आज के मुख्य समाचार

आंध्र प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है फेथई तूफान, 22 ट्रेनें रद्द
Posted Date : 17-Dec-2018 10:42:31 am

आंध्र प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है फेथई तूफान, 22 ट्रेनें रद्द

0-स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी
हैदराबाद ,17 दिसंबर । फेथई तूफान सोमवार को आंध्रप्रदेश के ओंगोल और काकीनाडा तट से टकराएगा। मौसम विभाग के अनुसार तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसका व्यापक असर आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू के तटीय इलाकों में देखा जा सकता है। इसी आशंका के मद्देनजर दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। 
तुफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश के स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। दूसरी ओर एहतियातन 22 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं एक ट्रेन रिशेड्यूल की गई है और एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें और इस चक्रवात पर नजर रखें। वहीं राज्य के गवर्नर ईएसएल नर्सिंहन ने सीएम से बात की और जरूरी कार्रवाई करने की बात कही जिससे कि राज्य में जान माल का नुकसान कम से कम हो सके।
रविवार को तूफान 45 से 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा था, लेकिन सोमवार को हवाओं की रफ्तार काफी बढ़ गई। इसके चलते पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश का अंदेशा जताया गया है। वहीं नागरिकों की सुविधा के लिए आंध्र सरकार ने पीपुल फर्स्ट सिटिजन मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है। इस पर तूफान से जुड़ी जानकारी और अपडेट्स साझा की जा सकती है।
तुफान से पहले की तैयारियों की जानकारी देते हुए आंध्रप्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक पी. वेंकटेश ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीमें गुंटूर, कृष्णा पश्चिमी गोदावरी, पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम में तैनात की गई हैं। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं, मछुआरों को समंदर में न जाने की चेतावनी दी गई है। वहीं पूर्वी गोदावरी के कलेक्टर के. मिश्रा ने बताया कि आठ तटीय जिलों में 50 राहत शिविर लगाए गए हैं। साथ ही चार आईएएस अधिकारियों को निगरानी और बंदोबस्त की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं किसी तरह के नुकसान की संभावना के मद्देनजर यहां दो दिन तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।

ट्रंप ने पूर्व वकील कोहेन को ‘चूहा’ कहा
Posted Date : 17-Dec-2018 10:36:52 am

ट्रंप ने पूर्व वकील कोहेन को ‘चूहा’ कहा

वॉशिंगटन ,17 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपने पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन को चूहा कहा है। कोहेन को राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित दखल संबंधी जांच सहित कई मामलों में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, एफबीआई द्वारा कुछ ऐसा किए जाने के बाद जिसके बारे में कभी न सोचा गया था और कभी न सुना गया था माइकल कोहेन सिर्फ चूहे बनकर रह गए।
‘रैट’ शब्द का इस्तेमाल पारंपरिक तौर पर संगठित अपराध में किया जाता है, किसी ऐसे शख्स के बारे में जिसने प्रशासन के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हो और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को संगठन के बारे में अंदरूनी जानकारी दी हो। ट्रंप ने आगे ट्वीट कर कहा, वे अटॉर्नी ऑफिस में घुसे। उन्होंने सर्वर का पता लगाने के लिए डीएनसी में हल्ला क्यों नहीं बोला या ‘क्रूक्ड’ के ऑफिस में धावा क्यों नहीं बोला। 
डीएनसी का मतलब डेमोक्रेटिक नैशनल कमिटी और ‘क्रूक्ड’ का मतलब हिलरी क्लिंटन से हैं, जिन्हें ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान से इसी नाम से संबोधित किया करते थे।

फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स 2018 का ताज
Posted Date : 17-Dec-2018 10:36:03 am

फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर सजा मिस यूनीवर्स 2018 का ताज

बैंकॉक ,17 दिसंबर । भारत की नेहल चुदासमा मिस यूनीवर्स 2018 प्रतियोगिता में शीर्ष 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं जबकि फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे 93 प्रतियोगियों को पछाडक़र विश्व सुंदरी बन गईं। भारत को 22 वर्षीय नेहल से काफी उम्मीदें थी कि वह यह ताज जीतकर देश के लिए लंबे समय से चले आ रहे सूखे को समाप्त करेंगी। इससे पहले लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में देश को यह गौरव प्राप्त कराया था।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन फर्स्ट रनर-अप रहीं, जो एक मेडिकल छात्रा हैं और वेनेजुएला की पेशे से वकील शेफनी गुटेरेज दूसरी रनर अप रहीं। वहीं स्पेन की एंजेला पोंस ने पहली महिला ट्रांसजेंडर के तौर पर मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर इतिहास रच दिया।
प्रतियोगिता के अंतिम दौर में ग्रे से जीवन में सीखे सबसे महत्वपूर्ण पाठ और वह इसे मिस यूनीवर्स बनने के बाद कैसे इस्तेमाल करेंगी इस बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, मैंने मनीला की झुग्गी-बस्तियों के लिए बहुत काम किया है और वहां जिंदगी बेहद गमगीन है। मैंने हमेशा खुद को उनकी खूबसूरती देखना सिखाया, बच्चों के चेहरों की खूबसूरती देखना सिखाया और मैं मिस यूनीवर्स के रूप में इस पहलू का इस्तेमाल करते हुए ऐसी परिरिस्थितियों को देखूंगी जहां मैं अपना योगदान दे सकूं। 
उन्होंने कहा, और मैं लोगों को आभारी होना भी सिखा पाई तो हमारे पास ऐसी अद्भुत दुनिया होगी जहां नकारात्मकता नहीं पनपेगी और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी।

