आज के मुख्य समाचार

मूर्तियों पर खर्च हुआ जनता का पैसा मायावती वापस लौटाएं
Posted Date : 08-Feb-2019 11:20:37 am

मूर्तियों पर खर्च हुआ जनता का पैसा मायावती वापस लौटाएं

0-सुप्रीम कोर्ट का आदेश
नई दिल्ली ,08 फरवरी । बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को अपने कार्यकाल में मूर्तियां बनवाने पर तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि मायावती को मूर्तियों पर खर्च हुए सरकारी पैसे को लौटाना चाहिए। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मायावती के वकील को कहा कि अपने क्लाइंट को कह दीजिए कि वह मूर्तियों पर खर्च हुए पैसों को सरकारी खजाने में जमा कराएं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि वह इस मामले पर 2 अप्रैल को सुनवाई करेंगे।
मूर्तियों पर जनता के पैसे खर्च होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2009 में जनहित याचिका दी गई थी। लगभग 10 साल बाद इस पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने कहा, प्रथम दृष्टया तो बीएसपी प्रमुख को मूर्तियों पर खर्च किया गया जनता का पैसा लौटाना होगा। बता दें कि मायावती ने बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हाथी और अपनी कई मूर्तियां लगवाई थीं। बीएसपी प्रमुख ने कई पार्क और स्मारक भी ऐसे बनवाए थे जिसमें उनकी और हाथियों की मूर्तियां थीं। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले भी 2015 में उत्तर प्रदेश की सरकार से पार्क और मूर्तियों पर खर्च हुए सरकारी पैसे की जानकारी मांगी थी। उत्तर प्रदेश में पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार इस मुद्दे पर बसपा को घेरते रहे हैं।

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
Posted Date : 08-Feb-2019 11:17:51 am

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

0-राफेल मुद्दे पर हंगामा
नई दिल्ली ,08 फरवरी । कांग्रेस समेत सभी विपक्षी सदस्यों ने राफेल विमान सौदे को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को भारी शोर-शराबा किया जिससे कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई। सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरूरी दस्तावेज सदन के पटल रखवाये। उन्होंने विभिन्न दलों के सदस्यों के नाम बोले और कहा कि इन सभी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने के नोटिस दिये हैं। सभापति इन सभी से सहमत हैं और इन सभी पर चर्चा होगी। इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों के आरक्षण के मुद्दे पर सरकार उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर करेगी और यह खारिज होने की स्थिति में अध्यादेश या विधेयक लायेगी।
उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने तक विश्वविद्यालयों में भर्ती नहीं की जायेगी। इसके बाद नायडु ने शून्यकाल चलाने का प्रयास किया तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बोलने के लिये खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे को लेकर अंग्रेजी अखबार में कुछ छपा है। इस पर सभापति ने कहा कि आपको बोलने की अनुमति नहीं दी गयी है और आपने इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया है। इससे कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन की ओर बढऩे लगे। अन्य विपक्षी सदस्य भी अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गये। इनके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। सदन में शोर-शराबे की स्थिति को देखते हुये सभापति ने लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नीरज चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें अपनी सीट पर एक पर्चा मिला है। क्या यह सभापति कार्यालय ने वितरित किया है, तो नायडु ने इससे इनकार किया। नायडु ने राज्यसभा महासचिव को इस पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि सदन में पर्चा बाँटना वर्जित है और इसकी जाँच की जानी चाहिए।  

जवाब देने मांगा समय तो कोर्ट ने दिया 16 हजार पौधे लगाने का निर्देश
Posted Date : 08-Feb-2019 11:14:37 am

