आज के मुख्य समाचार

भारत ने 111 नौसैन्य हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए अभिरूचि पत्र जारी किया
Posted Date : 13-Feb-2019 10:33:36 am

भारत ने 111 नौसैन्य हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए अभिरूचि पत्र जारी किया

नयी दिल्ली,13 फरवरी । रक्षा मंत्रालय ने 111 नौसेना उपयोगिता हेलीकॉप्टरों (एनयूएच) की खरीद के लिए संभावित भारतीय सामरिक साझेदारों एवं विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं के नाम छांटने के लिए अभिरूचि पत्र यानी च्एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्टज् जारी किया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह बताया गया। ये हेलीकॉप्टर चेतक मॉडल की जगह लेंगे और इनका इस्तेमाल विमान से फेंके गए गोलों में हताहतों की तलाश, बचाव या उन्हें सुरक्षित निकाले जाने में किया जाएगा। इन 111 में से 95 हेलीकॉप्टरों का निर्माण भारत में उसके द्वारा चुने गए भारतीय सामरिक साझेदार करेंगे। इस कई अरब डॉलर वाले प्रस्ताव को पिछले साल अगस्त में रक्षा खरीद परिषद ने मंजूरी दी थी। इस परियोजना से सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और भारत में हेलीकॉप्टरों की निर्माण क्षमता को प्रोत्साहित करेगी।

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए 304 उम्मीदवारों का नामांकन: नोबेल समिति
Posted Date : 13-Feb-2019 10:33:07 am

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए 304 उम्मीदवारों का नामांकन: नोबेल समिति

स्टॉकहोम,13 फरवरी । नॉर्वे की नोबेल समिति ने 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए कुल 304 उम्मीदवारों का नामांकन किया गया है जो कि अब तक का चौथा सर्वाधिक नामांकन है। नॉर्वे की नोबेल समिति ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जारी बयान के अनुसार 2019 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए 304 उम्मीदवार हैं जिनमें से 219 व्यक्ति हैं और 85 संगठन हैं। नोबेल शांति पुरस्कार के लिए 304 उम्मीदवारों का यह आंकड़ा अब तक के उम्मीदवारों की चौथी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 376 उम्मीदवारों का रिकॉर्ड 2016 में पहुंचा था। समिति ने कहा कि नियमों के अनुसार उम्मीदवारों की सूची का खुलासा 50 साल बाद तक नहीं किया जा सकता। समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सभी जीवित व्यक्ति और सक्रिय संगठन या संस्थान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। नोबेल फाउंडेशन के क़ानूनों द्वारा परिभाषित नामांकनों को ही वैध नामांकन माना जाता है। वैध नामांकन के लिए 31 जनवरी के पहले फॉर्म जमा किया जाना चाहिए। ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से नामांकन के लिए अनुरोध किया जाता है। ऑनलाइन फॉर्म सितंबर के मध्य से नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तक सक्रिय रहता है। नोबेल समिति की ओर से और अधिक उम्मीदवारों को शामिल किया जा सकता है। जांच पड़ताल कर इन उम्मीदवारों की छंटनी की जाती है जिसका मूल्यांकन समिति और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। गौरतलब है कि नोबेल शांति पुरस्कार 2018 के लिए डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद को युद्ध के एक हथियार के रूप में यौन हिंसा के उपयोग को समाप्त करने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

ज्वेलर्स दुकान से लाखों की हुई चोरी में हुआ खुलासा
Posted Date : 11-Feb-2019 12:34:11 pm

ज्वेलर्स दुकान से लाखों की हुई चोरी में हुआ खुलासा

०-उड़ीसा से पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित पांच को किया गिरफ्तार
०-चोरों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने किया पुरस्कृत 
०-अन्य अधिकारियों ने भी पुलिस टीम को दिया नगद पुरस्कार 

रायपुर, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना स्थित सिदार्थ चौक के पास ज्वेलर्स दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की सोने ,चांदी के जेवर व नगदी रुपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई थी। चोरों ने 1 व 2 फरवरी की दरम्यानि रात छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स से  सोने व चांदी की जेवर सहित नगदी रुपये दुकान में लगे ताले को काटकर चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस की टीम ने चोरों को पकडऩे के लिये घटना स्थल के आस-पास लगे केमरों की फुटेज निकालकर जांच में लिया था। जांच के दौरान कड़ी दर कड़ी जोड़ते पुलिस चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल किया। पकड़े गये आरोपियों से नगदी सहित 76 लाख रुपयें की जेवर व एक मोटरसाकिल बरामद किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा स्थित छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में चोरों ने चैनलगेट तोडक़र शटर में लगे ताले को एक्सल ब्लेड से काट ज्वेलरी शॉप में रखी बड़ी मात्रा में सोने व चांदी के जेवर व नगदी रुपये लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिये पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर मामले में जांच करने पर पता चला की चोरी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड उड़ीसा का रहने वाला है वह राजधानी में रहकर पहले रेंकी कर रहा था व उड़ीसा से अन्य आरोपियों को बुलाकर ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये की सोने व चांदी की गहने सहित नगदी रुपये लेकर फरार हो गये। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 67 ग्राम सोना व 4 किलों 75 ग्राम चांदी सहित नगदी 6 लाख 50 हजार रुपये जप्त किया है। पकड़ गये आरोपियों में निवासी बीएसयूपी टिकरापारा सागर नायक 21वर्ष व ल्क्षमण छुरा 29 वर्ष निवासी बघूमोड़ा बलांगीर उड़ीसा एवं सोना उर्फ बिलवा 30 वर्ष ग्राम देहली थाना सिंदेकला उड़ीसा,मुच्ची मेहर 26 वर्ष निवासी गोहेरापदर उड़ीसा व एक आपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।  चोरी के मामले को सुलझाने में शामिल पुलिस टीम को डीजीपी ने 50 हजार रुपये व आईजी ने 15 हजार व पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये के पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी है। गिरफ्तार किये गये आरोपी पहले भी मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से अन्य मामलों में पतासाजी करने में लगी हुई है। 

