आज के मुख्य समाचार

पीएम निवास पर सीसीएस की बैठक शुरू, दिल्ली में भी अलर्ट जारी
Posted Date : 15-Feb-2019 10:44:55 am

पीएम निवास पर सीसीएस की बैठक शुरू, दिल्ली में भी अलर्ट जारी

0-पुलवामा हमला
नई दिल्ली ,15 फरवरी । पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और सीआरपीएफ डीजी राज भटनागर भी हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। 
बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज भटनागर सीसीएस की बैठक को कल हुए हमले को लेकर ब्रीफ करेंगे। सीसीएस की बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राजभटनागर श्रीनगर के दौरे के लिए निकलेंगे। बता दें पहली बार ऐसा हो रहा है कि सीसीएस की बैठक में सीरआरपीएफ के डीजी को शामिल किया जाएगा।
इससे पहले पुलवामा हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दरअसल सरकार संदेश देना चाहती है कि आतंकियों के कायराना हरकत के आगे किसी भी सूरत में नहीं झुकेगी। प्रधानमंत्री आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा जाएगा। 
वहीं दूसरी ओर पुलवामा हमले के बाद आतंकी अभी और भी हमले होने की आशंका जाहिर की गई है। सूचना के आधार पर विस्फोटकों से भरी गाडिय़ों की तलाश जारी है। वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में भी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में भी गाडिय़ों की तलाशी ली जा रही है।

सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं ट्रंप
Posted Date : 15-Feb-2019 10:41:27 am

सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं ट्रंप

वाशिंगटन,15 फरवरी । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको के साथ जुड़ी अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार देश की सुरक्षा, मेक्सिको से आने वाले अवैध आव्रजकों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए यह दीवार बहुत महत्वपूर्ण है। यदि ट्रंप आपातकाल की घोषणा कर देते हैं तो वह दीवार बनाने के लिए आवश्यक 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि प्राप्त कर सकते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, ट्रंप सरकारी कामकाज पर खर्च से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे और जैसा कि उन्होंने कहा है, वह अन्य शासकीय कार्रवाई करेंगे जिसमें आपातकाल की घोषणा भी शामिल है। इसके जरिए हम सुनिश्चित करेंगे कि सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा न पहुंचे और मानवीय संकट उत्पन्न ना हो। सैंडर्स ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति दीवार बनाने, सीमा की सुरक्षा करने और हमारे देश को सुरक्षित बनाने के अपने वादे को पूरा करने के लिये आगे बढ़ रहे हैं।’’ गौरतलब है कि सीनेट में बहुमत के नेता मिश मैककोनेल द्वारा इस आशय की सार्वजनिक घोषणा किए जाने के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस ने बयान दिया है। मैककोनेल ने कहा था, ‘‘मुझे राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का अवसर मिला और मैं अपने सभी सहकर्मियों को बता दूं कि वह विधेयक पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं। वह साथ ही राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी करने वाले हैं। मैंने संकेत दिया है कि मैं राष्ट्रीय आपातकाल का समर्थन करूंगा।’’ डेमोक्रेट्स द्वारा इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल करने पर सैंडर्स ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन कोई (कानूनी) चुनौती नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं। कांग्रेस को अपना काम करना चाहिए।’’ सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर और स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि आपातकाल की घोषणा कानूनहीनता की स्थिति होगी। यह राष्ट्रपति के अधिकारों का दुरुपयोग होगा। संयुक्त रूप से जारी एक बयान में दोनों ने कहा कि यह फिर से राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कानून के उल्लंघन को दिखाता है।

सीजेआई गोगोइ ने सुप्रीम कोर्ट के दो अधिकारी किए बर्खास्त
Posted Date : 14-Feb-2019 11:03:22 am

सीजेआई गोगोइ ने सुप्रीम कोर्ट के दो अधिकारी किए बर्खास्त

0-अनिल अंबानी से जुड़े मामले के आदेश से की थी छेड़छाड़
नईदिल्ली ,14 फरवरी । कोर्ट की अवमानना को लेकर रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी पर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश से छेड़छाड़ में शामिल दो अधिकारियों को सीजेआई रंजन गोगोई ने बर्खास्त कर दिया है.
जांच में सामने आया था सुप्रीम कोर्ट के दो असिस्टेंट रजिस्ट्रारों ने आदेश की कॉपी से छेड़छाड़ की थी. सीजेआई ने बुधवार को दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया.
इस मामले की शिकायत जस्टिस रोहिंगटन एफ नरीमन ने की थी. वह अनिल अंबानी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई कर रहे थे. जस्टिस नरीमन ने शिकायत की थी कि अधिकारियों ने उनके स्टेटमेंट को शामिल किए बिना आदेश को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. मामले की जांच में दोनों अधिकारी दोषी पाए गए.
संविधान के अनुच्छेद 311 और सेक्शन 11(13) के तहत सीजेआई के पास विशेष अधिकार होता है कि विशिष्ट परिस्थितियों में वह किसी भी कर्मचारी को बिना किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई के बर्खास्त कर सकते हैं. इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सीजेआई ने दोनों अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट में अंडरटेकिंग देने के बाद भी अनिल अंबानी ने एरिक्सन इंडिया का उधार नहीं चुकाया था. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें अवमानना का नोटिस भेजा था.
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 7 जनवरी को जो आदेश अपलोड किया गया उसमें लिखा कि कथित आरोपी की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.
जबकि नियम यह है कि जिस भी व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट अवमानना का नोटिस भेजता है उसे एक बार कोर्ट में प्रस्तुत होकर बाद की तारीखों में उपस्थित नहीं होने के लिए अनुमति लेनी होती है. जस्टिस नरीमन ने यह साफ किया था कि अंबानी की उपस्थिति अनिवार्य है.
जस्टिस नरीमन ने 10 जनवरी को अपने आदेश की सही कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करवाई जिसमें लिखा था कि अंबानी का कोर्ट में पेश होना अनिवार्य है. इसके बाद जस्टिस नरीमन ने सीजेआई से इसकी शिकायत की और जांच के बाद सीजेआई ने मानव शर्मा और तपन कुमार चक्रवर्ती को सेवा से बर्खास्त कर दिया.

