आज के मुख्य समाचार

भारत बांग्लादेश के साथ साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है: सुषमा
Posted Date : 10-Feb-2019 12:02:20 pm

भारत बांग्लादेश के साथ साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है: सुषमा

नयी दिल्ली,10 फरवरी । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत बांग्लादेश को अधिकतम संभव सहायता देने के लिए हमेशा तैयार है क्योंकि समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश भारत के राष्ट्रीय हित में है। शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश संयुक्त परामर्श समिति (जेसीसी) की पांचवीं बैठक स्वराज ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि दोनो पक्ष आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सहयोग बढ़ाने समेत रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाना जारी रखेंगे। स्वराज ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन के साथ जेसीसी बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। स्वराज ने कहा, ‘‘मैं दोहराना चाहती हूं कि भारत प्रधानमंत्री शेख हसीना के विकास एजेंडा के पूर्ण समर्थन में खड़ा है। हम अधिकतम संभव सहायता देने के लिए हमेशा तैयार हैं क्योंकि समृद्ध, सुरक्षित और प्रगतिशील बांग्लादेश भारत के प्रत्यक्ष राष्ट्रीय हित में है।’’

टीएमसी विधायक की हत्या मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों पर एफआईआर
Posted Date : 10-Feb-2019 12:01:40 pm

टीएमसी विधायक की हत्या मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों पर एफआईआर

कोलकाता,10 फरवरी । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित कृष्णागंज से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिश्वास की हत्या के मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि एफआईआर में दर्ज चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बिश्वास शनिवार शाम एक सरस्वती पूजा समारोह में गए थे, जहां अज्ञात हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं. उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस समारोह में टीएमसी की नदिया यूनिट के अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता और राज्य की मंत्री रत्ना घोष भी मौजूद थी. हालांकि खुशकिश्मती से वे दोनों गोलीबारी से कुछ ही मिनट पहले समारोह स्थल से जा चुके थे.
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. नदिया जिले के एसपी रूपेश कुमार ने बताया, हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हमने हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा जब्त कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उन्हें पीछे से गोलियां मारी गईं. यह सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है.

गुर्जर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, 26 ट्रेनें रद्द, 26 डायवर्ट
Posted Date : 10-Feb-2019 12:01:02 pm

गुर्जर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, 26 ट्रेनें रद्द, 26 डायवर्ट

जयपुर ,10 फरवरी । पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज का सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में दिल्ली-मुबंई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव रविवार को तीसरे दिन भी जारी है. रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण कई ट्रेनें लगातार तीसरे दिन प्रभावित हुई हैं. कोटा रेलवे मंडल ने रविवार से 13 फरवरी तक 26 ट्रेनों को जहां रद्द कर दिया है, वहीं 26 को डायवर्ट किया गया है. आंदोलन के कारण करौली में कैरोली-हिंडौन मार्ग पर लगाए गए जाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
सीएम अशोक गहलोत भी आंदोलन के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम अभी दो दिन से दिल्ली दौरे पर हैं. उनका रविवार को दोपहर तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. सीएम जयपुर पहुंचने के बाद गुर्जर आंदोलन को लेकर बैठक ले सकते हैं. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से शनिवार को पहले दौर की वार्ता करके आए पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भी सीएम को फोन पर फीडबैक दिया है. पर्यटन मंत्री सिंह आज फिर से नए सिरे से संघर्ष समिति से वार्ता करने की कोशिश में हैं.
करौली-हिंडौन मार्ग पर जाम जारी
दूसरी तरफ आरक्षण की मांग को लेकर करौली-हिंडौन मार्ग पर गुड़ला गांव में गुर्जर समाज के लोगों द्वारा लगाया गया जाम रविवार को भी जारी रहा. यहां सडक़ पर पेड़ और पत्थर डाल कर रास्ता अवरुद्ध किया गया है. सडक़ पर जाम लगे होने से हिंडौन-गंगापुर-नागपुर के बीच वाहनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है. सडक़ पर गुर्जर समाज के सैकड़ों युवा और बुजुर्ग मौजूद हैं. आंदोलन के मद्देनजर सरकारी मशीनरी पूरी से तरह से अलर्ट मोड पर है.

70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Posted Date : 10-Feb-2019 12:00:14 pm

