आज के मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
Posted Date : 28-Jan-2024 2:57:08 am

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी और अन्य सहयोगी एजेंसियों की पुष्टि के आधार पर कार्रवाई की गई।
कुपवाड़ा पुलिस ने 9 पैरा फील्ड रेजिमेंट के साथ मिलकर पीओके स्थित लश्कर के दो आकाओं मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल द्वारा भेजे गए हथियारों व गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
वर्तमान में दोनों सीमा पार से काम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के करनाह के जहूर अहमद भट के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक एके, एक एके मैगजीन, 29 राउंड, दो पिस्तौल और दो पिस्तौल मैगजीन बरामद की गईं।
पीओके के दो हैंडलर जहूर के संपर्क में थे, जो एलओसी के करीब एक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि उस पार से इस तरफ भेजी गई खेप को उसके बाद अन्य आतंकी सहयोगियों तक पहुंचाया गया, जो जहूर अहमद भट और पीओके स्थित संचालकों के संपर्क में थे।
पुलिस ने कहा, जहूर के अलावा, चार और आतंकी सहयोगी खुर्शीद अहमद राथर, मुदासिर शफीक, गुलाम सरवर और काजी फजल को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी करनाह के निवासी हैं।पुलिस ने कहा कि उनके पास से पांच एके राइफल, पांच एके मैगजीन और 16 एके राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

 

सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
Posted Date : 28-Jan-2024 2:57:06 am

सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

उज्जैन । मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के माकड़ोन में पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा गिराए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति शांतिपूर्ण है। माकड़ोन तहसील में कुछ लोगों द्वारा बृहस्पतिवार सुबह पटेल की प्रतिमा गिराए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए थे और उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी-ग्रामीण) नितेश भार्गव ने कहा कि झड़प के सिलसिले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर बलवा करने और लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि माकड़ोन में बाजार खुले हैं और कस्बे में स्थिति सामान्य है। भार्गव ने कहा कि दोनों समूहों के बीच शांति है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है और विवादित स्थल पर यथास्थिति बरकरार है।
जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित माकड़ोन इलाके में बृहस्पतिवार को हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोगों का एक समूह ट्रैक्टर की मदद से खींच कर प्रतिमा को गिराते दिख रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे चाहते थे कि पटेल की जगह उस स्थान पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने बताया कि पटेल की प्रतिमा बुधवार देर रात माकड़ोन बस अड्डे के निकट एक स्थल पर स्थापित की गई थी। भार्गव ने बताया था कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिमा कब स्थापित की गई।
0

ट्रैक्टर पर पलटी बस, चालक की मौत, 10 लोग घायल
Posted Date : 28-Jan-2024 2:56:37 am

ट्रैक्टर पर पलटी बस, चालक की मौत, 10 लोग घायल

उदयपुर । शहर के भुवाणा क्षेत्र में शनिवार को ट्रेक्टर पर एक बस पलट गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दस अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भुवाणा में पीर बावजी के सामने ओवरटेक कर रही निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पर पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर चालक की मौत हो गईं। बताया गया कि बस के ट्रेक्टर पर पलटने से ट्रेक्टर की बॉडी बुरी तरह पिचक गई थी। हादसे के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर सुखेर थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि बस की स्पीड तेज थी और वह अनियंत्रित नजर आ रही थी।
गुड़ली में एक और की मौत
गुडली इंडस्ट्रीज एरिया में ट्रेक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गईं, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक तुलसीदासजी की सराय के बताए जा रहे हैं। उसका शव खेमली सीएचसी ले जाया गया।

 

मर्चेंट शिप पर अटैक के बाद एक्शन में भारतीय नौसेना, तैनात किया आईएनएस विशाखापट्टनम
Posted Date : 28-Jan-2024 2:56:12 am

मर्चेंट शिप पर अटैक के बाद एक्शन में भारतीय नौसेना, तैनात किया आईएनएस विशाखापट्टनम