जवाब देने मांगा समय तो कोर्ट ने दिया 16 हजार पौधे लगाने का निर्देश

0-2जी स्पेक्ट्रम घोटाला
नई दिल्ली,08 फरवरी । ‘टू जी’ मामले में ईडी और सीबीआई की अपीलों पर जवाब देने के लिए स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा सहित कई लोगों और फर्मों के और समय मांगने पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें बृहस्पतिवार को जुर्माने के तौर पर 16 हजार से अधिक पौधे लगाने का निर्देश दिया। ईडी और सीबीआई ने ‘2 जी’ मामले में बलवा और अन्य व्यक्तियों तथा फर्मों को बरी किये जाने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। 
न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने कहा कि पौधारोपण का अभियान दिल्ली के दक्षिण रिज वन क्षेत्र में चलाया जाए। न्यायाधीश ने बलवा, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव अग्रवाल तथा कंपनियों- डायनेमिक रिएलिटी, डीबी रिएलिटी लिमिटेड तथा निहार कन्स्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को ईडी के मामले में जवाब देने के लिए एक अंतिम अवसर प्रदान किया। 
अदालत ने प्रत्येक को यहां तीन-तीन हजार पौधे लगाने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि अंतिम आदेश पारित होने के बाद से तीन महीने गुजर चुके हैं लेकिन कुछ पक्षों ने अब तक जवाब दायर नहीं किया है। निचली अदालत ने ईडी के धनशोधन मामले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा तथा द्रमुक सांसद कनिमोझी सहित अन्य व्यक्तियों तथा तीन कंपनियों को बरी कर दिया था।
इसी तरह से, उच्च न्यायालय ने सीबीआई के मामले में जवाब सौंपने के लिए राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया, कुसेगांव फ्रूट्स के निदेशक आसिफ बलवा और अग्रवाल को अंतिम अवसर का अनुरोध स्वीकार किया। अदालत ने चंदोलिया से तीन सौ जबकि आसिफ बलवा एवं अग्रवाल को (3000 के अलावा) 500 पौधे लगाने को कहा।
सभी से इस संबंध में 15 फरवरी को वन विभाग (दक्षिण) के उपसंरक्षक के पास जाने को कहा गया है। कंपनी का प्रतिनिधित्व अधिकृत व्यक्ति करेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से किया लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ
Posted Date : 08-Feb-2019 11:10:38 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से किया लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ

0-ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस पार्टी की रग-रग में है : मोदी 
0-भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों का अब कोई औचित्य नहीं 
0-बारिश के बावजूद उमड़ा लोगों का हुजुम 

रायपुर, 08 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए कहा कि आज देश के गरीबों के लिए केन्द्र में स्थापित भाजपा की मोदी सरकार उनके हाथ से हाथ मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस पार्टी को लगता है कि उनके 55 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों की माला जपने का एकाधिकार को हमने महज साढ़े चार वर्षों में खत्म कर दिया। उक्त बाते उन्होंने एक  विशाल जनसभा को सम्बोधित करते छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में कही। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हम इस लिए चुभ रहे हैं कि उन्होंने ने देश के लोगों को जिन 55 वर्षों तक ठगा हमने उनका महज 4 वर्षों में भांडा फोडक़र गरीबों, मजदूरों आदिवासियों और आम जनता के प्रति विशेष योजनाएं बनाकर उन्हें एक अलग  तरीके से प्रतिस्थापित किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमने विचौलियों से हटकर योजनाएं बनाई है। छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से सत्ता का सुख पाने के लिए कांग्रेस पार्टी तरस रही थी। आज उन्हें चौकीदार की चाक-चौबंद  योजनाओं पर प्रतिबंध लगाना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार सीबीआई की जांच में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रही हैं। वे डरते क्यों है? राज्यों में नेता भ्रष्टाचार करता है तो उन पर सीबीआई कार्रवाही करता है और यही समस्या कांग्रेस पार्टी पर है जो अपनी भ्रष्टाचार छुपाती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बैठे कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना चाहता है। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उनके  परिवार के कई लोगों के ऊपर भ्रष्टाचार की धाराएं लगी हुई है। वे जमानत पर चल रहे हैं। इनके मामा-चाचा को भारत लाया जा रहा है। 
केन्द्र की योजनाओं पर प्रतिबंद्ध लगा रहा राज्यों का कांग्रेस सरकार 
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को खर्चें खिलाने की तहत कांग्रेस शासित राज्यों में बंद किया जा रहा है। महामिलावट खोरों ने मोदी को गाली देने का मुद्दा बनाया है। उन्हें मैं यह बताना चाहता हूं कि चौकीदार अलर्ट है। भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों का कोई औचित्य नहीं हैं। वे कितना भी मिलावट कर ले चौकीदार चुप नहीं बैठेगा। ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस पार्टी के रग-रग में बसी है। 
छत्तीसगढ़ में कुछ ही किसानों का हुआ कर्ज माफ 
छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है। ऐसे कुछ किसानों का कर्जमाफ हुआ है जो, सहकारी बैंकों से कर्ज लिए थे और ऐसे किसानों का कर्जमाफी नहीं हुआ जो राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्ज लिए थे। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में आई कांग्रेस की सरकार ने किसानों की कर्जमाफी वाले वादे पर लोगों को झूठ बोला है। कर्जमाफी के नाम पर बिचौलिए के पेट भरे जाते हैं। चुनाव के सामने आते ही ये कर्ज का पीटारा खोलते हैं। ऐसी भेदभाव की नीति मोदी को स्वीकार नहीं। 
अब हर साल किसानों को मिलेगा लाभ 
प्रधामंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 6 हजार रूपये देने की घोषणा की है इसमें गरीब और 5 एकड़ से कम जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष फायदा मिलेगा। देशभर में इस योजना से करीब 12 करोड़  किसानों को फायदा मिलेगा। मोदी की इस योजना से किसानों को हर वर्ष फायदा मिलेगा।  हमारी सरकार किसानों को के्रडिट कार्ड से जोडक़र स्वावलंबी बनाया है।  आज कांग्रेस पार्टी में मोदी को गाली देने की होड़ मची है। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, हमारी सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं  बनाई है। साथ ही मजदूरों और श्रमिकों के लिए भी विभिन्न योजनाएं हमारी सरकार ने योजनाएं बनाई है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसी योजनाएं बनी। अब कोई मजदूर पेंशन योजना के लिए बैंक खाते में 100 रूपये जमा करता है तो सरकार की तरफ से 200 रूपये प्राप्त होगा। गरीब दलित और आदिवासियों को इस योजना से लाभ मिला है। उज्जवला योजना से करोड़ों महिलाओं को फायदा मिला है। पांच लाख रूपये तक आय को टैक्स से बाहर किया है। ऐसे 3 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। आदिवासी नायकों को देश ही नहीं छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल निर्माण के लिए कार्य किए हैं ऐसे नायकों को लिए हमारी सरकार ने विभिन्न स्थानों में संग्राहालय खोलने की योजना बनाई है। 
महाशक्तियों से जनता रहे सावधान 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कथित महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ महाशक्तियां सरकार बनाने के लिए एकजुट हो रही है कि वे देश को लूट सके ऐसे लोगों से देश को सावधान रहने की आवश्कता है।  
मंच में भाषण को विराम देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के नारे लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि आप का  आशीर्वाद मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर पर मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व के बिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, जाजगीर लोकसभा सांसद कमला पाटले और ओपी चौधरी मौजदू थे। 
मोदी की सभा में बारिश ने डाला खलल फिर भी लोगों का दिखी भारी भीड़
अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी की सभा स्थल में पानी गिरने के पश्चात खलल पैदा हो गई। मैदान के कई हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया। बावजूद इसके कि लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री की भाषण सुनने आए लोग अपने स्थान पर डटे रहे। 

