आज के मुख्य समाचार

अज्ञात बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां, 17 की मौत
Posted Date : 24-Dec-2018 11:06:20 am

अज्ञात बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां, 17 की मौत

अबुजा ,24 दिसंबर । नाइजीरिया के जामफरा राज्य में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में 17 की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जमाफरा के फारु जिले स्थित मगामी गांव में शनिवार रात हमला हुआ। 
जामफरा पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद शेहु ने कहा कि ऐसे हमले को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। खबर के मुताबिक, जामफरा के कार्यवाहक राज्यपाल सैनुसि रिकिजी सहित राज्य के अधिकारी मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 

सुनामी से मरने वालों की संख्या बढक़र 281 हुई, 1016 घायल
Posted Date : 24-Dec-2018 11:05:17 am

सुनामी से मरने वालों की संख्या बढक़र 281 हुई, 1016 घायल

जकार्ता ,24 दिसंबर इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा और सुमात्रा द्वीप के मध्य सुंड़ा जल संधि क्षेत्र में शनिवार रात भयंकर सुनामी के कारण कम से कम 281 लोगों की मौत हो गई है और 1016 से अधिक लोग घायल हैैं। इस आपदा में 611 मकान नष्ट हो गए तथा 69 होटल, 60 दुुकानें और 420 नौकाएं तबाह हो गई हैं।
इंडोनेशिया अभी भूकंप की त्रासदी से उबर भी नहीं पाया था कि दो दिन पहले आई सुनामी ने देश को एक और झटका दे दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक सुनामी रात नौ बजकर 27 मिनट पर आई और इसकी चपेट में आकर सुंड़ा क्षेत्र के अलावा बांटेन प्रांत के पांडेंगलांग तथा सेरांग जिले आ गए। लांपुंग प्रांत का लांपुुंग जिला भी सुनामी की चपेट में आया है। 
इसका कारण अनाक कराकाटुु ज्वालामुखी में हुए जोरदार विस्फोट के बाद समुद्र तल की चट्टानों के खिसकने के बाद पानी मेें मची हलचल मानी जा रही है जिसने बाद में जानलेवा सुनामी का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि पानी की लहरेंं लगभग 20 मिनट ऊंची थी।

तकनीकी समस्या से ब्रिटिश हवाईअड्डे पर व्यवधान
Posted Date : 24-Dec-2018 11:03:54 am

तकनीकी समस्या से ब्रिटिश हवाईअड्डे पर व्यवधान

0-ड्रोन दिखने के संकेत नहीं
लंदन ,24 दिसंबर । इंग्लैण्ड स्थित बर्मिंघम हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में आई समस्या को दूर कर दिया गया है। बर्मिंघम हवाईअड्डे पर रविवार को तकनीकी दिक्कत के चलते लगभग दो घंटे तक न तो कोई विमान उतर पाया और न ही कोई विमान रनवे से उड़ान भर पाया। अधिकारियों ने कहा कि बर्मिंघम हवाईअड्डे पर तकनीकी समस्या का ड्रोन विमान दिखने जैसी चीजों से कोई संबंध नहीं है जिसकी वजह से हाल में लंदन के गैटविक हवाईअड्डे पर बड़ी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। बर्मिंघम हवाईअड्डा लंदन से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

सबरीमाला में दर्शन के लिए पहुंचा महिलाओं का जत्था, तनाव,
Posted Date : 23-Dec-2018 9:51:51 am

सबरीमाला में दर्शन के लिए पहुंचा महिलाओं का जत्था, तनाव,

0-श्रद्धालु कर रहे प्रदर्शन, पुलिस अलर्ट
तिरुवनंतपुरम ,23 दिसंबर । केरल के सबरीमाला मंदिर में एक बार फिर महिलाओं के प्रवेश को लेकर घमासान जारी है। रविवार को यहां महिलाओं के पहुंचने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। दर्शन के लिए पहुंची इन महिलाओं के खिलाफ अयप्पा के भक्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, महिलाओं ने अपनी अपील में कहा कि वे मंदिर तक जाकर जल्द वापस आ जाएंगी। उधर, तनाव की स्थिति को देखते हुए पथानामथिट्टा जिले में धारा 144 को अब 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पंपा बेस कैंप पर इक_ा हुईं महिलाओं के सामने भगवान अयप्पा के भक्तों ने प्रदर्शन किया। उधर, महिलाओं के जत्थे में शामिल सेल्वी ने पुलिसकर्मियों पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं करने का आरोप लगाया है। सेल्वी ने कहा, हम लोग यहां सुबह 3.30 बजे ही पहुंच गए। पुलिस की तरफ से हमें सुरक्षा का आश्वासन मिला था। पर, अब हमें मंदिर की तरफ जाने के लिए सुरक्षा नहीं दी जा रही है।
बता दें कि केरल में वार्षिक मंडला पूजा के आयोजन से पहले यहां भगवान अयप्पा मंदिर में भारी भीड़ देखी जा रही है। शुक्रवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर पहुंचे। हाल के दिनों में सबरीमला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि पुलिस ने कुछ पाबंदियों में ढील दी है लेकिन निषेधाज्ञा अभी भी लागू है।
उधर, चेन्नै स्थित संगठन मनिथि की तरफ से करीब 30 महिलाओं के ग्रुप ने पिछले दिनों मंदिर में दर्शन को लेकर चुनौती दी थी। महिलाओं के इस ग्रुप के यहां पहुंचने से पहले ही तनाव की स्थिति देखने को मिली। रविवार सुबह कोट्टायम रेलवे स्टेशन के बाहर अयप्पा के भक्तों ने इन महिलाओं के खिलाफ नारेबाजी की।
27 दिसंबर को मंडला पूजा 
उधर, मंदिर में प्रवेश के लिए महिलाओं का एक जत्था रविवार को पंपा बेस कैंप पहुंच गया। यहां विरोध के बीच महिलाओं ने प्रवेश के लिए अपील की। महिलाओं ने कहा, हमें रास्ता दीजिए, हम मंदिर जाएंगे और जल्दी ही वापस लौट आएंगे। बता दें कि 41 दिवसीय व्रत के समापन की प्रतीक मंडला पूजा भगवान अय्यप्पा मंदिर में 27 दिसंबर को होगी। 
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट 
दर्शन के लिए महिलाओं के पहुंचने की जानकारी के साथ ही प्रशासन यहां पहले से ही अलर्ट है। शनिवार को ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया गया था। शनिवार को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, न लोगों ने कोई विशेष सुरक्षा के लिए नहीं कहा है। जब आधार शिविर निलक्कल पहुंचेंगे और यदि कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होगी तो हम उसी के मुताबिक निपटेंगे।

