आज के मुख्य समाचार

छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 39 लोग जिंदा जले- 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Posted Date : 26-Jan-2024 4:07:49 am

छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 39 लोग जिंदा जले- 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

नानचांग ।  पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के एक इमारत में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इमारत में आग दोपहर करीब 3 बजे लगी। लगभग 120 अग्निशामकों द्वारा बचाव अभियान रात 8:50 बजे समाप्त हुआ। घायलों में आठ की हालत स्थिर है, जबकि एक अन्य को बचाया जा रहा है।
आग छह मंजिला वाणिज्यिक और आवासीय इमारत के बेसमेंट में लगी। आग की लपटें तेजी से पहली और दूसरी मंजिल की दुकानों तक फैल गईं। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आग बेसमेंट के अंदर कोल्ड स्टोरेज में लगी थी जहाँ कुछ मजदूर काम कर रहे थे। धुआं तेजी से दूसरी मंजिल तक फैल गया, जिस पर प्रशिक्षण सुविधाएं और एक होटल था। सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने हादसे के लिए जिम्मेदार 12 लोगों को हिरासत में लिया है।

 

ऑस्ट्रेलिया में चार पंजाबियों की डूबने से मौत, छुट्टी मनाने फिलिप आइलैंड पहुंचा था परिवार
Posted Date : 26-Jan-2024 4:06:48 am

ऑस्ट्रेलिया में चार पंजाबियों की डूबने से मौत, छुट्टी मनाने फिलिप आइलैंड पहुंचा था परिवार

सिडनी ।  ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आयी है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई है। मरने वाले लोग एक ही परिवार से संबंधित थे और छुट्टी मनाने के लिए फिलिप आइलैंड पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी है। मरने वालों में तीन लोग करीब 20 साल के थे, वहीं एक महिला करीब 40 साल की थी। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार मूल रूप से पंजाब के फगवाड़ा का निवासी है।
भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर साझा की एक पोस्ट में लिखा ‘ऑस्ट्रेलिया में दिल तोडऩे वाली त्रासदी हुई है। विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। उच्चायोग पीडि़त परिजनों के संपर्क में है और सभी जरूरी मदद की जा रही है।’ घटना 24 जनवरी की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े तीन बजे फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की सूचना मिली। सूचना पर एक बचाव टीम मौके पर पहुंची तो तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाल लिया गया था। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया।
मरने वालों में दो महिलाएं और एक युवक करीब 20 साल के थे और एक महिला 40 साल की थी। सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं एक महिला बेहोश थी, जिसे एयरलिफ्ट कर मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मरने वालों में तीन ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे थे, वहीं 40 वर्षीय महिला छुट्टी मनाने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी।
विक्टोरिया का फिलिप आइलैंड अपने गुफाओं वाले बीच के लिए प्रसिद्ध है। यहां समुद्र के भीतर गुफाएं हैं, लेकिन स्थानीय लोग इसे खतरनाक मानते हैं क्योंकि यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं और लाइफगार्ड पेट्रोलिंग का भी यहां इंतजाम नहीं है।

 

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण
Posted Date : 26-Jan-2024 4:00:23 am

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

0 मुख्यमंत्री साय जगदलपुर में और विधायक राजेश मूणत राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगे
रायपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में तथा विधायक राजेश मूणत राजनांदगांव आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर में तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित में ध्वजारोहण करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा, वनमंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में, सांसद गुहा राम अजगले सक्ती, सांसद विजय बघेल बालोद, सांसद मोहन मण्डावी कांकेर, सांसद सुनील सोनी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में, सांसद संतोष पाण्डेय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में, सांसद चुन्नी लाल साहू गरियाबंद, विधायक धरमलाल कौशिक मुंगेली, विधायक अमर अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले तथा विधायक अजय चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह विधायक रेणुका सिंह सूरजपुर, विधायक भईया लाल राजवाड़े कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर, विधायक गोमती साय जशपुर, विधायक लता उसेंडी कोण्डागांव, विधायक विक्रम उसेंडी बीजापुर, विधायक भावना बोहरा कबीरधाम, विधायक नीलकंठ टेकाम सुकमा, विधायक चौतराम अटामी दंतेवाड़ा, विधायक प्रवीण कुमार मरपची गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में और विधायक आशाराम नेताम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

 

बिजनौर में कार सवार पांच लोग राम गंगा नदी बैराज में डूबे, चार की मौत
Posted Date : 25-Jan-2024 3:39:22 am

