आज के मुख्य समाचार

हवाई हमले में अल शबाब के 4 आतंकी ढेर
Posted Date : 10-Dec-2018 11:06:22 am

हवाई हमले में अल शबाब के 4 आतंकी ढेर

मोगादिशू ,10 दिसंबर । अमेरिकी सेना का कहना है कि उनके विशेष सुरक्षाबलों ने सोमालिया में हवाई हमले किए, जिसमें अल शबाब के चार आतंकवादियों की मौत हो गई। अमेरिका अफ्रीका कमान (अफ्रीकॉम) का कहना है कि सोमालिया सरकार के साथ मिलकर सामूहिक आत्मरक्षा हमले में अल शबाब के आतंकवादी ढेर हो गए।
अफ्रीकॉम ने जारी बयान में कहा, गठबंधन बलों पर हमलों के बाद अमेरिका ने आतंकवादियों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में चार आतंकवादी ढेर हुए हैं जबकि किसी स्थानीय नागरिक की मौत नहीं हुई है।

सोनिया गांधी का 72वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Posted Date : 09-Dec-2018 8:55:13 am

सोनिया गांधी का 72वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली ,09 दिसंबर । आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का 72वां जन्मदिवस है। भारत की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने वाली सोनिया गांधी को देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, सोनिया जी, आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। सोनिया गांधी को बधाई देने के लिए उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का तांता लगा है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जब कैंब्रिज में पढ़ते थे, वहीं उनकी मुलाकात सोनिया से हुई। उन्हें सोनिया से प्रेम हो गया और शादी की इच्छा जाहिर की। सोनिया के पिता ने इसके लिए शर्त रखी कि एक साल तक दोनों को नहीं मिलना है। सोनिया और राजीव दोनों ने शर्त निभाई और बाद में उनकी शादी हुई।
सोनिया गांधी के नेतृत्व में दो बार यूपीए को सरकार बनाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री बनना स्वीकार नहीं किया। 1998 में जब कांग्रेस की सत्ता केवल चार राज्यों में रह गई थी तो उन्होंने नेतृत्व संभालकर फिर से पार्टी में जान फूंक दी।
सोनिया गांधी का जन्म 1946 में इटली के लुसियाना में हुआ था। वह 1999 में पहली बार अमेठी से सांसद बनीं। वह रायबरेली सीट से चार बार सांसद बन चुकी हैं। दुनियाभर में सोनिया गांधी की गिनती सशक्त महिलाओं में होती है।

विमानों में उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठा रही हैं हांगकांग चालक दल की महिलाएं
Posted Date : 09-Dec-2018 8:54:30 am

विमानों में उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठा रही हैं हांगकांग चालक दल की महिलाएं

हांगकांग ,09 दिसंबर । हांगकांग के विमानों के चालक दल की महिला सदस्य अपने साथ विमानों में होने वाले यौन उत्पीडऩ की शिकायतों को लेकर ‘मीटू’ आंदोलन के दौर में मुखर हो रही हैं। हांगकांग के विमान चालक दल की महिला सदस्यों ने बताया कि उन्हें न सिर्फ विमान के यात्री प्रताडि़त करते हैं, बल्कि एयरलाइन के कर्मचारी भी उनका उत्पीडऩ करते हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइनों ने सही दिशा में कुछ कदम उठाए हैं लेकिन वह अब भी ‘मीटू’ के दौर में महत्वपूर्ण कदम उठाने में पीछे हैं। हांगकांग कैबिन अटेंडेंट यूनियन का नेतृत्व करने वाली वेनस फंग ने कहा कि एयरलाइनों को अपने कर्मचारियों को उत्पीडऩ से कैसे निपटना है, इसके बारे में जरूर बताना चाहिए। फंग का कहना है कि अपने दुखद अनुभवों की वजह से वह यूनियन में शामिल हुई हैं। फंग ने बताया कि एक पायलट ने अभद्र तरीके से उन्हें उस समय छुआ था जब वह इस नौकरी में नयी थीं। उनका कहना है कि घटना के समय कैबिन प्रबंधक ने मामले में हस्तक्षेप करने के बजाय उन्हें ही ‘टाइट स्कर्ट’ पहनने की शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने स्कर्ट पहनना ही बंद कर दिया। वह अभी एक यूरोपीय एयरलाइन में काम करती हैं। इस स्थिति को बदलने की मांग पूरी दुनिया में बढ़ रही है। यहां तक कि महिला चालक दल के सदस्यों के मेकअप और कपड़ों में भी विकल्प को जोडऩे की मांग बढ़ी है।

पाक ने आम लोगों के लिये राष्ट्रपति भवन के दरवाजे खोले
Posted Date : 09-Dec-2018 8:53:05 am

पाक ने आम लोगों के लिये राष्ट्रपति भवन के दरवाजे खोले

इस्लामाबाद ,09 दिसंबर । पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा वाले आलीशान राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिये खोल दिया। राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक नाम ऐवान-ए-सदर है। यह राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर स्थित है। राष्ट्रपति भवन आधुनिक पिरामिड वास्तुकला की शानदार शैली को दर्शाता है। इसके एक ओर प्रधानमंत्री आवास और दूसरी ओर संसद भवन है। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ताहिर खुशनूद ने कहा कि पहचान पत्र दिखाकर आम लोगों को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक भवन में प्रवेश की अनुमति है। इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने चुनावों के दौरान सत्ता में आने पर देश की मुख्य इमारतों को आम लोगों के लिये खोलने का वादा किया था। उसी वादे के तहत यह फैसला किया गया। इस नीति के तहत लाहौर, कराची और पेशावर में गवर्नर हाउस को पहले ही आम लोगों के लिये खोल दिया गया था। सितंबर में लाहौर में गवर्नर हाउस खुलने के पहले ही दिन 4 हजारों लोगों ने इसका दीदार किया था।

आदिवासी समुदाय के दो नेताओं की हत्या
Posted Date : 09-Dec-2018 8:52:19 am

आदिवासी समुदाय के दो नेताओं की हत्या

बोगोटा,09 दिसंबर । कोलंबिया में 24 घंटे के भीतर आदिवासी समुदाय के दो नेताओं की हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश में दक्षिणपंथी राष्ट्रपति के सरकार संभालने के बाद इस समुदाय पर हमले बढ़े हैं। सूत्रों ने बताया कि कालोटो के ह्यूलास रिजर्व के नेता 28 वर्षीय एडविन डागुआ की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके कुछ घंटे बाद ही पास के क्षेत्र में इन्हीं परिस्थितियों में इसी समुदाय के एक और नेता की हत्या कर दी गई।

खाई में गिरी बस, 11 की मौत, 19 घायल
Posted Date : 08-Dec-2018 12:20:10 pm

खाई में गिरी बस, 11 की मौत, 19 घायल

श्रीनगर,08 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी तहसील में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. एक बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस लूरन से पुंछ जा रही थी. बीच में मंडी के नजदीक बस फिसलकर एक गहरे नाले में गिर गई. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन नंबर जेके02 क्यू0445 है.
बता दें कि शुक्रवार को किश्तवाड़ में एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. यहां एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया था. यह घटना किश्तवाड़ के बाहर स्थित हस्ती पुल में हुई.