आज के मुख्य समाचार

आतंकवादी संगठन आईएस का खात्मा कर दिया गया है : ट्रंप
Posted Date : 07-Feb-2019 10:01:03 am

आतंकवादी संगठन आईएस का खात्मा कर दिया गया है : ट्रंप

वाशिंगटन ,07 फरवरी । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकवादी संगठन आईएस का खात्मा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संभवत: अगले सप्ताह वह किसी भी समय आईएस को उसके कब्जे वाले क्षेत्रों से 100 फीसदी तक खदेडऩे की औपचारिक घोषणा करेंगे। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सेना, उसकी गठबंधन सहयोगी और सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने सीरिया और इराक में पहले आईएस के कब्जे में रहे पूरे क्षेत्र को लगभग आजाद करा लिया है। ट्रंप ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘‘संभवत: अगले सप्ताह यह घोषणा की जाएगी कि हमने आईएस के क्षेत्र पर 100 फीसदी तक नियंत्रण कर लिया है लेकिन मैं आधकारिक बयान का इंतजार करना चाहता हूं। मैं जल्दबाजी में यह नहीं कहना चाहता।’’ उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन के नए रुख के कारण मैदान पर अमेरिकी कमांडर और गठबंधन के सहयोगी सशक्त हुए और उन्होंने सीधे आईएस की ‘‘दुष्ट’’ विचारधारा का सामना किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में अमेरिका और उसके सहयोगियों ने 20,000 वर्ग मील से अधिक भूमि पर फिर से कब्जा जमाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमने युद्ध का एक मैदान जीता और उसके बाद जीतते चले गए और मोसुल तथा रक्का दोनों को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईएस के सौ से ज्यादा अन्य शीर्ष अधिकारियों का खात्मा किया गया और हजारों आईएस लड़ाकों को खदेड़ दिया।’’ ट्रंप ने बताया कि अमेरिका और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने खूंखार आतंकवादियों के चंगुल से 50 लाख से ज्यादा नागरिकों को रिहा कराया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष एक साझा लड़ाई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी। अगर हम साथ मिलकर नहीं लड़ते तो कभी आज जैसी स्थिति नहीं हो सकती थी। हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी है और अपना योगदान देना है।’’

सीबीआई विवाद पर ट्वीट कर फंसे प्रशांत भूषण
Posted Date : 06-Feb-2019 12:08:07 pm

सीबीआई विवाद पर ट्वीट कर फंसे प्रशांत भूषण

0-सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस
नई दिल्ली ,06 फरवरी । बीते दिनों सीबीआई बनाम सीबीआई मामले पर टिप्पणी कर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत भूषण फंसते नजर आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और केंद्र सरकार ने अपनी यचिका में प्रशांत भूषण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने जानबूझकर कोर्ट में पेंडिंग केस के बारे में गलत जानकारी दी। इस मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी।
एक तरफ जहां अटॉर्नी जेनरल वेणुगोपाल इस मामले में प्रशांत भूषण के खिलाफ सजा नहीं चाहते हैं, वहीं केंद्र सरकार ने कोर्ट की अवमानना के लिए प्रशांत भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एजी ने कोर्ट से कहा, मैं प्रशांत भूषण के आरोपों से आहत हूं। मैं प्रशांत भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता। लेकिन कोर्ट को यह तय करना चाहिए कि पेंडिंग मामलों को लेकर किसी वकील को किस तरह की टिप्पणी करनी चाहिए और क्या नहीं? 
जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा, हम कोर्ट की कार्यवाही की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कोर्ट में लंबित मामले से जुड़े एडवोकेट को मीडिया में बयान देने या टीवी डिबेट में भाग लेने से बचना चाहिए। 
बता दें कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख कर कथित तौर पर कुछ विवादित ट्वीट के लिए वकील प्रशांत भूषण पर अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। दरअसल, भूषण ने पिछले दिनों कुछ ट्वीट किए थे, जिसके बारे में केंद्र की दलील है कि वे एम नागेश्वर राव की सीबीआई के अंतरिम निदेशक के तौर पर नियुक्ति से जुड़े लंबित मामले में गलत बयान देने जैसे हैं। 
कुछ दिनों पहले अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने भी कथित ट्वीटों के लिए भूषण के खिलाफ ऐसी ही अवमानना की याचिका दाखिल की थी। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ बुधवार को एनजीओ कॉमन कॉज की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें राव को जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने को चुनौती दी गई है। भूषण ने अपने ट्वीट में कथित तौर पर आरोप लगाया था कि वेणुगोपाल ने केंद्र की तरफ से पेश होकर राव की नियुक्ति के मुद्दे पर शीर्ष अदालत को गुमराह किया था।

सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई
Posted Date : 06-Feb-2019 12:03:06 pm

सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई

0-सबरीमाला विवाद
नई दिल्ली,06 फरवरी । सुप्रीम कोर्ट आज उन 48 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति वाले उसके 28 सितंबर के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है। तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 5 जजों की पीठ ने 28 सितंबर को 4-1 के अपने फैसले में सबरीमाला मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ करते हुए कहा था कि यह पाबंदी लैंगिक भेदभाव के समान है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस आर. एफ. नरीमन, जस्टिस ए. एम. खानविलकर, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की बेंच सबरीमाला संबंधी फैसले पर पुनर्विचार की मांग वाली 48 याचिकाओं पर विचार करेगी। शीर्ष अदालत ने 9 अक्टूबर को एक संगठन की पुनर्विचार याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार किया था। 
सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केरल में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए। कई संगठन कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कई संगठन कोर्ट के फैसले के पक्ष में भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

अब 300 करोड़ के जमीन घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी चोकसी का आया नाम
Posted Date : 06-Feb-2019 12:02:38 pm

अब 300 करोड़ के जमीन घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी चोकसी का आया नाम

मुंबई ,06 फरवरी । देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देकर एंटीगा में बैठे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम अब एक संदिग्ध लैंड डील में सामने आया है। यह डील वर्ष 2008 में पनवेल में जेम्स ऐंड जूलरी विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) स्थापित करने को लेकर हुई थी। यह परियोजना कभी धरातल पर नहीं उतरी। इस डील से जुड़े दस्तावेजों से पता चलता है कि चोकसी ने इस जमीन को खुद और अपने कुछ सहयोगियों के नाम से खरीदा था।
एसईजेड के नियमों के मुताबिक किसी भी जमीन को कंपनी के नाम पर खरीदना जरूरी होता है और चोकसी ने इस नियम का उल्लंघन किया। चोकसी और उसके साथियों के नाम पर 25 एकड़ जमीन है जिसकी वर्तमान समय में कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड ने उस समय पनवेल में एसईजेड स्थापित करने को लेकर ग्रीन जोन में आने वाली इस जमीन को खरीदा था।
पनवेल के तहसीलदार अब इस मामले की जांच कर रहे हैं। जमीन के दस्तावेजों के मुताबिक गीतांजलि जेम्स ने चिरवट और सांगुरली गांव में 25 एकड़ जमीन पर एसईजेड बनाने के लिए तत्कालीन विकास आयुक्त के समक्ष आवेदन किया था। ये दोनों गांव उस समय ग्रीन जोन में आते थे। यह आदेश कई शर्तों के साथ दिया गया था। 4 मई 2017 को तत्कालीन विकास आयुक्त विकास जैन ने यह कहकर खरीद के आदेश को निरस्त कर दिया कि केंद्र सरकार ने एसईजेड को स्वीकृत करने का आदेश वापस ले लिया है। 
बता दें कि बैंक घोटालों का आरोपी चोकसी अभी भी एंटीगुआ में रह रहा है। चोकसी 14 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपितों में से एक है। पिछले साल घोटाले में नाम सामने आने से पहले ही वह देश छोडक़र भाग गया था। भारत सरकार उसे वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। इससे पहले चोकसी ने कहा था कि वह फ्लाइट में 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता है।

ट्रंप फरवरी के अंत में किम से मिलेंगे
Posted Date : 06-Feb-2019 12:01:50 pm

ट्रंप फरवरी के अंत में किम से मिलेंगे

वाशिंगटन ,06 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। 
सीएनएन के अनुसार श्री ट्रंप संसद को संबोधित करने के दौरान किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन के विवरण की औपचारिक रूप से घोषणा कर सकते हैँ। व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया के प्रमुख वार्ताकार किम योंग चोल के साथ चर्चा के बाद 18 जनवरी को दोनों नेताओं के बीच दूसरी बैठक की घोषणा की थी। दोनों नेताओं के बीच इस तरह की पहली बैठक पिछले वर्ष जून में सिंगापुर में हुई थी। 

ब्राजील बांध हादसे में मरने वालों की संख्या 142 हुई
Posted Date : 06-Feb-2019 12:00:58 pm

ब्राजील बांध हादसे में मरने वालों की संख्या 142 हुई

रियो द जेनरो ,06 फरवरी । ब्राजील के दक्षिण पूर्वी राज्य मिनास गेराइस में बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढक़र 142 हो गई है और इस हादसे में 194 लोग अभी भी लापता है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक 122 शवों की पहचान हो चुकी है और राहत एवं बचाव दल शवों की तलाश तथा मलबे को हटाने के काम में लगे हैं। इस अभियान में दमकल विभाग, राष्ट्रीय जन सुरक्षा बल और अन्य विभागों के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।