आज के मुख्य समाचार

माली में हिंसा, 37 लोगों की मौत
Posted Date : 02-Jan-2019 10:46:08 am

माली में हिंसा, 37 लोगों की मौत

बमाको ,02 जनवरी । पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के मोप्ती क्षेत्र के एक गांव में हुए हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक कौलोगोन गांव में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे हमलावरों ने ग्रामीण लोगों के कई घरों को जला दिया। हमलावर पारंपरिक शिकारी बताये जा रहे हैं। 
हमलावरों को पकडऩे के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। गत वर्ष डोगोन शिकारी और बहुसंख्यक नोमादिक फुला जातीय समूह के बीच हुई हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए थे। माली में जमीन पर कब्जे और पानी को लेकर इन जातीय समूहों के बीच आम तौर पर झगड़े होते रहते हैं।

चलती कार में लगी भयानक आग, जिंदा जले 3 लोग
Posted Date : 02-Jan-2019 10:45:39 am

चलती कार में लगी भयानक आग, जिंदा जले 3 लोग

मास्को ,02 जनवरी । रूस के मैग्नीटोगोर्स्क शहर में एक चलती कार में आग लगने से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। चेल्याबिंस्क क्षेत्र के गवर्नर की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी। 
प्रेस सेवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, मैग्नीटोगोर्स्क के कार्ल मार्क्स स्ट्रीट तथा प्रवदा स्ट्रीट से गुजरते समय एक कार में आग लग गयी, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। कार में दो गैस सिलेंडर थे। स्थानीय गृह मंत्रालय के अनुसार गैस उपकरण में खराबी के कारण कार में आग लगी थी।

ट्रंप ने अल सीसी से की आतंकवाद तथा क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा
Posted Date : 02-Jan-2019 10:45:00 am

ट्रंप ने अल सीसी से की आतंकवाद तथा क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा

वाशिंगटन,02 जनवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मंगलवार को फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ चर्चा की तथा क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ाने पर जोर दिया। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, दोनों नेताओं ने अमेरिका और मिस्र के बीच रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने बनाए और नए साल में संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें खासतौर पर क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ाने तथा आतंकवाद के खात्मे पर जोर दिया गया है। नववर्ष पर ट्ंरप की किसी दूसरे देश के नेता से हुई यह पहली बातचीत है।

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन
Posted Date : 01-Jan-2019 10:18:44 am

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन

0-कनाडा में होगा अंतिम संस्कार
नईदिल्ली ,01 जनवरी । बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। हालत गंभीर होने पर उन्हें कुछ ही दिन पहले कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। कादर खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म दिमाग का दही में देखा गया था। उनके बेटे सरफऱाज़ ख़ान ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मेरे पिता हमें छोडक़र चले गए। उन्होंने 31 दिसंबर को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि कादर खान दोपहर में ही कोमा में चले गए थे। दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के सभी सदस्य यहां हैं और हम यहीं रहते हैं इसीलिए हमने यहीं अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है। 
कादर खान को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर था, जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी हालत के बारे में जानकारी मिलने पर फैन्स से लेकर फिल्म सितारे कादर खान के ठीक होने की दुआ कर रहे थे। बता दें कि, दो दिन पहले भी कादर खान के निधन की खबरें आईं थी, हालांकि तब इन खबरों को सरफराज खान ने गलत बताया था। 
काबुल में हुआ था जन्म 
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। 
अभिनेता कादर खान ने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर ‘धर्म वीर’, ‘गंगा जमुना सरस्वती, ‘कुली’ ‘देश प्रेमी’, सुहाग ‘अमर अकबर एंथनी’ और मेहरा के साथ ‘ज्वालामुखी’, ‘ शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी। खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।

एम्स्टर्डम हवाईअड्डे पर बम विस्फोट की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 01-Jan-2019 10:14:38 am

एम्स्टर्डम हवाईअड्डे पर बम विस्फोट की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मॉस्को ,01 जनवरी । नीदरलैंड के एम्सटर्डम में शिफोल हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति ने सोमवार को विस्फोट की धमकी दी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। 
हवाईअड्डे की प्रेस सेवा ने बताया कि बम की धमकी के कारण आगमन और प्रस्थान हॉल 3 को कुछ समय के लिए खाली करा लिया गया। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है। वह 51 वर्षीय कनाडाई नागरिक है। संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद आगमन और प्रस्थान हॉल 3 को फिर से खोल दिया गया।

बम गिराने संबंधी ट्वीट को लेकर अमेरिकी सेना ने मांगी माफी
Posted Date : 01-Jan-2019 10:13:49 am

बम गिराने संबंधी ट्वीट को लेकर अमेरिकी सेना ने मांगी माफी

वाशिंगटन ,01 जनवरी । अमेरिका की स्ट्रैटेजिक कमांड ने नववर्ष के अवसर पर टाइम्स स्चयर पर पारंपरिक क्रिस्टल बॉल से भी बड़ा कुछ गिराने के लिए तैयार होने संबंधी अपने ‘‘अनुचित’’ मजाक को लेकर सोमवार को माफी मांगी। सेना ने ट्वीट करके कहा था कि वह नववर्ष में टाइम्स स्चयर पर पारंपरिक क्रिस्टल बॉल के बजाए ‘‘इससे भी बहुत बड़ा’’ कुछ गिराने के लिए तैयार है। अमेरिकी परमाणु आयुधशाला का नियंत्रण देखने वाले सैन्य बल ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें बी-2 बमवर्षक बम गिरा रहा था। इस वीडियो के साथ संदेश लिखा गया था, ‘‘यदि कभी आवश्यकता पड़ी, तो हम इससे कुछ बहुत, बहुत बड़ा भी गिराने के लिए तैयार हैं। इस संदेश को बाद में डिलीट कर दिया गया था।’’ उल्लेखनीय है कि ‘स्ट्रैटेजिक कमांड’ का नारा है- ‘‘शांति हमारा पेशा है।’’ सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को लेकर आलोचनाओं का शिकार होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया था। सैन्य बल ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी। सैन्य बल ने कहा, ‘‘नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमारा पहले किया गया ट्वीट उचित नहीं था और यह हमारे मूल्यों को प्रतिबिंबित नहीं करता। हम माफी मांगते हैं। हम अमेरिका और सहयोगियों की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं।’’