आज के मुख्य समाचार

सेना ने पुलवामा हमले के गुनहगार गाजी समेत 2 जैश आतंकियों को किया ढेर
Posted Date : 18-Feb-2019 12:24:41 pm

सेना ने पुलवामा हमले के गुनहगार गाजी समेत 2 जैश आतंकियों को किया ढेर

0-इलाके में अभी भी छिपे हैं 5 टेररिस्ट
श्रीनगर ,18 फरवरी । जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में मध्यरात्री करीब 12 बजे से चल रही मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद भी मारा गया है। मुठभेड़ में कामरान नामक एक अन्य आतंकवादी को भी मार गिराया गया है। खबरों की मानें तो अभी भी 5 आतंकवादी इस इलाके में छिपे हुए हैं। मुठभेड़ में जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का भतीजा मोहम्मद उमर भी फंसा हुआ है। वहीं इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए। शहीदों में मेजर डी.एस. ढौंडियाल, हवलदार शियो राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह थे।  
एजेसियों के हवाले से बताया जा रहा है कि गाजी जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के सबसे विश्वसनीय करीबियों में से एक है। गाजी को युद्ध तकनीक और आईईडी बनाने का प्रशिक्षण तालिबान से मिला है और इस काम के लिए उसे जैश का सबसे भरोसेमंद माना जाता है। गाजी रशीद ही पुलवामा का मुख्य साजिशकर्ता था, जबकि कामरान भी उसके साथ हमले की साजिश में शामिल था। वह 9 दिसंबर को ही सीमा पार कर कश्मीर में घुस आया था। पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा बलों ने उसे पकडऩे के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था। 
एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने उस इमारत को बम से उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे। बताया जा रहा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद  कामरान और गाजी रशीद वहां से भागने में सफल रहे थे। इस हमले के दौरान आतंकी मोहम्मद आदिल डार ने धमाके में खुद को उड़ा लिया था। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में ही हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

मोदी का वाराणसी दौरा 19 फरवरी को
Posted Date : 18-Feb-2019 12:24:14 pm

मोदी का वाराणसी दौरा 19 फरवरी को

0-कई योजनाओं की देंगे सौगात
वाराणसी ,18 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह बहुत सारी परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। कार्यक्रम को लेकर कई आला अधिकारियों ने सभा स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बम निरोधक दस्ते ने मैदान के चप्पे-चप्पे की छानबीन की। सभा को लेकर चल रही तैयारी अंतिम दौर में हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी स्थलों का दौरा किया।
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को वाराणसी को 2,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एसपीजी ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर नियंत्रण बना लिया है। 
विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) ने स्थानीय अधिकारियों संग बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। दौरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रशासन को अलर्ट किया है। पंडाल क्षेत्र में आम लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है। राजमार्ग से मंच तक प्रधानमंत्री के वाहन के आने-जाने के लिए खड़ंजा बिछाया जा रहा है। मोदी के दौरे के मद्देनजर पीएमओ के अधिकारियों के लिए मिनी पीएमओ बनाया जा रहा है। बगल में तीन हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है।
करीब साढ़े तीन घंटे के प्रवास में मोदी कई करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में बीएचयू में सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर, स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर, मान महल म्यूजियम प्रमुख हैं। इसके बाद शहर से दूर औढ़े गांव में जनसभा को संबोधित कर प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षाबल और आतंकियों की मुठभेड़ जारी, सेना के 4 जवान शहीद
Posted Date : 18-Feb-2019 12:21:34 pm

सुरक्षाबल और आतंकियों की मुठभेड़ जारी, सेना के 4 जवान शहीद

पुलवामा,18 फरवरी । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार रात से जारी मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है. घटना के मद्देनजर पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
चारों शहीद सेना के 55 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं. शहीदों में मेजर वीएस ढौंडियाल, हवलदार शेव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं.
मुठभेड़ में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है. इनमें से एक अब्दुल रशीद गाजी है जिसे पिछले दिनों सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. वहीं, जैश कमांडर कामरान भी इस हमले में मारा गया है.
बता दें कि 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं.
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पाकिस्तानी संगठन की तरफ से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिशें तेज कर दी है.
दो दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है और इस फैसले के साथ ही पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली है. जिन नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई है उनमें मीरवाइज उमर फारूक, शब्बीर शाह, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी, अब्दुल गनी बट और फजल हक कुरैशी शामिल हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक रविवार शाम को ही इन नेताओं की सुरक्षा में तैनात जवानों और गाडिय़ों को हटा लिया गया है.

