आज के मुख्य समाचार

एयरो इंडिया प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेगा डीआरडीओ
Posted Date : 17-Feb-2019 12:02:20 pm

एयरो इंडिया प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेगा डीआरडीओ

नयी दिल्ली,17 फरवरी । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन अगले सप्ताह शुरू हो रहे एयरो इंडिया 2019 प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेगा और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रदर्शनी में अंतरिक्ष और वैमानिकी से जुड़े डीआरडीओ के विभिन्न प्रौद्योगिकी समूहों के तहत 24 से अधिक प्रयोगशालाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी और उपलब्धियां गिनांएगी। इसमें भाग लेने वाले समूहों में वैमानिक प्रणाली, मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि एयरो इंडिया 2019 का 12वां संस्करण 20-24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के 15 वें स्थापना दिवस में नायडू करेंगे शिरकत
Posted Date : 17-Feb-2019 11:58:43 am

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के 15 वें स्थापना दिवस में नायडू करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली,17 फरवरी । उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु मंगलवार को राष्ट्रीय जनजाति आयोग (एनसीएसटी)के 15 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। 
केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आयोग की 31 दिसंबर 2018 को 109 वीं बैठक में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के 15 वें स्थापना दिवस का समारोह मनाने का फैसला किया गया। आयोग की स्थापना वर्ष 2004 में 19 फरवरी को संविधान (89 संशोधन) अधिनियम के तहत की गयी थी। स्थापना दिवस समारोह में श्री नायडु ‘ संविधान एवं जनजाति’ विषय पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर आयोग ‘एनसीएसटी नेतृत्व पुरस्कार’ भी प्रदान करेगा। यह पुरस्कार जनजाति समुदाय की सेवा और कल्याण के लिए जाएगा। यह तीन श्रेणियों में दिया जाएगा। इनमें शैक्षिक संस्थान एवं विश्वविद्यालय, सार्वजनिक उपक्रम एवं बैंक और व्यक्ति या गैर सरकारी संगठन शामिल हैं। इस वर्ष यह पुरस्कार भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस, रांची के सेंट्रल कोलफील्डस् लिमिटेड और अंडमान आदिम जनजाति विकास समिति के जनजाति कल्याण अधिकारी डा. प्रणब कुमार सिरकर को प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप एक प्रशस्ति पत्र, एक पदक और ण्क शॉल भेंट किया जाएगा। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज के योगदान को रेखांकित करने वाली पुस्तक ‘जनजातीय स्वाधीनता संग्राम’ का लोकार्पण किया जाएगा। 

फिदायीन हमले के खिलाफ जारी किया साझा बयान
Posted Date : 17-Feb-2019 11:57:41 am

फिदायीन हमले के खिलाफ जारी किया साझा बयान

0-भारत के साथ है ईरान
नईदिल्ली,17 फरवरी । पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना के बाद ईरान और भारत ने साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश जारी किया है. सुषमा स्वराज अपने तीन देशों के दौरे पर बुल्गारिया जाते वक्त शनिवार को थोड़ी देर के लिए ईरान में रुकी थीं. जहां उन्होंने ईरान के उप विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अरागची से मुलाकात की.
अरागची ने ट्वीट किया, पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं के शिकार रहे हैं. हम और भारत एक दूसरे के साथ आतंकवाद को खत्म करने के लिए सहयोग पर सहमत हुए हैं.
गुरुवार को जहां भारत में पुलवामा की आतंकवादी घटना में 40 सीआरपीएफ जवानों की जानें गईं वहीं ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने आरोप लगाया कि बुधवार को ईरान में हुई आतंकवादी घटना में पाकिस्तान का हाथ था.
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने जिहादी ग्रुप जैश-अल-अद्ल की ओर इशारा करते हुए पाकिस्तानी सेना और आईएसआई पर आरोप लगाया कि शरण देना और चुप रहना आतंकवादियों का समर्थन करने जैसा है.
स्वराज ऐसे समय में ईरान में रुकी हैं जब ईरान के विरोधी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान जाने वाले हैं. पाकिस्तान के बाद प्रिंस बिन सलमान भारत आएंगे जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात करेंगे.

