आज के मुख्य समाचार

आतंकियों के पैरोकारों के पर कतरने की तैयारी में सरकार
Posted Date : 16-Feb-2019 10:52:14 am

आतंकियों के पैरोकारों के पर कतरने की तैयारी में सरकार

0-सर्वदलीय बैठक कल
श्रीनगर ,15 फरवरी । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एलान किया कि जम्मू-कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से धन हासिल करने वाले सभी लोगों को प्रदान की जा रही सुरक्षा की समीक्षा की जायेगी। सिंह ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि सुरक्षा बलों का मनोबल काफी ऊंचा है। सुरक्षा बल किसी भी परिस्थिति का जवाब देने को भी पूरी तरह तैयार हैं। सिंह परोक्ष रूप से अलगाववादी और उन नेताओं पर निशाना साध रहे थे जिन्हें कश्मीर घाटी में सुरक्षा हासिल है। अलगाववादियों पर पाकिस्तान और आईएसआई से धन लेकर घाटी में गड़बड़ी फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। 
सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की शुक्रवार सुबह यहाँ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलवामा गये हैं। वहाँ सुरक्षा बलों तथा शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर वह हालाता की समीक्षा करेंगे। वहाँ से लौटने के बाद शनिवार को वह सर्वदलीय बैठक करेंगे ताकि विभिन्न दलों के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद एकजुट होकर आगे बढ़ा जा सके। 
इस हमले को लेकर देश का एक रुख तथा एक आवाज सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह स्वयं भी सभी राजनीतिक दलों से अपील कर चुके हैं कि वे आलोचना करें, लेकिन राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें और देश का एक ही स्वर दुनिया के सामने आना चाहिये।

ट्रम्प ने खर्च एवं सीमा सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर किये
Posted Date : 16-Feb-2019 10:51:35 am

ट्रम्प ने खर्च एवं सीमा सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर किये

वाशिंगटन,16 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा पारित खर्च एवं सीमा सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर किये। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने इसकी पुष्टि की।
राष्ट्रपति की मंजूरी संघीय सरकार के एक और आंशिक बंद के लिए निर्धारित आधी रात की समयसीमा से कुछ घंटे पहले दी गयी। 333 अरब अमेरिकी डॉलर का बिल संघीय सरकार को सितंबर के अंत तक खोलने की अनुमति देता है। सीनेट और सदन ने गुरुवार को इस विधेयक को अलग से पारित किया है। इसमें अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर दीवार के साथ भौतिक अवरोध के लिए 1.375 अरब डॉलर शामिल हैं लेकिन श्री ट्रम्प ने पहले सीमावर्ती दीवार अभियान वादे के लिए 5.7 अरब डॉलर की मांग की थी। ट्रम्प ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपातकाल की भी घोषणा की जो उन्हें सीमा पर दीवार का विस्तार करने के लिए कई अरब डॉलर पुनर्निर्देशित करने की शक्ति देता है। आपातकालीन घोषणा ने हालांकि तुरंत ही कानूनी और पक्षपातपूर्ण लड़ाई का एक नया दौर शुरू कर दिया।

गोलीबारी से दहला अमेरिका, 5 लोगों की मौत
Posted Date : 16-Feb-2019 10:51:10 am

गोलीबारी से दहला अमेरिका, 5 लोगों की मौत

वाशिंगटन ,16 फरवरी । अमेरिकी के राज्य इलिनोइस के एक कारखाने में गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। औरोरा पुलिस विभाग की प्रमुख क्रिस्टन जिमन ने यह जानकारी दी।
सुश्री जिमान ने शुक्रवार बताया कि, ००घटनास्थल पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने इमारत के अंदर गोलीबारी में मारे गये लोगों को निकाला। हमने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्ट की है।०० उन्होंने कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी 45 वर्षीय गैरी मार्टिन जो कथित रूप से सहकर्मियों के खिलाफ गोलियां चलाईं, पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया। हमलावर शिकागो के पश्चिम में 40 मील दूर स्थित औरोरा शहर में वाल्व निर्माण सुविधा का एक कर्मचारी था।

भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार, साथ खड़ा है यूएस
Posted Date : 16-Feb-2019 10:50:44 am

भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार, साथ खड़ा है यूएस

0-पुलवामा हमले पर अमेरिका का संदेश
वाशिंगटन ,16 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोवाल से फोन पर बातचीत में कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बोल्टन ने शुक्रवार सुबह एनएसए डोभाल से फोन पर बातचीत कर हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति दुख जाहिर किया और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई भारत के साथ खड़े रहने और दोषियों को इसकी सजा देने का आश्वासन दिया.
बोल्टन ने बताया, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से शुक्रवार को 2 बार बातचीत हुई. मैंने आज डोभाल से कहा कि हम भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं.
बोल्टन ने साथ ही कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी राय बिल्कुल साफ है और हम पाकिस्तान के साथ भी संवाद कर रहे हैं. पुलवामा हमले के अपराधियों और समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए और दर्जनों अन्य घायल हुए.
पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले के मद्देनजऱ अमेरिका ने एक ट्रैवेल एडवाइजऱी जारी की है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों से कहा गया है कि आतंकवाद के कारण पाकिस्तान जाने से पहले वे विचार करें.
वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से सभी आतंकी गुटों को मदद व पनाह देना तत्काल बंद करने को कहा था. ट्रंप की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, ००अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है वह उसकी जमीन से संचालित सभी आतंकी गुटों को मदद व पनाह देना तुरंत बंद कर दे क्योंकि क्षेत्र में हिंसा और आतंक का बीज बोना ही उनका लक्ष्य है.

आतंकी संगठनों ने की बड़ी गलती, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
Posted Date : 15-Feb-2019 10:52:53 am

आतंकी संगठनों ने की बड़ी गलती, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

0-पुलवामा हमले पर बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली ,15 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतानवनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दे दी गयी है और हम शहीदों की रक्त के एक-एक बूंद की कीमत लेकर रहेंगे। पीएम मोदी ने आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हए कहा, देश की सेवा करते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों के साथ मेरी और हर भारतीय की संवेदना है। सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गयी है। हमें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है। 
उन्होंने आतंकवादी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा, वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमले के पीछे जो भी ताकतें हैं ,उन्हें सजा मिलेगी। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा , यदि पड़ोसी देश को लगता है कि ऐसी तबाही मचाकर वह भारत को बदहाल कर सकता है तो यह उसकी गलती है। एक सौ 20 करोड़ हिन्दुस्तानी ऐसी हर साजिश, हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा। यह देश रुकने वाला नहीं है। 
मोदी ने इस हमले की निंदा करने वाले देशों के प्रति अभार जताया और उनसे अपील की कि मानवतावादी शक्तियों को आतंकवाद के खिलाफ हाथ मिलाना होगा। पुलवामा हमले के बाद मोदी का यह पहला सार्वजनिक बयान है। वह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद सीधे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन आए।

पुलवामा की घटना देश की आत्मा पर हमला, हम सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं: राहुल
Posted Date : 15-Feb-2019 10:51:44 am

पुलवामा की घटना देश की आत्मा पर हमला, हम सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं: राहुल

नयी दिल्ली,15 फरवरी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी और पूरा विपक्ष इस वक्त सरकार एवं अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोडऩा और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है। जिन लोगों ने यह भी किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा सा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमले को भूलता नहीं है।’’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।