पुलिस-एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकार एलजी के पास: सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 14-Feb-2019 11:02:47 am

पुलिस-एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकार एलजी के पास: सुप्रीम कोर्ट

0-दिल्ली सरकार को झटका
नईदिल्ली ,14 फरवरी । दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामले में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एके सीकरी की अगुवाई वाली बेंच ने अपना फैसला सुनाया है. इस फैसले से दिल्ली सरकार की उम्मीदों को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस सहित एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकार केंद्र दिया है. ऐसे में इन्हें एलजी नियंत्रित करेंगे. जबकि जमीन, किसान और बिजली की दरें दिल्ली सरकार तय करेगी. किसी भी मतभेद की स्थिति में एलजी का फैसला सर्वोच्च रहेगा.
हालांकि सेवा के मुद्दे पर दोनों जस्टिस के बीच मतभेद रहा. जहां फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरी ने कहा कि संयुक्त सचिवों से ऊपर के पदों के तबादले और पोस्टिंग का फैसला एलजी करेंगे. जबकि अन्य पदों को दिल्ली सरकार नियंत्रित करेगी. वहीं जस्टिस भूषण का इस मुद्दे पर मतभेद रहा. ऐसे में पोस्टिंग और तबादले पर तीन सदस्यीय बैंच फैसला करेगी.
इतना ही नहीं डीएएनआईसीएस मामले पर भी सीकरी ने कहा कि दिल्ली सरकार एलजी को फाइल भेजे. एलजी ही इसमें फैसला लेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की तरफ से पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में यह मामला उठाया गया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते तक फैसला आने की उम्मीद जताई थी. इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार और एलजी के बीच सर्विसेज, एंटी करप्शन ब्रांच आदि पर गतिरोध दूर हो सकता है.

पति के खिलाफ किन्नर पहुंची महिला आयोग
Posted Date : 14-Feb-2019 11:01:52 am

पति के खिलाफ किन्नर पहुंची महिला आयोग

0-पुलिस को भेजा नोटिस
नईदिल्ली ,14 फरवरी । पति के खिलाफ शिकायत लेकर एक किन्नर दिल्ली महिला आयोग पहुंची. जहां उसने पति पर मारपीट करने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. आलिया (नाम परिवर्तित) किन्नर ने शिकायत में कहा कि वह चार साल से एक आदमी के साथ संबंध में थी और दो साल पहले दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के तीन महीने के बाद आलिया को पता चला कि उसके पति ने फिर से शादी कर ली है. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया.
पति की शिकायत लेकर जब आलिया दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो वहां से भी उसे भगा दिया गया और शिकायत दर्ज नहीं की गई. किन्नर आलिया ने बताया कि उसके पति ने उसे इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. पति के परिवार की ओर से भी उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. आलिया ने आपनी शादी के सभी कागज़ात आयोग को दिखाए.
इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने किन्नर की मदद की और तुरंत नन्द नगरी थाने के एसएचओ को नोटिस भेजकर एफआईआर दर्ज करने को कहा. इतना ही नहीं आयोग ने दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा शिकायतकर्ता को उसके पति के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाने के लिए मुफ्त सरकारी वकील भी मुहैया कराया.
इस बारे में आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा, किन्नर समाज हमारे समाज का सबसे ज्यादा उपेक्षित और प्रताडि़त वर्ग है. ज्यादातर बार उनको कहीं से मदद नहीं मिलती है. दिल्ली महिला आयोग किन्नरों की मदद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसके पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, कई ट्रेनें लेट
Posted Date : 14-Feb-2019 11:01:22 am

फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठंड, कई ट्रेनें लेट

नई दिल्ली,14 फरवरी । राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने फिर से करवट ली है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में घने बादल के साथ बारिश हो रही है। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। 
एनसीआर में सुबह 05.30 बजे से हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली के तो कई इलाकों में रुक रुक बारिश का सिलसिला जारी है, नोएडा में कई जगहों पर सुबह अंधेरे के साथ हुई। धीमी और लगातार हो रही बारिश के चलते सडक़ों पर वाहन चलाने में काफी मुश्किल हो रही है। कई जगहों पर अंधेरा इतना ज्यादा रहा कि वाहनों की लाइट जला कर लोग ड्राइविंग करते दिखे। बारिश और कोहरे का असर रेलमार्ग पर भी दिखाई दिया। कोहरे के चलते कई ट्रेनों के लेट होने की भी खबर है। दिल्ली ओर आने वाली 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 
मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में बारिश की आशंका जताई थी। पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में न केवल जमकर बारिश हुई थी बल्कि जमकर ओले भी पड़े थे। बता दे हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट है। वहां मौसम को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने ओले पडऩे की भी आशंका जताई है।