आज के मुख्य समाचार

शीतकालीन सत्र में एनआरआई मतदान से जुड़ा विधेयक राज्यसभा में होगा पेश
Posted Date : 08-Dec-2018 12:16:01 pm

शीतकालीन सत्र में एनआरआई मतदान से जुड़ा विधेयक राज्यसभा में होगा पेश

नईदिल्ली ,08 दिसंबर । केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि डाक या ई-बैलेट के जरिए प्रवासी भारतीयों को वोट देने की इजाजत से जुड़ा मतदान कानून संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है. आगामी शीतकालीन सत्र में इसे राज्यसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है. जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ को सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई.
पीठ लंदन स्थित प्रवासी भारतीय संगठन के अध्यक्ष नागेंद्र चिंदम और शमशीर वीपी समेत दूसरे प्रवासी भारतीयों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि 20 एशियाई देशों समेत 114 देशों ने बाहरी मतदान को अपनाया है. जो राजनयिक मिशनों में मतदान केंद्र स्थापित कर या डाक अथवा इलेक्ट्रॉनिक मतदान के जरिए किया जा सकता है.
केंद्र की तरफ से पेश हो रहे अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एएनएस नाडकर्णी ने पीठ को बताया कि यह विधेयक 11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में आने की उम्मीद है. पीठ ने कहा कि वह इस मामले पर जनवरी के आखिरी हफ्ते में सुनवाई करेगी.

ट्रंप पर सऊदी अरब के साथ वित्तीय संबंध स्पष्ट करें: अमेरिकी सांसद
Posted Date : 08-Dec-2018 12:14:43 pm

ट्रंप पर सऊदी अरब के साथ वित्तीय संबंध स्पष्ट करें: अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन ,08 दिसंबर । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर 11 अमेरिकी सासंदों ने सऊदी अरब और श्री ट्रंप के संगठन के बीच के वित्तीय लेनदेन को स्पष्ट करने के लिए दबाव बनाया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार इसी सप्ताह सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करने वाले बिचौलियों को श्री ट्रंप में वाशिंगटन डीसी में स्थित होटल ट्रंप में 500 कमरों का भुगतान किया गया। 
शुक्रवार को 11 अमेरिकी सांसदों के श्री ट्रंप को लिखे पत्र में कहा गया, आज हम सऊदी अरब सरकार और आपके परिवारिक कारोबारी हितों के बीच के वित्तीय संबंधों के बारे में सूचना प्रदान करने के लिए पत्र लिख रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के जवाब में वह सऊदी अरब को हथियारों की बिक्री बंद नहीं करेंगे। श्री खशोगी की अक्टूबर में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में सऊदी के अधिकारियों ने हत्या कर दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा कदम उठाने से अमेरिका द्वारा चीन और रूस जैसे बड़े देशों को रक्षा अनुबंध दिये जाने को नुकसान पहुंचेगा। इस पत्र पर अमेरिकी सांसद टॉम उदाल, पैट्रिक लिहे, रिचर्ड डरबिन, एलिजाबेथ वारेन, कोरी बुकर, मार्टिन हैनरिच, एडवर्ड मार्के, रिचर्ड ब्लूमेंटल और जेफरी मार्कले के हस्ताक्षर हैं। 

हीथर नॉअर्ट बनीं संरा में अमेरिका की नई राजदूत
Posted Date : 08-Dec-2018 12:14:07 pm

हीथर नॉअर्ट बनीं संरा में अमेरिका की नई राजदूत

वाशिंगटन ,08 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की नई राजदूत के तौर पर नामित किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वह बहुत प्रतिभाशाली, बहुत होशियार हैं। मुझे लगता है कि उन्हें सभी पंसद करेंगे।
ट्रंप ने विदेश विभाग में प्रवक्ता के तौर पर नॉअर्ट के बेहतरीन काम की भी सराहना की। ट्रंप द्वारा शुक्रवार को इस पद के लिए नॉअर्ट को नामित किए जाने से पहले से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था कि फॉक्स न्यूज की पूर्व एंकर नॉअर्ट को निक्की हेली के स्थान पर पदासीन कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अक्टूबर में कहा था कि वह इस साल के अंत में यह पद छोड़ देंगी।

नाइटक्लब में भगदड़ से छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Posted Date : 08-Dec-2018 12:12:34 pm

