आज के मुख्य समाचार

मैं किसी सूरत में हिंसा स्वीकार नहीं करूंगा
Posted Date : 02-Dec-2018 11:27:20 am

मैं किसी सूरत में हिंसा स्वीकार नहीं करूंगा

0-पेरिस में प्रदर्शन के बाद मैक्रों ने कहा
ब्यूनस आयर्स,02 दिसंबर । फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को अराजकता फलाने की चाहत रखने वाला करार देते हुए कहा कि वह किसी भी सूरत में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश में ईंधन की कीमतों में पूर्व नियोजित योजना के तहत हुई वृद्धि का विरोध कर रहे लोग शुक्रवार को हिंसा पर उतर आए। भीषण विरोध प्रदर्शन के बीच ब्यूनस आयर्स में जी20 सम्मेलन के दौरान संवाददाता सम्मेलन में मैक्रों ने कहा, ‘‘मैं हिंसा को कभी स्वीकार नहीं करूंगा।’’ मैक्रों ने कहा, ‘‘अधिकारियों पर हमले, वाणिज्य-व्यापार को ठप करना, राहगीरों और पत्रकारों को धमकी देना या आर्क डू ट्रौम्फ का उल्लंघन करना, किसी भी सूरत में तर्कपूर्ण नहीं हो सकता है।’’ पेरिस में बड़ी संख्या में लोग आपात स्थिति में पहने जाने वाले पीले रंग के कोट पहन कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्यूनस आयर्स में जलवायु परिवर्तन की दिशा में समान विचारधारा वाले सभी देशों को साथ लाने के लिए मैक्रों पूरी जी-जान से कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, बार-बार उनसे फ्रांस में चल रहे प्रदर्शनों पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस हिंसा के लिए दोषी लोग बदलाव नहीं चाहते हैं, वे लोग सुधार नहीं चाहते, उन्हें सिर्फ अराजकता चाहिए। वे लोग जिस कारण का समर्थन करने की ढोंग करते हैं, उसे ही धोखा दे रहे हैं।’’ मैक्रों ने कहा, ‘‘उन सभी की पहचान की जाएगी और उन्हें न्याय की जद में लाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पेरिस वापसी के साथ ही प्रदर्शनों के सिलसिले में अपने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ बैठक करेंगे। मैक्रों ने कहा, ‘‘मैं हमेशा बहस का सम्मान करूंगा। मैं हमेशा विपक्ष की बात सुनूंगा लेकिन हिंसा को कभी स्वीकार नहीं करूंगा।’’

द.अफ्रीका के राष्ट्रपति होंगे भारत में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि
Posted Date : 02-Dec-2018 11:26:25 am

द.अफ्रीका के राष्ट्रपति होंगे भारत में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि

ब्यूनस आयर्स ,02 दिसंबर । अगले साल भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सिरिल से मुलाकात की और उन्हें अगले वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया। अगले वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती भी है।
दक्षिण अफ्रीकी नेता रामफोसा ने प्रधानमंत्री मोदी के इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘(दक्षिण अफ्रीकी) राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मिलकर खुशी हुई। ऐसे समय जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती मना रहा है, 2019 गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामफोसा का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। दक्षिण अफ्रीका से बापू का करीबी संबंध जगजाहिर है।’
उन्होंने आगे कहा कि रामफोसा की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का आगामी दौरा, वह भी भारत के गणतंत्र दिवस के विशेष मौके पर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापारिक तथा लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।’’

अलास्का में भूकंप के बाद 230 आफ्टरशॉक
Posted Date : 02-Dec-2018 11:25:24 am

अलास्का में भूकंप के बाद 230 आफ्टरशॉक

एंकोरेज ,02 दिसंबर । अमेरिका के अलास्का में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद से अब तक 230 से अधिक आफ्टरशॉक आ चुके हैं। शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। सडक़ें और एंकोरेज के आसपास की इमारतें नष्ट हो गई थी।
शुक्रवार को आए भूकंप के बाद अधिकतर आफ्टरशॉक कम तीव्रता के ही रहे। इनमें से एक दर्जन से अधिक की तीव्रता चार और कुछ ही पांच रही। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अधिकारी ने शनिवार को सीएनएन को बताया कि शुकवार को रात लगभग 11 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का ऑफ्टरशॉक महसूस किया गया। दूसरे की तीव्रता 5.7 रही।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 8.30 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप से डरकर लोग सडक़ों पर निकल आए। भूकंप का केंद्र एंकोरेज से 10 मी दूर पूर्वोत्तर में रहा। एंकोरेज के मेयर ईथन बर्कोविट्ज ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया, 1964 के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा भूकंप है।
गौरतलब है कि 1964 में रिक्टर पैमाने पर 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसे अमेरिकी इतिहास का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है। भूकंप से सडक़ें और इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी को गंभीर चोटें आई हैं। 

