आज के मुख्य समाचार

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच की निगरानी से सुको का इनकार
Posted Date : 11-Feb-2019 12:23:50 pm

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच की निगरानी से सुको का इनकार

नईदिल्ली ,11 फरवरी । सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले की जांच की निगरानी से इनकार कर दिया है. चिटफंड मामला सामने आने के बाद निवेशकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उनकी मांग थी कि इस पूरे घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि उसे ऐसा नहीं लगता कि इस घोटाले में निगरानी की कोई आवश्यकता है.
शारदा चिटफंड स्कैम पश्चिम बंगाल का एक बड़ा वित्तीय घोटाला है, इस घोटाले में कई बड़े नेताओं का नाम सामने आया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने इनवेस्टरों से वादा किया कि उनकी रकम को 34 गुना करके वापस किया जाएगा. इस लालच में आकर लाखों लोगों ने कंपनी में पैसे इनवेस्ट किए. बाद में करीब 40 हजार करोड़ की हेर-फेर की बात सामने आई.
साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था.
शारदा ग्रुप ने महज 4 सालों में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, उड़ीसा और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में अपने 300 ऑफिस खोल लिए. पश्चिम बंगाल की इस चिटफंड कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये लेकर दफ्तरों पर ताला लगा दिया था.
पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी का भी नाम शामिल
इस मामले में पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने शारदा ग्रुप के प्रमुख सुदीप्तो सेन के साथ मिलकर साल 2010 से 2012 के बीच 1.4 करोड़ रुपये लिए थे.
राजीव कुमार से कैसे जुड़े घोटाले के तार?
इन चिटफंड घोटालों की जांच करने वाली पश्चिम बंगाल पुलिस की एसआईटी टीम का नेतृत्व 2013 में राजीव कुमार ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई सूत्रों का कहना है कि एसआईटी जांच के दौरान कुछ खास लोगों को बचाने के लिए घोटालों से जुड़े कुछ अहम सबूतों के साथ या तो छेड़छाड़ हुई थी या फिर उन्हें गायब कर दिया गया था. इसी सिलसिले में सीबीआई कुमार से पूछताछ करने चाहती है. राजीव कुमार पश्चिम बंगाल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. रोज वैली और शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई ने अब तक 80 चार्जशीट फाइल की हैं जबकि एक हजार करोड़ से ज्यादा रुपए रिकवर कर लिए गए हैं.

दबाव की समस्या के कारण एआई एक्सप्रेस के यात्रियों की नाक से निकला खून
Posted Date : 11-Feb-2019 12:23:02 pm

दबाव की समस्या के कारण एआई एक्सप्रेस के यात्रियों की नाक से निकला खून

नईदिल्ली ,11 फरवरी । ओमान की राजधानी मस्कट से केरल के कालीकट आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार को कम दबाव की समस्या के कारण चार यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा. विमान कंपनी ने यह जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मस्कट एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा. इस विमान में 185 यात्री सवार थे.
इस मामले को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान जारी कहा कि ‘विमान में दबाव संबंधी समस्या आने के बाद उसे बे में वापस ले जाया गया. इस बयान में साथ ही बताया गया कि इस समस्या के कारण चार यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा, जिनका एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज किया और फिर उन्हें यात्रा के लिए स्वस्थ घोषित कर दिया.
इसमें बताया गया कि विमान में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों को भी असहजता महसूस हुई. उन्होंने कान में दर्द की शिकायत की थी, हालांकि विमान के नीचे उतरने के बाद वे भी स्वस्थ महसूस करने लगे.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक, उड़ान संख्या आईएक्स-350 में तीन शिशुओं सहित कुल 185 यात्री सवार थे. यह बोइंग 737-8 का विमान था.

पीएम मोदी ने की दीन दयाल की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाने की अपील
Posted Date : 11-Feb-2019 12:20:58 pm

पीएम मोदी ने की दीन दयाल की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाने की अपील

नयी दिल्ली,11 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को राजनीति एवं सार्वजनिक जीवन में सुचिता को बढावा देने के संकल्प के साथ समर्पण दिवस के रूप में मनाने की अपील की है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि दीन दयाल उपाध्याय सार्वजनिक जीवन में सुचिता के प्रवर्तक थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद राजनीति में पारदर्शिता एवं साफ सुथरे धन के उपयोग को बढ़ावा देना है। पीएम ने इस अवसर पर नमो ऐप के माध्यम से चंदे के रूप में पार्टी को 1000 रूपये दिए। उन्होंने लोगों एवं शुभचिंतकों से पार्टी को चंदा देने की अपील की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आप सभी से पार्टी के लिए दान देने की अपील करता हूं। नमो ऐप के माध्यम से ऐसा करना आसान है। मैंने भी अपना योगदान दिया।’’ पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। उन्होंने ‘एकात्म मानवतावाद’ पर जोर दिया जिससे लाखों लोगों को प्रेरणा मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक असाधारण संगठनकर्ता के रूप में जाना जाता है जिन्होंने कई देशभक्त एवं मेहनती कार्यकर्ताओं का मार्गनिर्देशन किया। उनका जीवन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित था।’’ भाजपा प्रमुख अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने आज समर्पण दिवस के अवसर पर नमो ऐप के माध्यम से संगठन को अपना डोनेशन दिया।’’ शाह ने कहा,  मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आप भी नमो ऐप के माध्यम से पार्टी को पांच रूपए से लेकर 1000 रुपये तक दान दे कर सकते हैं। उन्होंने भी 1000 रुपये चंदा दिया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में हम सबके प्रेरणास्त्रोत आदरणीय दीनदयाल जी के बलिदान दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।’’

