आज के मुख्य समाचार

मोजाम्बिक में सात की हत्या, तीन किशोरियों का अपहरण
Posted Date : 08-Feb-2019 11:07:57 am

मोजाम्बिक में सात की हत्या, तीन किशोरियों का अपहरण

मापुतो ,08 फरवरी । अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के काबो डेलगाडो प्रांत में सात लोगों की नृशंस हत्या और तीन किशोरियों का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक मकोमिया जिले के एक गांव में हमलावरों ने एक मकान में घुसे और सात लोगों का सिर धड़ से अलग कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों ने 13 से 15 वर्ष के बीच आयु की तीन किशोरियों का अपहरण कर लिया।

प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे रायगढ़ सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
Posted Date : 07-Feb-2019 10:27:20 am

प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे रायगढ़ सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

0-भारतीय वायु सेना ने भी किया हवाई सर्वेक्षण 
रायगढ़/रायपुर, 07 फरवरी ।  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन का उद्घाटन कर देश को समर्पित करने शुक्रवार को रायगढ़ पहुंचेगें। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर रायगढ़ के पुसौर ब्लाक के कोड़ातराई में होने जा रहे आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। आम सभा में करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों की पहुुंचने की संभावना है। जिसे लेकर सुरक्षा के तहत प्रदेश में पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है। कोड़ातराई में होने जा रहे प्रधानमंत्री के विशाल आमसभा के तहत सुरक्षा के लिए 25 हजार से अधिक पुलिस बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिनमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ  जैसे अर्धसैनिक बलों के कई टुकडिय़ा शामिल हैं। भारतीय वायु सेना ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर बुधवार को हवाई सर्वोक्षण किया था। 
आने वाले लोकसभा चुनाव में मची सरगर्मी 
देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने शेष रह गये हैं। जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में कई उठापटक हो सकते हैं। पिछले लोकसभा में 11 में से 10 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जिसके कारण यह भी कयास लगाये जा रहे हैं प्रधानमंत्री के आगमन पर 11 लोकसभा सीटों के उम्मीद्वारों में से कुछ उम्मीद्वारों को हटाकर नये उम्मीद्वारों पर मुहर लग सकती है। इधर प्रधानमंत्री के आमसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिन-रात सभा स्थल पर टीके हुए हैं। 
झारसुगड़ा रोड में उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेलीकाप्टर से आएंगे रायगढ़ इस दौरान वे झारसुगड़ा रोड में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पुन: रायगढ़ लौट जाएंगे। 

नोएडा के सेक्टर 12 में मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग
Posted Date : 07-Feb-2019 10:08:45 am

नोएडा के सेक्टर 12 में मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग

0-कई लोगों के फंसे होने की आशंका
नोएडा ,07 फरवरी । नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल है। आग भीषण है। पुलिस व दमकल की गाडिय़ां मौके पर हैं। राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है, अस्पताल में कई लोगों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं।
अस्पताल के मरीजों को अस्पताल से निकालकर सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। मरीजों को खिड़कियों आदि के शीशे तोडक़र जल्द से जल्ट निकाला जा रहा है और सेक्टर 11 के मेट्रो अस्पताल में रखा जा रहा है। आग लगने के 30 मिनट बाद भी चौथे फ्लोर से उतरे जा रहे हैं मरीज। अस्पताल में भरे धुएं को निकालने के लिए उसे तोड़ा जा रहा है। हाइड्रोलिक प्लेैफॉर्म से ऊपर पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
आग के कारणों का फिलहाल कुछ नहीं पता चल सका है और न ही फिलहाल इस आग में जान-माल के किसी तरह के नुकसान की खबर मिली है। मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग लगने के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

15 फरवरी को शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
Posted Date : 07-Feb-2019 10:06:05 am

15 फरवरी को शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

0-पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
नई दिल्ली ,07 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया था। बता दें कि 100 करोड़ की लागत से बनी इस ट्रेन को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है।
बता दें कि चेन्नै की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई इस ट्रेन ने दिल्ली राजधानी मार्ग के एक खंड पर परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार हासिल करके भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन का खिताब अपने नाम किया था। 16 डिब्बों वाली यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।
इस बारे में अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 15 फरवरी की सुबह 10 बजे इस ट्रेन को रवाना करेंगे और एक कार्यक्रम भी होगा जहां वह भाषण देंगे। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है क्योंकि यह रेलवे की पहली स्वदेशी ट्रेन है।’ 16 डिब्बे वाली यह ट्रेन 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी।
क्या है खास? 
100 करोड़ की लागत से तैयार वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है। मेट्रो की तरह ट्रेन के दोनों तरफ ड्राइवर केबिन है। इससे ट्रेन के इंजन को दिशा बदलने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। 2019-10 तक ऐसी 5 ट्रेनों का निर्माण कर लिया जाएगा। यह ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौडऩे में सक्षम है। यह ट्रेन शताब्दी ट्रेनों को रिप्लेस करेगी। मौजूदा शताब्दी ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन सफर के लिए 15 पर्सेंट तक कम समय लेगी। 
एक ट्रेन में कुछ 16 कोच होंगे, जिनमें 12 कोच एसी सामान्य चेयर कार होंगे और दो कोच एग्जिक्यूटिव क्लास के होंगे। सामान्य चेयर कार में 78 सीटें होंगी, जबकि एग्जिक्युटिव क्लास में 52 सीटें होंगी। देश में पहली बार इस तरह की ट्रेन का निर्माण किया गया है। इससे बनाने में करीब 18 महीने का समय लगा। ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री ड्राइवर के केबिन के अंदर देख सकते हैं।

