आज के मुख्य समाचार

एक हफ्ते के अंदर देश में लागू हो जाएगा सीएए
Posted Date : 30-Jan-2024 4:18:38 am

एक हफ्ते के अंदर देश में लागू हो जाएगा सीएए

0-केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा
नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सीएए एक हफ्ते के अंदर देश में लागू कर दिया जाएगा. यह बात उन्होंने पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के काकद्वीप में हुए कार्यक्रम के दौरान कही. वह बोले- मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस कानून को लागू कर दिया जाएगा. 
सीएए को लेकर शांतनु ठाकुर ने पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस भाषण का भी जिक्र किया जिसमें अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को देश का कानून बताया था और कहा था कि इसके लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तब सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार यह कानून लेकर आई थी. सीएए कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताडि़त गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी. यह कानून दिसंबर 2019 में संसद से पास हुआ था. संसद से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. हालांकि, इसके बाद कानून के विरोध में देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ था और दिल्ली में भी कई महीनों तक इसे लेकर धरना प्रदर्शन (शाहीन बाग समेत कुछ और इलाकों में) चला था. 
वैसे, बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार ने 2020 में सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था. इस तरह का प्रस्ताव लाने वाला पश्चिम बंगाल चौथा राज्य बन गया था. ममता बनर्जी ने तब घोषणा की थी, बंगाल में हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी लागू नहीं होने देंगे.

 

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होगी वोटिंग
Posted Date : 30-Jan-2024 4:18:26 am

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होगी वोटिंग

0-चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान
नईदिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को बड़ा ऐलान किया गया है. दरअसल ये ऐलान राज्यसभा चुनाव की तारीख को लेकर किया गया है. बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों की वोटिंग डेट डिक्लिअर कर दी है. ईसी के मुताबिक इन 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. बता दें कि वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी जबकि शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. 
दरअसल चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 50 सदस्य 2 अप्रैल को रिटायर्ड हो रहे हैं. इसके अलावा 6 अन्य सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. इस तरह राज्यसभा की तीन सीट राजस्थान से पहले से खाली हैं. वहीं तीन सीट के सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को खत्म होगा. वहीं यूपी की 10 और उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट पर भी चुनाव होगा. इस तरह कुल 56 सीट पर चुनाव होने हैं. 
यूपी की कुल 10 राज्यसभी सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के पास 9 हैं, जबकि एक सीट जय बच्चन के रूप में समाजवादी पार्टी के पास भी है. बीजेपी के जिन राज्यसभा सदस्यों के कार्यकाल खत्म होने वाला है उनमें अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, अशोक वाजपेयी, सकदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह और विजयपाल तोमर प्रमुख रूप से शामिल हैं. 
तेलंगाना की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 1, पश्चिम बंगाल की 5, ओडिशा 3, राजस्थान की 3, आंध्र प्रदेश की 3, बिहार, 6, छत्तीसगढ़ की 1, गुजरात-4, हरियाणा- 1, हिमाचल प्रदेश 1, कर्नाटक-4, मध्य प्रदेश 5, महाराष्ट्र की 6 सीटें शामिल हैं. 
राज्यसभा की 56 सीटों का चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले  काफी अहम माना जा रहा है. यहां पर जीत का असर लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. जाना जा रहा है . इन सीटों पर भी बीजेपी के कब्जे के ज्यादा चांस बने हुए हैं. ये तो तय है कि अगर बीजेपी यहां पर कब्जा जमाने में सफल होती है संसद के उच्च सदन में उसका रुतबा और भी बड़ा हो जाएगा. 

 

कर्नाटक में स्कूल बस-ट्रैक्टर की टक्कर में 4 बच्चों की मौत, 8 घायल
Posted Date : 30-Jan-2024 4:18:03 am