मेक्सिको में विमान दुर्घटना, दो लोगों की मौत
Posted Date : 11-Feb-2019 12:19:56 pm

मेक्सिको में विमान दुर्घटना, दो लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी,11 फरवरी । मेक्सिको में रविवार को दो सीटों वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। सेसना सी150 नामक विमान राजधानी मेक्सिको सिटी से थोड़ी दूर पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 
यूनिवर्सल न्यूज वेबसाइट के अनुसार यह विमान एक स्थानीय विमानन प्रशिक्षण स्कूल का था और इसने मेक्सिकन सिटी से लगभग 40 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित एटिजापान नगरपालिका के करीब एयरोड्रोम से उड़ान भरी थी। विमान ने उड़ान भरने के बाद महज दो किलोमीटर की दूरी तय की थी और यह अचानक गिर गया। इसमें नीचे गिरते ही आग लग गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। वेेबसाइट के अनुसार इस घटना की जांच शुरू हो गयी है।

ईरान में 5.3 तीव्रता का भूकंप, तीन घायल
Posted Date : 11-Feb-2019 12:19:19 pm

ईरान में 5.3 तीव्रता का भूकंप, तीन घायल

तेहरान,11 फरवरी । ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में रविवार को आये 5.3 तीव्रता का भूकंप आने से तीन लोग घायल हो गये। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी कि भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर महसूूस किये गये। भूकंप का केंद्र होरमोजगन प्रांत के काशम शहर से 73 मील दूर पश्चिम में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था।
ईरान की सरकारी समाचार समिति के अनुसार भूकंप के कारण एक 17 वर्षीय लडक़ी समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप से 15 घरों को नुकसान पहुंचा है।

महिलाओं संबंधी कानूनों में सामंजस्य स्थापित करने मसौदा ‘राष्ट्रीय महिला नीति’ तैयार
Posted Date : 10-Feb-2019 12:03:58 pm

महिलाओं संबंधी कानूनों में सामंजस्य स्थापित करने मसौदा ‘राष्ट्रीय महिला नीति’ तैयार

नयी दिल्ली,10 फरवरी । महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप महिलाओं को प्रभावित करने वाले मौजूदा कानूनों में सामंजस्य स्थापित करने के लिये ‘‘राष्ट्रीय महिला नीति’’ का मसौदा तैयार किया है । लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी । मंत्रालय ने बताया कि उसने सभी पक्षकारों के सुझावों को शामिल करते हुए प्रारूप राष्ट्रीय महिला नीति 2017 तैयार की है। मंत्रिमंडल सचिवालय विचार कर इसे आगे बढ़ायेगा। इसमें महिलाओं संबंधी मौजूदा कानूनों में संवैधानिक प्रावधानों एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप सामंजस्य स्थापित करने की परिकल्पना की गई है ताकि कानूनों का प्रभाव बढ़ सके । वहीं, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि साल 2007 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1,85,312 मामले दर्ज किये गए जबकि 2008 में 1,95,857 मामले, 2009 में 2,03,804 मामले, 2010 में 2,13,585 मामले, 2011 में 2,28,650 मामले, 2012 में 2,44,270 मामले, 2013 में 3,09,546 मामले, 2014 में 3,39,457 मामले, 2015 में 3,29,243 मामले और 2016 में 3,38,954 मामले दर्ज किये गए । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि कार्यस्थल समेत अन्य स्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ की वर्ष 2017 में 570 शिकायतें दर्ज की गई जबकि साल 2018 में ऐसी 917 घटनाएं दर्ज की गई । साल 2019 में जनवरी माह में ऐसी 29 घटनाएं दर्ज की गई । मंत्रालय ने बताया कि उसने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ की घटनाओं के संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिये शी..बॉक्स पोर्टल विकसित किया है । इस पर शिकायत दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई के लिये संबंधित प्राधिकार के पास पहुंच जाती है । साल 2017 से अमल में आने के बाद शी..बॉक्स पर अब तक 201 मामले दर्ज किये गए । इनमें से 114 मामलों का निपटारा किया जा चुका है ।