नई दिल्ली । अदन की खाड़ी में हौथी विद्रोहियों ने एक तेल टैंकर पर मिसाइल से हमला किया, जिससे उसमें आग लग गई। मीडिया सूत्रों के अनुसार, यह जानकारी टैंकर के संचालक ने दी। जिसके बाद भारतीय नौसेना से मदद मांगी। गल्फ ऑफ एडेन में तैनात भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापट्टनम तुरंत हरकत में आ गई।
आईएनएस विशाखापट्टनम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एमवी पर सवार दल की सहायता के लिए एनबीसीडी टीम और अग्निशमन उपकरणों को तैनात किया है। एमवी जहाज पर 22 भारतीय और 1 बांग्लादेशी नाविक सवार है, जिन्हें सुरक्षित बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एमवी पर 22 भारतीय और बांग्लादेश का एक क्रू है। नौसेना ने कहा कि हम एमवी और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यमनी आंदोलन ने कहा कि उसने शाम को मार्लिन लुआंडा को निशाना बनाया। ऑपरेटर ट्रैफिगुरा ने बताया कि हमले के कारण जहाज के कार्गो टैंकों में से एक में आग लग गई। इसे रोकने के लिए अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। टैंकर पर एक जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया था और एक नौसैनिक जहाज उसके संकट संकेत का जवाब दे रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह लाल सागर और उसके आसपास ईरान समर्थित हौथी द्वारा कमर्शियल शिपिंग पर ताजा हमला है। यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने कहा कि यह घटना अदन से 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हुई।
यूकेएमटीओ ने कहा कि युद्धपोत मौजूद थे और जहाज का समर्थन कर रहे थे, सभी चालक दल सुरक्षित बताए गए थे। इसने अन्य जहाजों को सावधानी से पारगमन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने की चेतावनी दी।
बाद में, यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसके बलों ने स्थानीय समयानुसार 3.45 बजे लाल सागर में लक्षित एक हौथी एंटी-शिप मिसाइल के खिलाफ हमला किया था, जिसे लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया था। उन्होंने आत्मरक्षा में मिसाइल को नष्ट कर दिया। ट्रैफिगुरा ने पहले पुष्टि की थी कि अदन की खाड़ी में मार्लिन लुआंडा टैंकर पर मिसाइल से हमला किया गया था और सैन्य जहाज सहायता प्रदान करने के लिए रास्ते में थे।

 

लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने जारी किया समन
Posted Date : 28-Jan-2024 2:54:41 am

लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने जारी किया समन

नई दिल्ली । लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को दिल्ली की अदालत ने बुलाया है। ईडी की चार्जशीट के बाद कोर्ट ने राबड़ी देवी को हाजिर होने का समन दिया है। यह पेशी 9 फरवरी को होनी है। इसमें लालू यादव व राबड़ी देवी की बेटी सांसद मीसा भारती और हेमा यादव को भी पेश होने के लिए कहा है। यह पेशी राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है।
आपको बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया, जो वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा, संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं।

 

तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ही परिवार के लिए काल बना शख्स, पत्नी और ढाई साल के बेटे की गला दबाकर हत्या
Posted Date : 28-Jan-2024 2:54:02 am

तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ही परिवार के लिए काल बना शख्स, पत्नी और ढाई साल के बेटे की गला दबाकर हत्या

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में शुभेंदु बेरा ने अपनी पत्नी पार्वती बेरा एवं ढाई साल के बेटे बापुन बेरा की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। वारदात 26 जनवरी की देर रात की है।
शुभेंदु के घर वालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर तंत्र-मंत्र के चक्कर में तांत्रिकों के पास जाता रहता था। शुक्रवार रात जब पत्नी और बेटा सो रहे थे, तब उसने गला दबाकर दोनों की जान ले ली और खुद घर के पास मौजूद आम के पेड़ पर गमछे के सहारे फंदा बनाकर लटकने की कोशिश की।
इस दौरान शुभेंदु के पिता शरद बेरा की नींद खुली और उन्होंने उसे फंदे पर लटका पाया तो शोर मचाकर घरवालों की मदद से उसे बचाया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका पार्वती बेरा के घर वाले भी शनिवार को पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।