आज के मुख्य समाचार

सुधीर भार्गव नए सीआईसी बनाए गए
Posted Date : 31-Dec-2018 11:47:40 am

सुधीर भार्गव नए सीआईसी बनाए गए

0-चार सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए
नईदिल्ली ,31 दिसंबर । केंद्र सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी)के तौर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा केन्द्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भी की गई है. केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं लेकिन उसे अभी सिर्फ तीन सूचना आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक सूचना आयुक्त को आयोग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. सरकारी आदेश के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व आईएएस नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.
सिन्हा 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे. वह ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं. सीआईसी में सरना एकमात्र महिला सूचना आयुक्त होंगी. 1980 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क) अधिकारी रहीं सरना केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की प्रमुख थीं.
1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे गुप्ता निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग में सचिव भी रह चुके हैं. भारतीय विधि सेवा अधिकारी चंद्रा इस साल केंद्रीय विधि सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए. वह 2002 और 2004 के बीच तत्कालीन कानून मंत्री अरूण जेटली के निजी सचिव भी रहे हैं. सरकार द्वारा नियुक्त सभी नौकरशाह इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं.
मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर, सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद, श्रीधर आचार्युलू और अमिताभ भट्टाचार्य के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग में सिर्फ तीन सूचना आयुक्त बचे थे.जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इन रिक्तियों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में पारदर्शिता बनाए रखने और खोज समितियों और आवेदकों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा था.

राजधानी समेत उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर तेज
Posted Date : 31-Dec-2018 11:44:38 am

राजधानी समेत उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर तेज

0-मध्यप्रदेश में ठंड से 1 की मौत
नई दिल्ली ,31 दिसंबर । यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच चुका है। इसी तरह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र समेत मध्य भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 35 साल के एक शख्स की ठंड से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर इलाके के किसान कमल किशोर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह शराब के नशे में अपने घर के बाहर सोया हुआ था। रविवार को उसके परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तर भारत में शीतलहर तेज हो चुकी है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। जगह-जगह अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड को मात देने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेघरों के लिए है। हालांकि, तमाम जगहों पर प्रशासन ने रैनबसेरों का इंतजाम किया है। शीतलहर तेज होने की वजह से दिल्ली में बेघर लोगों ने रैनबसेरों में शरण ली है। दिल्ली और एनसीआर इस बार सर्दी में हर रेकॉर्ड तोड़ रहा है। रविवार को गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान महज 0.4 डिग्री रहा। यह भीलवाड़ा से ठंडा है, जहां का तापमान महज 0.6 डिग्री है।
मध्य प्रदेश के मांडला, उमरिया और बुंदेलखंड के जंगलों में बर्फ की एक महीन परत जम गई है। वहीं कुछ जगहों पर पाला पडऩे की खबर है, जिनसे फसलों को नुकसान पहुंचा है। एमपी के मैदानी इलाकों में खजुराहो और उमरिया सबसे ठंडे रहें, जहां तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी के हिल स्टेशन में न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भोपाल आईएमडी डायरेक्टर टी. पी. सिंह ने बताया कि उत्तर भारत में भारी बर्फबारी की वजह से पचमढ़ी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है। हालांकि, उन्होंने पचमढ़ी में बर्फबारी की संभावना से इनकार किया क्योंकि यह हिल स्टेशन सिर्फ 1,067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि लोगों को शीतलहर से राहत मिल सकती है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर की तरफ बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस था, जो शहर में अबतक के सबसे कम तापमान का रेकॉर्ड है। हालांकि, रविवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और यह 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विदर्भ क्षेत्र में तापमान 5 और 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। नागपुर के बाद गोंदिया सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस है। 
ओडिशा में भी भीषण शीतलहर जारी है। ओडिशा का कश्मीर कहे जाने वाले कंधमाल जिले के पर्यटन स्थल डारिंगिबडी में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ गया। अधिकारियों के मुताबिक यह रविवार को सूबे की सबसे ठंडी जगह थी। कंधमाल के फूलबनी में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक अगले 5 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है।

आईएस से जुड़ी रूसी महिलाओं के 30 बच्चों को लेेकर विमान रूस पहुंचा
Posted Date : 31-Dec-2018 11:43:22 am