2003 मुंबई धमाके के दोषी मोहम्मद सईद की नागपुर के अस्पताल में मौत
Posted Date : 11-Feb-2019 12:29:14 pm

2003 मुंबई धमाके के दोषी मोहम्मद सईद की नागपुर के अस्पताल में मौत

नई दिल्ली,11 फरवरी । 2003 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी मोहम्मद हनीफ सैयद की अस्पताल में मौत हो गई। इस हमले के आरोप में हनीफ सईद को मौत की सजा सुनाई गई थी। 
हनीफ सैयद नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक रानी भोसले ने बताया कि सैयद की शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। भोसले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा। उसके रिश्तेदारों की मौजूदगी में सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हुई। 
बता दें कि 23 अगस्त, 2003 को गेटवे ऑफ इंडिया और झावेरी बाजार में दो बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 52 लोग मारे गए थे और 244 घायल हुए थे। मामले में सैयद, उसकी पत्नी फहमीदा और अशरत अंसारी को पोटा कोर्ट ने 2009 में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी। 

प्रधानमंत्री ने परोसी अक्षय पात्र की 30 करोडवीं थाली
Posted Date : 11-Feb-2019 12:28:35 pm

प्रधानमंत्री ने परोसी अक्षय पात्र की 30 करोडवीं थाली

वृंदावन ,11 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वृंदावन में मिड डे मील उपलब्ध कराने वाले विश्व के सबसे बडे गैर सरकारी संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन की 30 करोडवीं थाली परोसी। मोदी ने यहां चंद्रोउदय मंदिर परिसर में आयोजित भव्य समारोह में इस संगठन के लाभार्थी छह बच्चों को मिठाई का डिब्बे प्रदान किया और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए स्मृति पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने इस्कॉन के संस्थापक श्रीला प्रभुपाद के विग्राह पर पृष्पांजलि अपर्ति की। 
उन्होंनेे फाउंडेशन के न्यासी मोहन दास पायी और अध्यक्ष मुध पंडित दासा की वैज्ञानिक और आधुनिक रसोई की अनुपम पहल के लिए सराहना की। मोदी ने इसके बाद कुछ बच्चों उत्तर भारत व्यंजन की थाली परोसी।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने भी इस समारोह में शिरकत की। योगी ने संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष दासा ने मोदी के इस पर अवसर पर उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वृंदावन में इस फाउंटेशन की सबसे बडी रसोई चलती है। और देश के अन्य राज्यों में भी ऐसी रसोई खोले जाने की बडी योजना है।

13 लाख में बिका लकड़ी का अशोक स्तंभ
Posted Date : 11-Feb-2019 12:25:18 pm

13 लाख में बिका लकड़ी का अशोक स्तंभ

0-पीएम को मिले गिफ्ट की हुई नीलामी
नईदिल्ली ,11 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1800 से अधिक तोहफों की नीलामी का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि इस नीलामी में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके माध्यम से कितने रुपये जुटाए गए हैं. बता दें कि इस नीलामी से जो भी राशि इक_ा हुई है उसे केंद्र सरकार द्वारा गंगा सफाई के लिए चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान में लगाया जाएगा.
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में आयोजित नीलामी में प्रधानमंत्री मोदी को देश-विदेश में मिले तोहफों की नीलामी की गई. नीलामी के दौरान दस्तकारी वाली लकड़ी की बाइक पांच लाख रुपये में बिकी जबकि पीएम मोदी को रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिखाने वाली एक अनोखी पेंटिंग को भी इतने ही रुपये में खरीदा गया. इस नीलामी में भगवान शिव की एक प्रतिमा को भी रखा गया था. इसका आधार मूल्य पांच हजार रुपये था लेकिन यह दस लाख रुपये में बिकी.
इसी तरह लकड़ी के अशोक स्तंभ की आधार कीमत 4,000 रुपये रखी गई थी, उसे 13 लाख रुपये में खरीदा गया. असम राज्य का पारंपरिक प्रतीक होरई की आधार कीमत दो हजार रुपये रखी गई थी, लेकिन यह 12 लाख रुपये में बिका. वहीं भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा को सात लाख रुपये में बेचा गया जबकि इस प्रतिमा की आधार कीमत चार हजार रुपये रखी गई थी. गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी को मिले स्मृति चिह्नों की भी नीलामी की गई थी और उससे जो भी रुपये इक_े हुए थे उसे लड़कियों की शिक्षा में लगाया गया था.

13 लाख में बिका लकड़ी का अशोक स्तंभ के लिए इमेज परिणाम