कर्नाटक में स्कूल बस-ट्रैक्टर की टक्कर में 4 बच्चों की मौत, 8 घायल

बागलकोट (कर्नाटक)। कर्नाटक के बागलकोट जिले में सोमवार को एक स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक लडक़ी सहित चार बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
यह घटना जिले के जामखंडी शहर के करीब स्थित अलागुर गांव के पास तडक़े हुई।
स्कूल की वार्षिक सभा के बाद बच्चे गांव अपने घर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सागर कडकोल और बसवराज, 13 वर्षीय श्वेता और गोविंद के रूप में हुई है, जो सभी कवातागी गांव के रहने वाले थे।
बच्चे अलागुर में वर्धमान शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे थे।
सागर और बसवराज पीयूसी के छात्र थे, जबकि श्वेता और गोविंद कक्षा 9 में पढ़ रहे थे।
पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि हादसा कैसे हुआ।
उत्पाद शुल्क मंत्री आर.बी. थिम्मापुर, जो बागलकोट के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं, शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए गांव का दौरा करेंगे और अस्पताल में घायल बच्चों से भी मिलेंगे। आगे की जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग लगने से करीब 300 गाडि़यां जलकर राख
Posted Date : 30-Jan-2024 4:17:43 am

दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग लगने से करीब 300 गाडि़यां जलकर राख

नई दिल्ली। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के मालखाने में आग लगने से करीब 300 वाहन जलकर खाक हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि रात 12:35 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे मालखाने में आग लगने की सूचना मिली।
डीसीपी ने कहा, छह अग्निशमन गाडिय़ों को सेवा में लगाया गया। रात 2:30 बजे तक आग बुझा ली गई। आग से बड़ी संख्या में वाहन (करीब 200 दो पहिया और 45 चार पहिया वाहन) क्षतिग्रस्त हो गए। सभी क्षतिग्रस्त वाहन बाहरी जिले की केस प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं।
डीसीपी ने आगे कहा, आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। सोनिया विहार पुलिस स्टेशन में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित की
Posted Date : 30-Jan-2024 4:17:23 am

सुप्रीम कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित की

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, सभी पक्षों के अनुरोध पर इसे अप्रैल 2024 में फिर से सूचीबद्ध करें। इस बीच, पार्टियां दलीलें पूरी कर लेंगी।
पीठ ने पक्षों से प्रत्येक मामले में तीन पेज की लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा। पक्ष सुप्रीम कोर्ट के दूसरे केसों का हवाला दे सकते हैं।
इसके अलावा, इसने आदेश दिया: अंतरिम आदेश, जहां भी दिए गए हों, लिस्टिंग की अगली तारीख तक जारी रह सकते हैं।
16 जनवरी को पारित एक अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा विवादित स्थल के निरीक्षण के लिए आयुक्त की नियुक्ति के लिए हिंदू भक्तों के आवेदन को अनुमति देने के खिलाफ शाही ईदगाह मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा दायर याचिका पर आयोग के कार्यान्वयन को रोक दिया था।
हालांकि, इसने स्पष्ट किया था कि उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित मुकदमे की कार्यवाही जारी रह सकती है।
शीर्ष अदालत मस्जिद समिति द्वारा दायर एक अन्य याचिका पर भी विचार कर रही है, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा मुकदमों को अपने पास स्थानांतरित करने को चुनौती दी गई है।
विभिन्न राहतों की मांग करते हुए कई मुकदमे मथुरा की विभिन्न अदालतों में दायर किए गए थे कि ईदगाह परिसर उस भूमि पर बनाया गया था जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है और जहां एक मंदिर मौजूद था।

 

तेलंगाना में सडक़ दुर्घटना में पांच की मौत
Posted Date : 30-Jan-2024 4:17:08 am

तेलंगाना में सडक़ दुर्घटना में पांच की मौत

हैदराबाद। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक सडक़ दुर्घटना में दो बच्चों सहित दो परिवारों के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
रविवार देर रात मिरयालागुडा में हुए हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के मुताबिक, नार्केटपल्ली-अडंकी हाईवे पर कृष्णा नगर कॉलोनी में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
मृतक मिरयालागुडा मंडल के नंदीपाडु गांव के रहने वाले थे। वे पड़ोसी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक मंदिर के दर्शन के बाद घर लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान चेरुकुपल्ली महेश (32), उनकी पत्नी ज्योति (30), बेटी ऋषिता (6), महेश के भाई बी. महेंद्र (32), उनके बेटे लियोनिस (2) के रूप में की गई है। महेश की पत्नी माधवी गंभीर रूप से घायल है। उसे मिर्यालगुडा एरिया अस्पताल ले जाया गया और बाद में एक निजी अस्पताल में भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी और भाग गया। पुलिस ने ट्रक की पहचान और पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।