पाकिस्तानी महिला अधिकार कार्यकर्ता को हिरासत से मुक्त किया गया
Posted Date : 08-Feb-2019 11:09:26 am

पाकिस्तानी महिला अधिकार कार्यकर्ता को हिरासत से मुक्त किया गया

इस्लामाबाद ,08 फरवरी । पाकिस्तान की जानी मानी महिला अधिकार कार्यकर्ताओं में से एक को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। उसने स्वयं बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इससे पहले कहा था कि उसे और अन्य को मनमाने ढंग से हिरासत में ले लिया गया है। गुलालई इस्माइल को पश्तून प्रोटेक्शन मूवमेंट की 17 अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को इस्लामाबाद में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पश्तून प्रोटेक्शन मूवमेंट पश्तूनों के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण काम करने वाला एक संगठन है। इस्माइल ने कहा, ‘‘यह मेरे परिवार के लिए बड़ा पीड़ाजनक था जिसने यह जानने के लिए 30 घंटे की जद्दोजेहद की मैं कहां थी। ’’ इस्माइल को बुधवार को देर शाम छोड़ा गया।

नाइजीरिया में राजनीतिक रैली में भगदड़, 5 मरे
Posted Date : 08-Feb-2019 11:08:39 am

नाइजीरिया में राजनीतिक रैली में भगदड़, 5 मरे

लागोस ,08 फरवरी । नाइजीरिया के ताराबा राज्य में एक राजनीतिक रैली में भगदड़ मचने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह रैली राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के दोबारा चुनाव को लेकर निकाली गई थी जिसमें हजारों समर्थकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था। 
अस्पताल के प्रवक्ता डोरकास फिलेमोन, जहां शव रखे गए थे, ने ताराबा की राजधानी जैलिंगों में पत्रकार को इस घटना की पुष्टि की। बुहारी ने एक बयान में रैली में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले लोगों के लिए संवेदना जताई है।