राफेल सौदे पर बखेड़ा कर कांग्रेस ने तोड़ा सेना का मनोबल
Posted Date : 16-Dec-2018 12:41:22 pm

राफेल सौदे पर बखेड़ा कर कांग्रेस ने तोड़ा सेना का मनोबल

0-सोनिया के गढ़ में बोले मोदी
रायबरेली ,16 दिसंबर  । पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में विघ्न खड़ा कर कांग्रेस ने सैन्य बलों के मनोबल को तोडऩे का प्रयास किया जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। 
लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री में जिले के लिये 1100 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा  देश को कमजोर करने वाली ताकतों के साथ खड़ी कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे पर बखेड़ा खड़ा कर एक बार फिर सैन्य बलों के मनोबल को तोडऩे का प्रयास किया है। कांग्रेस के नेता बयान यहां देते है और तालियां पाकिस्तान में बजती हैं। कांग्रेस को बताना चाहिये कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिये उसे किन देशों का समर्थन मिल रहा है।
उन्होने कहा  कुछ लोगों को भारत माता के जयघोष से भी दिक्कत है। मोदी पर एक दाग लगाने को बेताब लोगों ने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया है। ऐसे लोगों को सेना,रक्षा मंत्रालय,रक्षा मंत्री,फ्रांस की सरकार सब झूठे लग रहे हैं और जब उच्चतम न्यायालय ने भी राफेल सौदे को लेकर अपना फैसला सुनाया तो उन्होने अदालत को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्हे नहीं पता कि झूठ बोलने वालों पर सत्यवादी ताकतें हमेशा हावी रही है और रहेंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना की तरह कांग्रेस की नीति गरीब और किसान विरोधी रही है। आजादी के बाद देश में सर्वाधिक शासन कांग्रेस ने किया और उसने किसान और गरीब तबके का जमकर शोषण किया। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कर्जमाफी के वादे पर श्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से कांग्रेस किसानो की कर्जमाफी की बातें कर रही है मगर सच्चाई कुछ और है। कर्नाटक के किसानो से उसने इसी तरह का वादा किया था मगर आज तक उसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है।

राष्ट्रपति, पीएम ने 1971 युद्ध में शहीद हुए जवानों को किया याद
Posted Date : 16-Dec-2018 12:40:31 pm

राष्ट्रपति, पीएम ने 1971 युद्ध में शहीद हुए जवानों को किया याद

नई दिल्ली ,16 दिसंबर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विजय दिवस के मौके पर 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को याद किया। राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट किया, विजय दिवस के मौके पर, हम कृतज्ञता के साथ अपने सशस्त्र बलों को याद करते हैं, जिन्होंने 1971 में हमारे देश की रक्षा की और मानव स्वतंत्रता के सार्वभौमिक मूल्यों को बरकरार रखा। विशेष रूप से, हम उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने उस बहादुर प्रयास में अपनी जान गंवा दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, हम उन बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस की भावना को याद करते हैं, जिन्होंने 1971 में लड़ाई लड़ी। उनके अविश्वसनीय साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। उनकी सेवा हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी।इस अवसर पर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति में पुष्पांजिल अर्पित की।
युद्ध में शहीद जवानों की याद में अमर जवान ज्योति का निर्माण किया गया था। एक ट्वीट में, सीतारमण ने कहा, विजय दिवस के अवसर पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आए दिग्गजों, पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की। बातचीत के लिए भारत के रक्षा मंत्री कार्यालय में उनका स्वागत किया। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध के परिणामस्वरूप एक नया देश बांग्लादेश अस्तित्व में आया। 
युद्ध के अंत में पाकिस्तानी सेना ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 16 दिसंबर 1971, सबसे छोटे युद्धों में से एक (13 दिन चला), सबसे बड़ा आत्मसमर्पण करने वालों में से एक है। हम भारतीय सेना और मुक्ति जोधाओं की बहादुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक सैन्य विजय को संभव बनाया।

सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी देंगे 1100 करोड़ की सौगात
Posted Date : 16-Dec-2018 12:33:06 pm

सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी देंगे 1100 करोड़ की सौगात

0-प्रयागराज में भी कई कार्यक्रम
लखनऊ ,16 दिसंबर । देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिशन यूपी पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान यूपीए की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ में कई प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कुंभ के आयोजन से पहले वह संगमनगरी प्रयागराज में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे को लेकर बीजेपी ने काफी तैयारियां की हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था।
पीएम मोदी रविवार को पहली बार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच रहे हैं। वह रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां पर वह करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यही नहीं, पीएम मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे। हमसफर रेल कोच को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करेगी। माना जा रहा है कि रेल कोच फैक्ट्री को मेट्रो, बुलेट ट्रेन कोच के डिब्बे बनाने की सौगात भी मिल सकती है।
कड़े सुरक्षा इंतजाम 
पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सिक्यॉरिटी के लिए पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी, चार कंपनी आरएएफ और एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 कंपनी पीएसी और 10 जिलों के एसपी भी सुरक्षा में लगाए गए हैं। मोदी की इस यात्रा को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। रायबरेली की सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अहम है। पीएम मोदी की जनसभा में दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा बीजेपी की ओर से किया जा रहा है।
रायबरेली और प्रयागराज में कई कार्यक्रम 
रायबरेली में पीएम आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री का अवलोकन और नवनिर्मित कोच का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे वह प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के कंट्रोल रूम में पहुंचेंगे और आईसीसी कंट्रोल रूम का शुभारंभ करेंगे। संगम पर गंगा पूजन और स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद प्रयागराज किले में अक्षय वट के दर्शन करेंगे। अपने दौरे के अंत में वह बमरौली हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।