आईएस से जुड़ी रूसी महिलाओं के 30 बच्चों को लेेकर विमान रूस पहुंचा

मॉस्को ,31 दिसंबर । इस्लामिक आतंकवादी समूह में शामिल होने के आरोप में इराक की जेलों में बंद रूसी महिलाओं के 30 बच्चों को लेकर एक विमान रविवार को बगदाद से मॉस्को पहुंचा। झुकोवस्की हवाईअड्डा प्रवक्ता ने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:27 पहुंचा। 
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार बच्चों में 16 लड़कियां और 14 लडक़े हैं जिनकी उम्र तीन से 15 वर्ष के बीच में हैं। इन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए राष्ट्रीय जांच केंद्र ले जाया गया है। रूसी कार्यकारी समूह के सदस्य एवं इन प्रयासों में मदद करने वाले खेदा सरातोवा ने बताया कि इराक की जेलों में बंद होने के कारण कई बच्चे बीमार हो गये और उन्हें चिकित्सा एवं मानसिक सहायता की आवश्यकता है। बच्चों के अधिकार को लेेकर रूसी राष्ट्रपति की अधिकारी अन्ना कुजनेत्सोवा ने कहा कि सभी बच्चों के रिश्तेदार रूस में ही हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा,  सभी बच्चों के रिश्तेदार रूस में रहते हैं लेकिन कुछ लोगों का पता करना मुश्किल है। कुछ दादा दादी-नाना नानी अपने बच्चों की राह देख रहे हैं। वे लोग हम लोगों को पत्र लिख रहे हैं और हमारी मदद भी कर रहे हैं। कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनके रिश्तेदारों का पता किया जाना बाकी है और हम उनका पता लगाकर रहेंगे। 
समूह के अनुमान के अनुसार करीब 115 बच्चे ऐसे हैं जिनकी मां उन्हें इराक ले गई थी और और वे आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट(रूस में प्रतिबंधित) में शामिल हो गई थी । फिलहाल ये महिलाएं बच्चों के साथ वहांं की जेलों में बंद हैं। सुश्री कुजनेत्सोवा ने कहा कि इराक की जेलों में बंद अन्य रूसी बच्चों को भी अगले महीने लाया जा सकता है। 

चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी शेख हसीना
Posted Date : 31-Dec-2018 11:42:43 am

चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी शेख हसीना

0-अवामी लीग की जोरदार जीत
ढाका ,31 दिसंबर । बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली पार्टी आवामी लीग ने जोरदार जीत दर्ज कराई है। इस जीत पर बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनाव के परिणाम को खारिज कर दिया है और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के नेतृत्व में फिर से मतदान कराने की मांग की है। आपको बता दें शेख हसीना गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से एक तरह से निर्विरोध चुनाव जीत गईं हैं। 
बांग्लादेश की निवर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग रविवार को हुए आम चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की। सत्ताधारी पार्टी 300 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाती दिख रही है। इस तरह हसीना के चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। 
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, चुनाव आयोग ने सोमवार तडक़े चार बजे तक 298 सीटों के नतीजे जारी किए, जिनमें 259 सीटों पर हसीना की पार्टी आवामी लीग ने जीत का परचम लहराया है। वहीं इस चुनाव में आवामी लीग की मुख्य सहयोगी जातीय पार्टी ने 20 सीटें जीती हैं। उधर मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को इस चुनाव में जबरदस्त नुकसान का सामना करना पड़ा है और उसे महज पांच सीट हासिल हुई हैं। 
इस बीच बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनाव के परिणाम को खारिज कर दिया है और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की। इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी के अलावा गोनो फोरम, जातीय समाजतांत्रिक दल-जेएसडी, नागोरिक ओइकिया और कृषक श्रमिक जनता लीग शामिल है। 
चुनाव आयोग ने अभी तक केवल एक सीट गोपालगंज के परिणाम की पुष्टि की है। चुनाव आयोग की तरफ से रविवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, शेख हसीना गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से एक तरह से निर्विरोध चुनाव जीत गईं। उन्हें 2,29,539 वोट मिले, जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज 123 वोट मिल पाए। 
चुनाव आयोग ने शाम में आधिकारिक तौर पर हसीना की जीत की घोषणा की। इस सीट से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एसएम जिलानी को 123 वोट, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के उम्मीदवार मारूफ शेख को 71 जबकि बाकी उम्मीदवारों को कुल 14 वोट मिले। चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल 2,29,747 वोट पड़े हैं। 
बांग्लादेश में रविवार को हुए 300 संसदीय सीटों के लिए हुई वोटिंग के दौरान हिंसा में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, चुनाव से जुड़ी हिंसा में एक सुरक्षा कर्मी सहित कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं दर्जनों लोगों के घायल होने की भी सूचना है। 
खबरों में कहा गया है कि मारे गए लोगों में अधिकतर सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता थे जबकि अन्य बीएनपी तथा उसके सहयोगी दल के कार्यकर्ता थे। वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि रविवार को 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ है। एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ। इसके लिए 1,848 उम्मीदवार मैदान में थे। 
चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह तक गैर आधिकारिक परिणाम आने की उम्मीद है। इन चुनावों में हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि ढाका जेल में बंद उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया का भविष्य अधर में लटका नजर आता है। 