पांच दिन में 10 राज्यों का करेंगे पीएम मोदी दौरा
Posted Date : 07-Feb-2019 10:03:11 am

पांच दिन में 10 राज्यों का करेंगे पीएम मोदी दौरा

0-लोकसभा चुनावों पर नजर
नई दिल्ली ,07 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों को देखते हुए 10 राज्यों का दौरा 5 दिन में करनेवाले हैं। 5 राज्यों में पीएम का यह दौरा लोकसभा चुनावों के पहले बहुत महत्वपूर्ण है और यह चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी 10 राज्यों के इस दौरे में एक रात असम में स्टे भी करेंगे। इस दौरे से पहले पिछले हफ्ते ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल का दौरा किया है।
बंगाल के जलपाईगुड़ी से ममता पर बोलेंगे मोदी हमला 
8 फरवरी को प्रधानमंत्री 3 राज्यों का दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोंडातराई में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद पीएम मोदी का राज्य का पहला दौरा होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली करेंगे। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई की पूछताछ के विरोध में ममता धरना दे चुकी हैं। अपने प्रदेश में ममता बनर्जी शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ की रैलियों पर रोक लगाने के कारण हाई वॉल्टेज ड्रामा हो चुका है। पश्चिम बंगाल से पीएम असम जाएंगे और रात को वहीं रुकेंगे भी।
उत्तर-पूर्व के 3 राज्यों का करेंगे दौरा 
9 फरवरी को असम की राजधानी गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। ब्रह्मपुत्रा नदी पर पुल के लिए आधारशिला का पत्थर रखेंगे। एम्स का शिलान्यास और नए गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह गैस पाइपलाइन नॉर्थ ईस्ट को नैशनल गैस ग्रिड से जोड़ेगा। असम से प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। अरुणाचल में पीएम नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और वहां से त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 
नॉर्थ ईस्ट के बाद दक्षिण भारत में करेंगे रैली 
10 फरवरी को प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और वहां तिरुपुर में रैली करेंगे, वहां से वह कर्नाटक के हुबली में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक और रैली करेंगे। आंध्र में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी इसी साल होने वाला है। यहां भी मोदी राज्य की नायडू सरकार पर जमकर हमला बोल सकते हैं।
मथुरा में योगी के साथ मिडृडे मील कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा 
11 फरवरी को प्रधानमंत्री मथुरा में अक्षयपात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह संस्था देश में 18 लाख बच्चों को मिड डे मील कार्यक्रम के जरिए खाना देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम बेहद खास हो सकता है क्योंकि माना जा रहा है कि पीएम कुछ बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसकर देंगे। इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 
कुरुक्षेत्र में महिला सरपंचों से करेंगे मुलाकात 
12 फरवरी को पीएम मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर की महिला सरपंट हिस्सा लेनेवाली हैं। लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी की इन पांच राज्यों का दौरा बहुत खास है। इनमें दक्षिण के राज्यों के साथ उत्तर-पूर्व, हिंदी पट्टी के राज्य भी शामिल हैं।

पूछताछ के दूसरे राउंड के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे वाड्रा
Posted Date : 07-Feb-2019 10:02:28 am

पूछताछ के दूसरे राउंड के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे वाड्रा

0-कार्ति भी हुए पेश
नई दिल्ली ,07 फरवरी । कांग्रेस के दो नेताओं के संबंधियों से आज ईडी के दफ्तर में पूछताछ हुई। वाड्रा जहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के दूसरे राउंड के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे, वहीं पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए हैं। बुधवार को भी वाड्रा से ईडी ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने वाड्रा को अब 12 फरवरी को एजेंसी के जयपुर दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है। सूत्रों का कहना है कि वाड्रा से ईडी ने उनकी लंदन की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई। साथ ही संजय भंडारी नाम के कारोबारी से उनके संबंधों को लेकर भी पूछताछ की गई। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से कुछ ईमेल्स को लेकर भी जानकारी मांगी थी।
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, हमने कुछ दिन पहले बताया कि रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में एक प्रॉपर्टी है। आज खुलासा करने वाले हैं कि उनकी वहां एक या दो नहीं बल्कि 8 प्रॉपर्टी हैं। ये सभी प्रॉपर्टी यूपीए 1 में हुई पेट्रोलियम डील और डिफेंस डील में हुई दलाली से खरीदी गई हैं। उन्होंने बताया कि इन एक-एक प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों रुपये है।
दूरी बरत रही है कांग्रेस 
वाड्रा को दिल्ली के एक कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी है, लेकिन कोर्ट ने सख्त निर्देश दिया था कि उन्हें पूछताछ में पूरा सहयोग करना होगा। बुधवार को प्रियंका गांधी ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस महासचिव की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन उससे पहले वह अपने पति को ईडी दफ्तर छोडऩे भी गईं। कुछ वक्त पहले तक कांग्रेस वाड्रा के सवालों पर दूरी बरत रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पार्टी इसके बहाने मोदी सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगा सकती है।
पति के साथ खड़ी नजर आ रही हैं प्रियंका गांधी 
हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली प्रियंका गांधी न सिर्फ वाड्रा को ईडी ऑफिस छोडऩे गईं बल्कि यह भी साफ कर दिया कि वह पति और परिवार के साथ खड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने तेवरों से साफ कर दिया कि जल्द ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक मंच पर एक बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।