मीरवाइज उमर फारूक समेत 5 अलगाववादियों की सुरक्षा वापस
Posted Date : 17-Feb-2019 11:56:48 am

मीरवाइज उमर फारूक समेत 5 अलगाववादियों की सुरक्षा वापस

0-पुलवामा पर ऐक्शन में सरकार
नईदिल्ली ,17 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीरी अलगाववादियों को मिली सुरक्षा छीन लेने का फैसला किया है. इन अलगाववादी नेताओं में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज़ उमर फारूक, अब्दुल गऩी बट्ट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी, शब्बीर शाह शामिल हैं.
सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, इन अलगाववादियों को मुहैया कराई गई सुरक्षा और दूसरे वाहन आज शामिल से वापस ले लिए जाएंगे. इसमें कहा गया है, किसी भी अलगाववादी को सुरक्षाबल अब किसी सूरत में सुरक्षा मुहैया नहीं कराएंगे. अगर उन्हें सरकार की तरफ से कोई अन्य सुविधा दी गई है, तो वह भी तत्काल प्रभाव से वापस ले ली जाएगी.
इसके साथ ही अब पुलिस मुख्यालय किसी अन्य अलगाववादियों को मिली सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा और उसे भी तत्काल वापस ले लिया जाएगा.
यह कदम ऐसे समय लिया गया है, जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिन पहले कहा था, जम्मू कश्मीर में कुछ तत्वों का आईएसआई और अन्य आतंकी संगठनों से साठगांठ है. उन्हें मिली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी पर किए गए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले को लेकर देश भर में गम और गुस्से का माहौल है. हर तरफ यही मांग है कि जवानों की शहादत का बदला लिया जाए. मोदी सरकार इसके लिए एक्शन में भी नजऱ आ रही है. इस संबंध में शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एक अहम मीटिंग हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग चीफ अनिल धस्माना और इंटेलीजेंस ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर, गृह सचिव, उमर अब्दुला समेत कई बड़े अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद रहे. सूत्रों की मानें, तो इस मीटिंग में पुलवामा हमले का बदला लेने और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं.
इससे पहले शनिवार को ही महाराष्ट्र के यवतमाल में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पुलवामा हमले का जिक्र कर देशवासियों को आश्वस्त किया. पीएम ने कहा, मैंने कल (शुक्रवार) भी कहा है और आज भी दोहरा रहा हूं. पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वे चाहे जितना छिपने की कोशिश करें उन्हें सजा जरूर दी जाएगी.

दगा दे गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, टुंडला में रोकनी पड़ी
Posted Date : 17-Feb-2019 11:56:18 am

दगा दे गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, टुंडला में रोकनी पड़ी