70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

0-बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान
प्रयागराज,10 फरवरी । कुंभ मेले में रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा शाही स्नान हुआ. बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. लोग दूर-दूर से कुंभ में स्नान करने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अबतक 70 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके है. बता दें कि देर रात से बसंत पंचमी का स्नान शुरू हो गया था. प्रशासन ने इस स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान लगाया है. वहीं भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज शहर के अंदर आने वाले मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस बार कुंभ के सभी एंट्री प्वाइंट एनएसजी व एटीएस कमांडो की सुरक्षा के घेरे में है.
बता दें, इससे पहले दो शाही स्नान मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर संपन्न हो चुके हैं. बसंत पंचमी पर कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है. बसंत पंचमी की तिथि 2 बजकर 9 मिनट तक है. इस दौरान स्नान और दान का सबसे ज्यादा महत्व है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर रहे हैं.
इस मौके पर पर यूपी के सीएम योगी ने शाही स्नान पर प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने कहा कि हमारी परम्परा में पर्व एवं त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को मजबूती प्रदान करने के प्रेरणास्पद क्षण हैं. बसंत पंचमी का पर्व हमारी संस्कृति के गौरव एवं समृद्धि का प्रतीक है.
बसंत पंचमी का महत्व
बसंत पंचमी का बड़ा त्यौहार है. भारत के कुछ हिस्सों में बसंत पंचमी से कुछ दिन पहले ही पांडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है और बसंत पंचमी के दिन धूमधाम से देवी सरस्वती का पूजन किया जाता है. इसके बाद अगले दिन प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में बसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.
इसके अलावा यह भी माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन सूर्य उत्तरायण होता है. इस दौरान धरती पर पडऩे वाली सूर्य की पीली किरणें हमें सूर्य की तरह गंभीर और ओजस्वी बनने का संकेत देती हैं. उत्तरायण के दौरान सूर्य की इन पीली किरणों के कारण भी वसंत पंचमी पर पीले रंग का बहुत महत्व है. इस दिन स्त्री पुरुष और विद्यार्थी पीले रंग का वस्त्र पहनकर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं.

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से किया लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ
Posted Date : 08-Feb-2019 11:40:20 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से किया लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ

0-ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस पार्टी की रग-रग में है : मोदी 
0-भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों का अब कोई औचित्य नहीं 
0-बारिश के बावजूद उमड़ा लोगों का हुजुम 

रायपुर, 08 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए कहा कि आज देश के गरीबों के लिए केन्द्र में स्थापित भाजपा की मोदी सरकार उनके हाथ से हाथ मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस पार्टी को लगता है कि उनके 55 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों की माला जपने का एकाधिकार को हमने महज साढ़े चार वर्षों में खत्म कर दिया। उक्त बाते उन्होंने एक  विशाल जनसभा को सम्बोधित करते छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में कही। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हम इस लिए चुभ रहे हैं कि उन्होंने ने देश के लोगों को जिन 55 वर्षों तक ठगा हमने उनका महज 4 वर्षों में भांडा फोडक़र गरीबों, मजदूरों आदिवासियों और आम जनता के प्रति विशेष योजनाएं बनाकर उन्हें एक अलग  तरीके से प्रतिस्थापित किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमने विचौलियों से हटकर योजनाएं बनाई है। छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से सत्ता का सुख पाने के लिए कांग्रेस पार्टी तरस रही थी। आज उन्हें चौकीदार की चाक-चौबंद  योजनाओं पर प्रतिबंध लगाना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार सीबीआई की जांच में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रही हैं। वे डरते क्यों है? राज्यों में नेता भ्रष्टाचार करता है तो उन पर सीबीआई कार्रवाही करता है और यही समस्या कांग्रेस पार्टी पर है जो अपनी भ्रष्टाचार छुपाती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बैठे कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना चाहता है। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उनके  परिवार के कई लोगों के ऊपर भ्रष्टाचार की धाराएं लगी हुई है। वे जमानत पर चल रहे हैं। इनके मामा-चाचा को भारत लाया जा रहा है। 
केन्द्र की योजनाओं पर प्रतिबंद्ध लगा रहा राज्यों का कांग्रेस सरकार 
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को खर्चें खिलाने की तहत कांग्रेस शासित राज्यों में बंद किया जा रहा है। महामिलावट खोरों ने मोदी को गाली देने का मुद्दा बनाया है। उन्हें मैं यह बताना चाहता हूं कि चौकीदार अलर्ट है। भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों का कोई औचित्य नहीं हैं। वे कितना भी मिलावट कर ले चौकीदार चुप नहीं बैठेगा। ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस पार्टी के रग-रग में बसी है। 
छत्तीसगढ़ में कुछ ही किसानों का हुआ कर्ज माफ 
छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है। ऐसे कुछ किसानों का कर्जमाफ हुआ है जो, सहकारी बैंकों से कर्ज लिए थे और ऐसे किसानों का कर्जमाफी नहीं हुआ जो राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्ज लिए थे। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में आई कांग्रेस की सरकार ने किसानों की कर्जमाफी वाले वादे पर लोगों को झूठ बोला है। कर्जमाफी के नाम पर बिचौलिए के पेट भरे जाते हैं। चुनाव के सामने आते ही ये कर्ज का पीटारा खोलते हैं। ऐसी भेदभाव की नीति मोदी को स्वीकार नहीं। 
अब हर साल किसानों को मिलेगा लाभ 
प्रधामंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 6 हजार रूपये देने की घोषणा की है इसमें गरीब और 5 एकड़ से कम जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष फायदा मिलेगा। देशभर में इस योजना से करीब 12 करोड़  किसानों को फायदा मिलेगा। मोदी की इस योजना से किसानों को हर वर्ष फायदा मिलेगा।  हमारी सरकार किसानों को के्रडिट कार्ड से जोडक़र स्वावलंबी बनाया है।  आज कांग्रेस पार्टी में मोदी को गाली देने की होड़ मची है। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, हमारी सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं  बनाई है। साथ ही मजदूरों और श्रमिकों के लिए भी विभिन्न योजनाएं हमारी सरकार ने योजनाएं बनाई है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसी योजनाएं बनी। अब कोई मजदूर पेंशन योजना के लिए बैंक खाते में 100 रूपये जमा करता है तो सरकार की तरफ से 200 रूपये प्राप्त होगा। गरीब दलित और आदिवासियों को इस योजना से लाभ मिला है। उज्जवला योजना से करोड़ों महिलाओं को फायदा मिला है। पांच लाख रूपये तक आय को टैक्स से बाहर किया है। ऐसे 3 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। आदिवासी नायकों को देश ही नहीं छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल निर्माण के लिए कार्य किए हैं ऐसे नायकों को लिए हमारी सरकार ने विभिन्न स्थानों में संग्राहालय खोलने की योजना बनाई है। 
महाशक्तियों से जनता रहे सावधान 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कथित महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ महाशक्तियां सरकार बनाने के लिए एकजुट हो रही है कि वे देश को लूट सके ऐसे लोगों से देश को सावधान रहने की आवश्कता है।  
मंच में भाषण को विराम देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के नारे लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि आप का  आशीर्वाद मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर पर मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व के बिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, जाजगीर लोकसभा सांसद कमला पाटले और ओपी चौधरी मौजदू थे। 
मोदी की सभा में बारिश ने डाला खलल फिर भी लोगों का दिखी भारी भीड़
अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी की सभा स्थल में पानी गिरने के पश्चात खलल पैदा हो गई। मैदान के कई हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया। बावजूद इसके कि लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री की भाषण सुनने आए लोग अपने स्थान पर डटे रहे। 