विमान हादसे में दो की मौत, एक घायल
Posted Date : 02-Dec-2018 11:24:28 am

विमान हादसे में दो की मौत, एक घायल

वाशिंगटन ,02 दिसंबर । अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के फोर्ट लॉडरडेल में एक छोटा विमान एक इमारत से टकराने पर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। 
स्थानीय मीडिया ने फोर्ट लॉडरडेल अग्निशमन बचाव बटालियन के प्रमुख स्टीफन गॉलन का हवाला देते हुए कहा कि ऑटिज्म से पीडि़त बच्चों के थेरेपी केंद्र से विमान टकराने से पायलट और यात्री की मौत हो गई।
गॉलन ने बताया कि फोर्ट लॉडरडेल कार्यकारी हवाई अड्डे के पास स्थित केंद्र को संरचनात्मक क्षति हुई और आग लग गई। इमारत के भीतर पांच बच्चे और आठ वयस्क थे। केंद्र के अध्यापक को बच्चों को इमारत से बचाने के कारण हल्की चोंटें आईं हैं। मियामी हेराल्ड की खबर के मुताबिक, विमान अपराह्न 1:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इमारत पर आग लग गई जिसे दो बजे तक नियंत्रित कर लिया गया। 

भारत में बनी ट्रेन 18 का दूसरा ट्रायल आज
Posted Date : 01-Dec-2018 1:40:26 pm

भारत में बनी ट्रेन 18 का दूसरा ट्रायल आज

0-180 किमी प्रति घंटे की गति से होगा परीक्षण
नईदिल्ली ,01 दिसंबर । अपने देश में बनी टी-18 ट्रेन का शनिवार को दूसरी बार ट्रायल किया जाएगा. शताब्दी एवं राजधानी से तेज स्पीड से भागने वाली इस ट्रेन का पहला ट्रायल सोमवार को हुआ था. उस दिन ट्रेन 115 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई गई थी, जबकि शनिवार को इसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा.
दूसरे ट्रायल के लिए ट्रेन को कोटा पहुंचाया गया है. ट्रायल को देखते हुए रेल प्रशासन ने सवाईमाधोपुर-कोटा-शामगढ़ के बीच के सभी पीडब्ल्यूआई को अलर्ट पर रखा है. ट्रैक व उसके आसपास मवेशी न आएं इसके लिए ट्रायल वाले सेक्शन में जगह-जगह पर रेलकर्मचारी तैनात करने की व्यवस्था की गई है.
मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई है ट्रेन
ज्ञात हो कि इस ट्रेन-18 को मेक इन इंडिया के तहत देश में ही तैयार किया गया है. ट्रेन का पहला ट्रायल मुरादाबाद से बरेली के बीच में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर किया गया था. इस दौरान देखा गया कि ट्रेन में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं आ रही है. ट्रेन के पहियों के बेयरिंग सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं इसपर भी ध्यान दिया गया.
ट्रेन 18 में मिलेंगी ये सुविधाएं 
यह ट्रेन की कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, इंफोटेनमेंट समेत अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी. ट्रेन 18 के बीच में दो एक्जिक्यूटिव कंपार्टमेंट होंगे. प्रत्येक में 52 सीट होंगी, वहीं सामान्य कोच में 78 सीट होंगी. इस ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री ड्राइवर केबिन को अंदर से देख सकते हैं.
इस वजह से नाम पड़ा ट्रेन 18
इस ट्रेन को रेलवे 2018 में लॉन्च करने वाला है इसलिए इसका नाम ट्रेन 18 दिया गया है. उल्लेखनीय है कि यात्रियों को पहुंचाने में यह ट्रेन शताब्दी ट्रेन से 15 प्रतिशत कम वक्त लेगी. इस ट्रेन को बनने में भी मात्र 18 महीने का ही वक्त लगा है.

भूकंप के बाद अलास्का में आपातकाल
Posted Date : 01-Dec-2018 1:39:35 pm

भूकंप के बाद अलास्का में आपातकाल

वाशिंगटन,01 दिसंबर । अमेरिका के अलास्का प्रांत में कल भीषण भूकंप आने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आपातकाल की घोषणा की है।
इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात आंकी गई है और इससे बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद 40 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता के अनुसार आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अलास्का प्रांत में आपातकाल लागू हो गया है और संघीय एजेंसियां राज्य में मदद पहुंचा सकती हैं।आपातकाल की इस घोषणा के बाद गृह विभाग और संघीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी आपदा प्रबंधन प्रयासों में समन्वय स्थापित करेंगी तथा इन कार्यों के लिए आर्थिक सहायता भी देंगी। अभी तक भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।