आज के मुख्य समाचार

नक्सली विस्फोट में एसआई समेत 3 जवान घायल
Posted Date : 15-Dec-2018 11:54:48 am

नक्सली विस्फोट में एसआई समेत 3 जवान घायल

जगदलपुर, 15 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में जिला बल के एसआई कमल नारायण समेत 3 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें से एक गंभीर घायल मुन्ना मोडियामी को मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर किया गया है। 
बीजापुर के एएसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नेलनसार थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम बोदली एवं फुंडरी के मध्य जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके में जिला बल के सब इंस्पेक्टर कमल नारायण, आरक्षक शफीक खान एवं सहायक आरक्षक मुन्ना मोडिय़मी जख्मी हो गए हैं। घायलों में दो कमल नारायण एवं शफीक खान को भैरमगढ़ अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल मुन्ना मोडिय़मी को मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर किया गया है। 

राफेल सहित कई मुद्दों पर हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह
Posted Date : 15-Dec-2018 11:19:30 am

राफेल सहित कई मुद्दों पर हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह

नई दिल्ली ,15 दिसंबर । राफेल सौदे सहित अन्य कई मुद्दों पर हंगामे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में लगातार गतिरोध बना रहा तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। राफेल मुद्दे पर सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा गया वहीं कांग्रेस ने इस सौदे की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की। राफेल सौदे में शीर्ष अदालत के फैसले की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष पर राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी इस मामले में सदन और देश से माफी मांगें। सिंह ने गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर सरकार को बदनाम करने का प्रयास करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को इस सदन से और देश से माफी मांगनी चाहिए। सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, इनके (कांग्रेस के) ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इनके शासन में मंत्री तक भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गए।
उन्होंने कहा कि ये (कांग्रेस) तो यही चाहते हैं कि हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।इस दौरान भाजपा के सदस्य राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे। वहीं तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग को लेकर तथा अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी पर बांध के निर्माण का विरोध करते हुए आसन के समीप नारेबाजी कर रहे थे। हंगामे के बीच ही सरकार ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2018 और केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2018’ पेश किये। इस दौरान कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप खड़े होकर राफेल सौदे पर संयुक्त संसदीय समित (जेपीसी) जांच की अपनी मांग दोहराते रहे। भाजपा के सदस्य भी अपने स्थानों से आगे आकर नारेबाजी कर रहे थे। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। गृह मंत्री सिंह के बयान के बाद सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी अपनी बात रखने की अनुमति मांगी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब तक कांग्रेस के सदस्य अपने स्थानों पर वापस नहीं जाएंगे, तब तक वह अनुमति नहीं दे सकतीं। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामा थमते नहीं देख सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्ष के कुछ सदस्यों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर आसन के पास आकर नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं भाजपा के सदस्य शीर्ष अदालत के फैसले की पृष्ठभूमि में नारे लगा रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में कहा कि शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को और कांग्रेस को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। सदन में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित नहीं थे। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में उपस्थित थीं। 

मुठभेड़ के दौरान झड़प में 6 की मौत
Posted Date : 15-Dec-2018 11:17:03 am

मुठभेड़ के दौरान झड़प में 6 की मौत

0-कमांडर जहूर ठोकर समेत 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर ,15 दिसंबर । पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों से सुरक्षाबलों की झड़प के दौरान हुई फायरिंग में तीन आतंकियों और छह नागरिकों के मारे जाने की खबर है। आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को शनिवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलवामा में हुए एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जहूर ठोकर को मार गिराया गया। मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में जहूर का नाम सामने आया था। ऐसे में इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। शनिवार तडक़े सुरक्षाबलों को खबर मिली कि पुलवामा के सिरनू गांव में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों को घेर लिया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया।
झड़प में 6 नागरिकों की भी मौत 
आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले जहूर टेरिटोरियल आर्मी से जुड़ा हुआ था। मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। पुलवामा में मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गई। मुठभेड़ का विरोध कर रहे लोगों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव किया। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने कई राउंड फायरिंग की। आमिर अहमद और आबिद हुसैन नाम के दो युवकों को बुलेट इंजरी आई थी। अस्पताल लाए जाने पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड 
डॉक्टरों का कहना है कि गोली लगने से घायल कई नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इस झड़प के बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही जम्मू इलाके में बनिहाल टाउन से कश्मीर घाटी के लिए रेल सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है। 
ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को बारामुला में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम को सोपोर के बर्थ कलां इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। 
2018 में 132 स्थानीय आतंकी मारे गए 
जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 के दौरान आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान काफी तेजी से चल रहा है। अनुमान है कि इस साल 250 से ज्यादा आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है। इनमें से 132 स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं। वहीं, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तकरीबन 80 आतंकियों को एक साल के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ों में ढेर कर दिया गया।

सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी का दौरा कल
Posted Date : 15-Dec-2018 11:08:46 am

सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी का दौरा कल

लखनऊ ,15 दिसंबर । राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय के बीच राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट से राहत की संजीवनी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सियासी गढ़ रायबरेली का दौरा करेंगे। कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया तथा उनसे पहले भी नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक दुर्ग रहे रायबरेली का मोदी का यह पहला दौरा होगा। 
हाल में आये पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले ही तय हो चुके मोदी के रायबरेली दौरे को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को उनके गढ़ में ही घेरने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। प्रधानमंत्री अपने रायबरेली दौरे पर 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। वह हमसफर रेल डिब्बों को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद मोदी की यह पहली जनसभा भी होगी। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कल कहा कि रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री में वर्तमान में प्रतिवर्ष 500 कोच बन रहे हैं और इसकी क्षमता 5000 तक बढ़ानी है। स्थानीय सांसद सोनिया गांधी वषज़् 2014 में इस सीट से एक बार फिर सांसद बनने के बाद स्वास्थ्य कारणों से बहुत कम ही बार रायबरेली आ सकी हैं । पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भी सेहत सम्बन्धी समस्याओं के कारण सोनिया प्रचार नहीं कर सकी थीं।

अमेरिकी ओलंपिक समिति के पूर्व सीईओ ब्लैकमुन की जांच करेगी एफबीआई
Posted Date : 15-Dec-2018 11:07:58 am

अमेरिकी ओलंपिक समिति के पूर्व सीईओ ब्लैकमुन की जांच करेगी एफबीआई

वाशिंगटन ,15 दिसंबर । अमेरिकी कांग्रेस के पैनल ने फेड्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) को युवा एथलीटो से यौन शोषण मामले की जांच के दौरान झूठ बोलने को लेकर ओलंपिक समिति के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्कॉट ब्लैकमुन की जांच करने को कहा है। 
सीनेटर जेरी मोरन तथा रिचर्ड ब्लूमेंथन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोनों सीनेटरों ने बताया,  ऐसा प्रतीत होता है कि श्री ब्लैकमुन ने झूठे दावे किए हैं और हमारी उपसमिती को गुमराह किया है। उन्होंने जांच और नीति विकसित करने की क्षमता को नुकसान पहुंचाया है। 

ट्राम पलटने से दो बच्चों सहित 28 लोग घायल
Posted Date : 15-Dec-2018 11:07:21 am

ट्राम पलटने से दो बच्चों सहित 28 लोग घायल

लिस्बन ,15 दिसंबर । पुर्तगाल में एक ट्राम के पलटने से शुक्रवार को दो बच्चों सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गए। पुर्तगाल के पब्लिको न्यूज चैनल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे हुई। दुर्घटना में घायल हुए बच्चे ब्रिटेन के निवासी हैं। 
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर 50 से अधिक राहत एवं बचाव दल तथा दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आयी हैं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।