लखनऊ ,16 फरवरी ।  भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) के लॉन्च होने के एक दिन बाद ही खराबी आ गई। ट्रेन को आगरा मंडल के टूंडला में रोका गया। इसमें सफर कर रहे लोगों को अन्य ट्रेन से आगे के लिए रवाना किया गया। इटावा के बाद पशु के ट्रैक पर आकर कट और इंजन में फंस जाने से सुबह पांच बजे के करीब ट्रेन का इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल हुआ । तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद हो सकी दिल्ली के लिए रवाना। चूंकि ट्रेन का पूरा सिस्टम आम ट्रेनों से भिन्न है, लिहाजा रेलवे वर्कशॉप के इंजीनियर और तकनीशियनों को नहीं समझ में आई प्राब्लम। 
इंटीग्रल कोच फैक्टरी के इंजीनियरों की सलाह पर हो सकी खामी दुरुस्त। बताया जाता है कि नील गाय ट्रैक पर आ गई थी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका, लेकिन नीलगाय इंजिन और ट्रैक के बीच में फंस गई, जिसे निकालने में समय लगा। अब इस ट्रेन की दिल्ली में पूरी जांच होगी। इन हालात में इसके कल रविवार से नियमित संचालन की संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लग गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का सारा डिजाइन और सिस्टम आई सीएफ, चेन्नई के पूर्व महाप्रबंधक सुधांशु मणि को पता है। लखनऊ के मणि को इस ट्रेन के उद्घाटन में बुलाये जाने की उम्मीद की जा रही थी। किन्तु उन्हें न देखकर रेल संवाददाताओं को भी आश्चर्य हुआ था। अब कहा जा रहा है कि ट्रेन चलाने के लिए उन्हें बुलाना ही पड़ेगा। 
वंदे भारत ट्रेन को कल नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन में सवार होकर रेल मंत्री पीयूष गोयल भी नई दिल्ली से वाराणसी तक गए थे। आज वाराणसी से दिल्ली आ रही इस ट्रेन में खराबी आ गई जिसके बाद इसे टुंडला स्टेशन पर रोक दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी भी ट्रायल रन पर है। ट्रेन कल पहली बार यात्रियों को लेकर नई दिल्ली से वाराणसी तक के अपने सफर पर निकलेगी। पीछे के कोच के ब्रेक जाम हो गए थे। धुआं निकल रहा था। तेज आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। सभी कोच की बत्ती गुल हो गई थी। कानपुर से आगे निकलने के बाद ट्रेन में खराबी की शिकायत आई जब एक अजीब सी आवाज आने लगी।
ट्रेन के आखिरी कोच में आई कुछ खराबी की शिकायत के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के टुंडला जंक्शन से 15 किलोमीटर दूर रोक दिया गया। ब्रेक डाउन के बाद वंदे भारत में सवार मीडिया कर्मियों को विक्रमशिला एक्सप्रेस से नई दिल्ली रवाना किया गया। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर कुछ पशुओं की आने की वजह से ट्रेन की यात्रा बधित हुई। अधिकारियों के अनुसार पटरी से अवरोध को हटाने के बाद सुबह 8.30 बजे ट्रेन का संचालन दोबारा हो सका। उन्होंने बताया कि ट्रेन का ट्रायल रन था, ट्रेन का कमर्शियल संचालन 17 फरवरी से शुरू होगा।
दगा दे गया वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन
वाराणसी से लौटते समय हाथरस के पास चमरोला स्टेशन पर इंजन खराब हुआ । सुबह साढ़े छह बजे से खड़ी हुई ट्रेन, सवा आठ बजे गई। यात्रियों को विक्रम शिला एक्सप्रेस से रवाना किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। प्रतिबंधों के चलते 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर ट्रेन दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। दिल्ली से वाराणसी तक का सफर महज 8 घंटो में पूरा कर सकेगी। पहले सफर के लिए नौ घंटे 45 मिनट का समय लेगी इस बीच ट्रेन प्रयागराज और कानपुर सिर्फ दो स्टेशनों पर रुकेगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई थी। इसका संचालन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी तक हो रहा है। ट्रेन कल सुबह 11.20 बजे रवाना हुई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस 17 फरवरी से आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। वेंदभारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सोमवार और बृहस्पतिवार को छोडक़र ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी। दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपये है। वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपये है। दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है।

शहीदों को नम आंखों से विदाई, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट
Posted Date : 17-Feb-2019 11:55:52 am

शहीदों को नम आंखों से विदाई, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट

0-पुलवामा हमला
नई दिल्ली ,16 फरवरी । पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई और अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहादत प्राप्त करने वाले शामली, प्रयागराज, वाराणसी हो या पटना, जबलपुर, जयपुर जैसे कई शहरों के थे। सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों के पहुंचते ही अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता की जय और शहीद अमर रहें ... के नारे देश के कोने-कोने से सुनाई दे रहे हैं। पूरे देश में आज एक तरफ गम और गुस्सा है तो वहीं आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार और विपक्ष सब एकजुट हो गए हैं।
देश के कई शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं और पूरा देश पुलवामा हमले का बदला लेने की मांग कर रहा है। मुंबई में ट्रेनें रोककर लोगों ने पुलवामा हमले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। पटना के मसौढ़ी में जब शहीद संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा तो गगनभेदी नारों के बीच लोगों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली।
वहीं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की दृढ़ता दिखाते हुए शनिवार को सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई। दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस बात को रेखांकित किया गया कि हम भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी दलों ने एक प्रस्ताव पारित कर आतंकी हमले और सीमा पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा की। प्रस्ताव में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया लेकिन इस बात पर जोर दिया गया कि भारत सीमा पार से आतंकी खतरे का सामना कर रहा है जिसे पड़ोसी देश के सुरक्षाबलों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस बीच, पुलवामा के गुनहगारों को सबक सिखाने की प्रतिबद्धता पीएम मोदी ने एक बार फिर जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिर कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है।
महाराष्ट्र के यवतमाल में कई परियोजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, पुलवामा के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। आतंकी संगठन छिपने की कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें खोजकर उनके अपराधों की सजा दी जाएगी।