नाइटक्लब में भगदड़ से छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल

रोम,08 दिसंबर । मध्य इटली के एनकोना के नजदीक स्थित एक नाइटक्लब में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि तेज गंध वाले किसी पदार्थ के वहां फैलने से लोगों में भगदड़ मच गई। दुखद है कि भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय खबरों के अनुसार एड्रिएटिक तट स्थित ‘ब्लू लैंटर्न क्लब’ में इटली के रैपर सफेरा एब्बास्ता की प्रस्तुति देखने के लिए करीब 1,000 लोग मौजूद थे। घटना अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात करीब 12 बजे हुई। अस्पताल ले जाए गए 16 वर्षीय एक किशोर ने मीडिया से कहा, ‘‘हम नाच रहे थे और कंसर्ट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हमें वहां कोई तेज गंध महसूस हुई।’’ उसने कहा, ‘‘हम एक आपात द्वार की ओर दौड़े लेकिन वह जाम था और बाउंसर ने हमें वापस जाने को कहा।’’

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा से लौटी
Posted Date : 08-Dec-2018 12:11:47 pm

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा से लौटी

वाशिंगटन,08 दिसंबर । भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा शुक्रवार को संपन्न हो गई। अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा हिंद महासागर में भारत की नौसैन्य क्षमताओं को बढ़ाकर दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को गति देने पर केंद्रित थी। साथ ही इसका मकसद ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में अमेरिकी कंपनियों की भागीदारी और द्विपक्षीय रक्षा कारोबार को बढ़ाना भी था। हालांकि इस दौरान एफ-16 विमानों के भारत में निर्माण या ड्रोन संबंधी सौदों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। अधिकारियों के मुताबिक रक्षा क्षेत्र में भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अमेरिका का रवैया सकारात्मक है और वह ऐसे कदम उठा रहा है जिससे उसे सामरिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। सीतारमण ने सोमवार को पेंटागन में पत्रकारों से कहा कि दोनों देशों की इच्छा रक्षा क्षेत्र में सकारात्मकता और तेजी से आगे बढऩे की है। पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कई नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने सिंगापुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन से इस इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की थी। वहीं, इसी साल गर्मियों के दौरान अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। रक्षामंत्री के रूप में पहली अमेरिका यात्रा के दौरान सीतारमण का भव्य स्वागत किया गया। सीतारमण ने अपनी इस यात्रा के बारे में कहा कि यह द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे ले जाने में मददगार होगी।

 पद्मश्री प. श्यामलाल चतुर्वेदी नहीं रहे आज सुबह बिलासपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांसे
Posted Date : 07-Dec-2018 12:23:07 pm

पद्मश्री प. श्यामलाल चतुर्वेदी नहीं रहे आज सुबह बिलासपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांसे

बिलासपुर, 07 दिसंबर ।  पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी का आज सुबह निधन हो गया। बिलासपुर के निजी अस्पताल में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पंडित श्यामलाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले दिनों रायपुर के भी निजी अस्पताल में उनका इलाज चला था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।
श्यामलाल चतुर्वेदी का जन्म  1926 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटमी गाँव में हुआ था। पिछले साल ही उन्हें उत्कृष्ट नागरिक समान पद्मश्री से नवाजा गया था। बिलासपुर के श्यामलाल चतुर्वेदी को साहित्य, शिक्षा व पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया था ।
अपने वक्त में वे रायपुर-बिलासपुर करीब 114 किलोमीटर साइकिल से आना-जना करते थे। ये उनकी सादगी थी। वे जनसत्ता और नवभारत टाइम्स के प्रतिनिधि रहे। 1940-41 से लेखन आरंभ किया। शुरूआत हिन्दी में की लेकिन ‘विप्र’ जी की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ी में लेखन शुरू किया। चतुर्वेदी शिक्षक भी थे।
उनका कहानी संग्रह ‘भोलवा भोलाराम’ भी प्रकाशित हुआ। वे छत्तीसगढ़ी के गीतकार भी हैं। उनकी रचनाओं में ‘बेटी के बिदा’ प्रसिद्ध रचना है। उन्हें ‘बेटी के बिदा’ के कवि के रुप में लोग पहचानते हैं। बचपन में मां के कारण उनका रुझान लेखन में हुआ। उनकी मां ने उन्हें सुन्दरलाल शर्मा की ‘दानलीला’ रटा दी थी।