बिजनौर में कार सवार पांच लोग राम गंगा नदी बैराज में डूबे, चार की मौत

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार हरेवली स्थित राम गंगा नदी बैराज में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की डूबकर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ के रूप में हुई है। अफजलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर करीब रात आठ बजे अफजलगढ़ थाना अंतर्गत हरेवली राम गंगा नदी बैराज में पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। राहत-बचाव दल के साथ पुलिस मौके पहुंची।
डीएसपी ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम नूरपुर छिपरी के रहने वाले पांच लोग सफेद रंग की वैगनआर कार से अफजलगढ़ से नुमाइश देखकर घर वापस लौट रहे थे। हरेवली राम गंगा नदी बैराज पर चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार नदी में जा गिरी।
डीएसपी ने कहा कि हादसे में स्थानीय गोताखोर की मदद से सिकन्दर को सकुशल बचा लिया गया जबकि खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के शवगृह भेजा गया है। आगे जांच जारी है।

 

भीषण सडक़ हादसा : ओडिशा के मयूरभंज में ट्रक पलटा, 6 लोगों की मौत
Posted Date : 25-Jan-2024 3:39:03 am

भीषण सडक़ हादसा : ओडिशा के मयूरभंज में ट्रक पलटा, 6 लोगों की मौत

भुवनेश्वर । ओडिशा के मयूरभंज जिले में बुधवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-49 पर धरसुनी घाट इलाके में हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बारिपदा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, मामूली रूप से घायल एक व्यक्ति का बंगिरीपोसी के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बारीपदा सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सुजीत कुमार प्रधान ने कहा कि धौली गणनाट्य प्लेग्रुप का ट्रक रायरंगपुर से जलेश्वर जा रहा था। अभी तक हमें पता चला कि ट्रक में करीब 16 लोग सवार थे।
सुबह करीब 10.45 बजे घाटी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हमने इस दुखद दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारणों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों ने कहा कि लोग बालासोर जिले के जलेश्वर के सोलापाटा इलाके की ओर जा रहे थे। लाइट और साउंड सिस्टम ले जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। वाहन रोड के किनारे फुटपाथ से टकराने के बाद 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे के समय ट्रक में धौली गणनाट्य प्ले ग्रुप के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य यात्रा कर रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को बचाया और शव बरामद किए। हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों को घायल व्यक्तियों का पर्याप्त उपचार उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

 

फिलहाल केंद्रीय मंत्री अयोध्या न जाएं, वीआईपी प्रोटोकाल के कारण जनता को हो सकती है परेशानी, पीएम मोदी ने दी सलाह
Posted Date : 25-Jan-2024 3:37:33 am

फिलहाल केंद्रीय मंत्री अयोध्या न जाएं, वीआईपी प्रोटोकाल के कारण जनता को हो सकती है परेशानी, पीएम मोदी ने दी सलाह

नई दिल्ली । बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक प्रधाऩमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और हाल ही में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या राम मंदिर जाने से परहेज करने की सलाह दी। दरअसल सूत्रों का कहना है कि पीएम ने सुझाव दिया कि भारी भीड़ के कारण और प्रोटोकॉल वाले वीआईपी की वजह से जनता परेशान होगी। इस असुविधा को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
वहीं, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित एक प्रस्ताव पारित कर मोदी का अभिनंदन किया। ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि यह उनके लिए अनोखा अवसर है। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्होंने देश में सांस्कृतिक आत्मविश्वास मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि देश ने भावनाओं का ऐसा ज्वार पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान देशवासियों की एकजुट भावना देखने को मिली थी लेकिन वह सरकार के निरंकुश फैसले के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि यह एक जनांदोलन बन गया था। सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा 11 दिन तक अनुष्ठान करने और तीर्थस्थलों पर उपासना के लिए भी उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश में नये युग के प्रवर्तन के प्रवर्तक के रूप में जाना जायेगा। सदस्यों ने आज की केबिनेट को सहस्राब्दि की केबिनेट करार दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के अभिनंदन के संबंध में प्रस्ताव रखा और मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों ने खड़े होकर इसका समर्थन किया तथा इसे पारित किया। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से राम मंदिर के बारे में जनता की राय के बारे में भी जानना चाहा। सभी मंत्रियों ने उन्हें इस बारे में लोगों से मिली प्रतिक्रिया से अवगत कराया। मंत्रिमंडल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।