उत्तरी गाजा में हिंसक झड़प, 9 फिलिस्तीनी-एक इजरायली सैनिक घायल
Posted Date : 18-Feb-2019 12:21:04 pm

उत्तरी गाजा में हिंसक झड़प, 9 फिलिस्तीनी-एक इजरायली सैनिक घायल

गाजा,18 फरवरी । उत्तरी गाजा पट्टी में रविवार शाम हिंसक झड़प के दौरान कम से कम नौ फिलिस्तीनी और एक इजरायली सैनिक घायल हो गया। गाजा स्थित स्वास्थ मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि इजरायली सैनिकों द्वारा की गयी गोलीबारी में नौ फिलिस्तीनी घायल हो गए जिसमें से एक की स्थिति नाजुक है। 
इससे पहले गाजा के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा में इजरायल की सीमा के करीब स्थित हमास के सशस्त्र विंग अल-कसम ब्रिगेड से संबंधित एक सैन्य चौकी पर कई गोले दागे। इस घटना में हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उधर, इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायल की सीमा के पास फिलिस्तीनियों ने हिंसक वारदातें की। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने टायर जलाए और सीमा पर तैनात इजरायली सेना की टुकडिय़ों पर हथगोले फेंके। इस वारदात में एक सैनिक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च 2018 से फिलिस्तीन द्वारा इजरायल के विरोध में ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ शुरू करने के बाद से गाजा पट्टी और इजरायल सीमा पर तनाव है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायल की ओर से की गयी गोलीबारी में 250 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 26,000 अन्य घायल हुए हैं।

स्विट्जरलैंड में पटरी से उतरी जर्मनी की हाई-स्पीड ट्रेन
Posted Date : 18-Feb-2019 12:20:27 pm

स्विट्जरलैंड में पटरी से उतरी जर्मनी की हाई-स्पीड ट्रेन

बर्लिन,18 फरवरी । जर्मनी से 240 यात्रियों को लेकर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन स्विट्जरलैंड के बसेल में रविवार देर रात पटरी से उतर गयी। स्थानीय मीडिया ने जर्मनी की रेल कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। 
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बसेल के मध्य एसबीबी स्टेशन पर ट्रेन के आते ही इंजन कार और एक कैरिज पटरी से उतर गयी। इस घटना के समय ट्रेन बर्लिन के ओस्टबैनहोफ़ स्टेशन से स्विट्जरलैंड इंटरलाकेन जा रही थी। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

गोलीबारी से दहला मेक्सिको, 6 लोगों की मौत कई घायल
Posted Date : 18-Feb-2019 12:19:51 pm

गोलीबारी से दहला मेक्सिको, 6 लोगों की मौत कई घायल

मेक्सिको सिटी,18 फरवरी । मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी के उपनगर इज़्टापलापा में बदमाशों के एक गिरोह ने गोलीबारी कर छह लोगों की हत्या कर दी तथा तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया। अभियोजक दफ्तर ने रविवार को यह जानकारी दी। 
अभियोजक दफ्तर ने कहा, इज़्टापलापा के पड़ोसी शहर लॉस रेयेस कुल्हुआकन में गोलीबारी के कारण एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा दो महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। हमले के दौरान वे लोग सार्वजनिक स्थल पर थे। अभियोजक दफ्तर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार एक कार में आए चार अपराधियों द्वारा गोलीबारी करने के दौरान पीडि़त शराब पी रहे थे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए। अभियोजक कार्यालय ने सामूहिक हत्या के संबंध में जांच शुरू कर दी है।