इंडोनेशिया में सुनामी से भारी तबाही, 168 की मौत
Posted Date : 23-Dec-2018 9:48:43 am

इंडोनेशिया में सुनामी से भारी तबाही, 168 की मौत

जकार्ता ,23 दिसंबर । इंडोनेशिया के ज्वालामुखी द्वीप सुंडा में सुनामी का कहर रविवार को फिर देखने मिला। समुद्र के नीच चट्टानें खिसकने से आई सुनामी ने इस बार 168 लोगों की जान ले ली और इस घटना में 600 लगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे अधिक भूकंप और सुनामी आते हैं।
इंडोनेशिया की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात को आई सुनामी की वजह से तटीय क्षेत्र में बनी दर्जनों इमारतें मिट्टी में मिल गई। मेट्रोलॉजी एवं जियो फिजिक्स एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि इस सुनामी की वजह समुद्र के भीतर चट्टानों का खिसकना हो सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस द्वीप का निर्माण क्राकाटाओ ज्वालामुखी के लावा से हुआ है। इस ज्वालामुखी में आखिरी बार अक्टूबर में विस्फोट हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समुद्र से 15 से 20 मीटर ऊंची लहरें उठती देखी गई। फिलहाल द्वीप पर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी साल सुलवेसू द्वीप में आए भूकंप और सुनामी की तबाही में 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
इंडोनेशिया में इतने भूकंप और सुनामी इस कारण से आते हैं 
दुनिया में पृथ्वी की सतह पर सक्रिय ज्वालामुखियों में से आधे इसी इलाके में पड़ते हैं। इस कारण इस इलाक़े को रिंग ऑफ फायर या आग का गोला भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में हर साल भूकंप और सुनामी से भारी क्षति होती है। साल 2004 में इंडोनेशिया में आए भूकंप की वजह से पैदा हुई सुनामी ने हिंद महासागर के तटों पर भारी तबाही मचाई थी। इस प्राकृतिक आपदा में सवा दो लाख से अधिक लोग मारे गए थे।
००

राष्ट्रपति भवन के पास विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत
Posted Date : 23-Dec-2018 9:42:34 am

राष्ट्रपति भवन के पास विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत

नैरोबी ,23 दिसंबर । सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के निकट एक सैन्य चौकी के पास विस्फोटक से लदे एक वाहन में विस्फोट किया गया जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मोगादिशू को अक्सर निशाना बनाने वाले अल-कायदा से संबद्ध आतंकी समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली हैं। 
पुलिस कप्तान मोहम्मद हुसैन ने हताहतों का आंकड़ा देते हुए बताया कि मृतकों में लंदन स्थित यूनिवर्सल टीवी स्टेशन के तीन कर्मचारी भी हैं जिनमें प्रमुख पत्रकार अविल दाहिर सालद भी शामिल हैं। हुसैन ने कहा कि हमलावर ने कड़ी सुरक्षा वाले भवन के पिछले प्रवेश द्वार के निकट सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि घायलों में मोगादिशू के एक सांसद और उप महापौर भी शामिल हैं। 
कर्नल अहमद मोहमूद ने कहा कि मृतकों में सैनिक भी शामिल हैं। इस धमाके के बाद एक और छोटा धमाका भी करीब ही हुआ और संभवत: दूसरे धमाके का उद्देश्य उन लोगों को निशाना बनाना था जो काम के लिये जा रहे थे। घटनास्थल से धुआं उठ रहा था और मौके पर कई ऐंबुलेंस पहुंच गईं। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मोहम्मद हारुन ने कहा, ‘पहले मैंने देखा कि एक व्यक्ति बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहा था तब हमनें उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तभी गाड़ी में विस्फोट हो गया जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई।’