अपील की है कि फिल्म को तब तक रिलीज के लिए हरी झंडी न दी जाए जबतक कि विवादित सीन फिल्म से न हट जाए.
इससे पहले इस मामले पर 19 नवंबर को सुनवाई हुई थी. तब कोर्ट ने मामले को 30 नवंबर तक टाल दिया था. फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.