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में वर्ष 2019-20 के लिए 91 हजार 5 सौ 42 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया
Posted Date : 08-Feb-2019 11:39:31 am

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में वर्ष 2019-20 के लिए 91 हजार 5 सौ 42 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया

0 बजट में शिक्षा, पेयजल, कृषि विकास तथा युवाओं पर विशेष ध्यान 
रायपुर, 08 फरवरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा के बजट सत्र के प्रथम दिवस वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2019-20 के लिए 91 हजार 5 सौ 42 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री के रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतिहास में प्रस्तुत इस बजट में पहली बार आम जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। 
मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अइसे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए विशेष प्रावधान किये गये है। 25 हाई स्कूलों एवं 25 पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है। बजट में 215 स्कूल भवनों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों के लिए भी बजट में 12 सौ रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 15 सौ रुपये मानदेय में वृध्दि की गई है। उक्त मद में 26 करोड़  50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में ग्राम मर्रा जिला दुर्ग एवं साजा जिला बेमेतरा में इसी सत्र से नया कृषि महाविद्यालय खोले जाने की योजना प्रस्तावित की गई है। उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए नया विश्व विद्यालय खोला जायेगा। महिला सशक्तिकरण योजना के तहत जिला बालोद में इसी सत्र से महिला महाविद्यालय खोला जायेगा। उच्च शिक्षा की ओर बजट में मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान देते हुए महाविद्यालयों में 27 विषयों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के 1384 पद पर भर्ती करने का प्रावधान भी रखा गया है। उन्होंने विधान सभा में बताया कि प्रत्येक संभाग में 11 प्रशिक्षकों के 55 खेल प्रशिक्षकों के पद को स्वीकृत किया गया है। 3 नये आईटीआई, 5 लाइवलीहुड कालेज में कन्या छात्रावास का निर्माण किये जाने की योजना स्वीकृत करने की बात कही। रोजगार की दिशा में ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के मूल निवासियों के लिए शासकीय सेवा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान किया है। अल्प शिक्षित ग्रामीणों सहित समस्त युवाओं को रोजगार कौशल से प्रशिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में 135 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया है। 
विधान सभा में बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की रक्षा सेवा में सम्मिलित पुलिस परिवारों के लिए भी 45 करोड़ 84 लाख रुपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल में 2000 नये पदों का सृजन करने की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में जिला कार्यपालिक बल के आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अमले को त्वरित अपराध अनुसंधान करने के लिए रिस्पांस भत्ता दिया जायेगा। 
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में जन प्रतिनिधियों की विशेष चिंता करते हुए विधायक निधि की राशि 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ करने का निर्णय किया है। जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधान सभा में प्रश्नोंत्तरी के माध्यम से सजग रुप से उठाये जाने की भावना का क्रियान्वयन करने में राज्य शासन पर 182 करोड़ रुपये का व्यय भार आयेगा। इसमें कार्यालय भत्ता एवं अन्य भत्तें मिलाकर 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान विधान सभा के 90 विधायकों के लिए किया गया है।