आज के मुख्य समाचार

शाह ने सभी राजनीतिक दलों से की एकजुटता की अपील
Posted Date : 15-Feb-2019 10:50:54 am

शाह ने सभी राजनीतिक दलों से की एकजुटता की अपील

0-पुलवामा आतंकवादी हमला 
नयी दिल्ली,15 फरवरी । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमलों को कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताते हुए शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से उपर उठकर एकसाथ आने की अपील की। शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से पूरा देश गहरे शोक में है, इस तरह की घृणा और हिंसा को बढ़ावा देने वाली बर्बर मानसिकता के ख़िलाफ़ देश में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्वासन दिया किया है कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।’’ उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीय, राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले हमारे देश के वीर सैनिकों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। आने वाली पीढिय़ां उनकी वीरता को याद करेंगी। हम घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐसा समय है जब हम सभी को साथ आना होगा और भारत को मजबूत तथा सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को और बल प्रदान करना होगा। शाह ने कहा, ‘‘मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि आइए हम राजनीति से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को बतायें कि हम साथ हैं। हम सबके लिये वतन के आगे कुछ नहीं है।’’ गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

मासिक धर्म को अपवित्रता से जोडऩा मानवता पर धब्बा
Posted Date : 15-Feb-2019 10:50:19 am

मासिक धर्म को अपवित्रता से जोडऩा मानवता पर धब्बा

0-सबरीमला विवाद पर केरल सरकार ने न्यायालय से कहा
नयी दिल्ली,15 फरवरी । केरल सरकार ने सबरीमला मामले में उच्चतम न्यायालय में दाखिल पुनर्विचार याचिका पर लिखित में कहा है कि मासिक धर्म के दौरान किसी महिला को अपवित्र ठहराना पूरी मानवता पर धब्बा है। केरल सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘‘ मासिक धर्म के दौरान किसी महिला को अपवित्र ठहराना पूरी मानवता पर धब्बा तथा सभ्य समाज के लिए घृणित है क्योंकि यह स्वाभाविक प्रक्रिया है तथा प्रजनन के लिए अनिवार्य है।’’ वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसारिया ने राज्य सरकार की ओर से कहा कि महिला के मासिक धर्म के बिना कोई इंसान हो ही नहीं सकता इसलिए मासिक धर्म के दौरान उनके अपवित्र होने को आधार बना कर बहिष्कार की दलील सबसे खराब तरह की बहिष्कार प्रथा है।

निर्भया के माता-पिता दोषियों की मौत की सजा की तामील की मांग लेकर अदालत पहुंचे
Posted Date : 15-Feb-2019 10:48:49 am

निर्भया के माता-पिता दोषियों की मौत की सजा की तामील की मांग लेकर अदालत पहुंचे

नयी दिल्ली ,15 फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी में 2012 में दिल दहला देने वाले निर्भयाकांड के दोषियों की मौत की सजा की अविलंब तामील की मांग को लेकर निर्भया के माता-पिता ने दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है। निर्भया के माता-पिता ने एक याचिका दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि वक्त और कानून की मांग है कि मौत की सजा की शीघ्र तामील हो और इसमें और देरी नहीं की जाए। याचिका अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार झा ने दाखिल की जिसमें कहा गया है, ‘‘न केवल पूरा देश दोषियों को सुनाई गई मौत की सजा की तामील होने का इंतजार कर रहा है बल्कि पूरा विश्व भारतीय न्यायिक तंत्र को जिज्ञासापूर्वक देख रहा है।’’

भारत-पाकिस्तान के बीच बंद किया जा सकता है करतारपुर कॉरिडोर
Posted Date : 15-Feb-2019 10:47:44 am

भारत-पाकिस्तान के बीच बंद किया जा सकता है करतारपुर कॉरिडोर

नईदिल्ली,15 फरवरी । जम्मू कश्मीर में इस साल के सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (ष्टष्टस्) की अहम बैठक शुरू हो गई है. आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर बंद किया जा सकता  है.
गौरतलब है कि एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पिछले साल नवंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतरपुर गलियारे की इमारत और विकास को मंजूरी दी थी. केंद्र की मंजूरी के बाद अब दिल्ली-करतारपुर रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा. ये विकास कार्य पाकिस्तान से लगी सीमा तक करवाया जाएगा. केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमले के बाद पंजाब के फिरोजपुर में अलर्ट
Posted Date : 15-Feb-2019 10:47:01 am

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमले के बाद पंजाब के फिरोजपुर में अलर्ट

चंडीगढ़़,15 फरवरी । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले के बाद पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई है. पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और होटलों में चैकिंग अभियान चलाया है. कुछ समय पहले भी आईबी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पंजाब के जिला फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में जैश-ए-मोहम्मद के पांच आंतकवादी छिपे होने की आशंका जताई गई थी.
इसके बाद भी फिरोजपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर चैकिंग की गई थी. वहीं अब पाकिस्तान से सटा इलाका होने के चलते जिले के केंट के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल रेल गाडिय़ों की चैकिंग कर रही हैं. इस दौरान यात्रियों के बैग चैक किए जा रहे हैं और ट्रेनों के अंदर भी चैकिंग की जा रही है.
पंजाब पुलिस के अधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि सरहदी इलाका होने के कारण चैकिंग लगातार चलती रहती है लेकिन सीआरपीएफ काफिले पर आंतकी हमले के बाद जनता की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, होटलों आदि जगहों पर सख्ती बरती जा रही है. जांच के लिए पुलिस को आधुनिक हथियार भी दिए गए हैं और सेकेंड डिफेन्स लाईन पर नाके लगाए हुए हैं.

श्रीनगर से दिल्ली लाए जाएंगे जवानों के शव, दी जाएगी श्रद्धांजलि
Posted Date : 15-Feb-2019 10:46:21 am

श्रीनगर से दिल्ली लाए जाएंगे जवानों के शव, दी जाएगी श्रद्धांजलि

नईदिल्ली,15 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों के शव पहले दिल्ली लाए जाएंगे. यहां जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शवों पर फूल चढ़ाए जाएंगे. देश के अमर जवानों के शवों को लाने के लिए इंडियन एयरफोर्स सी-17 ट्रांस्पोर्टर एयरक्राफ्ट हाल ही में हिंडन एयरबेस से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है.
बता दें कि ब्रहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
पुलवामा आतंकी हमले पर 9 घंटे के बाद पाकिस्तान सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने इस घटना को ‘गंभीर चिंता का विषय’कहा है. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.

श्रीनगर से दिल्ली लाए जाएंगे जवानों के शव, दी जाएगी श्रद्धांजलि के लिए इमेज परिणाम