ठंड ने तोड़ा दस साल का रिकार्ड : राज्य में यलो अलर्ट जारी
Posted Date : 30-Dec-2018 1:07:39 pm

ठंड ने तोड़ा दस साल का रिकार्ड : राज्य में यलो अलर्ट जारी

0-मौसम विभाग ने दी शीतलहर चलने की चेतावनी 
रायपुर, 30 दिसंबर । राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान आज अंबिकापुर और पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है। उधर चिल्फी घाटी सहित पेण्ड्रा-गौरेला के इलाकों में खेत-खलियान में बर्फ जमा शुरू हो गया है। 
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर से आ रही सर्द हवा के असर से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। राजधानी रायपुर में भी तापमान काफी नीचे आ गया है। इसके अलावा प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में भी यही हाल है, जहां न्यूनतम तापमान के आंकड़े ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हिमालय की तराई और उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवा से पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि सर्द हवा का असर सबसे ज्यादा राज्य के उत्तरी इलाकों में हैं, जहां अत्यधिक ठंड की वजह से अब खेत-खलियानों में बर्फ जमना शुरू हो गया है। प्रदेश में पड़ रही जोरदार ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत आने वाले दो दिनों में कड़ाके की ठंड का असर कायम रहेगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। राज्य के अंबिकापुर, पेण्ड्रा-गौरेला, चिल्फीघाटी जैसे इलाकों में आलम यह हो गया है कि अब खेत-खलियान में रखे पैरावट आदि में बर्फ जमना शुरू हो गया है। पिछले दस सालों में इतनी अधिक ठंड नहीं पड़ी थी, इस सीजन में पड़ रही ठंड ने एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की माने तो आज सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी तरह पेण्ड्रारोड में 4.5, बिलासपुर में 7.2, जगदलपुर में 6.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है। 

पीएम की सभा से लौट रहे काफिले पर पत्थराव से एक सिपाही की मौत
Posted Date : 30-Dec-2018 12:46:47 pm

पीएम की सभा से लौट रहे काफिले पर पत्थराव से एक सिपाही की मौत

गाजीपुर ,30 दिसंबर । निषाद पार्टी और एसबीएसपी से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा शनिवार को किए गए हमले में एक सिपाही की मौत हो गई। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाजीपुर में रैली थी और वहां से लौट रही गाडिय़ों पर शनिवार की शाम को पथराव किया गया। इस पथराव में घायल पुलिसकर्मी सुरेश कुमार वत्स की मौत हो गई।
घटना गाजीपुर जिले के गाजीपुर कठवा मोड़ के पास की है। आरोप है कि रैली से लौट रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों की गाडिय़ों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। बाद में दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी होने लगी, जिसके चलते पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। 
बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान सिपाही सुरेश भी वहां मौजूद थे। पत्थरबाजी में सुरेश और दो अन्य सिपाही घायल हो गए। बाद में सिपाही सुरेश कुमार वत्स की मौत हो गई। हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी कुछ कहने से इनकार कर रहा है। घटना के बाद पुलिस ने निषाद पार्टी के 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर मिले वाहनों को जब्त करने के साथ ही बाकी हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
सीएम योगी ने की 50 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा 
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मृतक सिपाही के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है। मृतक सिपाही मुकेश वत्स की पत्नी को 40 लाख रुपये और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। मुकेश की पत्नी को असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिपाही मुकेश वत्स की मौत पर शोक व्यक्त किया है। साथी ही उन्होंने गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 
पत्थरबाजी के जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी बरसाए पत्थर 
ज्ञात हो कि शनिवार को रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। इस रैली में हिस्सा लेने के लिए आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक आए थे। रैली से लौटने के दौरान गाजीपुर कठवा मोड़ के पास बीजेपी समर्थकों की गाडिय़ों पर एसबीएसपी के समर्थकों की ओर से अचानक पथराव शुरू हो गया। पथराव का जवाब बीजेपी समर्थकों ने भी ईंट-पत्थर चलाकर दिया। पथराव के चलते बीजेपी जनप्रतिनिधियों की गाडिय़ां भी फंसी रहीं। 
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों तरफ के उग्र लोगों को शांत कराया और बीजेपी समर्थकों की गाडिय़ां आगे रवाना कीं। बीजेपी नेताओं का दावा है कि राजभर समुदाय की भारी भीड़ गाजीपुर रैली में देखकर ओमप्रकाश राजभर के समर्थकों ने मायूसी में यह कदम उठाया। गौरतलब है कि एसबीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था और निमंत्रण मिलने के बावजूद रैली में नहीं गए।